‘1927 से पहले तक मदनपुरा के पूरे इलाके में बंगाली परिवार रहते थे। कानूनी दस्तावेज में 1931 में राजा महेंद्र रंजन राय और राधिका रंजन राय का मकान नंबर 33/ 273, 274 है, जो बाद में मकान नंबर परिवर्तन के बाद डी 31/65 जिसके बड़े हिस्से को तत्कालीन हाजी ताज मोहम्मद को बेचा गया। यह रजिस्ट्री 1927 से 1935 के बीच हुई। तभी से यह मकान और मंदिर हिंदुओं के हाथ से चला गया। जो रजिस्ट्री हुई है उसमें मंदिर को नहीं बेचा गया है।’ यह दावा काशी विद्वत परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने किया है। उनका कहना है कि काशी के मदनपुरा में मिले मंदिर में पूजा कराने की जिम्मेदारी काशी विद्वत परिषद ने ली है। मंदिर के इतिहास को पता कर लिया गया है और जिलाधिकारी को एक पत्र भी भेज दिया है। अब हम सभी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि मंदिर का पूजा पाठ किस विधि विधान से कराया जाए। पढ़ें काशी विद्वत परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री क्या बोले काशी विद्वत परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि हाजी ताज मोहम्मद को जब मकान बेचा गया, उसी क्षण से यह मंदिर हमारे हाथ से चला गया। वहां पूजा पाठ बंद हो गई। अब हम सभी जल्द ही इस मंदिर को खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं और उसमें विधि विधान से पूजा पाठ करके महादेव को स्थापित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अभी मंदिर खुलने के बाद यह भी देखना है कि क्या उसमें हमारे आराध्य देव हैं या नहीं ? बताया कि उसी क्षेत्र में एक अंदर सिद्धेश्वरी काली का भी मंदिर है जहां एक मुस्लिम हिंदू को बुलाकर पूजा पाठ भी करता है उन्होंने कहा कि हमारी यह बात सिद्ध हो गई है कि यह सिद्धेश्वर महादेव का मंदिर है जो काशी खंड जिसका वर्णन है। उन्होंने कहा कि अब आगे हम लोगों को उनके पूजन अर्चन की व्यवस्था करनी है। अब उस मंदिर में पूजन पाठ और विधि विधान के बारे में यहां के संत महात्मा से राय भी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि संविधान का पालन करते हुए जब जिला प्रशासन इस मंदिर को खुलेगा तो हम लोग पूजा पाठ शुरू कर देंगे। सनातन रक्षक दल के अजय शर्मा बोले-अगर मंदिर नहीं खुला तो हम दूसरा कदम उठाएंगे अजय शर्मा का कहना है कि इससे जुड़े बहुत से पौराणिक तथ्य भी मैंने बाहर निकलवाए हैं। जिनमें यह स्पष्ट होता है कि यह इलाका सनातन धर्मियों के लिहाज से महत्वपूर्ण था। लोग यहां पर मंदिरों की स्थापना करने से लेकर इसकी देखरेख किया करते थे। लेकिन समय के साथ सब कुछ बदला और अब एक बार फिर से जब सारी चीज स्पष्ट है, तो यहां पूजा पाठ शुरू करने में देरी क्यों हो रही है। इसको लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने हमसे 3 दिन का समय मांगा है हमने उनको 6 दिन का समय दिया है। अगर मंदिर नहीं खुला तो हम दूसरा कदम उठाएंगे, फिलहाल हमने अपने सभी लोगों को वहां जाने के लिए मना कर दिया है। अजय शर्मा ने पत्र में लिखा है…’प्राचीनकाल में काशी के हरिकेश-वन में विद्यमान देवी-देवताओं के रक्षार्थ राजा मदनपाल जी ने काशी के प्रथम मुहल्ला को विकसित किया था, जिसे आज मदनपुरा के नाम से जाना जाता है। गोलचबूतरा, मदनपुरा स्थान में अवस्थित देवलिंग और देवतीर्थ के वर्णन में काशीखण्ड 4 अध्याय 97 में कहा गया है कि- तदग्निदिशि देवर्षिगणलिङ्गान्यनेकशः। पुष्पदन्ताद्दक्षिणतः सिद्धीशः परसिद्धिदः॥ पञ्चोपचारपूजातः स्वप्ने सिद्धिं परां दिशेत् । आइए अब जानते हैं अधिकारियों ने क्या कहा ADM सिटी आलोक वर्मा ने कहा कि मंदिर के स्वामित्व से जुड़े पुराने दस्तावेज का पता लगाया गया है। अभी कुछ जांच और बाकी है। अगर यह सार्वजनिक संपत्ति घोषित होता है, तो इसे सभी के लिए खोला जाएगा। DCP काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि स्थानीय लोगों को मंदिर खोले जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए PAC की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन के आदेश का पालन कराया जायेगा। अब जानिए उस कोठी का इतिहास, जिसमें मंदिर है मदनपुरा के गोल चबूतरा मैदान में मंदिर के पास बना मकान बंगाल की रियासत के राय साहब का था, जिसे सन 1900 के आसपास बनारसी साड़ी और अन्य कारोबार के लिए उपयोग किया जाता था। मकान में रियासत के सिपहसालार और कारखास रहते थे। इसी में मंदिर है। सन 1900 के बाद बंगाल की करखी रियासत से जुड़े रईस से हमारे पूर्वज मो. ताज खान उर्फ ताज बाबा ने ये प्रॉपर्टी खरीद ली। ताज बाबा तीन भाई थे और सभी इसी मकान में रहकर बनारसी साड़ी का कारोबार में जुट गए। मोहम्मदा ताज खान उर्फ ताज बाबा के कारोबार का विस्तार हुआ और पीढ़ियां बढ़ने के साथ मकान का बंटवारा भी हो गया। छह मंजिला मकान अलग-अलग खंडों में चचेरे भाइयों के बीच बंट गया। अब इसमें आठ-दस परिवार रहते हैं और जिसमें अधिकांश साड़ी कारोबार या नौकरीपेशा है। परिजनों की माने तो मकान खरीदे जाने के बाद मंदिर को लेकर ताज बाबा की कोई रुचि नहीं रही और किसी ने इस पर अपना दावा भी नहीं किया। ……………………………. सांसद बर्क पर बिजली चोरी में 1.91 करोड़ का जुर्माना:कनेक्शन काटा; जुमे की नमाज के बाद मंदिर का सर्वे करेगी ASI यूपी सरकार संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क से 1.91 करोड़ रुपए वसूलेगी। बिजली विभाग ने गुरुवार को बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की FIR दर्ज की थी। घर का कनेक्शन भी काट दिया था। शाम को उन पर 1.91 करोड़ जुर्माना लगाया। बिजली विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार गुप्ता ने बताया- सांसद बर्क के घर पर 2-2 किलोवॉट के दो कनेक्शन थे। एक सांसद के नाम से और दूसरा इनके दादा जी के नाम से था। 6 महीने की इनकी बिजली खपत जीरो आ रही थी। पढ़ें पूरी खबर ‘1927 से पहले तक मदनपुरा के पूरे इलाके में बंगाली परिवार रहते थे। कानूनी दस्तावेज में 1931 में राजा महेंद्र रंजन राय और राधिका रंजन राय का मकान नंबर 33/ 273, 274 है, जो बाद में मकान नंबर परिवर्तन के बाद डी 31/65 जिसके बड़े हिस्से को तत्कालीन हाजी ताज मोहम्मद को बेचा गया। यह रजिस्ट्री 1927 से 1935 के बीच हुई। तभी से यह मकान और मंदिर हिंदुओं के हाथ से चला गया। जो रजिस्ट्री हुई है उसमें मंदिर को नहीं बेचा गया है।’ यह दावा काशी विद्वत परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने किया है। उनका कहना है कि काशी के मदनपुरा में मिले मंदिर में पूजा कराने की जिम्मेदारी काशी विद्वत परिषद ने ली है। मंदिर के इतिहास को पता कर लिया गया है और जिलाधिकारी को एक पत्र भी भेज दिया है। अब हम सभी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि मंदिर का पूजा पाठ किस विधि विधान से कराया जाए। पढ़ें काशी विद्वत परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री क्या बोले काशी विद्वत परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि हाजी ताज मोहम्मद को जब मकान बेचा गया, उसी क्षण से यह मंदिर हमारे हाथ से चला गया। वहां पूजा पाठ बंद हो गई। अब हम सभी जल्द ही इस मंदिर को खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं और उसमें विधि विधान से पूजा पाठ करके महादेव को स्थापित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अभी मंदिर खुलने के बाद यह भी देखना है कि क्या उसमें हमारे आराध्य देव हैं या नहीं ? बताया कि उसी क्षेत्र में एक अंदर सिद्धेश्वरी काली का भी मंदिर है जहां एक मुस्लिम हिंदू को बुलाकर पूजा पाठ भी करता है उन्होंने कहा कि हमारी यह बात सिद्ध हो गई है कि यह सिद्धेश्वर महादेव का मंदिर है जो काशी खंड जिसका वर्णन है। उन्होंने कहा कि अब आगे हम लोगों को उनके पूजन अर्चन की व्यवस्था करनी है। अब उस मंदिर में पूजन पाठ और विधि विधान के बारे में यहां के संत महात्मा से राय भी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि संविधान का पालन करते हुए जब जिला प्रशासन इस मंदिर को खुलेगा तो हम लोग पूजा पाठ शुरू कर देंगे। सनातन रक्षक दल के अजय शर्मा बोले-अगर मंदिर नहीं खुला तो हम दूसरा कदम उठाएंगे अजय शर्मा का कहना है कि इससे जुड़े बहुत से पौराणिक तथ्य भी मैंने बाहर निकलवाए हैं। जिनमें यह स्पष्ट होता है कि यह इलाका सनातन धर्मियों के लिहाज से महत्वपूर्ण था। लोग यहां पर मंदिरों की स्थापना करने से लेकर इसकी देखरेख किया करते थे। लेकिन समय के साथ सब कुछ बदला और अब एक बार फिर से जब सारी चीज स्पष्ट है, तो यहां पूजा पाठ शुरू करने में देरी क्यों हो रही है। इसको लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने हमसे 3 दिन का समय मांगा है हमने उनको 6 दिन का समय दिया है। अगर मंदिर नहीं खुला तो हम दूसरा कदम उठाएंगे, फिलहाल हमने अपने सभी लोगों को वहां जाने के लिए मना कर दिया है। अजय शर्मा ने पत्र में लिखा है…’प्राचीनकाल में काशी के हरिकेश-वन में विद्यमान देवी-देवताओं के रक्षार्थ राजा मदनपाल जी ने काशी के प्रथम मुहल्ला को विकसित किया था, जिसे आज मदनपुरा के नाम से जाना जाता है। गोलचबूतरा, मदनपुरा स्थान में अवस्थित देवलिंग और देवतीर्थ के वर्णन में काशीखण्ड 4 अध्याय 97 में कहा गया है कि- तदग्निदिशि देवर्षिगणलिङ्गान्यनेकशः। पुष्पदन्ताद्दक्षिणतः सिद्धीशः परसिद्धिदः॥ पञ्चोपचारपूजातः स्वप्ने सिद्धिं परां दिशेत् । आइए अब जानते हैं अधिकारियों ने क्या कहा ADM सिटी आलोक वर्मा ने कहा कि मंदिर के स्वामित्व से जुड़े पुराने दस्तावेज का पता लगाया गया है। अभी कुछ जांच और बाकी है। अगर यह सार्वजनिक संपत्ति घोषित होता है, तो इसे सभी के लिए खोला जाएगा। DCP काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि स्थानीय लोगों को मंदिर खोले जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए PAC की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन के आदेश का पालन कराया जायेगा। अब जानिए उस कोठी का इतिहास, जिसमें मंदिर है मदनपुरा के गोल चबूतरा मैदान में मंदिर के पास बना मकान बंगाल की रियासत के राय साहब का था, जिसे सन 1900 के आसपास बनारसी साड़ी और अन्य कारोबार के लिए उपयोग किया जाता था। मकान में रियासत के सिपहसालार और कारखास रहते थे। इसी में मंदिर है। सन 1900 के बाद बंगाल की करखी रियासत से जुड़े रईस से हमारे पूर्वज मो. ताज खान उर्फ ताज बाबा ने ये प्रॉपर्टी खरीद ली। ताज बाबा तीन भाई थे और सभी इसी मकान में रहकर बनारसी साड़ी का कारोबार में जुट गए। मोहम्मदा ताज खान उर्फ ताज बाबा के कारोबार का विस्तार हुआ और पीढ़ियां बढ़ने के साथ मकान का बंटवारा भी हो गया। छह मंजिला मकान अलग-अलग खंडों में चचेरे भाइयों के बीच बंट गया। अब इसमें आठ-दस परिवार रहते हैं और जिसमें अधिकांश साड़ी कारोबार या नौकरीपेशा है। परिजनों की माने तो मकान खरीदे जाने के बाद मंदिर को लेकर ताज बाबा की कोई रुचि नहीं रही और किसी ने इस पर अपना दावा भी नहीं किया। ……………………………. सांसद बर्क पर बिजली चोरी में 1.91 करोड़ का जुर्माना:कनेक्शन काटा; जुमे की नमाज के बाद मंदिर का सर्वे करेगी ASI यूपी सरकार संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क से 1.91 करोड़ रुपए वसूलेगी। बिजली विभाग ने गुरुवार को बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की FIR दर्ज की थी। घर का कनेक्शन भी काट दिया था। शाम को उन पर 1.91 करोड़ जुर्माना लगाया। बिजली विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार गुप्ता ने बताया- सांसद बर्क के घर पर 2-2 किलोवॉट के दो कनेक्शन थे। एक सांसद के नाम से और दूसरा इनके दादा जी के नाम से था। 6 महीने की इनकी बिजली खपत जीरो आ रही थी। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
मंडी में बंदरों व सुअरों से किसान परेशान:फसलों को कर रहे तबाह; रखवाली के लिए मनरेगा के तहत दिहाड़ी की मांग
मंडी में बंदरों व सुअरों से किसान परेशान:फसलों को कर रहे तबाह; रखवाली के लिए मनरेगा के तहत दिहाड़ी की मांग मंडी जिले में किसान जंगली जानवरों के आतंक से परेशान हैं। यहां दिन को बंदर सेना और रात को जंगली सुअरों ने किसानों को परेशान कर दिया है। जंगली जानवर मक्की सहित अन्य नगदी फसलों से भरे खेतों को तबाह कर रहे हैं। आलम इस क़द्र है कि कई खेतों में मक्की का नामोनिशान तक नहीं रहा है। ऐसे में दिन रात की मेहनत पर पानी फिरता देख किसान आंसू बहाने को मजबूर हुए हैं। द्रंग क्षेत्र की कटिंडी, तरयांबली, गरलोग, पाली, कुन्नू, डलाह, सियून, गवाली, उरला, चुक्कू, कुफरी, बड़ीधार, भड़वाहण, बह, शीलग, नौहली, बयूंह, भराड़ू और कस आदि पंचायतों में इन दिनों जंगली जानवरों ने खूब तबाही मचाई हुई है। दिन-रात खेतों की रखवाली कर रहे किसान किसानों की माने तो दिन में बंदरों की फौज खेतों में घुसती है, तो रात को जंगली सुअर मक्की की फसल को तबाह कर रहे हैं। किसान दिन-रात की रखवाली के बाद भी अपनी फसल को बचा नहीं पा रहे हैं। खेतों में फसल का नामोनिशान तक नहीं रह रहा है। ऐसे में किसान खेतों से मक्की की कच्ची फसल काट कर पालतू मवेशियों को चारे में देने को मजबूर हो गए हैं। बंदरों की संख्या कम करने के लिए प्रदेश सरकार की बंदर पकड़ने व नसबंदी करने की योजना भी फेल हो गई है। वन विभाग भी इस दिशा में अब कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है। जिस वजह से किसान खेतीबाड़ी के धंधे से हाथ पीछे खींचने को मजबूर हो गए हैं। खेती की रखवाली के लिए मनरेगा के तहत दिहाड़ी की मांग द्रंग के रुंझ गांव की निर्जला ठाकुर ने बताया कि बीते रोज जंगली सुअर आधा दर्जन खेतों से मक्की की खड़ी फसल पूरी तरह तबाह कर गए। जिससे खेत पूरी तरह खाली हो गए हैं। पंचायत समिति द्रंग की अध्यक्षा शीला ठाकुर, उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, समिति सदस्य लेख राम ठाकुर, घनश्याम ठाकुर, कविता चौहान, कश्मीर सिंह, कृपाल सिंह, वीणा भारद्वाज सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किसानों को खेती की रखवाली की एवज में मनरेगा के तहत दिहाड़ी उपलब्ध करवाने की मांग उठाई है। वहीं जंगली जानवरों से फसलों को सुरक्षित बचाने के लिए ठोस योजना बनाने की भी मांग की है। इसके साथ हाल ही में किसानों की फसलों के हुए नुकसान का उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग सरकार से की है।
हिमाचल के 5 जिलों में शीत लहर का अलर्ट:10 शहरों का तापमान माइनस में; अगले सप्ताह बारिश -बर्फबारी के आसार
हिमाचल के 5 जिलों में शीत लहर का अलर्ट:10 शहरों का तापमान माइनस में; अगले सप्ताह बारिश -बर्फबारी के आसार हिमाचल प्रदेश में ठंड का कहर लगातार जारी है। प्रदेश में आलम ये है कि न्यूनतम तापमान माइनस 14 डिग्री तक पहुंच गया है। 10 शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस के नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने 5 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले सप्ताह में 3 दिन प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश -बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 23 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में मौसम करवट बदल सकता है । आगामी हफ्ते में 3 दिन बर्फबारी और बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 और 24 दिसंबर को ऊपरी और मध्य इलाकों में हल्की बर्फबारी का अनुमान है। वहीं शुक्रवार 27 दिसंबर को मैदानी इलाकों में बारिश और मध्य व ऊपरी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया है। 5 जिलों में शीतलहर का अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक मैदानी इलाकों में भीषण शीतलहर का भी अलर्ट जारी किया है। शीतलहर की चेतावनी ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा जिला को दी गई है। सोलन और चंबा में भी कोल्ड वेव लोगों को परेशान कर सकती है। इसे देखते हुए लोगों को जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने, गर्म कपड़े पहनने, विटामिन-C वाले फ्रूट खाने, बीमार लोगों का ज्यादा ध्यान रखने तथा शरीर पर काले रंग के स्पॉट नजर आने पर डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी गई है। दो जिलों में घने कोहरे का अलर्ट कोल्ड-वेव के बीच आज से 3 दिन तक दो जिलों में घने कोहरे की भी चेतावनी दी गई है। मंडी की बल्ह घाटी और बिलासपुर के गोविंद सागर क्षेत्र के आसपास लोगों को सुबह से दोपहर तक कोहरा परेशान करेगा। इससे विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे गिर सकती है। 10 शहरों का तापमान माइनस में IMD द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सूंदर नगर में -0.1 ,भुंतर में -2, कल्पा में -3, मनाली में -1.0 ,कुकुमसेरी में -7.8, रिकांगपिओ में -0.8, सेवभाग में-1.5, समधो में -6.8, ताबो में -14, बजौरा में -1.9 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है।
झारखंड चुनाव में कितनी सीटों पर मिलेगी JMM को जीत? एग्जिट पोल के बाद मनोज पांडे का बड़ा दावा
झारखंड चुनाव में कितनी सीटों पर मिलेगी JMM को जीत? एग्जिट पोल के बाद मनोज पांडे का बड़ा दावा <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Election Exit Poll Results 2024:</strong> झारखंड में 20 नवंबर को हुई वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल के आंकड़ों ने प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है. इसपर तमाम राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में जेएमएम नेता मनोज पांडे का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये (बीजेपी) बड़बोले लोग हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में 400 पार का आकंड़ा पहुंचाने के लिए सर्वे एजेंसियां आपस में ही एक कंपटीशन कर रही थीं कि कौन ज्यादा सीट देता है, ऐसी स्थिति में सर्वे एजेंसियों की भूमिका विश्वसनीय नहीं रह जाती. हमने देखा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘हम 55 के करीब सीटें जीत सकते हैं’</strong><br />मनोज पांडे ने आगे कहा कि बीजेपी ने पिछले चुनाव में 65 पार का नारा दिया था, लेकिन असल में क्या हुआ, 400 पार का नारा भी उनका था असल क्या हुआ. कई सर्वे एजेंसियों ने दिखाया है कि हम 50 से अधिक सीटें जीत रहे हैं. उसके बाद भी हम एक्जेक्ट पोल पर भरोसा करते हैं. अपने कार्यकर्त्ताओं के माध्यम से हमें जो फीडबैक मिला है और अपने इंटरनल सर्वे से जो पता चला है उसके अनुसार हम 50 से ज्यादा सीटें जीतने वाले हैं. बल्कि हम 55 के करीब सीटें जीत सकते हैं. एक मजबूत सरकार बनने जा रही है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> रांची, झारखंड: एग्जिट पोल पर JMM नेता मनोज पांडे ने कहा, “…बीजेपी ने पिछले बार 65 पार का नारा दिया था असल में क्या हुआ..लोकसभा चुनाव में उन्होंने 400 पार का नारा दिया लेकिन असल में कुछ और आया। कई सर्वे के मुताबिक हमें झारखंड में 50 से अधिक सीटें मिल रही हैं, हम एक्जेक्ट… <a href=”https://t.co/reRKAUAq8U”>pic.twitter.com/reRKAUAq8U</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1859446608670466214?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 21, 2024 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>JMM नेता ने कहा कि हेमंत सोरेन पर लोगों ने भरोसा जताया है. कल्पना सोरेन और हेमंत सोरेन की सभाओं में जो भीड़ उमड़ रही थी, खासकर महिलाओं का जो उत्साह और उमंग था वो दर्शाता था कि हमारी सरकार आ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि आधी आबादी ने तय कर लिया और आधी आबादी का उत्साह देखने लायक था, वो बीजेपी के लोग भी देख रहे थे. लेकिन, 23 नवंबर तक ये सभी बड़बोले लोग बोलेंगे. कुछ ना कुछ बोलकर खबरों में बना रहना चाहेंगे. 23 नवंबर को चार बजे के बाद आपको बीजेपी का प्रवक्ता खोजने से भी नहीं मिलेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”झारखंड में एग्जिट पोल के आंकड़ों के बीच पप्पू यादव का बड़ा दावा, बताया महागठबंधन को कितनी सीटें आएंगी?” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-assembly-election-2024-mp-pappu-yadav-claimed-mahagathbandhan-india-will-win-45-to-50-seats-2827517″ target=”_blank” rel=”noopener”>झारखंड में एग्जिट पोल के आंकड़ों के बीच पप्पू यादव का बड़ा दावा, बताया महागठबंधन को कितनी सीटें आएंगी?</a></strong></p>