ACP मोहसिन खान मैरिड है…कैसे हुआ खुलासा:पिता बनने के बाद IIT छात्रा को शक हुआ, इंस्टा पर मिली पत्नी-बच्चे की तस्वीरें

ACP मोहसिन खान मैरिड है…कैसे हुआ खुलासा:पिता बनने के बाद IIT छात्रा को शक हुआ, इंस्टा पर मिली पत्नी-बच्चे की तस्वीरें

ACP मोहसिन खान यौन शोषण केस में घिर चुके हैं। SIT जांच में एक और खुलासा हुआ है, पूछताछ में सामने आया 28 नवंबर को पहली बार IIT छात्रा ने ACP की पत्नी का इंस्टा अकाउंट सर्च किया। अब सवाल उठता है कि इस दिन ऐसा हुआ क्या था? दरअसल, 27 नवंबर को ACP मोहसिन की पत्नी को बच्चा हुआ। वह अस्पताल में एडमिट थीं। इसके अगले दिन यानी 28 नवंबर को ACP IIT कैंपस में छात्रा के घर पहुंचा। वहां वह करीब 4 से 5 घंटे रहा। इस दौरान छात्रा को महसूस हुआ कि आज उसका व्यवहार थोड़ा बदला हुआ है। उसके CUG और प्राइवेट नंबर पर लगातार फोन आ रहे थे। आम तौर पर ACP छात्रा के सामने ही बात करता था। मगर उस दिन वह बहुत ओपन होकर जवाब नहीं दे रहा था। एक कमरे से दूसरे कमरे में मूवमेंट कर रहा था। छात्रा ने जो बातें सुनीं, उसमें बच्चे का जिक्र भी था। उस दिन ACP अपनी शादीशुदा जिंदगी के पन्ने छात्रा के सामने पलटने से बचा नहीं पा रहा था। छात्रा ने कई सवाल पूछे, मगर ACP खामोश रहा। उस दिन वह कमरे से जल्दी चला गया। इसके बाद IIT छात्रा ने मोहसिन से जुड़े सोशल अकाउंट को खंगाला। सर्च करते हुए वह मोहसिन की पत्नी के अकाउंट तक पहुंच गई। छात्रा ने पोस्ट जांची, तो सामने आया कि 27 नवंबर को मोहसिन पिता बना है। उनकी पत्नी ने अपने अकाउंट पर बच्चे के साथ मोहसिन की तस्वीर भी पोस्ट की थी। यहां से छात्रा को महसूस हुआ कि उसके साथ धोखा हो रहा है। एक शख्स एक ही टाइम पर दो जिंदगी और दो परिवार हैंडल करने की कोशिश कर रहा है। छात्रा मोहसिन के घर पहुंची, तब सच सामने आया
IIT छात्रा सिर्फ सोशल मीडिया की जानकारी पर कोई फैसला नहीं लेना चाहती थी। इसलिए वह कैंपस से निकलकर इंस्टाग्राम पोस्ट की जानकारियों के आधार पर मोहसिन के घर तक पहुंची। पहली बार उसको पता चला कि जिस पत्नी से मोहसिन तलाक लेने की बात कहता था। वह उसके साथ ही अपना परिवार आगे बढ़ा रहा है। परिवार के बारे में आस-पास पूछताछ करने पर एक खुशहाल तस्वीर भी छात्रा के सामने खिंच गई। यानी मोहसिन जिस तरह से अपनी पत्नी पर परेशान करने के आरोप लगा रहा था, वह भी साबित नहीं हुए। इसके बाद छात्रा ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया और मोहसिन के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।
कॉन्सर्ट में कपल डांस करता था ACP
SIT सोर्स के मुताबिक, छात्रा के मोबाइल से कई वीडियो-फोटो मिले हैं। जिन्हें देखकर साफ समझ आता है कि मोहसिन और छात्रा काफी नजदीक थे। कुछ म्यूजिक कॉन्सर्ट के वीडियो भी मिले हैं। जिसमें ACP और पीड़िता कपल डांस करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इन सभी वीडियो को सबूत के तौर पर रखा है। अब एक और FIR दर्ज कराने की तैयारी
इस प्रकरण में पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से दोबारा संपर्क साधा है। ACP मोहसिन खान और उसके साथियों पर सोशल मीडिया के जरिए उसे डीफेम करने का आरोप लगाया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वरिष्ठ अधिकारियों ने फैसला लिया है कि इस मामले में एक और एफआईआर दर्ज कराई जाए। इस मामले में पुलिस पीड़िता से एक और तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है। पर्यवेक्षण अधिकारी की भूमिका में आएंगे दूसरे अफसर
अब तक इस प्रकरण में गठित SIT की पर्यवेक्षण अधिकारी डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा थीं। शासन ने उन्हें एसपी कासगंज बना दिया है। जिसके बाद पर्यवेक्षण अधिकारी को लेकर दूसरे नाम पर मंथन किया जा रहा है। जल्द SIT में पर्यवेक्षण अधिकारी की भी नियुक्ति हो जाएगी। ACP की पैरवी के लिए बड़े वकीलों से ली जा रही राय
हाईकोर्ट से अरेस्टिंग स्टे मिलने के बाद ACP पैरवी के लिए कई बड़े वकील और कानूनी जानकारों के भी सम्पर्क में है। उनसे केस की बारीकियों को समझकर उसी अनुसार केस की पैरवी को आगे बढ़ाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, आधा दर्जन से ज्यादा कानून के जानकार केस की बारीकियों पर चर्चा कर रहे हैं। SIT के सामने भी नहीं आए ACP
रिसर्च स्कॉलर के एफआईआर दर्ज कराने के बाद SIT ने कई बार ACP से पूछताछ करने का प्रयास किया। मगर वो SIT के सामने नहीं आया। इधर, पिछले से 3-4 दिनों में ACP ने अपने वकील से भी सम्पर्क नहीं किया है।
…… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें :- ACP मोहसिन की हर बात झूठी…मेरे पास कच्चा चिट्‌ठा:ट्रोलर को नहीं पता मेरा सैलरी पैकेज क्या है कानपुर IIT की छात्रा के यौन उत्पीड़न केस में आरोपी ACP मोहसिन खान काे हाईकोर्ट ने अरेस्टिंग स्टे दिया है। इस पर छात्रा ने कहा- हाईकोर्ट अरेस्टिंग स्टे कैसे दे सकता है। वो तमाम चीजों को मैनिपुलेट करके मुझे शादीशुदा साबित करने की कोशिश कर रहा है। उसे 10 साल का क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन का एक्पीरियंस है। इतने साक्ष्य होने के बाद भी ऐसा हुआ। मेरा क्या होगा…? पढ़ें पूरी खबर ACP मोहसिन खान यौन शोषण केस में घिर चुके हैं। SIT जांच में एक और खुलासा हुआ है, पूछताछ में सामने आया 28 नवंबर को पहली बार IIT छात्रा ने ACP की पत्नी का इंस्टा अकाउंट सर्च किया। अब सवाल उठता है कि इस दिन ऐसा हुआ क्या था? दरअसल, 27 नवंबर को ACP मोहसिन की पत्नी को बच्चा हुआ। वह अस्पताल में एडमिट थीं। इसके अगले दिन यानी 28 नवंबर को ACP IIT कैंपस में छात्रा के घर पहुंचा। वहां वह करीब 4 से 5 घंटे रहा। इस दौरान छात्रा को महसूस हुआ कि आज उसका व्यवहार थोड़ा बदला हुआ है। उसके CUG और प्राइवेट नंबर पर लगातार फोन आ रहे थे। आम तौर पर ACP छात्रा के सामने ही बात करता था। मगर उस दिन वह बहुत ओपन होकर जवाब नहीं दे रहा था। एक कमरे से दूसरे कमरे में मूवमेंट कर रहा था। छात्रा ने जो बातें सुनीं, उसमें बच्चे का जिक्र भी था। उस दिन ACP अपनी शादीशुदा जिंदगी के पन्ने छात्रा के सामने पलटने से बचा नहीं पा रहा था। छात्रा ने कई सवाल पूछे, मगर ACP खामोश रहा। उस दिन वह कमरे से जल्दी चला गया। इसके बाद IIT छात्रा ने मोहसिन से जुड़े सोशल अकाउंट को खंगाला। सर्च करते हुए वह मोहसिन की पत्नी के अकाउंट तक पहुंच गई। छात्रा ने पोस्ट जांची, तो सामने आया कि 27 नवंबर को मोहसिन पिता बना है। उनकी पत्नी ने अपने अकाउंट पर बच्चे के साथ मोहसिन की तस्वीर भी पोस्ट की थी। यहां से छात्रा को महसूस हुआ कि उसके साथ धोखा हो रहा है। एक शख्स एक ही टाइम पर दो जिंदगी और दो परिवार हैंडल करने की कोशिश कर रहा है। छात्रा मोहसिन के घर पहुंची, तब सच सामने आया
IIT छात्रा सिर्फ सोशल मीडिया की जानकारी पर कोई फैसला नहीं लेना चाहती थी। इसलिए वह कैंपस से निकलकर इंस्टाग्राम पोस्ट की जानकारियों के आधार पर मोहसिन के घर तक पहुंची। पहली बार उसको पता चला कि जिस पत्नी से मोहसिन तलाक लेने की बात कहता था। वह उसके साथ ही अपना परिवार आगे बढ़ा रहा है। परिवार के बारे में आस-पास पूछताछ करने पर एक खुशहाल तस्वीर भी छात्रा के सामने खिंच गई। यानी मोहसिन जिस तरह से अपनी पत्नी पर परेशान करने के आरोप लगा रहा था, वह भी साबित नहीं हुए। इसके बाद छात्रा ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया और मोहसिन के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।
कॉन्सर्ट में कपल डांस करता था ACP
SIT सोर्स के मुताबिक, छात्रा के मोबाइल से कई वीडियो-फोटो मिले हैं। जिन्हें देखकर साफ समझ आता है कि मोहसिन और छात्रा काफी नजदीक थे। कुछ म्यूजिक कॉन्सर्ट के वीडियो भी मिले हैं। जिसमें ACP और पीड़िता कपल डांस करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इन सभी वीडियो को सबूत के तौर पर रखा है। अब एक और FIR दर्ज कराने की तैयारी
इस प्रकरण में पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से दोबारा संपर्क साधा है। ACP मोहसिन खान और उसके साथियों पर सोशल मीडिया के जरिए उसे डीफेम करने का आरोप लगाया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वरिष्ठ अधिकारियों ने फैसला लिया है कि इस मामले में एक और एफआईआर दर्ज कराई जाए। इस मामले में पुलिस पीड़िता से एक और तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है। पर्यवेक्षण अधिकारी की भूमिका में आएंगे दूसरे अफसर
अब तक इस प्रकरण में गठित SIT की पर्यवेक्षण अधिकारी डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा थीं। शासन ने उन्हें एसपी कासगंज बना दिया है। जिसके बाद पर्यवेक्षण अधिकारी को लेकर दूसरे नाम पर मंथन किया जा रहा है। जल्द SIT में पर्यवेक्षण अधिकारी की भी नियुक्ति हो जाएगी। ACP की पैरवी के लिए बड़े वकीलों से ली जा रही राय
हाईकोर्ट से अरेस्टिंग स्टे मिलने के बाद ACP पैरवी के लिए कई बड़े वकील और कानूनी जानकारों के भी सम्पर्क में है। उनसे केस की बारीकियों को समझकर उसी अनुसार केस की पैरवी को आगे बढ़ाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, आधा दर्जन से ज्यादा कानून के जानकार केस की बारीकियों पर चर्चा कर रहे हैं। SIT के सामने भी नहीं आए ACP
रिसर्च स्कॉलर के एफआईआर दर्ज कराने के बाद SIT ने कई बार ACP से पूछताछ करने का प्रयास किया। मगर वो SIT के सामने नहीं आया। इधर, पिछले से 3-4 दिनों में ACP ने अपने वकील से भी सम्पर्क नहीं किया है।
…… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें :- ACP मोहसिन की हर बात झूठी…मेरे पास कच्चा चिट्‌ठा:ट्रोलर को नहीं पता मेरा सैलरी पैकेज क्या है कानपुर IIT की छात्रा के यौन उत्पीड़न केस में आरोपी ACP मोहसिन खान काे हाईकोर्ट ने अरेस्टिंग स्टे दिया है। इस पर छात्रा ने कहा- हाईकोर्ट अरेस्टिंग स्टे कैसे दे सकता है। वो तमाम चीजों को मैनिपुलेट करके मुझे शादीशुदा साबित करने की कोशिश कर रहा है। उसे 10 साल का क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन का एक्पीरियंस है। इतने साक्ष्य होने के बाद भी ऐसा हुआ। मेरा क्या होगा…? पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर