सोनीपत में बिजली करंट से झुलसा युवक,VIDEO:मीटर से कर रहा था छेड़छाड़; अचानक लगी आग, निगम को खराबी की नहीं थी शिकायत

सोनीपत में बिजली करंट से झुलसा युवक,VIDEO:मीटर से कर रहा था छेड़छाड़; अचानक लगी आग, निगम को खराबी की नहीं थी शिकायत

हरियाणा के सोनीपत में शनिवार को एक युवक बिजली करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। हादसा बिजली का मीटर ठीक करते हुए हुआ। इस मीटर में आग लग गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और युवक काे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। बिजली निगम हादसे को लेकर जांच करेगा। जानकारी के अनुसार सोनीपत में आईटीआई चौक के पास शनिवार को एक युवक बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर रहा था। अचानक से कोई तार टच हो गया और उसे करंट का जोरदार झटका लगा। करंट लगने से युवक झुलस गया। मीटर में आग लग गई। धुआं उठता देख लोग भी एकत्रित हो गए। बिजली निगम के एसडीओ विक्की गहलावत ने बताया कि आईटीआई चौक के नजदीक टावर लगा हुआ है। टावर के मीटर में छेड़खानी करते हुए युवक को करंट लगा है। खराब मीटर की कोई भी शिकायत दर्ज नहीं हुई। मीटर में आग लग गई थी, जिससे मीटर चल गया।बिजली निगम हादसे को लेकर छानबीन करेगा। हरियाणा के सोनीपत में शनिवार को एक युवक बिजली करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। हादसा बिजली का मीटर ठीक करते हुए हुआ। इस मीटर में आग लग गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और युवक काे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। बिजली निगम हादसे को लेकर जांच करेगा। जानकारी के अनुसार सोनीपत में आईटीआई चौक के पास शनिवार को एक युवक बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर रहा था। अचानक से कोई तार टच हो गया और उसे करंट का जोरदार झटका लगा। करंट लगने से युवक झुलस गया। मीटर में आग लग गई। धुआं उठता देख लोग भी एकत्रित हो गए। बिजली निगम के एसडीओ विक्की गहलावत ने बताया कि आईटीआई चौक के नजदीक टावर लगा हुआ है। टावर के मीटर में छेड़खानी करते हुए युवक को करंट लगा है। खराब मीटर की कोई भी शिकायत दर्ज नहीं हुई। मीटर में आग लग गई थी, जिससे मीटर चल गया।बिजली निगम हादसे को लेकर छानबीन करेगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर