हिमाचल में आज-कल बर्फबारी के आसार:आसमान में छाए बादल, ड्राइ-स्पेल टूटने की बंधी आस, 27-28 फिर स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा

हिमाचल में आज-कल बर्फबारी के आसार:आसमान में छाए बादल, ड्राइ-स्पेल टूटने की बंधी आस, 27-28 फिर स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा

हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ों पर आज और कल हल्की बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, कई क्षेत्रों में सुबह से ही मौसम खराब होना शुरू हो गया है। ऊंचे पहाड़ों पर हिमपात और निचले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति और मंडी जिला की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। अगले कल भी इन्हीं जिलों में हल्का हिमपात हो सकता है। 25 और 26 दिसंबर को मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा। मगर 26 दिसंबर की रात को वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा एक्टिव होगा। यह स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टरबेंस होगा। इससे 27 और 28 दिसंबर को अच्छी बारिश व बर्फबारी होगी। खासकर 28 दिसंबर को प्रदेश के सात जिलों में अच्छी बर्फबारी व बारिश के आसार है। नॉर्मल से 97 प्रतिशत कम बारिश प्रदेशवासी लंबे समय से बारिश-बर्फबारी के इंतजार में है। प्रदेश में बारिश-बर्फबारी नहीं होने से सूखे जैसे हालात बने हुए है। पोस्ट मानसून सीजन यानी 1 अक्टूबर से 22 दिसंबर तक सामान्य से 97 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस अवधि में राज्य में 67.3 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है। मगर इस बार मात्र 2.3 मिलीमीटर बारिश हुई है। 63% जमीन पर गेंहू नहीं बीज पाए किसान इससे पानी के स्त्रोत सूखने लगे है। किसानों की फसलें खेतों में ही बर्बाद हो रही है। कृषि विभाग के अनुसार, राज्य में 3.26 हैक्टेयर जमीन पर गेंहू होता है। मगर इस बार सूखे की वजह से 63 प्रतिशत जमीन पर राज्य का किसान गेंहू की बुवाई नहीं कर पाया। अब सेब के बगीचों पर संकट मंडराने लगा है। पर्यटन इंडस्ट्री पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। बर्फ नहीं गिरने से कम संख्या में पर्यटक पहाड़ों पर आ रहा है। हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ों पर आज और कल हल्की बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, कई क्षेत्रों में सुबह से ही मौसम खराब होना शुरू हो गया है। ऊंचे पहाड़ों पर हिमपात और निचले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति और मंडी जिला की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। अगले कल भी इन्हीं जिलों में हल्का हिमपात हो सकता है। 25 और 26 दिसंबर को मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा। मगर 26 दिसंबर की रात को वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा एक्टिव होगा। यह स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टरबेंस होगा। इससे 27 और 28 दिसंबर को अच्छी बारिश व बर्फबारी होगी। खासकर 28 दिसंबर को प्रदेश के सात जिलों में अच्छी बर्फबारी व बारिश के आसार है। नॉर्मल से 97 प्रतिशत कम बारिश प्रदेशवासी लंबे समय से बारिश-बर्फबारी के इंतजार में है। प्रदेश में बारिश-बर्फबारी नहीं होने से सूखे जैसे हालात बने हुए है। पोस्ट मानसून सीजन यानी 1 अक्टूबर से 22 दिसंबर तक सामान्य से 97 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस अवधि में राज्य में 67.3 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है। मगर इस बार मात्र 2.3 मिलीमीटर बारिश हुई है। 63% जमीन पर गेंहू नहीं बीज पाए किसान इससे पानी के स्त्रोत सूखने लगे है। किसानों की फसलें खेतों में ही बर्बाद हो रही है। कृषि विभाग के अनुसार, राज्य में 3.26 हैक्टेयर जमीन पर गेंहू होता है। मगर इस बार सूखे की वजह से 63 प्रतिशत जमीन पर राज्य का किसान गेंहू की बुवाई नहीं कर पाया। अब सेब के बगीचों पर संकट मंडराने लगा है। पर्यटन इंडस्ट्री पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। बर्फ नहीं गिरने से कम संख्या में पर्यटक पहाड़ों पर आ रहा है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर