संभल में पूर्व कांग्रेसी नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सांसद बर्क सपा की चोरी करने की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। ये दुर्भाग्य की बात है कि सांसद होकर उन पर बिजली चोरी का आरोप लग रहा है। लेकिन समाजवादी पार्टी की तो ये परंपरा है। कभी टोटी चुराने का आरोप तो कभी बिजली चुराने का आरोप लगता रहता है। कभी-कभी भैंसे चुराने का भी आरोप लगता रहता है। इसमें कोई नई बात नहीं है। पढ़िए पूरी खबर मुरादाबाद में दबंगों ने युवक को पीटा, फड़ में लगाई आग मुरादाबाद एक युवक से मारपीट करने के बाद दबंगों ने उसकी फड़ में आग लगा दी। घटना में फड़ वाले का बेटा जख्मी हुआ है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फड़ वाले का आरोप है कि हमलावर युवक मंडी में फड़ वालों से वसूली के लिए आए दिन गुंडागर्दी करते हैं और धमकाते हैं। घटना मझोला के मंडी परिसर की है। पढ़िए पूरी खबर सपा महानगर अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा:मेरठ में जमीन बेचने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपए हड़पने का आरोप मेरठ में सपा महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी और उनके भाई कामिल व असलम के खिलाफ लोहियानगर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है जमीन बेचने के नाम पर उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी की। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी में इन्वेस्टमेंट कंपनी डायरेक्टर समेत 6 आरोपियों पर केस; दोगुना-प्रॉफिट का लालच देकर 700 एजेंटों से वसूले थे करोड़ों वाराणसी के सिगरा में आफिस खोलकर करोड़ों रुपए वसूलकर भागने वाली कंपनी के खिलाफ गुरुवार को फिर एक केस दर्ज हो गया। कोर्ट के आदेश पर दर्ज इन मुकदमे में कंपनी के डायरेक्टर समेत 6 मुख्य अधिकारियों को नामजद किया गया है। कंपनी के दफ्तर में कार्यरत अन्य कर्मचारियों को अज्ञात में शामिल किया है। पढ़िए पूरी खबर इटावा में सड़क पर बिखरे 50 हजार रुपए; पैसे बटोरने को दौड़े राहगीर और वाहन चालक इटावा में एक बाइक सवार की जेब से हजारों रुपए सड़क पर गिर पड़े। वाहनों की आवाजाही से सड़क पर नोट उड़ते दिखाई दिए। जिसे देख आसपास खड़े लोग और वाहन चालक उठाने के लिए दौड़ पड़े। रुपए बटोरने की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर करीब 40 से 50 हजार रुपए के पांच-पांच सौ के नोट किसी व्यक्ति के गिर पड़े थे। हालांकि पता नहीं चल सका कि आखिर वो रुपए किस व्यक्ति थे। घटना भरथना क्षेत्र के कस्बा आजाद नगर की बताई जा रही है। पढ़िए पूरी खबर संभल में पूर्व कांग्रेसी नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सांसद बर्क सपा की चोरी करने की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। ये दुर्भाग्य की बात है कि सांसद होकर उन पर बिजली चोरी का आरोप लग रहा है। लेकिन समाजवादी पार्टी की तो ये परंपरा है। कभी टोटी चुराने का आरोप तो कभी बिजली चुराने का आरोप लगता रहता है। कभी-कभी भैंसे चुराने का भी आरोप लगता रहता है। इसमें कोई नई बात नहीं है। पढ़िए पूरी खबर मुरादाबाद में दबंगों ने युवक को पीटा, फड़ में लगाई आग मुरादाबाद एक युवक से मारपीट करने के बाद दबंगों ने उसकी फड़ में आग लगा दी। घटना में फड़ वाले का बेटा जख्मी हुआ है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फड़ वाले का आरोप है कि हमलावर युवक मंडी में फड़ वालों से वसूली के लिए आए दिन गुंडागर्दी करते हैं और धमकाते हैं। घटना मझोला के मंडी परिसर की है। पढ़िए पूरी खबर सपा महानगर अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा:मेरठ में जमीन बेचने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपए हड़पने का आरोप मेरठ में सपा महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी और उनके भाई कामिल व असलम के खिलाफ लोहियानगर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है जमीन बेचने के नाम पर उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी की। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी में इन्वेस्टमेंट कंपनी डायरेक्टर समेत 6 आरोपियों पर केस; दोगुना-प्रॉफिट का लालच देकर 700 एजेंटों से वसूले थे करोड़ों वाराणसी के सिगरा में आफिस खोलकर करोड़ों रुपए वसूलकर भागने वाली कंपनी के खिलाफ गुरुवार को फिर एक केस दर्ज हो गया। कोर्ट के आदेश पर दर्ज इन मुकदमे में कंपनी के डायरेक्टर समेत 6 मुख्य अधिकारियों को नामजद किया गया है। कंपनी के दफ्तर में कार्यरत अन्य कर्मचारियों को अज्ञात में शामिल किया है। पढ़िए पूरी खबर इटावा में सड़क पर बिखरे 50 हजार रुपए; पैसे बटोरने को दौड़े राहगीर और वाहन चालक इटावा में एक बाइक सवार की जेब से हजारों रुपए सड़क पर गिर पड़े। वाहनों की आवाजाही से सड़क पर नोट उड़ते दिखाई दिए। जिसे देख आसपास खड़े लोग और वाहन चालक उठाने के लिए दौड़ पड़े। रुपए बटोरने की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर करीब 40 से 50 हजार रुपए के पांच-पांच सौ के नोट किसी व्यक्ति के गिर पड़े थे। हालांकि पता नहीं चल सका कि आखिर वो रुपए किस व्यक्ति थे। घटना भरथना क्षेत्र के कस्बा आजाद नगर की बताई जा रही है। पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
महिला आयोग की चेयरपर्सन हरियाणा DGP पर भड़कीं:भाटिया बोलीं- यौन शोषण के आरोपी IPS को बचा रहे, महिला पुलिसकर्मियों की बलि न लें
महिला आयोग की चेयरपर्सन हरियाणा DGP पर भड़कीं:भाटिया बोलीं- यौन शोषण के आरोपी IPS को बचा रहे, महिला पुलिसकर्मियों की बलि न लें हरियाणा के एक IPS अधिकारी पर महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण के आरोपों की SIT जांच की रिपोर्ट महिला आयोग को नहीं दी जा रही। इसे लेकर महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया आज DGP शत्रुजीत कपूर पर ही भड़क गईं। फरीदाबाद में रेणु भाटिया ने कहा कि DGP शत्रुजीत कपूर अपने एक अफसर को बचाने के लिए 8 महिला पुलिसकर्मियों की बलि न लें। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस मामले में आयोग को एक बड़ा क्लू मिला है। जल्द ही इसे अरेस्ट करवाकर पूछताछ की जाएगी। भाटिया ने यह भी कहा कि महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण मामले में पुलिस की लापरवाही साफ तौर से दिखाई दे रही है। रिपोर्ट दर्ज न करना, पीड़ित कर्मियों से बातचीत न करना, इससे पता चलता है कि पुलिस अफसर को बचाया जा रहा है। हालांकि, इस मामले में जींद के जिस SP पर आरोप लगे थे, सरकार उसे रेलवे में ट्रांसफर कर चुकी है। वहीं, उसका साथ देने के आरोपी DSP और महिला SHO को भी जिले से हटाया जा चुका है। महिला आयोग ने SP को छुट्टी पर भेजने की सिफारिश की थी
बता दें कि यौन शोषण के आरोप लगने के बाद जींद के SP फरीदाबाद में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया के सामने पेश हुए थे। उन्होंने चेयरपर्सन से कहा था कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं, मैं निर्दोष हूं। तब इस मामले की जांच फतेहाबाद की SP आस्था मोदी कर रही थीं। आस्था मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेणु भाटिया से बात की। रेनू भाटिया ने बताया था कि शुरुआती जांच में हमें SP के खिलाफ संकेत मिले हैं। इसके बाद ही महिला आयोग ने आरोपी SP को छुट्टी पर भेजने की सिफारिश की थी। यौन शोषण प्रकरण की 3 स्तरीय जांच चल रही
महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण के आरोपों की अब 3 स्तरीय जांच की जा रही है। महिला आयोग की टीम के साथ-साथ 2 IPS अधिकारी समानान्तर इस केस की जांच कर रहे हैं। पहले फतेहाबाद की महिला SP आस्था मोदी जांच कर रही थीं, जिनके ऊपर ADGP ममता सिंह को लगाया गया। वहीं, हिसार IG ने हिसार SP के नेतृत्व में SIT बनाई है, जो इस केस के अलग पहलुओं की जांच कर रहे हैं। इस केस में 2 FIR दर्ज हो चुकी हैं। आरोपी SP का तबादला किया
महिला पुलिस कर्मियों के यौन उत्पीड़न के आरोपी जींद SP का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह अब राजेश कुमार जींद SP के साथ-साथ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का कार्यभार भी संभाल रहे हैं। मामले में थाना सिविल लाइन जींद में FIR दर्ज हो चुकी है। हिसार SP फरार यूट्यूबर की धरपकड़ के प्रयास कर रहे हैं। उस यूट्यूबर पर आरोप है कि उसने ही चिट्ठी वायरल की है। क्या था मामला
दरअसल, अक्टूबर माह में CM नायब सैनी को लिखी एक चिट्ठी वायरल हुई थी। उसमें दावा किया गया था कि जींद में पुलिस की 8 महिला कर्मचारियों का यौन शोषण किया जा रहा है। इसमें कुछ महिला पुलिसकर्मियों के नाम भी थे। चिट्ठी वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया। IPS अधिकारी ने कहा था- सब झूठ, मैंने खुद जांच की मांग की
चिट्ठी वायरल होने के बाद IPS अधिकारी का कहना था कि चिट्ठी में जिसके नाम हैं, वह सभी कह रहे हैं कि यह हमारी ओर से नहीं लिखा गया है। इसके लिए मैंने फिर भी इन्क्वायरी के लिए रिक्वेस्ट की है। इन्क्वायरी होने के बाद सारी चीजें सामने आ जाएंगी। DGP को मामले से अवगत करवा दिया गया है। जो महिला पुलिसकर्मी ACR खराब होने का जिक्र कर रही हैं, वह खुद इन चिट्ठी को लेकर मना कर रही हैं। जब तक यह लेटर वेरीफाई नहीं हो जाता, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता। महिला पुलिसकर्मियों ने चिट्ठी में अफसर पर लगाए 5 बड़े आरोप… 1. SP की पत्नी-बच्चे बाहर, चाय के बहाने जबरदस्ती की
चिट्ठी में लिखा था- मैं एक महिला पुलिसकर्मी हूं और अपना काम ईमानदारी से करती हूं। मेरे जिले में तैनात IPS अधिकारी सुंदर महिला पुलिस कर्मचारियों पर गंदी नजर रखते हैं। SP की पत्नी और बच्चे बाहर रहते हैं। एक दिन महिला थाना की SHO मुझे अपने साथ SP आवास ले गईं। उस वक्त कोठी पर गेट मैन के सिवा कोई नहीं था। सर और SHO मैडम ने कहा कि रसोई में जाकर चाय बना लाओ। जब मैं चाय बनाकर बाहर आई तो मैडम रूम में नहीं थी। जैसे ही मैं सर को चाय देने लगी तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया, मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे। इसका मैने विरोध किया और जबरन कमरे से बाहर आ गई। 2. महिला SHO-DSP ने कहा- कोऑपरेट करो, रुपयों में खेलोगी
जब मैं कैंप ऑफिस के बाहर पहुंची तो मैंने देखा महिला SHO मैडम वहां बैठी थी। मैंने मैडम को अंदर की बात बताई तो वह भड़क गईं और कहने लगी अफसरों को को-ऑपरेट करना पड़ता है। मैडम की यह बात सुन मैं रोते हुए SP आवास से बाहर निकल गई। फिर मैंने यह बात महिला DSP मैडम को बताई। DSP ने भी कहा कि प्रमोशन के लिए अफसरों को को-ऑपरेट करना पड़ता है। इसलिए मेरी बात मानों तो थोड़ा को-ऑपरेट करो। इसके बाद देखो तुम्हारा प्रमोशन पक्का और उसके बाद तुम रुपयों में खेलोगी। यह बातें सुन मैं ऑफिस से बाहर चली गई। इसके बाद महिला थाने की SHO मेरे पीछे पड़ गई और मेरी ACR खराब करने की धमकियां देकर मानसिक रूप से टॉर्चर करने लगी। 3. अफसरों ने हरकतें बंद न कीं तो सुसाइड कर लूंगी
सीएम सर, मैं एक बेहद गरीब परिवार की लड़की हूं। आपकी भाजपा सरकार में मैं ईमानदारी से बिना किसी रुपयों के नौकरी लगी हूं। इसलिए नहीं कि पिता और बड़े भाई के समान अफसर हमारा यौन शोषण करे। माना मैं गरीब हूं, लेकिन इज्जतदार परिवार से हूं। अगर अफसरों ने ऐसी हरकत बंद नहीं की तो मैं आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाउंगी। एसपी सर के इस घिनौने काम में DSP से लेकर SHO मैडम तक शामिल हैं, जो कर्मचारियों को प्रमोशन का लालच देकर ऐसे काम करवाने के लिए मजबूर करते हैं। 4. अमीर लड़कों को फंसा करोड़ों रुपए कमा रहे
चिट्ठी में यहां तक दावा किया गया था कि SHO के पुलिस अधिकारी के साथ नाजायज संबंध है और SHO ने एक गिरोह बनाया हुआ है, जिसमें कई युवतियां शामिल हैं। यह अमीर घर के लड़कों पर फर्जी केस दर्ज करवाते हैं और फिर लाखों रुपए लेकर समझौते करवाते हैं। इस खेल में SHO, DSP और SP तीनों मिलकर काम कर रहे हैं। इससे हर महीने करोड़ों की कमाई करते हैं। अगर आप इन पुलिस अधिकारियों की संपत्तियों की डिटेल निकालोगे तो सब कुछ क्लियर हो जाएगा। 5. विधवा कॉन्स्टेबल को भी परेशान किया गया
एक विधवा कॉन्स्टेबल पर SP सर का दिल आया हुआ है। मेरी तरह इस कॉन्स्टेबल ने भी इनकार किया तो इसको भी मानसिक रूप से परेशान किया जाने लगा। इस बारे में विधायक को भी बताया। विधायक ने एसपी को कहा कि यह मेरी बहन है। तब एसपी ने कहा कि आपकी बहन मेरी बहन हुई, लेकिन उसके बावजूद SP सर ने उसकी ACR खराब कर दी। 6. सुंदर पुलिसकर्मी को घिनौने काम के लिए मजबूर करते हैं
सीएम सर मैं अकेली ऐसी महिला नहीं हूं। एसपी सर की बुरी नजर है। जो सुंदर महिला पुलिसकर्मी SP को पसंद आती हैं, उसके बाद महिला DSP और SHO उन महिला कर्मचारियों को बहला फुसलाकर लालच देकर घिनौना काम करने के लिए मजबूर करती हैं। अगर वह नहीं मानती तो उनकी ACR खराब करने की धमकी दी जाती है। इससे पहले SP सर जहां तैनात थे, वहां भी इनके कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे।
Telangana records hottest day of the year with 47.2°C in Mancherial
Telangana records hottest day of the year with 47.2°C in Mancherial Uppal in Hyderabad city also faced severe heat as mercury soared to 43.3°C. Similar temperature was recorded in areas such as Malakpet, Azampura, Mallapur.
महाना ने सपा विधायक से पूछा- शराब पीते हो:जवाब- सिर्फ आपको देखने का नशा; अनुपूरक बजट का आधा हिस्सा ऊर्जा विभाग को
महाना ने सपा विधायक से पूछा- शराब पीते हो:जवाब- सिर्फ आपको देखने का नशा; अनुपूरक बजट का आधा हिस्सा ऊर्जा विभाग को यूपी विधानसभा के सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है। दूसरे दिन हंगामेदार रहा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 17865 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया। इसका करीब आधा हिस्सा 8587 करोड़ रुपए ऊर्जा विभाग को दिया गया। सतीश महाना ने सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह की चुटकी ली। पूछा- शराब पीते हो। जवाब में सपा विधायक ने कहा- कोई नशा नहीं करता हूं। सिर्फ आपको देखने का नशा करता हूं। सीएम योगी ने बिना नाम लिए प्रियंका गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा- कल संसद में कांग्रेस की नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं। जबकि हमने 6 लाख युवाओं को इजराइल में नौकरी के लिए भेजा है। पहले दिन सपा की बागी विधायक पल्लवी पटेल की अध्यक्ष सतीश महाना से बहस हो गई। इसके बाद गुस्से में उन्होंने पल्लवी का माइक बंद करवा दिया। पल्लवी सदन के बाहर आ गईं और 9 घंटे तक धरने पर बैठी रहीं। यूपी विधानसभा के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…