पंजाब के लुधियाना में एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। उक्त व्यक्ति सुसाइड करते समय फेसबुक पर लाइव होकर पंखे के साथ फंदा लगाने के लिए कपड़ा बांधे हुआ था। उक्त व्यक्ति ने लाइव दौरान फिनाइल भी पी लिया। इस बीच उसके मकान मालिक ने फेसबुक पर उसका लाइव वीडियो देख तुरंत उसे फंदे से उतार अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित व्यक्ति को आज सुबह अस्पताल से छुट्टी मिली। 8 महीने पहले हुई लव मैरिज पीड़ित हरदीप सिंह (34) ने कहा कि उसकी 8 महीने पहले उसकी पड़ोस में रहने परमिन्द्र कौर (23) के साथ लव मैरिज हुई है। परमिन्द्र के माता-पिता नहीं है। वह अपने रिश्तेदारों के पास रहती है। शादी के दौरान उन्होंने कोर्ट में सुरक्षा के तौर पर मामा ससुर और साले का नाम लिखवाया था। 1 दिसंबर से है पत्नी लापता हरदीप ने बताया कि शहीद भगत सिंह नगर धांदरा रोड हैप्पी कालोनी में किराए के मकान में रहता है। 1 दिसंबर को उसकी पत्नी घर से लापता हुई है। 20 दिन से उसकी पत्नी का कहीं कुछ पता नहीं चला। उसे शक है कि उसका साला और मामा ससुर उसकी पत्नी को बहला फुसला कर अपने साथ कहीं ले गए है। हरदीप ने कहा कि वह कई पार बसंत एवन्यू पुलिस चौकी के चक्कर काट चुका है, लेकिन कही कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस पत्नी को ढूंढने में नहीं कर रही मदद हरदीप ने कहा कि पुलिस उसकी पत्नी को ढूंढने में मदद नहीं कर रही। इसी बात से परेशान होकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। हरदीप ने कहा कि उसके मकान मालिक राकेश ने उसका फेसबुक लाइव देखा और उसे बचा लिया। हरदीप के मुताबिक उसकी पत्नी उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड, शादी के पेपर और शादी की तस्वीरें मोबाइल से रिमूव करके गई है। उधर, इस मामले में बसंत ऐवन्यू पुलिस चौकी के इंचार्ज प्रितपाल सिंह ने कहा कि दविंदर सिंह मामले की जांच कर रहे है। जल्द ही परमिन्द्र कौर को ढूंढ लिया जाएगा। पंजाब के लुधियाना में एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। उक्त व्यक्ति सुसाइड करते समय फेसबुक पर लाइव होकर पंखे के साथ फंदा लगाने के लिए कपड़ा बांधे हुआ था। उक्त व्यक्ति ने लाइव दौरान फिनाइल भी पी लिया। इस बीच उसके मकान मालिक ने फेसबुक पर उसका लाइव वीडियो देख तुरंत उसे फंदे से उतार अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित व्यक्ति को आज सुबह अस्पताल से छुट्टी मिली। 8 महीने पहले हुई लव मैरिज पीड़ित हरदीप सिंह (34) ने कहा कि उसकी 8 महीने पहले उसकी पड़ोस में रहने परमिन्द्र कौर (23) के साथ लव मैरिज हुई है। परमिन्द्र के माता-पिता नहीं है। वह अपने रिश्तेदारों के पास रहती है। शादी के दौरान उन्होंने कोर्ट में सुरक्षा के तौर पर मामा ससुर और साले का नाम लिखवाया था। 1 दिसंबर से है पत्नी लापता हरदीप ने बताया कि शहीद भगत सिंह नगर धांदरा रोड हैप्पी कालोनी में किराए के मकान में रहता है। 1 दिसंबर को उसकी पत्नी घर से लापता हुई है। 20 दिन से उसकी पत्नी का कहीं कुछ पता नहीं चला। उसे शक है कि उसका साला और मामा ससुर उसकी पत्नी को बहला फुसला कर अपने साथ कहीं ले गए है। हरदीप ने कहा कि वह कई पार बसंत एवन्यू पुलिस चौकी के चक्कर काट चुका है, लेकिन कही कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस पत्नी को ढूंढने में नहीं कर रही मदद हरदीप ने कहा कि पुलिस उसकी पत्नी को ढूंढने में मदद नहीं कर रही। इसी बात से परेशान होकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। हरदीप ने कहा कि उसके मकान मालिक राकेश ने उसका फेसबुक लाइव देखा और उसे बचा लिया। हरदीप के मुताबिक उसकी पत्नी उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड, शादी के पेपर और शादी की तस्वीरें मोबाइल से रिमूव करके गई है। उधर, इस मामले में बसंत ऐवन्यू पुलिस चौकी के इंचार्ज प्रितपाल सिंह ने कहा कि दविंदर सिंह मामले की जांच कर रहे है। जल्द ही परमिन्द्र कौर को ढूंढ लिया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मोगा में युवक की मौत:घर से बुलाकर ले गए दोस्त, खेत में छोड़कर भागे, परिजन बोले- दिया गया नशीला पदार्थ
मोगा में युवक की मौत:घर से बुलाकर ले गए दोस्त, खेत में छोड़कर भागे, परिजन बोले- दिया गया नशीला पदार्थ पंजाब में मोगा के धर्मकोट के गांव इंदरगढ़ के रहने वाले 24 साल के नौजवान मनप्रीत की नशे की ओवरडोज के कारण मौत होने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मृतक के तीन दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि गांव निवासी मनप्रीत को उसके तीन दोस्त बेसुधी की हालत खेत में छोड़कर फरार हो गए। मृतक मनप्रीत एक किरयाना की दुकान पर काम करता था। उसके माता पिता की आंखों की रोशनी नहीं है। परिजनों के अनुसार, एक महीने बाद जनवरी 2024 में शादी थी। देर शाम उसके दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे। पड़ोसी दुकानदार को दी जानकारी उन्होंने आरोप लगाया कि मनप्रीत के दोस्तों ने उसे न जाने क्या नशीला पदार्थ दिया, जिससे वह बेसुध हो गया। उसके दोस्त उसे खेत में छोड़कर चले गए। जाते जाते आरोपी उनके घर के पड़ोस में दुकान करने वाले एक व्यक्ति को यह जानकारी दे गए कि मनप्रीत खेत में पड़ा है। थाना धर्मकोट के डीएसपी रमनदीप सिंह ने कहा कि हमें एक कम्पलेंट मिली है कि गांव इंदरगढ़ में मनप्रीत खेतों में मरा हुआ पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। जिसके बाद परिजनों के बयानों के आधार पर थाना धर्मकोट में 3 दोस्तों के खिलाफ 103 , 3 (5) बी एन एसएस के तहत मामला दर्ज कर लिया और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।
फाजिल्का पुलिस ने पकड़ा करोड़ों का नशा:7 दिन में 13 नशा तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन, अफीम समेत 8 लाख की ड्रग मनी बरामद
फाजिल्का पुलिस ने पकड़ा करोड़ों का नशा:7 दिन में 13 नशा तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन, अफीम समेत 8 लाख की ड्रग मनी बरामद फाजिल्का पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पिछले 7 दिनों में जहां बड़ी रिकवरी की है , वहीं इस मामले में 13 नशा तस्करों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है l पुलिस का कहना है कि किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा l बीएसएफ के साथ मिलकर 376 गांवों की कमेटियों से बैठक भी की जा चुकी है l जानकारी देते हुए फाजिल्का की एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन ने बताया कि फाजिल्का पुलिस ने पिछले 7 दिनों में इतनी सख्ती से कार्रवाई की है। 7 दिन के भीतर पुलिस ने 13 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है l जिनसे भारी मात्रा में करोड़ों रुपए का नशा बरामद हुआ है l उन्होंने बताया कि अबोहर में एक कार में सवार चार नौजवानों से 1 किलो 560 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है l जिसमें जसविंदर सिंह, अमनप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह और गुरजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया l जिनसे पूछताछ के बाद करीब 8 लाख रूपए की ड्रग मनी बरामद हुई l जलालाबाद पुलिस ने पकडे़ नशा तस्कर इसके अलावा, जलालाबाद में पुलिस ने बलविंदर सिंह, बलजीत सिंह, अशोक सिंह तीन लोगों से 1 किलो हेरोइन बरामद की l अबोहर में पुलिस ने गाड़ी सवार दो लोगों विजयपाल और दलीप कुमार से 2 किलो 40 ग्राम अफीम बरामद की गई है l जबकि थाना बहाववाला पुलिस ने विनोद कुमार नामक व्यक्ति से 50 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है l वहीं थाना खुईया सरवर पुलिस ने गुमजाल नाके पर एक व्यक्ति चरणजीत सिंह से 9500 नशीली गोलियां पकड़ी है एसएसपी का कहना है कि पिछले सात दिनों में फाजिल्का पुलिस ने 4 किलो 160 ग्राम है, 2 किलो 40 ग्राम अफीम, 50 किलो चूरा पोस्त, 9500 नशीली गोलियां, 8 लाख रुपए ड्रग मनी व एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित करीब 13 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है l और आगे भी यह कार्यवाही लगातार जारी है
लुधियाना में निगम चुनाव की तैयारियां शुरू:प्रशासन ने ईआरओ और एईआरओ किए नियुक्त, 23 और 24 नवंबर को लगेंगे मतदाता शिविर
लुधियाना में निगम चुनाव की तैयारियां शुरू:प्रशासन ने ईआरओ और एईआरओ किए नियुक्त, 23 और 24 नवंबर को लगेंगे मतदाता शिविर पंजाब के लुधियाना में निगम चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने लुधियाना नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी 95 वार्डों और माछीवाड़ा, मलौद, मुल्लांपुरा दाखा, साहनेवाल, खन्ना और समराला के एमसी में निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) और सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (एईआरओ) नियुक्त किए हैं। एडिश्नल कमिश्नर डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने बताया कि जिले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य से इन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। लोग इन ईआरओ और एईआरओ के पास फॉर्म 7-परिवर्धन, फॉर्म 8 – शामिल करने पर आपत्ति, फॉर्म 9-सुधार, फॉर्म 17-स्थानांतरण और फॉर्म 18 – डेलीएशन जमा कर सकते हैं। बेदी ने बताया कि प्रशासन 23 और 24 नवंबर को सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सभी बूथों पर पंजीकरण, सुधार और नाम हटाने के लिए विशेष मतदाता शिविर लगा रहा है। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। इन जगहों पर तैनात होंगे अधिकारी
लुधियाना नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड (2 से 7) और (11 से 15) के लिए- एसडीएम ईस्ट रोहित गुप्ता (98150-08658) ईआरओ हैं और नायब तहसीलदार परमपाल सिंह (95018-80008) एईआरओ हैं।
-वार्ड (16 से 20), (21 से 25) और (26) के लिए- एसीए ग्लाडा विनीत कुमार (70870-84857) ईआरओ हैं और कार्यकारी अभियंता सरबजीत सिंह (8146007755) एईआरओ हैं। -वार्ड (27), (31 से 39) और (43) के लिए -एसडीएम पायल प्रदीप सिंह बैंस (98558-00024) ईआरओ हैं और डीडीपीओ नवदीप कौर (80545-40919) एईआरओ हैं। -वार्ड (40 से 42) और (44 से 51) के लिए -एसडीएम पश्चिम पूनमप्रीत कौर (96465-01343) ईआरओ हैं और तहसीलदार रेशम सिंह (98781-36437) एईआरओ हैं। -वार्ड (30), (52), (74 से 80) और (82) के लिए- सचिव आरटीए कुलदीप बावा (98157-11006) ईआरओ हैं और सीएओ प्रकाश सिंह (84272-00330) एईआरओ हैं। वार्ड (1) और (86 से 95) के लिए- ईओ ग्लाडा अमन गुप्ता (9988802562) ईआरओ हैं और कार्यकारी अभियंता यदविंदर सिंह (9779918189) एईआरओ हैं। -वार्ड (8), (9-10), (28-29), (81) और (83 से 85) के लिए- एसडीएम समराला रजनीश अरोड़ा (88474-19946) ईआरओ हैं और डीडीएमओ सुभाष कुमार (9988471822) एईआरओ हैं। -वार्ड (63 से 65), (66 से 68), 69, 70 और (71 से 73) के लिए- एसडीएम जगराओं सिमरनदीप सिंह (80510-13103) ईआरओ हैं और तहसीलदार रणजीत सिंह (77103-50805) एईआरओ हैं। वार्डों (53 से 62) के लिए- एसडीएम खन्ना डॉ. बीएस ढिल्लों (81468-00028) ईआरओ हैं और कार्यकारी अभियंता जतिन सिंगला (98153-24258) एईआरओ हैं। -नगर परिषद मच्छीवाड़ा – तहसीलदार करमजोत सिंह (84486-36143) ईआरओ हैं और नायब तहसीलदार दलविंदर सिंह (9878000379) एईआरओ हैं। -मलौद-तहसीलदार गुरप्रीत सिंह ढिल्लों (98142-91917) ईआरओ हैं और नायब तहसीलदार विकासदीप (99157-04778) एईआरओ हैं। -मुल्लांपुर दाखा-तहसीलदार जसगसीर सिंह (80541-00059) ईआरओ हैं और नायब तहसीलदार अभिषेक चंदर (97802-00015) एईआरओ हैं। -साहनेवाल- एईटीसी दीपक भाटिया (81461-95700) ईआरओ हैं और तहसीलदार परमपाल सिंह (95018-80008) एईआरओ हैं। 0खन्ना- बीडीपीओ प्यारा सिंह (81466-18369) ईआरओ हैं और नायब तहसीलदार करमजीत सिंह (97796-00043) एईआरओ हैं। -समराला- बीडीपीओ लेनिन गर्ग (98725-21300) ईआरओ हैं और नायब तहसीलदार रविंदरजीत कौर (82840-75171) एईआरओ हैं।