यूपी का सबसे बड़ा मेडिकल यूनिवर्सिटी, KGMU आज 120 साल का हो गया। यहां MBBS की पढ़ाई करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स कहते हैं कि उनके बचपन का सपना साकार हो रहा है। दैनिक भास्कर ने KGMU की वर्षगांठ पर यहां पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स से उनके एक्सपीरियंस पर बात की। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 72वें एपिसोड में KGMU के MBBS डॉक्टर्स और मेडिकोज से बातचीत… यूपी के सुल्तानपुर के रहने वाले अमोल श्रीवास्तव MBBS 2019 बैच के स्टूडेंट हैं। अमोल ने कहा, मेडिकल की पढाई के लिहाज से सबसे अच्छी बात ये है कि यहां पेशेंट का एक्सपोजर सबसे ज्यादा है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के सराउंडिंग का माहौल भी अच्छा है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि ये एकेडमिक के लिहाज से बेस्ट है। हर फील्ड में ये टॉप मेडिकल इंस्टीट्यूट MBBS 2021 बैच की प्रयागराज की आद्या सक्सेना कहती हैं कि ये एकेडमिक, कल्चरल, फैकेल्टी, रिसर्च हर लिहाज से बेस्ट है। मेडिकल की पढ़ाई यूपी में इससे अच्छी कहीं और नहीं होती। यहां एडमिशन के लिए लोहिया संस्थान में नहीं लिया दाखिला लखीमपुर के रहने वाले MBBS 2021 बैच के हर्षित सक्सेना कहते हैं कि यहां आने का सपना बचपन से देखा था। पहले लोहिया संस्थान में मेरा नाम आ गया था, पर मैंने वहां एडमिशन नहीं लिया। ये एक रिस्क था। 1 महीने तक मुझे इंतजार करना पड़ा। भगवान का आशीर्वाद रहा कि फाइनली मेरा एडमिशन KGMU में हो गया। बहुत जल्द रोबोटिक सर्जरी सीख सकेंगे 2021 बैच के अमृतेश कहते हैं कि बचपन से KGMU में पढ़ने का सपना देखा था। आज यहां पढ़ने का मौका मिल रहा है तो यह बेहद खास पल है। यहां बहुत जल्द रोबोटिक मशीन आने वाली है, तो हम लोग रोबोटिक सर्जरी भी सीख सकेंगे। NEET की तैयारी करने वाले हर स्टूडेंट का यहां एडमिशन पाना लक्ष्य उत्तराखंड से लखनऊ में MBBS की पढ़ाई करने आई गुंजन कहती हैं, जो भी स्टूडेंट NEET की तैयारी करता है उनका ड्रीम कॉलेज KGMU होता है। मैं आज यहीं से पढ़ाई कर रही हूं, ये गर्व का पल है। हॉस्टल में मेस फैसिलिटी अच्छी है, हॉस्टल के बाहर भी कई जगह कैफेटेरिया है। सबसे अच्छी बात घर जैसा खाना भी आसानी से मिल जाता है। यूपी का सबसे बड़ा मेडिकल यूनिवर्सिटी, KGMU आज 120 साल का हो गया। यहां MBBS की पढ़ाई करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स कहते हैं कि उनके बचपन का सपना साकार हो रहा है। दैनिक भास्कर ने KGMU की वर्षगांठ पर यहां पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स से उनके एक्सपीरियंस पर बात की। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 72वें एपिसोड में KGMU के MBBS डॉक्टर्स और मेडिकोज से बातचीत… यूपी के सुल्तानपुर के रहने वाले अमोल श्रीवास्तव MBBS 2019 बैच के स्टूडेंट हैं। अमोल ने कहा, मेडिकल की पढाई के लिहाज से सबसे अच्छी बात ये है कि यहां पेशेंट का एक्सपोजर सबसे ज्यादा है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के सराउंडिंग का माहौल भी अच्छा है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि ये एकेडमिक के लिहाज से बेस्ट है। हर फील्ड में ये टॉप मेडिकल इंस्टीट्यूट MBBS 2021 बैच की प्रयागराज की आद्या सक्सेना कहती हैं कि ये एकेडमिक, कल्चरल, फैकेल्टी, रिसर्च हर लिहाज से बेस्ट है। मेडिकल की पढ़ाई यूपी में इससे अच्छी कहीं और नहीं होती। यहां एडमिशन के लिए लोहिया संस्थान में नहीं लिया दाखिला लखीमपुर के रहने वाले MBBS 2021 बैच के हर्षित सक्सेना कहते हैं कि यहां आने का सपना बचपन से देखा था। पहले लोहिया संस्थान में मेरा नाम आ गया था, पर मैंने वहां एडमिशन नहीं लिया। ये एक रिस्क था। 1 महीने तक मुझे इंतजार करना पड़ा। भगवान का आशीर्वाद रहा कि फाइनली मेरा एडमिशन KGMU में हो गया। बहुत जल्द रोबोटिक सर्जरी सीख सकेंगे 2021 बैच के अमृतेश कहते हैं कि बचपन से KGMU में पढ़ने का सपना देखा था। आज यहां पढ़ने का मौका मिल रहा है तो यह बेहद खास पल है। यहां बहुत जल्द रोबोटिक मशीन आने वाली है, तो हम लोग रोबोटिक सर्जरी भी सीख सकेंगे। NEET की तैयारी करने वाले हर स्टूडेंट का यहां एडमिशन पाना लक्ष्य उत्तराखंड से लखनऊ में MBBS की पढ़ाई करने आई गुंजन कहती हैं, जो भी स्टूडेंट NEET की तैयारी करता है उनका ड्रीम कॉलेज KGMU होता है। मैं आज यहीं से पढ़ाई कर रही हूं, ये गर्व का पल है। हॉस्टल में मेस फैसिलिटी अच्छी है, हॉस्टल के बाहर भी कई जगह कैफेटेरिया है। सबसे अच्छी बात घर जैसा खाना भी आसानी से मिल जाता है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
कुंदरकी में भाजपा ‘रामपुर मॉडल’ चला रही:बर्क के पोते की सीट पर रामवीर मजबूत, मुस्लिम वोट नहीं बंटा, तो सपा फायदे में
कुंदरकी में भाजपा ‘रामपुर मॉडल’ चला रही:बर्क के पोते की सीट पर रामवीर मजबूत, मुस्लिम वोट नहीं बंटा, तो सपा फायदे में रामपुर में जैसा इलेक्शन हुआ, वैसा ही कुंदरकी में हो रहा है। सौ बात की एक बात…यहां 60% मुस्लिम हैं। लेकिन, रामवीर का नाम चल रहा है। यह कहना है कुंदरकी के लालपुर गांव में रहने वाले मो. रियासत ने कहा। कुंदरकी उपचुनाव से 6 दिन पहले यहां का हर चौथा आदमी ऐसी ही प्रतिक्रिया दे रहा है। मुस्लिम बहुल इस सीट पर मुकाबला सपा और भाजपा के बीच है। सीएम योगी के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव यहां चुनावी जनसभा कर चुके हैं। भाजपा ने ठाकुर रामवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। सपा ने तीन बार विधायक रहे चुके हाजी रिजवान पर भरोसा जताया है। इस सीट पर 3 दशक से तुर्क नेताओं का कब्जा रहा है। सपा के अलावा बसपा और AIMIM ने यहां तुर्क कैंडिडेट उतारे हैं। तमाम सियासी समीकरण मौजूदा समय में भाजपा की स्थिति मजबूत बता रहे हैं। लेकिन, चुनाव के अंतिम दिन तक स्थिति बदल सकती है। तुर्कों के सबसे बड़े लीडर माने जाने वाले डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क की कर्मभूमि रही कुंदरकी को सपा अपनी मजबूत सीट मानती है। अगर वह अपने कोर वोटर को एकजुट कर लेती है। बसपा और ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी कुछ खास प्रभाव नहीं डालते, तो सपा को फायदा हो सकता है। कुंदरकी सीट पर क्या राजनीतिक समीकरण बन रहे? क्या यहां बड़ा उलट-फेर होगा? अभी हवा का रुख क्या है? यह जानने दैनिक भास्कर की टीम ग्राउंड पर पहुंची… सबसे पहले कुंदरकी का सियासी समीकरण… कुंदरकी में 31 साल पहले भाजपा जीती थी। इसके बाद यहां सपा और बसपा का कब्जा रहा। सपा लगातार तीन बार चुनाव जीत चुकी है। वह भी तब, जब मोदी और योगी लहर चल रही थी। 2022 में डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियाउर रहमान बर्क रिकॉर्ड 43 हजार 162 वोटों से जीते। इससे पहले सपा का जीत का मार्जिन घटता नजर आया। 2017 चुनाव में हाजी रिजवान ने भाजपा के रामवीर सिंह को 10 हजार 821 वोटों से हराया, जबकि 2012 में यह अंतर 17,201 वोट था। अब 7 साल बाद फिर से हाजी रिजवान और रामवीर सिंह के बीच मुकाबला है। यह चुनाव दोनों का पॉलिटिकल करियर भी तय करेगा। अब एक नजर कुंदरकी में चल रहे प्रचार पर
दिवाली के बाद यहां चुनाव प्रचार ने तेजी पकड़ी। भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह लगातार मुस्लिम बहुल इलाकों में गए। इससे पहले वह हिंदू बहुल इलाकों में एक्टिव थे। मुस्लिम कम्युनिटी के इवेंट में रामवीर सिंह ने जालीदार टोपी पहनकर यूपी की सियासत गर्म कर दी। सपा की तरफ से हाजी रिजवान लगातार भाजपा पर माइक्रो मैनेजमेंट का आरोप लगा रहे हैं। तुर्क बिरादरी के वोटर को साधने के लिए असली-नकली जैसा बयान दे रहे हैं। इसके अलावा अखिलेश यादव के PDA फॉर्मूले के साथ डोर-टू-डोर कैंपेनिंग कर रहे हैं। अब बात वोटर्स की…
जिला मुख्यालय से करीब 17 किमी दूर स्थित कुंदरकी ग्रामीण इलाका है। लोगों का मुख्य पेशा खेती और पशुपालन है। यहां हम अलग-अलग इलाकों में गए। करीब 150 लोगों से बात की। लालपुर के रहने वाले किसान रियासत ने कहा- यहां प्रशासन की दबिश में चुनाव हो रहा है। हम छोटे आदमी हैं, बड़ी बातें क्यों करें? अभी रामवीर सिंह के पक्ष में हवा दिखाई दे रही है। यहां रामपुर की तरह इलेक्शन हो रहा है। लोगों के पहचान पत्र तक लिए जा रहे हैं। यही प्रशासन की दबिश है। लालपुर हमीर के रहने वाले किसान यूनुस पहलवान ने कहा- इस बार बदलाव हो रहा है। हमारे मिलने वाले, यार दोस्त भी रामवीर के नाम की चर्चा कर रहे हैं। हम हिंदू-मुस्लिम नहीं जानते। हम सिर्फ इंसानियत को जानते हैं। जो काम करेगा, वोट उसी को देंगे। रामवीर सिंह को हम पहले से जानते हैं। रौनक अली कहते हैं- बगैर मुस्लिमों के रामवीर नहीं जीत सकते, यह बात तो तय है। सरकार की बहुत सख्ती है। इस बार रामवीर जीत रहे हैं। कुंदरकी मार्केट में हमारी मुलाकात ईश्वर पाल यादव से हुई। उन्होंने कहा- यहां सपा जीत रही है। हम किसी के विरोधी नहीं हैं। लेकिन, युवाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या नौकरी की है। 2020 के बाद 2024 में पुलिस की नौकरी के लिए एग्जाम हुआ। इससे पहले पेपर लीक हुए। नौकरी निकल ही नहीं रही। सपा की सरकार में कम से कम नौकरी तो निकलती थीं। मूंढापांडे इलाके के रहने वाले किसान खोपचंद ने कहा- हवा तो भाजपा की चल रही है। योगी की रैली में भी मुस्लिम लोग दिखाई दिए। वही जीतते दिखाई दे रहे हैं। इसी तरह बस्तौर के किसान सतीश कुमार ने कहा- भाजपा का ही माहौल है। लंबे समय से पार्टी नहीं जीती है। इस बार उनकी सरकार है। फरीदपुर के किसान बांके ने कहा- यहां रामवीर सिंह का माहौल है। वह अच्छे आदमी हैं। उन्हीं को लोग जिता रहे हैं। मुस्लिम वोटर भी भाजपा की तरफ हैं। वह 2017 में जीतने से चूक गए थे, लेकिन इस बार जीत सकते हैं। वह भाजपा के मजबूत कैंडिडेट हैं। कुंदरकी में हम मूंढापांडे, लालपुर, लानपुर सीकरी, चक कोलकू, हीरापुर, गदईखेड़ा, रनियाठेर, जगर, रौंडा, गतौरा, गणेशपुर, शहरिया, मानपुर पट्टी, नऊवा नगला, भजनपुरी, दौलारी, भदासना, शिवपुरी, समदा रामसहाय गांव में गए। यहां भाजपा मजबूत स्थिति में है। कुंदरकी, डोमघर, भीकनपुर, दलपतपुर, वीरपुर थान, सरकड़ा खास, मुनीमपुर, सलेमपुर, बरवाला खास, खरबरिया भूड़, खाईखेड़ा, विनावाला, नियामतपुर, सिकंदरपुर, पट्टी, चमरौआ, खानपुर लक्की, दौलरा, याकबूपुर छप्परा गांव में लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। अब पॉलिटिकल एक्सपर्ट की बात… ढाई साल भाजपा को देने का मन बना चुके वोटर
कुंदरकी की राजनीति को करीब से जानने वाले सीनियर जर्नलिस्ट सुनील सिंह ने कहा- कुंदरकी चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा के बाद धीरे-धीरे पोलराइजेशन शुरू होने लगा है। माहौल ऐसा है कि अधिकतर मतदाता अगले ढाई साल तक सत्ता के साथ जाने का मन बना रहे हैं। ऐसे में लग रहा है कि उपचुनाव में भाजपा को बढ़त मिल सकती है। सुनील सिंह ने कहा- इसके पीछे की वजह यह कि वोटर को लग रहा है कि इस चुनाव से सरकार न बननी है और न बिगड़नी है। इसलिए सत्ता के साथ रहा जाए। इससे उनके क्षेत्र में विकास के कुछ काम हो जाएंगे। अगर वो विपक्ष के विधायक को चुनते हैं, तो उनकी सुनने वाला कोई नहीं होगा। उन्हें बाकी के ढाई साल भी उपेक्षित रहना पड़ेगा। ऐसे में मतदाताओं को लग रहा है कि उनका अपना चुना हुआ विधायक सत्ताधारी दल से होगा, तो कम से कम वो उनकी बात सुनेगा। भाजपा का जो मकसद था, उसमें वो कामयाब होती दिख रही है। वोटर को यह समझ में आने लगा है कि फिलहाल सत्ता के साथ रहने में ही उनका फायदा है। अब पॉलिटिकल पार्टी की बात… हमें हर वर्ग का समर्थन, भाजपा जीतेगी उपचुनाव
मुरादाबाद के भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल ने कहा- पार्टी कुंदरकी उपचुनाव को भारी मतों के साथ जीतेगी। हमें हर जाति और हर एक वर्ग का समर्थन मिल रहा है। सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत ने भाजपा को हर वर्ग में लोकप्रियता दी है। आकाश पाल ने कहा- भाजपा की योजनाओं और विकास के मुद्दों के चलते कुंदरकी की जनता तय कर चुकी है कि भाजपा को जिताना है। हम कुंदरकी विधानसभा सीट पर नया इतिहास रचने जा रहे हैं। प्रशासन परेशान न करे, तो एकतरफा होगा चुनाव
सपा के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने दैनिक भास्कर से कहा- कुंदरकी उपचुनाव में हमारी पार्टी की स्थिति मजबूत है। अगर हमारा वोट पड़ेगा, तो हम 100% जीतेंगे। हमारे कार्यकर्ताओं को बस पुलिस प्रशासन से खतरा है। बाकी कुंदरकी में चुनाव एकतरफा है। जयवीर सिंह ने कहा- यह सपा की सेफ सीट है। पहले भी हम इसे 53 हजार वोटों से जीते हैं। हमें बस प्रशासन से दिक्कत है कि वो हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान न करें और वोटर को बूथ तक जाने से न रोकें। अब एक नजर कुंदरकी में हुए पिछले 4 चुनाव के रिजल्ट पर ………………………….. यह खबर भी पढ़ें गाजियाबाद में अखिलेश का दलित कार्ड कितना असरदार, 20 साल का सूखा खत्म हो पाएगा; BJP प्रत्याशी घर बदलकर पड़ रहे भारी गाजियाबाद की सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। यह चुनाव लाइन पार VS शहर एरिया पर आकर टिक गया है। दरअसल, सदर सीट का 65% वोटर लाइन पार और 35% सिटी में है। पढ़ें पूरी ग्राउंड रिपोर्ट…
यूपी की बड़ी खबरें:अयोध्या गैंगरेप केस…सपा नेता मोईद खान ने दूसरी बार लगाई जमानत अर्जी; जज ने खुद को केस से अलग किया
यूपी की बड़ी खबरें:अयोध्या गैंगरेप केस…सपा नेता मोईद खान ने दूसरी बार लगाई जमानत अर्जी; जज ने खुद को केस से अलग किया इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में अयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपी सपा नेता मोईद खान ने दूसरी बार जमानत याचिका दाखिल की। वहीं, गुरुवार को न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की एकल पीठ ने खुद को केस से अलग कर लिया। उन्होंने मुख्य न्यायमूर्ति से आदेश लेने के बाद नियमित पीठ को केस ट्रांसफर कर दिया। पिछली जमानत याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा था कि आरोपी राजनीतिक तौर पर काफी ताकतवर है। मोईद और पीड़िता व उसके परिवार के बीच बड़ा सामाजिक-आर्थिक फर्क है। इसके साथ ही विवेचना के दौरान पीड़िता और उसके परिवार पर सुलह के लिए दबाव भी डाला गया था। लिहाजा आरोपी के बाहर आने पर ट्रायल के प्रभावित होने का खतरा है। पढ़ें पूरी खबर प्रदीप मिश्रा के कथास्थल से 15 महिला चोर पकड़ी: वाराणसी में श्रद्धालु बनकर गंगा किनारे लगाया टेंट वाराणसी में गुरुवार को कथास्थल से चेन चुराने वाली 11 महिला चोरों को पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से सोने की दो चेन और 9 मंगलसूत्र मिले हैं। सभी के खिलाफ रामनगर थाने में केस दर्ज किया गया है। एसीपी कोतवाली ईशान सोनी ने बताया-सभी महिलाएं गैर जनपद की निवासी हैं। चोरी के इरादे से वाराणसी के कथा स्थल पर आईं थीं। आरोपियों ने खुद कबूला कि वे ऐसे आयोजनों में जाकर वारदातों को अंजाम देती हैं। यूपी कैबिनेट की बैठक कल, 12 से अधिक प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुक्रवार शाम 4 बजे लोक भवन में होगी। कैबिनेट बैठक में आबकारी, औद्योगिक विकास, एमसएसमई सहित अन्य विभागों के 12 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
कैबिनेट बैठक में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के विकासकर्ता चयन के निविदा पत्र के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। सभी पंचायतों में बारात घर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा विभाग की जमीन आवास विभाग को निशुल्क देने का प्रस्ताव मंजूर मिल सकती है। प्रयागराज में घायल वकील की मौत, ठेकेदार ने राइफल की बट से मारा था प्रयागराज में सिंचाई विभाग के ठेकेदार और उसके साथियों के हमले में जख्मी वकील अखिलेश शुक्ला उर्फ गुड्डू की इलाज के दौरान मौत हो गई। गुरुवार रात जैसे ही मौत की खबर आई सलोरी में तनाव के हालात हो गए। वकील अखिलेश का इलाज मेदांता लखनऊ में चल रहा था। लखनऊ से देर रात शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। इसके बाद शव प्रयागराज लाया जाएगा। अधिवक्ता के परिवार में मातम हैं।पढ़ें पूरी खबर वाराणसी के अस्पताल में ऑन ड्यूटी डांस, जांच करने पहुंची कमेटी; कर्मचारी बोले-हमसे गलती हुई वाराणसी के जिला राजकीय चिकित्सालय में डांस का वीडियो वायरल हुआ। इसके स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर गठित जांच टीम ने अस्पताल में आरोपी नर्सिंग स्टाफ से पूछताछ की। पूछताछ में पहले तो नर्सिंग स्टाफ ने वीडियो को एडिटेड बताया। बाद में अपनी गलती कबूल ली। उसके लिए जांच टीम से क्षमा भी मांगी। फिलहाल, इस प्रकरण की जांच रिपोर्ट चार सदस्यीय जांच कमेटी सीएमओ को सौंपेगी। जिसे स्वास्थ्य मंत्री/डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को भेजा जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों का नवंबर महीने में प्रमोशन हुआ था। इसके बाद जिला अस्पताल में स्टाफ ने डांस किया। इसमें दीन दयाल अस्पताल की स्टाफ नर्स सुमित्रा राव, शोभारानी, इंदु सिंह और कबीरचौरा अस्पताल की विद्यापति देवी का नाम शामिल था।पढ़ें पूरी खबर कानपुर में स्ट्रांग रूम का CCTV बंद; सपा बोली- अब EVM में खेल करना चाहती है BJP कानपुर में सीसामऊ उपचुनाव के बाद गुरुवार सुबह भी माहौल गरमा गया। गल्लामंडी में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जहां पर EVM जमा की गई है, वहां का CCTV बंद हो गया। इसके बाद सपाइयों ने DM से लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव तक से बात की और हंगामा किया। शिकायत और हंगामे के करीब डेढ़ घंटे बाद CCTV शुरू हो पाया। उधर, सपा मीडिया सेल ने बंद CCTV का वीडियो शेयर किया। लिखा- पुलिस की दम पर वोटर्स को नहीं रोक पाए तो अब CCTV बंद कर दिया है। अब EVM के जरिए BJP और चुनाव आयोग खेल खेलना चाहती है। वोटिंग के बाद गल्लामंडी मतगणना स्थल पर EVM को कड़ी सुरक्षा में सील करके रख दिया गया है। किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके, इसके लिए गल्लामंडी में फोर्स के साथ ही CCTV भी लगाए गए हैं। उसका सीधा प्रसारण भी वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के सामने टीवी लगाकर स्क्रीन पर किया जाता है। EVM जमा होने के बाद बुधवार रात से ही सपाई गल्लामंडी में डेरा डाले हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर संभल जामा मस्जिद विवाद पर मदनी बोले- इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने से देश की धर्मनिरपेक्ष बुनियादें हिल रहीं संभल की जामा मस्जिद को लेकर विवाद और कोर्ट सर्वे के आदेश को लेकर जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने चिंता व्यक्त की। सहारनपुर में उन्होंने कहा- इतिहास के झूठ और सच को मिलाकर सांप्रदायिक तत्व देश की शांति और व्यवस्था के दुश्मन बने हैं। पुराने गड़े मुर्दे उखाड़ने से देश की धर्मनिरपेक्ष बुनियादें हिल रही हैं। ऐतिहासिक संदर्भों को दोबारा वर्णित करने की कोशिशें राष्ट्रीय अखंडता के लिए किसी भी तरह से ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा- देश ने बाबरी मस्जिद की शहादत सहन की। आज भी उसके प्रभावों से जूझ रहा है। इसी पृष्ठभूमि में पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 लागू किया गया था। ताकि देश मस्जिद-मंदिर विवादों का केंद्र न बनने पाए। सुप्रीम कोर्ट ने भी बाबरी मस्जिद मामले में निर्णय सुनाते हुए इस कानून को अनिवार्य बताया था, लेकिन कोर्ट आज इसे नजरअंदाज करके फैसले दे रही है। उन्होंने कहा- कहीं न कहीं मस्जिद का विवाद खड़ा किया जा रहा है और फिर सच्चाई जानने के नाम पर कोर्ट से सर्वेक्षण की अनुमति ली जा रही है। हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन कोर्ट को फैसला लेते समय ये जरूर देखना चाहिए कि देश और समाज पर इसके क्या प्रभाव पड़ेंगे। पढ़ें पूरी खबर मेरठ में चाकू से गोदकर किसान की हत्या, खेत की सिंचाई करने गया था मेरठ में नलकूप से स्टार्टर चोरी कर खेत में छिपे बदमाशों ने किसान कविंद्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। डेढ़ घंटे तक पोस्टमार्टम के लिए शव नहीं ले जाने दिया। पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। परीक्षितगढ़ के गांव में बढ़ला निवासी कविंद्र की उसी के खेत में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार शाम की है। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कविंद्र परिवार का इकलौता बेटा था। परिवार में कविंद्र,उसकी मां, पत्नी और तीन बच्चे रहते हैं। बुधवार को कविंद्र दोपहर 1 बजे बाइक से बढ़ला से परीक्षितगढ़ खेतों को देखने निकला था। यहां सिंचाई करनी थी। पढ़ें पूरी खबर
कानपुर में KDA वीसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट कानपुर देहात की जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने केडीए वीसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कानपुर पुलिस कमिश्नर को इसे तामील कराने और केडीए वीसी को कोर्ट में हाजिर कराने का आदेश दिया है। साकेत नगर की एक जमीन पर कब्जा नहीं दिलाने पर कोर्ट ने सख्ती से यह आदेश दिया है। बार-बार आदेश के बाद भी केडीए जमीन पर कब्जा नहीं दिला रहा है। जवाहर विद्या समिति के अधिवक्ता आशीष शुक्ला ने बताया कि निराला नगर पराग दूध डेयरी के सामने प्राइम लोकेशन जूही कला में जवाहर विद्या समिति को 19 जनवरी 1984 को 5138.67 वर्गमीटर का एक भूखंड आवंटित किया गया था। प्लॉट पर कब्जा न मिलने पर जवाहर विद्या समिति जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग चला गया था। कोर्ट इस जमीन पर कब्जा दिलाने का पूर्व में भी दो बार आदेश कर चुका है। लेकिन केडीए प्रवर्तन विभाग के अफसर सत शुक्ला दो बार दस्ता लेकर मौके पर तो गए लेकिन औपचारिकता करके लौट आए। आयोग ने केडीए वीसी के खिलाफ बुधवार को गैर जमातीय वारंट जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर मीरापुर में सपा, AIMIM के 25 समर्थकों पर FIR यूपी उपचुनाव में बुधवार को 9 सीटों पर 49.3% वोटिंग हुई। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। ककरौली थाने के एसएचओ राजीव शर्मा ने पिस्टल निकालकर भीड़ को खदेड़ा। महिलाओं पर पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी। कहा- यहां से चली जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा। इस मामले में ककरौली के दरोगा के प्रसाद ने 25 नामजद और 70 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले समेत कई संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। इनमें सपा के 15 और एआईएमआईएम के 10 समर्थक है। वहीं मैनपुरी के करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या कर दी गई। वहीं मुरादाबाद में कुंदरकी के सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने मतगणना का बहिष्कार कर दिया है। अम्बेडकरनगर में कटेहरी सीट पर सांसद लालजी वर्मा की पुलिस से बहस हो गई। पढ़ें पूरी खबर
हिसार में हनीट्रैप की आरोपी महिला गिरफ्तार:कंपनी मैनेजर का अश्लील वीडियो बनाकर किया था ब्लैकमेल, कमरे पर युवकों को बुलाकर पिटवाई
हिसार में हनीट्रैप की आरोपी महिला गिरफ्तार:कंपनी मैनेजर का अश्लील वीडियो बनाकर किया था ब्लैकमेल, कमरे पर युवकों को बुलाकर पिटवाई हिसार में पुलिस ने एक महिला को ब्लैकमेल करने और धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया है। महिला ने एक कंपनी के मैनेजर को अपने कमरे पर बुलाकर उसकी वीडियो बनाई। इसके बाद कुछ युवकों को बुलाकर उसकी पिटाई करवा दी। आरोपियों ने कंपनी मैनेजर को जान से मारने और उसकी अश्लील वीडियो शेयर करने की धमकी देकर उसे कई बार ब्लैकमेल किया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला को गिफ्तार कर लिया है। थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने ऑटो मोबाइल कंपनी में मैनेजर को अगवा कर मारपीट करने, उसकी नग्न वीडियो बनाकर जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने के मामले आरोपी महिला गुरुग्राम निवासी काजल को गिरफ्तार किया है। ASI कृष्ण ने बताया कि आरोपी महिला काजल ऑटो कंपनी में तैनात मैनेजर को अगवा कर मारपीट करने,उसकी नग्न वीडियो बनाकर जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने के मामले में शामिल थीं। आरोपी महिला ने योगिता बन ऑटो कंपनी में तैनात मैनेजर के पास मैसेज किया और 25 अप्रैल 2024 को टाऊन पार्क के पास मिलने आई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया एप पर एक महिला योगिता रानी का मैसेज आया था। एक-दो दिन उससे बात हुई थी। उसे फ्रॉड लगा तो उसकी आईडी को ब्लॉक कर दिया था। फिर दूसरी एप पर मैसेज आने लगे। महिला ने एक-दो बार रुपए मांगे और कहा कि घर की कोई समस्या है। उसने अपना पता सेक्टर-17 व उकलाना का बताया था। 25 अप्रैल 2024 की शाम 8 बजे मिलने के लिए टाउन पार्क के पास बुलाया जहां योगिता लेने आई थी। उसने अपने माता-पिता की बीमारी के बारे में बताया था। महिला ले गई कमरे में बातों में उलझा कर
महिला उसके साथ कार में बैठकर कल्याण ज्वेलर्स के समीप एक गली में लेकर चली गई। घर से कुछ दूरी पर कार खड़ी करके पैदल लेकर एक कमरे के अंदर ले गई थी। वहां कुछ देर बाद 2 लोगों ने आकर मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी फोन व कार की चाबी छीन शिकायतकर्ता को कार में बैठाकर दूसरी जगह लेकर गए और मारपीट कर बार-बार आग लगाने व गोली मारने की धमकी देते रहे। आरोपी जीजेयू के पास पंप पर कार छोड़कर वहां से फरार हो गए। रेप केस में फंसाने की दी धमकी
ऑटो कंपनी मैनेजर ने आरोप लगाया कि उसकी कार में तीन लाख रुपए थे और आरोपियों ने उसकी नग्न वीडियो बनाकर दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी दी। जांच अधिकारी ASI कृष्ण ने बताया कि पुलिस ने उपरोक्त मामले में पहले 4 आरोपियों भाणा निवासी अमित कुमार, पारता टोहाना निवासी संदीप, थरवा टोहाना निवासी अनिल उर्फ कांडा और रावत खेड़ा निवासी देवासी को को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी महिला काजल को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।