शिमला में वेल्डिंग मशीन की चिंगारी से लगी आग:लाखों का सामान जलकर राख, दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

शिमला में वेल्डिंग मशीन की चिंगारी से लगी आग:लाखों का सामान जलकर राख, दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर मेहली में एक मकान में भयंकर आग लग गई। इस मकान में एक साउंड कंपनी का स्टोर था जिसमें आग लगने से वहां रखा साउंड सिस्टम से जुड़ा सारा समान जलकर राख हो गया। इसके अलावा इमारत के एक अन्य हिस्से में जिम भी बना हुआ था, इसके समान को काफी नुकसान हुआ है। आग लगने से मकान का एक फ्लोर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। गनीमत यह रही की आग पर समय रहते काबू पा लिया गया वरना आग आस-पास के घरों तक पहुंच सकती थी और घटना भीषण अग्निकांड में बदल सकती थी। स्थानीय व्यक्ति दीपक ने बताया कि आग लगने की घटना करीब 12 बजे के आस हुई। उन्होंने बताया यहां पर वेल्डिंग का काम चल रहा था और शुरुआती जानकारी में यही कहा जा रहा है कि वैल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी से मकान में आग भड़की है। उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर में न्यू लाइट एंड साउंड का स्टोर था और एक हिस्से में जिम थी। इस घटना में न्यू लाइट एंड साउंड का समान जलकर राख हो गया है। जिम के समान को भी नुकसान पहुंचा है और बिल्डिंग की भी खिड़कियां जल गई है। वहीं उन्होंने कहा कि नुकसान के बारे में नहीं कहा जा सकता लेकिन अनुमान लगाया जा सकता है कि घटना में लाखों का नुकसान हो सकता है। दीपक ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, स्थानीय लोग व अग्निशमन विभाग की टीम ने मिलकर आग पर काबू पाया। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर मेहली में एक मकान में भयंकर आग लग गई। इस मकान में एक साउंड कंपनी का स्टोर था जिसमें आग लगने से वहां रखा साउंड सिस्टम से जुड़ा सारा समान जलकर राख हो गया। इसके अलावा इमारत के एक अन्य हिस्से में जिम भी बना हुआ था, इसके समान को काफी नुकसान हुआ है। आग लगने से मकान का एक फ्लोर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। गनीमत यह रही की आग पर समय रहते काबू पा लिया गया वरना आग आस-पास के घरों तक पहुंच सकती थी और घटना भीषण अग्निकांड में बदल सकती थी। स्थानीय व्यक्ति दीपक ने बताया कि आग लगने की घटना करीब 12 बजे के आस हुई। उन्होंने बताया यहां पर वेल्डिंग का काम चल रहा था और शुरुआती जानकारी में यही कहा जा रहा है कि वैल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी से मकान में आग भड़की है। उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर में न्यू लाइट एंड साउंड का स्टोर था और एक हिस्से में जिम थी। इस घटना में न्यू लाइट एंड साउंड का समान जलकर राख हो गया है। जिम के समान को भी नुकसान पहुंचा है और बिल्डिंग की भी खिड़कियां जल गई है। वहीं उन्होंने कहा कि नुकसान के बारे में नहीं कहा जा सकता लेकिन अनुमान लगाया जा सकता है कि घटना में लाखों का नुकसान हो सकता है। दीपक ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, स्थानीय लोग व अग्निशमन विभाग की टीम ने मिलकर आग पर काबू पाया।   हिमाचल | दैनिक भास्कर