<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Latest News:</strong> दिल्ली में चरमराई कानून व्यवस्था के बीच आउटर डिस्ट्रिक्ट जिला पुलिस अपराधियों को काबू करने की मुहिम में पिछले कुछ दिनों से जुटी है. इस मुहिम में पुलिस को बहुत हद तक सफलता भी मिली है. बाहरी जिले के अलग-अलग थानों की टीमों ने 8 भगौड़े घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस अभियान को चलाने का निर्देश बाहरी जिले के डीसीपी ने दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि बाहरी दिल्ली की जिला पुलिस को भगौड़े क्रिमिनल्स को पकड़ने का आदेश दिया गया था. उसके बाद से थानों की पुलिस टीमें सूत्रों को सक्रिय कर उनके बारे में जानकारियों को विकसित करने में जुटी थी. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से भी भगौड़ों को ट्रैक करने की कोशिश में लगी थी. इसी क्रम में जिला पुलिस ने कुल 8 घोषित भगौड़े क्रिमिनल्स को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन थानों की पुलिस ने भगौड़ों को किया गिरफ्तार </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि पश्चिम विहार ईस्ट थाने की पुलिस ने 13 दिसंबर को लेख राज नामक एक भगौड़े को गिरफ्तार किया. उसे 15 सितंबर 2018 को वेस्ट डिस्ट्रिक्ट कोर्ट द्वारा भगौड़ा घोषित किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>निहाल विहार थाने की पुलिस ने 13 दिसंबर को नोनसो नामक एक विदेशी भगौड़े अपराधी को गिरफ्तार किया. जिसे 22 अगस्त 2024 को ग्वालियर अदालत में भगौड़ा घोषित किया गया था. जबकि 14 दिसंबर को विजय नाम के एक भगौड़े को गिरफ्तार किया गया था. उसे 22 दिसंबर 2022 को तीस हजारी कोर्ट ने भगौड़ा घोषित किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंडका थाने की पुलिस ने राजन और संजय पांडे नाम के दो भगौड़ों को गिरफ्तार किया. इन्हें तीस हजारी और रोहिणी कोर्ट ने भगौड़ा घोषित किया था. रणहौला थाने की पुलिस ने राकेश कुमार और रानी बाग थाने की पुलिस ने सोहैल और विजय नाम के दो भगौड़ों को गिरफ्तार किया है. इन्हें क्रमशः नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट और तीस हजारी कोर्ट ने भगौड़ा घोषित किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि दिल्ली पुलिस पिछले कुछ दिनों ने ड्रग्स के कारोबार, भगौड़े किमिनल्स व अन्य मामलों के आरोपियों की धड़पकड़ में जुटी है. पुलिस की इस मुहिम को विधानसभा चुनाव से पहले बेलगाम अपराधियों को पकड़ने की कवायद माना जा रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Delhi: बंद कमरे में गैर मर्द के साथ थी पत्नी, पति हो गया आपे से बाहर, युवक की कर दी पीट-पीटकर हत्या ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-young-man-murder-in-shashtri-park-caught-in-objectionable-situation-with-married-woman-2843877″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi: बंद कमरे में गैर मर्द के साथ थी पत्नी, पति हो गया आपे से बाहर, युवक की कर दी पीट-पीटकर हत्या </a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Latest News:</strong> दिल्ली में चरमराई कानून व्यवस्था के बीच आउटर डिस्ट्रिक्ट जिला पुलिस अपराधियों को काबू करने की मुहिम में पिछले कुछ दिनों से जुटी है. इस मुहिम में पुलिस को बहुत हद तक सफलता भी मिली है. बाहरी जिले के अलग-अलग थानों की टीमों ने 8 भगौड़े घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस अभियान को चलाने का निर्देश बाहरी जिले के डीसीपी ने दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि बाहरी दिल्ली की जिला पुलिस को भगौड़े क्रिमिनल्स को पकड़ने का आदेश दिया गया था. उसके बाद से थानों की पुलिस टीमें सूत्रों को सक्रिय कर उनके बारे में जानकारियों को विकसित करने में जुटी थी. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से भी भगौड़ों को ट्रैक करने की कोशिश में लगी थी. इसी क्रम में जिला पुलिस ने कुल 8 घोषित भगौड़े क्रिमिनल्स को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन थानों की पुलिस ने भगौड़ों को किया गिरफ्तार </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि पश्चिम विहार ईस्ट थाने की पुलिस ने 13 दिसंबर को लेख राज नामक एक भगौड़े को गिरफ्तार किया. उसे 15 सितंबर 2018 को वेस्ट डिस्ट्रिक्ट कोर्ट द्वारा भगौड़ा घोषित किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>निहाल विहार थाने की पुलिस ने 13 दिसंबर को नोनसो नामक एक विदेशी भगौड़े अपराधी को गिरफ्तार किया. जिसे 22 अगस्त 2024 को ग्वालियर अदालत में भगौड़ा घोषित किया गया था. जबकि 14 दिसंबर को विजय नाम के एक भगौड़े को गिरफ्तार किया गया था. उसे 22 दिसंबर 2022 को तीस हजारी कोर्ट ने भगौड़ा घोषित किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंडका थाने की पुलिस ने राजन और संजय पांडे नाम के दो भगौड़ों को गिरफ्तार किया. इन्हें तीस हजारी और रोहिणी कोर्ट ने भगौड़ा घोषित किया था. रणहौला थाने की पुलिस ने राकेश कुमार और रानी बाग थाने की पुलिस ने सोहैल और विजय नाम के दो भगौड़ों को गिरफ्तार किया है. इन्हें क्रमशः नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट और तीस हजारी कोर्ट ने भगौड़ा घोषित किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि दिल्ली पुलिस पिछले कुछ दिनों ने ड्रग्स के कारोबार, भगौड़े किमिनल्स व अन्य मामलों के आरोपियों की धड़पकड़ में जुटी है. पुलिस की इस मुहिम को विधानसभा चुनाव से पहले बेलगाम अपराधियों को पकड़ने की कवायद माना जा रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Delhi: बंद कमरे में गैर मर्द के साथ थी पत्नी, पति हो गया आपे से बाहर, युवक की कर दी पीट-पीटकर हत्या ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-young-man-murder-in-shashtri-park-caught-in-objectionable-situation-with-married-woman-2843877″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi: बंद कमरे में गैर मर्द के साथ थी पत्नी, पति हो गया आपे से बाहर, युवक की कर दी पीट-पीटकर हत्या </a></strong></p> दिल्ली NCR यूपी सरकार आज पेश करेगी अपना दूसरा अनुपूरक बजट, 10 हजार करोड़ के करीब की मिलेगी सौगात