Gopal Mandal: ‘…तो तुम्हें मरवा भी देंगे’, सीएम नीतीश के विधायक ने रिटायर्ड सैनिक को भी नहीं छोड़ा, मामला दर्ज

Gopal Mandal: ‘…तो तुम्हें मरवा भी देंगे’, सीएम नीतीश के विधायक ने रिटायर्ड सैनिक को भी नहीं छोड़ा, मामला दर्ज

<p style=”text-align: justify;”><strong>Case Against JDU MLA Gopal Mandal:</strong> जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) एक बार फिर अपनी जुबान के कारण चर्चा में हैं. अक्सर लोगों के लिए उलट-पुलट बात करने वाले विधायक एक बार फिर आरोप में घिरे हैं, यहां तक कि उन पर केस भी दर्ज हो गया है. दबंगई दिखाने के लिए मश्हूर सीएम नीतीश कुमार के इस विधायक पर रिटायर्ड हवलदार को ही धमकी देने का आरोप है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रिटायर्ड हवलदार की जमीन पर कब्जे का आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल विधायक गोपाल मंडल पर एयरफोर्स के रिटायर्ड हवलदार की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है. रिटायर्ड हवलदार ने आरोप लगाया है कि गोपाल मंडल ने धमकी दी थी कि &lsquo;अब हमने जमीन पर कब्जा करवा दिया है, तो तुम्हें मरवा भी देंगे.&rsquo; इस आरोप के बाद गोपाल मंडल के खिलाफ ये एफआईआर बुधवार को भागलपुर में दर्ज हुई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी अनुसार रिटायर्ड सैनिक ने भवानीपुर गांव में विवादित जमीन पर कब्जा करने के मामले में ये केस दर्ज कराया है. भवानीपुर गांव के रहने वाले रिटायर्ड सैनिक नंदन यादव ने गोपाल मंडल समेत कई अन्य लोगों पर भी अपनी जमीन पर कब्जा करने की बात थाने में कही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>रंगरा थाना में नंदन यादव ने बाताया कि 21 नवंबर को पवन यादव, दरोगी यादव, कैलाश यादव और टुनो यादव ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया. इन लोगों ने रात में नंदन यादव के घर पर फायरिंग भी की. उसके बाद धमकी देते हुए कहा कि कि यह जमीन अब उनकी है. रिटायर्ड सैनिक नंदन यादव का आरोप है कि इस पूरे मामले में विधायक गोपाल मंडल भी शामिल हैं. विधायक ने अंचल कार्यालय में दबाव बनाकर उनकी जमीन की रसीद कटवा दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> विधायक पर रिटायर्ड सैनिक का क्या है आरोप?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोप में रिटायर्ड सैनिक ने ये भी कहा है कि उनके घर पर जो लोग आए थे उन्होंने विधायक का ही नाम लिया था. उन्होंने कहा था कि ‘हमलोगों के ऊपर विधायक गोपाल मंडल का हाथ है. तुम कुछ नहीं कर पाओगे’. रंगरा थाने में सीओ ने दोनों पक्षों से जमीन के कागजात जमा करने को कहा था, लेकिन आरोपियों ने कागजात जमा नहीं किए. इसके बाद विधायक गोपाल मंडल ने अंचल कार्यालय आकर सीओ पर दबाव बनाकर विपक्षी लोगों के नाम पर जमीन की रसीद कटवा दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः &nbsp;<a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/minister-sunil-kumar-on-students-protest-against-patliputra-college-administration-ann-2845055″>Minister Sunil Kumar: ‘पिटीशन दें तो जांच कर कार्रवाई होगी…’, पाटलिपुत्र कॉलेज के छात्रों को मंत्री सुनील कुमार का आश्वासन</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Case Against JDU MLA Gopal Mandal:</strong> जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) एक बार फिर अपनी जुबान के कारण चर्चा में हैं. अक्सर लोगों के लिए उलट-पुलट बात करने वाले विधायक एक बार फिर आरोप में घिरे हैं, यहां तक कि उन पर केस भी दर्ज हो गया है. दबंगई दिखाने के लिए मश्हूर सीएम नीतीश कुमार के इस विधायक पर रिटायर्ड हवलदार को ही धमकी देने का आरोप है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रिटायर्ड हवलदार की जमीन पर कब्जे का आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल विधायक गोपाल मंडल पर एयरफोर्स के रिटायर्ड हवलदार की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है. रिटायर्ड हवलदार ने आरोप लगाया है कि गोपाल मंडल ने धमकी दी थी कि &lsquo;अब हमने जमीन पर कब्जा करवा दिया है, तो तुम्हें मरवा भी देंगे.&rsquo; इस आरोप के बाद गोपाल मंडल के खिलाफ ये एफआईआर बुधवार को भागलपुर में दर्ज हुई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी अनुसार रिटायर्ड सैनिक ने भवानीपुर गांव में विवादित जमीन पर कब्जा करने के मामले में ये केस दर्ज कराया है. भवानीपुर गांव के रहने वाले रिटायर्ड सैनिक नंदन यादव ने गोपाल मंडल समेत कई अन्य लोगों पर भी अपनी जमीन पर कब्जा करने की बात थाने में कही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>रंगरा थाना में नंदन यादव ने बाताया कि 21 नवंबर को पवन यादव, दरोगी यादव, कैलाश यादव और टुनो यादव ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया. इन लोगों ने रात में नंदन यादव के घर पर फायरिंग भी की. उसके बाद धमकी देते हुए कहा कि कि यह जमीन अब उनकी है. रिटायर्ड सैनिक नंदन यादव का आरोप है कि इस पूरे मामले में विधायक गोपाल मंडल भी शामिल हैं. विधायक ने अंचल कार्यालय में दबाव बनाकर उनकी जमीन की रसीद कटवा दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> विधायक पर रिटायर्ड सैनिक का क्या है आरोप?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोप में रिटायर्ड सैनिक ने ये भी कहा है कि उनके घर पर जो लोग आए थे उन्होंने विधायक का ही नाम लिया था. उन्होंने कहा था कि ‘हमलोगों के ऊपर विधायक गोपाल मंडल का हाथ है. तुम कुछ नहीं कर पाओगे’. रंगरा थाने में सीओ ने दोनों पक्षों से जमीन के कागजात जमा करने को कहा था, लेकिन आरोपियों ने कागजात जमा नहीं किए. इसके बाद विधायक गोपाल मंडल ने अंचल कार्यालय आकर सीओ पर दबाव बनाकर विपक्षी लोगों के नाम पर जमीन की रसीद कटवा दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः &nbsp;<a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/minister-sunil-kumar-on-students-protest-against-patliputra-college-administration-ann-2845055″>Minister Sunil Kumar: ‘पिटीशन दें तो जांच कर कार्रवाई होगी…’, पाटलिपुत्र कॉलेज के छात्रों को मंत्री सुनील कुमार का आश्वासन</a></strong></p>  बिहार Himachal: CM सुक्खू के डिनर मेन्यू में ‘जंगली मुर्गा’? पुलिस ने दर्ज किया मानहानि, फेक न्यूज़ का मामला