<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ‘लॉरेंस बिश्नोई के सिर पर किसका हाथ, ऊपर से राजनीतिक इशारा होता है, वो सुपारी देता है और पंजाब-दिल्ली में हत्या करवाता है.'</p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ‘लॉरेंस बिश्नोई के सिर पर किसका हाथ, ऊपर से राजनीतिक इशारा होता है, वो सुपारी देता है और पंजाब-दिल्ली में हत्या करवाता है.'</p> दिल्ली NCR दिल्ली में चुनाव से पहले AAP को झटका, मटिया महल से पूर्व विधायक असीम अहमद खान कांग्रेस में शामिल
Related Posts
ट्रेड फेयर से चोरी 5 करोड़ साल पुराने जीवाश्म को दिल्ली पुलिस ने किया बारामद, क्या है गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म?
ट्रेड फेयर से चोरी 5 करोड़ साल पुराने जीवाश्म को दिल्ली पुलिस ने किया बारामद, क्या है गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म? <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर से चोरी हुए 50 मिलियन साल पुराने गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस स्टेशन IITF की टीम ने मामले की गहराई से जांच के बाद आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी ट्रेड फेयर सुमित कुमार झा ने कहा कि 21 नवंबर को जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने ट्रेड फेयर के हॉल नंबर 4 में स्थित माइन मंत्रालय के पवेलियन से गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म चोरी की सूचना दी. जिसके आधार पर पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने आरोपी को टेक्निकल इंटेलिजेंस की मदद से पकड़ा</strong><br />जांच के दौरान पुलिस ने हॉल नंबर 4 के पवेलियन और आसपास के पवेलियनों के 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. टेक्निकल इंटेलिजेंस के जरिए आरोपी की पहचान की गई और उसे नोएडा के सेक्टर 22 में पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार मिश्रा जिसकी उम्र 49 साल है उसको गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया और उसके पास से चोरी किए गए गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म बरामद किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी जीवाश्म को मंहगे दामों में बेचना चाहता था<br /></strong>उसके पास से 21 नवंबर 2024 का ट्रेड फेयर का टिकट भी बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी मनोज ने बताया कि वो नोएडा के क्राउन प्लाजा में कर्मचारी है और ट्रेड फेयर में नियमित जाता है. कला और पुरातन धरोहरों में उसकी रुचि रही है. जांच से सामने आया कि उसने जीवाश्म को चोरी कर ऊंचे दाम पर बेचने की प्लानिंग थी. फिलहाल पुलिस ये जानना की कोशिश कर रही है कि वो जीवाश्म किसे बेचने वाला था और इस चोरी में उसके साथ कोई और भी तो शामिल नहीं था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म क्या है?</strong><br />जीवाश्म का अर्थ हजारों-लाखों साल पुराने जीवों और पौधों के सुरक्षित रखे गए अवशेष (भाग). इनकी कीमत की बात की जाए तो वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ये बेहद कीमती होते हैं. गैस्ट्रोपॉड के बारे में आसान भाषा में कहें तो ये जीवों का एक वर्ग है, जिसमें घोंघे जैसे जीव शामिल है. जीएसआई के मुताबिक इस जीवाश्म का वजन 1 किलो से भी ज्यादा था. इसकी लंबाई 14 सेमी, ऊंचाई 12 सेमी और चौड़ाई 10 सेमी थी. गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म एक बेहद पुराना घोंघा जिसका संरक्षित अवशेष है.</p>
प्रवेश वर्मा-मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ संजय सिंह ने दी शिकायत, ‘ED का कोई अधिकारी नहीं मिला’
प्रवेश वर्मा-मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ संजय सिंह ने दी शिकायत, ‘ED का कोई अधिकारी नहीं मिला’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Singh On Parvesh Verma:</strong> आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह गुरुवार (26 दिसंबर) को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए ED दफ्तर पहुंचे. संजय सिंह ने कथित प्रवेश वर्मा कैश कांड मामले में शिकायत दी है. हालांकि उनसे किसी ईडी के अधिकारी ने मुलाकात नहीं की. </p>
<p style=”text-align: justify;”>AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, ”देश की राजधानी दिल्ली में जहां पर ED, CBI, देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और चुनाव आयोग बैठा हुआ है, उनकी नाक के नीचे अरविंद केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र में 1100-1100 रुपये वोटर को रिश्वत के तौर पर दिया जा रहा है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खुलेआम वोट खरीदने के लिए पैसे बांटे जा रहे- संजय सिंह</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने आगे कहा, ”बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के घर से करोड़ों रुपये बरामद हो सकते हैं, अगर ED वहां पर छापे मारे. ये अवैध धन है. यह पैसा खुलेआम वोट खरीदने के लिए बांटा जा रहा है. हम शिकायत करने ED दफ्तर आए थे लेकिन किसी अधिकारी ने हमसे मुलाकात नहीं की. बस हमारा शिकायत पत्र बाहर से ले लिया गया. हम आगे IT, CBI और चुनाव आयोग से भी मिलकर इसकी शिकायत करेंगे. सारी एजेंसियां ख़ामोश हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जाट के बेटे को देशद्रोही कहा है. ये लोग गाली गलौज की राजनीति में भरोसा रखते हैं. दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले कैश बांटने के आम आदमी पार्टी के आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने सफाई देते हुए कहा था कि उनकी संस्था की एक योजना के तहत समाज के गरीब वर्ग की महिलाओं को 1,100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है. वर्मा ने कहा कि वो महिलाओं का दर्द देख रहे हैं जो अरविंद केजरीवाल 11 साल तक नहीं देख पाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”AAP की चेतावनी पर संदीप दीक्षित का पलटवार, ‘आज ये मुलायम सिंह यादव के बेटे के साथ…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-election-2025-congress-candidate-sandeep-dikshit-challenge-to-aap-on-bjp-funding-allegations-mulayam-singh-yadav-2850342″ target=”_self”>AAP की चेतावनी पर संदीप दीक्षित का पलटवार, ‘आज ये मुलायम सिंह यादव के बेटे के साथ…'</a></strong></p>
सतलुज नदी में डूबे पांच युवकों के शव बरामद:3 दिन पहले डूबे थे 4 लड़के,10 दिन पहले 1, डैड बॉडी की हालत खराब
सतलुज नदी में डूबे पांच युवकों के शव बरामद:3 दिन पहले डूबे थे 4 लड़के,10 दिन पहले 1, डैड बॉडी की हालत खराब पंजाब के लुधियाना में तीन दिन पहले कासाबाद सतलुज दरिया में नहाने गए चार युवकों के शव गोताखोरों को दो दिन बाद बरामद हो गए हैं। एक अन्य युवक का शव भी गोताखारों को बरामद हुआ है जो करीब 10 दिन पहले दरिया में डूब गया था। मृतक युवकों की पहचान एहसान, मिसबाहुल, शमीम और जहीर के रूप में हुई है। 10 दिन पहले डूबे युवक का भी मिला शव 10 दिन पहले डूबे युवक का नाम आर्यन है। 1 दिन पहले मिसबाहुल और एहसान का शव पुलिस को बरामद हो गया था। बीते दिन आर्यन का शव मिला और आज शमीम और और जाहिर की डैडी बॉडी दरिया से गोताखोरों ने निकाली। पिछले 3 दिन से पुलिस ने एन.डी.आर.एफ. व गोताखोर की टीमों को सतलुज दरिया में लापता हुए युवकों की तलाश के लिए लगाया हुआ था। फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतक युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। क्या था पूरा मामला
3 दिन पहले कासाबाद के सतलुज दरिया में नहाने गए 6 युवक पानी में डूब गए। दो युवकों को लोगों ने बचा लिया जबकि बाकी के 4 युवकों को लोग नहीं बचा पाए। पिछले 70 घंटे से रेस्क्यू टीमें दरिया में उतरी हुई थी। पुलिस को 4 दोस्तों के शव सहित 10 दिन पुराना शव भी दरिया से मिल गया। जानकारी देते हुए मृतक युवकों के साथी समीर खान ने बताया था कि वह चुंगी का रहने वाला है। उसके साथ उसके 5 दोस्त थे, जो नहाने के लिए सतलुज दरिया गए थे। वह शहबाज, एहसान, मिसबाहुल, शमीम और जहीर के साथ दरिया के किनारे नहा रहा था। अचानक से पानी का अचानक तेज बहाव आने से उनके पैर स्लिप हो गए। उन्हें पता ही नहीं चल पाया कि कब वह सभी पानी में डूबने लगे। उसे और शहबाज को लोगों ने बचा लिया।