MP News: अमानक बीज की शिकायत पर मुरैना में एक्शन, कलेक्टर ने दिए ये निर्देश

MP News: अमानक बीज की शिकायत पर मुरैना में एक्शन, कलेक्टर ने दिए ये निर्देश

<p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> मध्य प्रदेश के मुरैना में अमानक बीज पाए जाने का बड़ा मामला सामने आया है. इस मामले में कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कृषि विभाग को कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. बताया जाता है कि कृषि विभाग की जांच के दौरान 10 फार्मो के बीज गुणवत्ताहीन पाए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार कई दावे करती आई है लेकिन गुणवत्ताहीन बीज की वजह से भी किसानों की आमदनी पर काफी फर्क पड़ रहा है. मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना को किसानों की ओर से शिकायत मिली थी कि शहर में कई स्थानों पर अमानक बीज बेचे जा रहे हैं. इस शिकायत को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और कृषि विभाग के उपसंचालक पीसी पटेल को जांच के निर्देश दिए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’अभियान आगे भी रहेगा जारी'</strong><br />कृषि विभाग ने बीज विक्रय केद्रों पर सैंपल लिए और इसे जांच के लिए लैब में भेजा. जब लैब के परिणाम सामने आए तो अधिकारी भी चौंक गए. 10 फर्म के बीज अमानक पाए गए हैं. &nbsp;अब सवाल यह उठता है कि जब किसानों को बीज सही नहीं मिल पा रहे हैं तो फिर उनकी फसल कैसे अच्छी आ सकती है? कलेक्टर अमानत बीज बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई के संकेत भी दे रहे हैं. कृषि विभाग के उपसंचालक पीसी पटेल के मुताबिक यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कृषि विभाग की ओर से अंबाह के सौरभ बीज भंडार, श्री महाकाल कृषि सेवा केंद्र, रोहित बीज भंडार और पचोरी बीज भंडार के बीज के सैंपल लिए गए थे. इसके अलावा पोरसा के श्री राम कृपा कृषि केंद्र, राम बीज भंडार के बीज भी सैंपल के लिए भेजे गए थे. इसी प्रकार गांधी बीज भंडार मुरैना, समाधिया एक्रो एजेंसी बानमोर, जय गुरुदेव बीज भंडार जोरा के भी सैंपल लिए गए थे.&nbsp;सभी विक्रय केंद्रों के बीज लैब टेस्टिंग में अमानक पाए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली से इंदौर जा रही बस आगर मालवा में पलटी, 20 यात्री घायल, एक बच्ची की मौत” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/agar-malwa-road-accident-bus-delhi-to-indore-overturns-one-dead-20-injured-ann-2844891″ target=”_self”>दिल्ली से इंदौर जा रही बस आगर मालवा में पलटी, 20 यात्री घायल, एक बच्ची की मौत</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> मध्य प्रदेश के मुरैना में अमानक बीज पाए जाने का बड़ा मामला सामने आया है. इस मामले में कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कृषि विभाग को कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. बताया जाता है कि कृषि विभाग की जांच के दौरान 10 फार्मो के बीज गुणवत्ताहीन पाए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार कई दावे करती आई है लेकिन गुणवत्ताहीन बीज की वजह से भी किसानों की आमदनी पर काफी फर्क पड़ रहा है. मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना को किसानों की ओर से शिकायत मिली थी कि शहर में कई स्थानों पर अमानक बीज बेचे जा रहे हैं. इस शिकायत को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और कृषि विभाग के उपसंचालक पीसी पटेल को जांच के निर्देश दिए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’अभियान आगे भी रहेगा जारी'</strong><br />कृषि विभाग ने बीज विक्रय केद्रों पर सैंपल लिए और इसे जांच के लिए लैब में भेजा. जब लैब के परिणाम सामने आए तो अधिकारी भी चौंक गए. 10 फर्म के बीज अमानक पाए गए हैं. &nbsp;अब सवाल यह उठता है कि जब किसानों को बीज सही नहीं मिल पा रहे हैं तो फिर उनकी फसल कैसे अच्छी आ सकती है? कलेक्टर अमानत बीज बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई के संकेत भी दे रहे हैं. कृषि विभाग के उपसंचालक पीसी पटेल के मुताबिक यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कृषि विभाग की ओर से अंबाह के सौरभ बीज भंडार, श्री महाकाल कृषि सेवा केंद्र, रोहित बीज भंडार और पचोरी बीज भंडार के बीज के सैंपल लिए गए थे. इसके अलावा पोरसा के श्री राम कृपा कृषि केंद्र, राम बीज भंडार के बीज भी सैंपल के लिए भेजे गए थे. इसी प्रकार गांधी बीज भंडार मुरैना, समाधिया एक्रो एजेंसी बानमोर, जय गुरुदेव बीज भंडार जोरा के भी सैंपल लिए गए थे.&nbsp;सभी विक्रय केंद्रों के बीज लैब टेस्टिंग में अमानक पाए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली से इंदौर जा रही बस आगर मालवा में पलटी, 20 यात्री घायल, एक बच्ची की मौत” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/agar-malwa-road-accident-bus-delhi-to-indore-overturns-one-dead-20-injured-ann-2844891″ target=”_self”>दिल्ली से इंदौर जा रही बस आगर मालवा में पलटी, 20 यात्री घायल, एक बच्ची की मौत</a></strong></p>  मध्य प्रदेश जोधपुर से कड़ी सुरक्षा के बीच आसाराम महाराष्ट्र रवाना, पुणे के अस्पताल में होगा इलाज