यूपी का सबसे बड़ा मेडिकल यूनिवर्सिटी, KGMU आज 120 साल का हो गया। यहां MBBS की पढ़ाई करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स कहते हैं कि उनके बचपन का सपना साकार हो रहा है। दैनिक भास्कर ने KGMU की वर्षगांठ पर यहां पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स से उनके एक्सपीरियंस पर बात की। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 72वें एपिसोड में KGMU के MBBS डॉक्टर्स और मेडिकोज से बातचीत… यूपी के सुल्तानपुर के रहने वाले अमोल श्रीवास्तव MBBS 2019 बैच के स्टूडेंट हैं। अमोल ने कहा, मेडिकल की पढाई के लिहाज से सबसे अच्छी बात ये है कि यहां पेशेंट का एक्सपोजर सबसे ज्यादा है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के सराउंडिंग का माहौल भी अच्छा है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि ये एकेडमिक के लिहाज से बेस्ट है। हर फील्ड में ये टॉप मेडिकल इंस्टीट्यूट MBBS 2021 बैच की प्रयागराज की आद्या सक्सेना कहती हैं कि ये एकेडमिक, कल्चरल, फैकेल्टी, रिसर्च हर लिहाज से बेस्ट है। मेडिकल की पढ़ाई यूपी में इससे अच्छी कहीं और नहीं होती। यहां एडमिशन के लिए लोहिया संस्थान में नहीं लिया दाखिला लखीमपुर के रहने वाले MBBS 2021 बैच के हर्षित सक्सेना कहते हैं कि यहां आने का सपना बचपन से देखा था। पहले लोहिया संस्थान में मेरा नाम आ गया था, पर मैंने वहां एडमिशन नहीं लिया। ये एक रिस्क था। 1 महीने तक मुझे इंतजार करना पड़ा। भगवान का आशीर्वाद रहा कि फाइनली मेरा एडमिशन KGMU में हो गया। बहुत जल्द रोबोटिक सर्जरी सीख सकेंगे 2021 बैच के अमृतेश कहते हैं कि बचपन से KGMU में पढ़ने का सपना देखा था। आज यहां पढ़ने का मौका मिल रहा है तो यह बेहद खास पल है। यहां बहुत जल्द रोबोटिक मशीन आने वाली है, तो हम लोग रोबोटिक सर्जरी भी सीख सकेंगे। NEET की तैयारी करने वाले हर स्टूडेंट का यहां एडमिशन पाना लक्ष्य उत्तराखंड से लखनऊ में MBBS की पढ़ाई करने आई गुंजन कहती हैं, जो भी स्टूडेंट NEET की तैयारी करता है उनका ड्रीम कॉलेज KGMU होता है। मैं आज यहीं से पढ़ाई कर रही हूं, ये गर्व का पल है। हॉस्टल में मेस फैसिलिटी अच्छी है, हॉस्टल के बाहर भी कई जगह कैफेटेरिया है। सबसे अच्छी बात घर जैसा खाना भी आसानी से मिल जाता है। यूपी का सबसे बड़ा मेडिकल यूनिवर्सिटी, KGMU आज 120 साल का हो गया। यहां MBBS की पढ़ाई करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स कहते हैं कि उनके बचपन का सपना साकार हो रहा है। दैनिक भास्कर ने KGMU की वर्षगांठ पर यहां पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स से उनके एक्सपीरियंस पर बात की। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 72वें एपिसोड में KGMU के MBBS डॉक्टर्स और मेडिकोज से बातचीत… यूपी के सुल्तानपुर के रहने वाले अमोल श्रीवास्तव MBBS 2019 बैच के स्टूडेंट हैं। अमोल ने कहा, मेडिकल की पढाई के लिहाज से सबसे अच्छी बात ये है कि यहां पेशेंट का एक्सपोजर सबसे ज्यादा है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के सराउंडिंग का माहौल भी अच्छा है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि ये एकेडमिक के लिहाज से बेस्ट है। हर फील्ड में ये टॉप मेडिकल इंस्टीट्यूट MBBS 2021 बैच की प्रयागराज की आद्या सक्सेना कहती हैं कि ये एकेडमिक, कल्चरल, फैकेल्टी, रिसर्च हर लिहाज से बेस्ट है। मेडिकल की पढ़ाई यूपी में इससे अच्छी कहीं और नहीं होती। यहां एडमिशन के लिए लोहिया संस्थान में नहीं लिया दाखिला लखीमपुर के रहने वाले MBBS 2021 बैच के हर्षित सक्सेना कहते हैं कि यहां आने का सपना बचपन से देखा था। पहले लोहिया संस्थान में मेरा नाम आ गया था, पर मैंने वहां एडमिशन नहीं लिया। ये एक रिस्क था। 1 महीने तक मुझे इंतजार करना पड़ा। भगवान का आशीर्वाद रहा कि फाइनली मेरा एडमिशन KGMU में हो गया। बहुत जल्द रोबोटिक सर्जरी सीख सकेंगे 2021 बैच के अमृतेश कहते हैं कि बचपन से KGMU में पढ़ने का सपना देखा था। आज यहां पढ़ने का मौका मिल रहा है तो यह बेहद खास पल है। यहां बहुत जल्द रोबोटिक मशीन आने वाली है, तो हम लोग रोबोटिक सर्जरी भी सीख सकेंगे। NEET की तैयारी करने वाले हर स्टूडेंट का यहां एडमिशन पाना लक्ष्य उत्तराखंड से लखनऊ में MBBS की पढ़ाई करने आई गुंजन कहती हैं, जो भी स्टूडेंट NEET की तैयारी करता है उनका ड्रीम कॉलेज KGMU होता है। मैं आज यहीं से पढ़ाई कर रही हूं, ये गर्व का पल है। हॉस्टल में मेस फैसिलिटी अच्छी है, हॉस्टल के बाहर भी कई जगह कैफेटेरिया है। सबसे अच्छी बात घर जैसा खाना भी आसानी से मिल जाता है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
गेहूं बुआई पर 3600 रुपए देगी हरियाणा सरकार:8 जिलों के किसानों के 25 तक होंगे आवेदन, 1041 एकड़ के लिए 37.48 लाख अनुदान
गेहूं बुआई पर 3600 रुपए देगी हरियाणा सरकार:8 जिलों के किसानों के 25 तक होंगे आवेदन, 1041 एकड़ के लिए 37.48 लाख अनुदान हरियाणा सरकार ने गेहूं की बुआई पर किसानों को 3600 रुपए प्रति एकड़ देगी। जिसके लिए प्रदेश के 8 जिलों के किसानों को इसका फायदा लेने के लिए 25 दिसंबर तक आवेदन करना होगा। जिसके बाद सरकार 8 जिलों के 1041 एकड़ जमीन पर गेहूं बुआई के लिए 37.48 लाख अनुदान दिया जाएगा। कृषि तथा किसान कल्याण विभाग ने खाद्य एवं पोषण सुरक्षा गेहूं स्कीम के अंतर्गत हरियाणा के 8 जिलों में उन्नत तकनीक से अधिक उपज देने वाली किस्मों में गेहूं के समूह प्रदर्शन प्लांट पर अनुदान किसानों को दिया जाना है। जिसमें अंबाला, भिवानी, हिसार, झज्जर, मेवात, पलवल, चरखी दादरी और रोहतक जिले शामिल हैं। अनुदान लेने के लिए किसानाों को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट पर 25 दिसंबर तक कर सकते हैं। उन्नत तकनीक से अधिक उपज देने वाली किस्मों में गेहूं के प्रदर्शन प्लांट पर 3600 रुपए प्रति एकड़ अनुदान मिलेगा। जिला वाइज अनुदान ढाई एकड़ का लाभ ले सकता है एक किसान
एक किसान अधिकतम 2.5 एकड़ का लाभ ले सकता है। 20 प्रतिशत लाभ अनुसूचित जाति, महिला किसान, लघु एवं सीमांत किसानों के लिए उपलब्ध है। किसान इसमें प्रयोग होने वाली कृषि सामग्री खरीदने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं। कृषि सामग्री हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की समग्र सिफारिशों के अनुसार सरकारी, अर्ध सरकारी, सह समिति या अधिकृत विक्रेता से खरीद कर रसीद संबंधित कृषि विकास अधिकारी के पास भेजें। कृषि विकास अधिकारी सत्यापक करके उप कृषि निदेशक के कार्यालय में भेजेगा। इसके पश्चात उप कृषि निदेशक के कार्यालय द्वारा अनुदान राशि किसान के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
Bihar Politics: ‘सीएम का हंसना और हंसाना बिहारियों को चिढ़ाना है’, बोले तेजस्वी यादव- इतनी बड़ी घटना पर सीएम का कोई संवाद नहीं
Bihar Politics: ‘सीएम का हंसना और हंसाना बिहारियों को चिढ़ाना है’, बोले तेजस्वी यादव- इतनी बड़ी घटना पर सीएम का कोई संवाद नहीं <p style=”text-align: justify;”><strong>Tejashwi Yadav On CM Nitish Kumar:</strong> बिहार में एक बार फिर बीते दो दिनों में जहरीली शराब से 47 लोगों की मौत हुई है. शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की बिक्री और जहरीली शराब से मौत को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. खासकर नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर हैं. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम पर करारा हमला बोला है. एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा है कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद सीएम का कोई संवाद तक पीड़ितों से नहीं हुआ. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में मौत का आंकड़ा 100 बताया है और लिखा है, “जहरीली शराब से 100 से अधिक हत्या होने के बाद भी पटना के बीचों-बीच ठहाके लगाकर हंसते मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री! संवेदना तक व्यक्त नहीं करने वाले तीसरे नंबर की पार्टी के मुख्यमंत्री का इतनी मौतों पर हंसना और हंसाना बिहारियों एवं लोकतंत्र को चिढ़ाना है. इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद सीएम का ना मीडिया से संवाद, ना जनता से संवाद, ना पीड़ितों से संवाद”!</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>जहरीली शराब से 100 से अधिक हत्या होने के बाद भी पटना के बीचों-बीच ठहाके लगाकर हंसते मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री!<br /><br />संवेदना तक व्यक्त नहीं करने वाले तीसरे नंबर की पार्टी के मुख्यमंत्री का इतनी मौतों पर हँसना और हँसाना बिहारियों एवं लोकतंत्र को चिढ़ाना है। <br /><br />इतनी बड़ी घटना होने के… <a href=”https://t.co/fECn87D6aO”>pic.twitter.com/fECn87D6aO</a></p>
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) <a href=”https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1847188036699779542?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 18, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल मुख्यमंत्री ने आज शुक्रवार को पटना जंक्शन के समीप निर्माणाधीन मल्टीलेवल हब एवं भूमिगत मार्ग (सब-वे) का निरीक्षण और निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया. इसी दौरान वो अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ मुस्कुराते हुए नजर आए. साथ में विजय चौधरी भी किसी बात पर हंसते हुए नजर आए. तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में तस्वीर भी डाली है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आपको बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने जहरीली शराब से हुई मौत को सामूहिक हत्या बताया था. तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर लिखा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य में हाल ही में हुई मौतों के लिए दोषी ठहराया जाना चाहिए. यह सामूहिक हत्या है. शराबबंदी नीतीश सरकार के संस्थागत भ्रष्टाचार का एक उदाहरण है. शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. शराबबंदी आज बिहार में सुपर फ्लॉप है. शराबबंदी नीतीश कुमार के संस्थागत भ्रष्टाचार का एक छोटा सा उदाहरण है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जांच के बाद कड़ी कार्रवाई के सख्त निर्देश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि जहरीली शराब से सीवान में 28 लोगों की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है. छपरा में सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. पीएमसीएच में 25 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है. पिछले तीन-चार दिनों में हुई इस घटना के बाद अब प्रशासन अलर्ट मोड में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-patna-passengers-opinion-on-new-changes-in-indian-railway-ann-2806113″>Bihar News: रेलवे के नए बदलाव पर पटना में यात्रियों की मिलीजुली राय, जनिए लोगों ने सराहा या नकारा</a></strong></p>
‘कांग्रेस सत्ता में आई तो 80 लाख लोगों को…’, देवेंद्र यादव का अनधिकृत कॉलोनी वालों से बड़ा वादा
‘कांग्रेस सत्ता में आई तो 80 लाख लोगों को…’, देवेंद्र यादव का अनधिकृत कॉलोनी वालों से बड़ा वादा <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election 2025:</strong> दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने 22वें दिन न्याय यात्रा की शुरुआत शुक्रवार को मुखर्जी पार्क सब स्टेशन राजौरी गार्डन से की. अभी तक वह दिल्ली की 70 में से 50 विधानसभाओं में यात्रा कर चुके हैं. शुक्रवार को अपने यात्रा की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली न्याय यात्रा में लोगों की बड़ी संख्या में भागीदारी से साफ है कि दिल्ली की जनता यह निर्णय ले चुकी है कि राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता परिवर्तन और बदलाव का अकेला विकल्प कांग्रेस पार्टी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>देवेंद्र यादव ने कहा, “2025 में जनता का भरपूर समर्थन मिलने के बाद सबसे पहले पुर्नवासित कालोनियों को मालिकाना हक दिलाने का काम करेंगे. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल 3 बार सत्ता में आने के बावजूद अपने इस वादे को पूरा नहीं किया. उन्होंने दिल्ली की जनता से धोखा दिया.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>आप सरकार की इस बेरुखी की वजह से आज भी अनधिकृत कालोनियों के लोग अपना मकान होने के बावजूद किराएदार की तरह रह हैं, क्योंकि मकानों पर इनका मालिकाना हक नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के अनाधिकृत और पुनर्वासित कालोनियों में रहने वालें लगभग 80 लाख लोगों से वादा करता हूं, “2025 में जनता के समर्थन से बदलाव के बाद अनाधिकृत कालोनियों को नियमित कराने के साथ-साथ पुनर्वासित कालोनियों को मालिकाना हक दिलवाउंगा.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कांग्रेस दिलाएगी लोगों को न्याय'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक अन्याय के खिलाफ लोगों को न्याय दिलाने की जिस लड़ाई को दिल्ली न्याय यात्रा के तहत हम लड़ रहे हैं, उस काम को राहुल गांधी देश भर में कई वर्षों से कर रहे हैं. राहुल गांधी को देश की जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है. बीजेपी की संविधान खत्म करने की कोशिश का उचित जवाब दिल्ली कांग्रेस मजबूती और एकजुटता के साथ दे रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि संविधान में हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, जैन आदि धर्म सहित कमजोर, दलित, पिछड़ा, आदिवासी सभी वर्गो के लोगों को बराबर का अधिकार दिया गया है. हमारे लिए जरुरी है कि राहुल की संविधान बचाने की लड़ाई में अपनी आहूति दें. दिल्ली में न्याय योद्ध जैसे जैसे आगे बढ़ रहे हैं, दिल्ली न्याय यात्रा का काफिला और मजबूत होता जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Delhi Weather: दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड, 5 साल में सबसे गर्म महीना रहा नवंबर, AQI बहुत खराब ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-weather-breaks-record-november-hottest-month-in-5-years-aqi-very-bad-2833291″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Weather: दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड, 5 साल में सबसे गर्म महीना रहा नवंबर, AQI बहुत खराब </a></strong></p>