पंजाब के लुधियाना में 21 दिसंबर को निकाय चुनाव है। उसी दिन शाम को चुनावों के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। कुल 12,28,187 मतदाता करेंगे। MC चुनावों के लिए MCLके 447 उम्मीदवारों चुनाव मैदान में है। आज लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर जतिन्द्र जोरवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि निकाय चुनाव 95 वार्ड हैं। माछीवाड़ा और साहनेवाल नगर परिषदों में 15-15 वार्ड हैं, जबकि मुल्लांपुर दाखा नगर परिषद में 13 वार्ड हैं।मलौद नगर पंचायत में 11 वार्ड हैं, जबकि खन्ना नगर परिषद और समराला नगर परिषद में एक-एक वार्ड है। खन्ना और समराला में उप-चुनाव होने है। डी.सी जितेन्द्र जोरवाल बोले… जिला चुनाव अधिकारी-सह-उपायुक्त जितेंद्र जोरवाल ने कहा कि इन चुनावों को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए एक सुनियोजित रणनीति विकसित की गई है। डी.सी जोरवाल ने कहा कि आवश्यक व्यवस्थाएं लागू की गई हैं और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए नागरिक और पुलिस प्रशासन दोनों से 11054 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। लुधियाना में कुल 165749 मतदाता करेंगे वोट MCLचुनावों के लिए कुल 1165749 मतदाता हैं, जिनमें 624708 पुरुष मतदाता, 540938 महिला मतदाता और 103 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। जोरवाल ने बताया कि 420 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है और 21 दिसंबर को निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की गारंटी के लिए स्थानीय पुलिस से सुरक्षा कवरेज प्राप्त होगी, जहां 447 उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा करेंगे। देहात इलाके में है 62438 मतदाता माछीवाड़ा नगर काउंसिल, साहनेवाल नगर कौंसिल, नगर कौंसिल मुल्लांपुर दाखा, नगर पंचायत मलौद, नगर कौंसिल खन्ना और नगर कौंसिल समराला के चुनावों के संबंध में कुल 62438 मतदाता हैं, जिनमें 32429 पुरुष मतदाता, 30007 महिला मतदाता और दो थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 31 पोलिंग पूथ है संवेदनशील,160 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव इन परिषदों और एक नगर पंचायत में कुल 56 वार्डों में 80 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनमें 31 केंद्रों को संवेदनशील और 14 को अति संवेदनशील के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इन चुनावों में कुल 160 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें माछीवाड़ा नगर परिषद के लिए 24 उम्मीदवार, साहनेवाल नगर परिषद के लिए 54 उम्मीदवार, नगर पंचायत मलौद के लिए 31 उम्मीदवार, नगर परिषद मुल्लांपुर दाखा के लिए 44 उम्मीदवार, नगर परिषद खन्ना के लिए 5 उम्मीदवार और नगर परिषद समराला के लिए 2 उम्मीदवार शामिल हैं। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर इंसटाल हो सीसीटीवी इन चुनावों में पहली बार, डिप्टी कमिश्नर ने घोषणा की कि पारदर्शी मतदान और मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, और 21 दिसंबर को मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना होगी। 19 दिसंबर शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार 19 दिसंबर को शाम 4 बजे प्रचार समाप्त हो जाएगा और 20 दिसंबर को मतदान दल अपने-अपने केंद्रों पर रवाना हो जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर ने जोर देकर कहा कि मतदान प्रक्रिया और मतगणना पारदर्शी तरीके से की जाएगी और किसी को भी कानून को बाधित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जोरवाल ने यह भी कहा कि 2018 के चुनावों में लुधियाना में 59.08% मतदान हुआ था और उन्होंने मतदाताओं को जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए स्वतंत्र रूप से मतदान करने के अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। 8500 सिविल व 2500 पुलिस कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। पंजाब के लुधियाना में 21 दिसंबर को निकाय चुनाव है। उसी दिन शाम को चुनावों के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। कुल 12,28,187 मतदाता करेंगे। MC चुनावों के लिए MCLके 447 उम्मीदवारों चुनाव मैदान में है। आज लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर जतिन्द्र जोरवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि निकाय चुनाव 95 वार्ड हैं। माछीवाड़ा और साहनेवाल नगर परिषदों में 15-15 वार्ड हैं, जबकि मुल्लांपुर दाखा नगर परिषद में 13 वार्ड हैं।मलौद नगर पंचायत में 11 वार्ड हैं, जबकि खन्ना नगर परिषद और समराला नगर परिषद में एक-एक वार्ड है। खन्ना और समराला में उप-चुनाव होने है। डी.सी जितेन्द्र जोरवाल बोले… जिला चुनाव अधिकारी-सह-उपायुक्त जितेंद्र जोरवाल ने कहा कि इन चुनावों को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए एक सुनियोजित रणनीति विकसित की गई है। डी.सी जोरवाल ने कहा कि आवश्यक व्यवस्थाएं लागू की गई हैं और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए नागरिक और पुलिस प्रशासन दोनों से 11054 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। लुधियाना में कुल 165749 मतदाता करेंगे वोट MCLचुनावों के लिए कुल 1165749 मतदाता हैं, जिनमें 624708 पुरुष मतदाता, 540938 महिला मतदाता और 103 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। जोरवाल ने बताया कि 420 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है और 21 दिसंबर को निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की गारंटी के लिए स्थानीय पुलिस से सुरक्षा कवरेज प्राप्त होगी, जहां 447 उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा करेंगे। देहात इलाके में है 62438 मतदाता माछीवाड़ा नगर काउंसिल, साहनेवाल नगर कौंसिल, नगर कौंसिल मुल्लांपुर दाखा, नगर पंचायत मलौद, नगर कौंसिल खन्ना और नगर कौंसिल समराला के चुनावों के संबंध में कुल 62438 मतदाता हैं, जिनमें 32429 पुरुष मतदाता, 30007 महिला मतदाता और दो थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 31 पोलिंग पूथ है संवेदनशील,160 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव इन परिषदों और एक नगर पंचायत में कुल 56 वार्डों में 80 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनमें 31 केंद्रों को संवेदनशील और 14 को अति संवेदनशील के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इन चुनावों में कुल 160 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें माछीवाड़ा नगर परिषद के लिए 24 उम्मीदवार, साहनेवाल नगर परिषद के लिए 54 उम्मीदवार, नगर पंचायत मलौद के लिए 31 उम्मीदवार, नगर परिषद मुल्लांपुर दाखा के लिए 44 उम्मीदवार, नगर परिषद खन्ना के लिए 5 उम्मीदवार और नगर परिषद समराला के लिए 2 उम्मीदवार शामिल हैं। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर इंसटाल हो सीसीटीवी इन चुनावों में पहली बार, डिप्टी कमिश्नर ने घोषणा की कि पारदर्शी मतदान और मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, और 21 दिसंबर को मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना होगी। 19 दिसंबर शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार 19 दिसंबर को शाम 4 बजे प्रचार समाप्त हो जाएगा और 20 दिसंबर को मतदान दल अपने-अपने केंद्रों पर रवाना हो जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर ने जोर देकर कहा कि मतदान प्रक्रिया और मतगणना पारदर्शी तरीके से की जाएगी और किसी को भी कानून को बाधित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जोरवाल ने यह भी कहा कि 2018 के चुनावों में लुधियाना में 59.08% मतदान हुआ था और उन्होंने मतदाताओं को जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए स्वतंत्र रूप से मतदान करने के अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। 8500 सिविल व 2500 पुलिस कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर पुलिस ने क्रॉस बॉर्डर तस्करी गिरोह पकड़ा:पाकिस्तान से मंगवाए हथियार, 49 करोड़ की हेरोइन जब्त; दो तस्कर भी काबू
अमृतसर पुलिस ने क्रॉस बॉर्डर तस्करी गिरोह पकड़ा:पाकिस्तान से मंगवाए हथियार, 49 करोड़ की हेरोइन जब्त; दो तस्कर भी काबू अमृतसर रूरल पुलिस ने क्रॉस बॉर्डर तस्करी गिरोह को तोड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स व हथियारों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों को पकड़ पूछताछ जारी है। उनके बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंकेज का पता लगाया जा रहा है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सूचना के बाद दो तस्करों को पकड़ा गया, जो पाकिस्तान से हथियार व नशे की तस्करी कर रहे थे। उनकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों से 7 किलोग्राम हेरोइन, 5 पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस और 5 मैगजीन बरामद किए हैं। इस तस्करी गिरोह के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। पकड़ी गई हेरोइन की खेप की इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 49 करोड़ आंकी जा रही है। पुलिस का अनुमान है कि इसे ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में लाया गया होगा। जल्द ही सीनियर अधिकारी इस बारे में और सूचना सांझी करेंगे।
देश प्रेम के तीन रंग… जिम्मेदारी, मददगारी व जनजागृति
देश प्रेम के तीन रंग… जिम्मेदारी, मददगारी व जनजागृति भास्कर न्यूज | जालंधर स्वतंत्रता दिवस से तीन दिन पहले जालंधर शहर देश प्रेम के रंग में रंगा नजर आया। सोमवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से किशनपुरा में स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान संदेश दिया गया कि जिम्मेदार नागरिकों से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। दूसरा गुण मदद के एहसास का चाहिए, जो अपने लोगों को सामाजिक-आर्थिक विकास के रास्ते पर ले जाता है। तीसरा गुण जनजागृति है। इस अवसर पर भारी संख्या में स्कूली छात्र युवा, मात्रशक्ति ने हाथों में तख्तियां तिरंगा हमारी शान है, तिरंगा भारत की पहचान है और हाथों में तिरंगे लेकर भारत माता की जय, वन्दे मातरम के जयघोष लगाए। किशनपुरा इलाका निवासियों ने तिरंगा यात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति मंच 12 से 15 अगस्त तक अलग-अलग क्षेत्रों में तिरंगा यात्राएं निकालकर हर घर में तिरंगा लगे अभियान चलाएगा। उन्होंने कहा कि इस तिरंगे की खातिर देश के क्रांतिकारियों ने अपनी शहादत देकर देश को आजाद करवाया है। स्वतंत्रता को बरकरार रखना हर भारतवासी का कर्तव्य है। और कहा कि ऐसी तिरंगा यात्रा निकालने से युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना उत्पन्न होती है। इसी प्रकार श्री गुरु रविदास सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को पता चलता है कि भारत देश को आजादी कैसे मिली है। इसके लिए क्रांतिकारी वीरों ने अपना पूरा जीवन भारत मां की सेवा में लगाया है। उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल के बच्चे भी अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाएंगे। युवाओं को इस कार्य के लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर अजमेर सिंह बादल, नवीन भल्ला, बहादुर सिंह चड्डा, हरविन्द्र सिंह गौरा, पुरुषोत्तम कुमार, जसवीर पाल, डा. विनीत शर्मा, विक्की वर्मा, मनिंदर पाल, किनर बाला, मनप्रीत, अनु, जसविन्द्र कौर, नीरू, निधि अरोड़ा, स. गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।
जगराओं में घर पहुंचते ही विवाहिता पर हमला:पति के खिलाफ दर्ज कराया था प्रताड़ना का केस, देवर ने छीनी कार की चाबी
जगराओं में घर पहुंचते ही विवाहिता पर हमला:पति के खिलाफ दर्ज कराया था प्रताड़ना का केस, देवर ने छीनी कार की चाबी जगराओं में करीब दस दिन पहले अपने पति पर दहेज प्रताड़ता का मामला दर्ज करवाने के बाद घर गई विवाहिता पर सास, ससुर ने अपने दूसरे बेटे व बहू संग मिलकर हमला कर घायल कर दिया। इस सबंधी पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आरोपी सास, ससुर, देवर व देवरानी के खिलाफ केस दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान सुखवीर सिंह, कुलदीप सिंह, मनदीप कौर, रविंदर कौर निवासी गांव बडूंदी के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए थाना सदर रायकोट के एसआई गुरसेवक सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला गगनदीप कौर निवासी गांव जलालदीवाल ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2010 में जसवीर सिंह के साथ शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद उसका पति शराब के नशे में उसके साथ अक्सर मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं उसका पति 8 तोले सोने के गहने भी उठाकर ले गया। इस बाबत उसने कई बीर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उसका पति हर बार माफी मांग कर समझौता कर लेता था। जिसे लेकर पंचायत में कई बार उनका फैसला हुआ था। लेकिन उसका पति अपनी आदतों से बाज नहीं आया, उल्टा उसे दहेज को लेकर तंग परेशान करने लगा था। इसे लेकर दस दिन पहले ही अपने पति के खिलाफ थाना रायकोट में मामला दर्ज कराया था। महिला ने बताया कि, वह 27 जुलाई पर अपनी बेटियों व रिश्तेदार के साथ अपने घर गई तो घर पर ताला लगा था। इस दौरान उसके सास, ससुर, देवर व देवरानी आ गए। जिन्होंने उसके साथ बहसबाजी करते हुए हमला कर घायल कर दिया। इतना ही नही ईंट उठाकर उसके सिर पर मार कर लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद उसके देवर उससे कार की चाबी छीन ली।