MBBS स्टूडेंट्स बोले- KGMU यूपी का बेस्ट मेडिकल संस्थान:यहां पढ़ने का देखा था सपना, मेडिकोज ने बताए अपने एक्सपीरियंस

MBBS स्टूडेंट्स बोले- KGMU यूपी का बेस्ट मेडिकल संस्थान:यहां पढ़ने का देखा था सपना, मेडिकोज ने बताए अपने एक्सपीरियंस

यूपी का सबसे बड़ा मेडिकल यूनिवर्सिटी, KGMU आज 120 साल का हो गया। यहां MBBS की पढ़ाई करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स कहते हैं कि उनके बचपन का सपना साकार हो रहा है। दैनिक भास्कर ने KGMU की वर्षगांठ पर यहां पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स से उनके एक्सपीरियंस पर बात की। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 72वें एपिसोड में KGMU के MBBS डॉक्टर्स और मेडिकोज से बातचीत… यूपी के सुल्तानपुर के रहने वाले अमोल श्रीवास्तव MBBS 2019 बैच के स्टूडेंट हैं। अमोल ने कहा, मेडिकल की पढाई के लिहाज से सबसे अच्छी बात ये है कि यहां पेशेंट का एक्सपोजर सबसे ज्यादा है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के सराउंडिंग का माहौल भी अच्छा है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि ये एकेडमिक के लिहाज से बेस्ट है। हर फील्ड में ये टॉप मेडिकल इंस्टीट्यूट MBBS 2021 बैच की प्रयागराज की आद्या सक्सेना कहती हैं कि ये एकेडमिक, कल्चरल, फैकेल्टी, रिसर्च हर लिहाज से बेस्ट है। मेडिकल की पढ़ाई यूपी में इससे अच्छी कहीं और नहीं होती। यहां एडमिशन के लिए लोहिया संस्थान में नहीं लिया दाखिला लखीमपुर के रहने वाले MBBS 2021 बैच के हर्षित सक्सेना कहते हैं कि यहां आने का सपना बचपन से देखा था। पहले लोहिया संस्थान में मेरा नाम आ गया था, पर मैंने वहां एडमिशन नहीं लिया। ये एक रिस्क था। 1 महीने तक मुझे इंतजार करना पड़ा। भगवान का आशीर्वाद रहा कि फाइनली मेरा एडमिशन KGMU में हो गया। बहुत जल्द रोबोटिक सर्जरी सीख सकेंगे 2021 बैच के अमृतेश कहते हैं कि बचपन से KGMU में पढ़ने का सपना देखा था। आज यहां पढ़ने का मौका मिल रहा है तो यह बेहद खास पल है। यहां बहुत जल्द रोबोटिक मशीन आने वाली है, तो हम लोग रोबोटिक सर्जरी भी सीख सकेंगे। NEET की तैयारी करने वाले हर स्टूडेंट का यहां एडमिशन पाना लक्ष्य उत्तराखंड से लखनऊ में MBBS की पढ़ाई करने आई गुंजन कहती हैं, जो भी स्टूडेंट NEET की तैयारी करता है उनका ड्रीम कॉलेज KGMU होता है। मैं आज यहीं से पढ़ाई कर रही हूं, ये गर्व का पल है। हॉस्टल में मेस फैसिलिटी अच्छी है, हॉस्टल के बाहर भी कई जगह कैफेटेरिया है। सबसे अच्छी बात घर जैसा खाना भी आसानी से मिल जाता है। यूपी का सबसे बड़ा मेडिकल यूनिवर्सिटी, KGMU आज 120 साल का हो गया। यहां MBBS की पढ़ाई करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स कहते हैं कि उनके बचपन का सपना साकार हो रहा है। दैनिक भास्कर ने KGMU की वर्षगांठ पर यहां पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स से उनके एक्सपीरियंस पर बात की। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 72वें एपिसोड में KGMU के MBBS डॉक्टर्स और मेडिकोज से बातचीत… यूपी के सुल्तानपुर के रहने वाले अमोल श्रीवास्तव MBBS 2019 बैच के स्टूडेंट हैं। अमोल ने कहा, मेडिकल की पढाई के लिहाज से सबसे अच्छी बात ये है कि यहां पेशेंट का एक्सपोजर सबसे ज्यादा है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के सराउंडिंग का माहौल भी अच्छा है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि ये एकेडमिक के लिहाज से बेस्ट है। हर फील्ड में ये टॉप मेडिकल इंस्टीट्यूट MBBS 2021 बैच की प्रयागराज की आद्या सक्सेना कहती हैं कि ये एकेडमिक, कल्चरल, फैकेल्टी, रिसर्च हर लिहाज से बेस्ट है। मेडिकल की पढ़ाई यूपी में इससे अच्छी कहीं और नहीं होती। यहां एडमिशन के लिए लोहिया संस्थान में नहीं लिया दाखिला लखीमपुर के रहने वाले MBBS 2021 बैच के हर्षित सक्सेना कहते हैं कि यहां आने का सपना बचपन से देखा था। पहले लोहिया संस्थान में मेरा नाम आ गया था, पर मैंने वहां एडमिशन नहीं लिया। ये एक रिस्क था। 1 महीने तक मुझे इंतजार करना पड़ा। भगवान का आशीर्वाद रहा कि फाइनली मेरा एडमिशन KGMU में हो गया। बहुत जल्द रोबोटिक सर्जरी सीख सकेंगे 2021 बैच के अमृतेश कहते हैं कि बचपन से KGMU में पढ़ने का सपना देखा था। आज यहां पढ़ने का मौका मिल रहा है तो यह बेहद खास पल है। यहां बहुत जल्द रोबोटिक मशीन आने वाली है, तो हम लोग रोबोटिक सर्जरी भी सीख सकेंगे। NEET की तैयारी करने वाले हर स्टूडेंट का यहां एडमिशन पाना लक्ष्य उत्तराखंड से लखनऊ में MBBS की पढ़ाई करने आई गुंजन कहती हैं, जो भी स्टूडेंट NEET की तैयारी करता है उनका ड्रीम कॉलेज KGMU होता है। मैं आज यहीं से पढ़ाई कर रही हूं, ये गर्व का पल है। हॉस्टल में मेस फैसिलिटी अच्छी है, हॉस्टल के बाहर भी कई जगह कैफेटेरिया है। सबसे अच्छी बात घर जैसा खाना भी आसानी से मिल जाता है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर