पंजाब में 5 नगर निगमों के लिए आज वोटिंग होगी। इनमें जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और फगवाड़ा शामिल हैं। 44 नगर कौंसिलों में भी वोटिंग होगी। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होकर दोपहर बाद 4 बजे तक होगी। नगर निगमों के 368 और नगर कौंसिलों के 598 वार्डों में वोटिंग के लिए 1609 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें 3809 पोलिंग बूथ हैं। वोटिंग खत्म होते ही काउंटिंग होगी और नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। जिन निगमों में वोटिंग हो रही है, वहां 4 में कांग्रेस और 1 में भाजपा के मेयर बने थे। हालांकि अब 2 मेयर कांग्रेस छोड़ AAP और एक कांग्रेस से BJP में शामिल हो चुके हैं। साढ़े 21 हजार जवान तैनात, हर बूथ की वीडियोग्राफी
वोटिंग में सुरक्षा के लिए पुलिस और होमगार्ड के साढ़े 21 हजार जवानों की तैनाती की गई है। हर पोलिंग बूथ की वीडियोग्राफी होगी। वोटिंग और काउंटिंग के लिए 23 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो पोलिंग अफसर से लेकर रिटर्निंग अफसर की जिम्मेदारी निभाएंगे। 32 IAS और IPS अफसरों को चुनाव ऑब्जर्वर लगाया गया है। वोटिंग वाले इलाकों में छुट्टी, शराब बंद, हथियार लेकर चलने पर रोक
जिन इलाकों में वोटिंग है, वहां सरकारी छुट्टी है। शराब के ठेके बंद किए गए हैं। होटल-रेस्टोरेंट और क्लबों आदि में भी शराब नहीं परोसी जाएगी। 22 दिसंबर तक इन इलाकों में हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगाई गई है। 344 पोलिंग सेंटर अति संवेदनशील, अतिरिक्त सुरक्षा तैनात
वोटिंग के लिहाज से कुल 1609 पोलिंग सेंटरों में से 344 को अति संवेदनशील और 665 को संवेदनशील घोषित किया गया है। अति संवेदनशील पोलिंग सेंटरों में 1 HC और एक कॉन्स्टेबल अतिरिक्त तैनात होगा। 37.32 लाख वोटर्स करेंगे वोटिंग
वोटिंग में 37.32 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 19.56 लाख पुरुष और 17.76 लाख महिला वोटर हैं। इसके अलावा 204 ट्रांसजेंडर वोटर हैं। पंजाब में 5 नगर निगमों के लिए आज वोटिंग होगी। इनमें जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और फगवाड़ा शामिल हैं। 44 नगर कौंसिलों में भी वोटिंग होगी। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होकर दोपहर बाद 4 बजे तक होगी। नगर निगमों के 368 और नगर कौंसिलों के 598 वार्डों में वोटिंग के लिए 1609 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें 3809 पोलिंग बूथ हैं। वोटिंग खत्म होते ही काउंटिंग होगी और नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। जिन निगमों में वोटिंग हो रही है, वहां 4 में कांग्रेस और 1 में भाजपा के मेयर बने थे। हालांकि अब 2 मेयर कांग्रेस छोड़ AAP और एक कांग्रेस से BJP में शामिल हो चुके हैं। साढ़े 21 हजार जवान तैनात, हर बूथ की वीडियोग्राफी
वोटिंग में सुरक्षा के लिए पुलिस और होमगार्ड के साढ़े 21 हजार जवानों की तैनाती की गई है। हर पोलिंग बूथ की वीडियोग्राफी होगी। वोटिंग और काउंटिंग के लिए 23 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो पोलिंग अफसर से लेकर रिटर्निंग अफसर की जिम्मेदारी निभाएंगे। 32 IAS और IPS अफसरों को चुनाव ऑब्जर्वर लगाया गया है। वोटिंग वाले इलाकों में छुट्टी, शराब बंद, हथियार लेकर चलने पर रोक
जिन इलाकों में वोटिंग है, वहां सरकारी छुट्टी है। शराब के ठेके बंद किए गए हैं। होटल-रेस्टोरेंट और क्लबों आदि में भी शराब नहीं परोसी जाएगी। 22 दिसंबर तक इन इलाकों में हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगाई गई है। 344 पोलिंग सेंटर अति संवेदनशील, अतिरिक्त सुरक्षा तैनात
वोटिंग के लिहाज से कुल 1609 पोलिंग सेंटरों में से 344 को अति संवेदनशील और 665 को संवेदनशील घोषित किया गया है। अति संवेदनशील पोलिंग सेंटरों में 1 HC और एक कॉन्स्टेबल अतिरिक्त तैनात होगा। 37.32 लाख वोटर्स करेंगे वोटिंग
वोटिंग में 37.32 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 19.56 लाख पुरुष और 17.76 लाख महिला वोटर हैं। इसके अलावा 204 ट्रांसजेंडर वोटर हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर