हिमाचल की राजधानी शिमला में आज से विंटर कार्निवल शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू दोपहर 1:30 रिज पर निकलने वाली सांस्कृतिक परेड को हरी झंडी दिखाकर विंटर कार्निवल का शुभारंभ करेंगे। विंटर कार्निवल के लिए शिमला को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इससे रिज पर अगले 10 दिन तक रौनक रहेगी। देर रात तक पर्यटकों का यहां मनोरंजन होगा। बॉलीवुड, पंजाबी और लोकल गायक रिज पर देशभर से यहां पहुंचने वाले टूरिस्ट का मनोरंजन करेंगे। विंटर कार्निवल में आज पहली स्टार नाइट होगी, इसमें लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। आज बॉलीवुड गायक शबाब साबरी अपनी आवाज का जादू विखेरेंगे। बता दें कि शिमला में टूरिज्म को बढ़ावा और क्रिसमस व न्यू ईयर पर शिमला आने वाले टूरिस्टों के मनोरंजन के मकसद से नगर निगम शिमला ने बीते साल से विंटर कार्निवल की शुरुआत की है। इस मर्तबा दूसरी बार इसका आयोजन हो रहा है। विंटर कार्निवल से एक दिन पहले शिमला में बर्फबारी से आयोजन में जरूर बाधा आई है। मगर यह प्रदेशवासियों सहित पर्यटकों के लिए सौगात से कम नहीं है। इससे टूरिस्ट की भीड़ और ज्यादा उमड़ने लगी है। लिहाजा शिमला पहुंचने वाले पर्यटक बर्फ के विंटर कार्निनल का आनंद उठा सकेंगे। लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे विंटर कार्निवल के दौरान पर्यटक के विभिन्न लजीज व्यंजनों का भी का लुत्फ उठा सकेंगे। रिज पर इसके लिए स्टॉल लगाए गए है। नगर निगम ने रिज, मॉलरोड व रानी झांसी पार्क में 100 से ज्यादा स्टॉल लगवाए है। इनमें हिमाचल के पारंपरिक और दूसरे व्यंजन परोसे जाएंगे। विंटर कार्निवल में ये रहेंगे आकर्षण 10 दिन चलने वाले इस विंटर कार्निवल में पंजाबी गायक सतिंदर सरताज, शबाब साबरी, कुलदीप शर्मा, राजीव शर्मा समेत 20 से ज्यादा मशहूर गायक प्रस्तुति देंगे। पुलिस, होमगार्ड और सेना के बैंड भी कार्निवल में प्रस्तुतियां देते नजर आएंगे। इसके अलावा मिस कार्निवल, वॉयस ऑफ शिमला, प्रिंस और प्रिंसेस जूनियर, स्ट्रांगेस्ट यूथ ऑफ शिमला, साइकिलिंग, क्राफ्ट मेला, लिट-फेस्ट जैसे कार्यक्रम भी विंटर कार्निवल का मुख्य आकर्षण रहने वाले हैं। हिमाचल की राजधानी शिमला में आज से विंटर कार्निवल शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू दोपहर 1:30 रिज पर निकलने वाली सांस्कृतिक परेड को हरी झंडी दिखाकर विंटर कार्निवल का शुभारंभ करेंगे। विंटर कार्निवल के लिए शिमला को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इससे रिज पर अगले 10 दिन तक रौनक रहेगी। देर रात तक पर्यटकों का यहां मनोरंजन होगा। बॉलीवुड, पंजाबी और लोकल गायक रिज पर देशभर से यहां पहुंचने वाले टूरिस्ट का मनोरंजन करेंगे। विंटर कार्निवल में आज पहली स्टार नाइट होगी, इसमें लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। आज बॉलीवुड गायक शबाब साबरी अपनी आवाज का जादू विखेरेंगे। बता दें कि शिमला में टूरिज्म को बढ़ावा और क्रिसमस व न्यू ईयर पर शिमला आने वाले टूरिस्टों के मनोरंजन के मकसद से नगर निगम शिमला ने बीते साल से विंटर कार्निवल की शुरुआत की है। इस मर्तबा दूसरी बार इसका आयोजन हो रहा है। विंटर कार्निवल से एक दिन पहले शिमला में बर्फबारी से आयोजन में जरूर बाधा आई है। मगर यह प्रदेशवासियों सहित पर्यटकों के लिए सौगात से कम नहीं है। इससे टूरिस्ट की भीड़ और ज्यादा उमड़ने लगी है। लिहाजा शिमला पहुंचने वाले पर्यटक बर्फ के विंटर कार्निनल का आनंद उठा सकेंगे। लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे विंटर कार्निवल के दौरान पर्यटक के विभिन्न लजीज व्यंजनों का भी का लुत्फ उठा सकेंगे। रिज पर इसके लिए स्टॉल लगाए गए है। नगर निगम ने रिज, मॉलरोड व रानी झांसी पार्क में 100 से ज्यादा स्टॉल लगवाए है। इनमें हिमाचल के पारंपरिक और दूसरे व्यंजन परोसे जाएंगे। विंटर कार्निवल में ये रहेंगे आकर्षण 10 दिन चलने वाले इस विंटर कार्निवल में पंजाबी गायक सतिंदर सरताज, शबाब साबरी, कुलदीप शर्मा, राजीव शर्मा समेत 20 से ज्यादा मशहूर गायक प्रस्तुति देंगे। पुलिस, होमगार्ड और सेना के बैंड भी कार्निवल में प्रस्तुतियां देते नजर आएंगे। इसके अलावा मिस कार्निवल, वॉयस ऑफ शिमला, प्रिंस और प्रिंसेस जूनियर, स्ट्रांगेस्ट यूथ ऑफ शिमला, साइकिलिंग, क्राफ्ट मेला, लिट-फेस्ट जैसे कार्यक्रम भी विंटर कार्निवल का मुख्य आकर्षण रहने वाले हैं। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
बिलासपुर में पलटा सेब से भरा ट्रक:ड्राइवर की मौत, हैल्पर गंभीर घायल, दीवार में टकराने पर हुआ हादसा
बिलासपुर में पलटा सेब से भरा ट्रक:ड्राइवर की मौत, हैल्पर गंभीर घायल, दीवार में टकराने पर हुआ हादसा बिलासपुर जिले में पंजाब हिमाचल सीमा पर किरतपुर-नेरचौक फोर लेन पर गरामौडा के पास रविवार सुबह लगभग 3 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क पर पलट गया। ट्रक सेब से भरा हुआ था और हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है। जबकि हैल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों को तुरंत इलाज के लिए बिलासपुर एम्स अस्पताल पहुंचाया गया था। लेकिन डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दूसरे का इलाज किया जा रहा है। अभी ट्रक ड्राइवर और हैल्पर की पहचान नहीं हो सकी है। दीवार से टकराने के बाद हुआ हादसा यह हादसा उस समय हुआ जब बिलासपुर की तरफ से एक ट्रक सेब भरकर पंजाब की तरफ जा रहा था। पहले ट्रक सड़क की दीवार से टकराया और फिर काफी दूरी तक जाने के बाद सड़क पर पलट गया। ट्रक में लदी सेब की पेटियां इधर उधर बिखर गई है। गनीमत यह रही कि ट्रक क्रैश बैरियर से टकराकर सड़क पर ही पलट गया, वरना खाई में गिर सकता था। मौके पर पहुंचे एनएचएआई की 1033 एम्बुलेंस सेवा ने घायल अवस्था में ड्राइवर और कंडक्टर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल में 20 सितंबर तक साफ रहेगा मौसम:बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं; डलहौजी में सामान्य से 4.5℃ तक गिरा तापमान
हिमाचल में 20 सितंबर तक साफ रहेगा मौसम:बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं; डलहौजी में सामान्य से 4.5℃ तक गिरा तापमान हिमाचल प्रदेश में आज से मानसून कमजोर पड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज से हिमाचल प्रदेश में मौसम खुलना शुरू हो जाएगा। आगामी कुछ दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा। लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम साफ रहने के पूर्वानुमान के बीच राजधानी शिमला में मौसम खराब बना हुआ है। 20 सितंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान IMD ने मौसम को लेकर जारी पूर्वानुमान के अनुसार मौसम आगामी 20 सितम्बर तक साफ बना रहेगा । इस दौरान मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नही किया है । ऐसे में करीब एक सप्ताह हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। हालांकि बीते सप्ताह की शुरुआत में भी मौसम विज्ञान केन्द्र ने मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया था। लेकिन प्रदेश में मौसम IMD के पूर्वानुमान के विपरीत बना रहा, प्रदेश में खूब बारिश हुई और बीच मे बारिश को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र अलर्ट जारी कर किया। हिमाचल में लोगों को सताने लगी ठंड बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर सीजन की पहली बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिसके कारण राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मध्यम या अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लोगो को ठंड सताने लगी है। न्यूनतम तापमान 7 ℃ तक पहुंचा हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई क्षेत्रों में बर्फबारी व बीते दो दिन हुई बारिश के बाद कई शहरों में तापमान सामान्य से कम चले गए है। लाहुल स्पीति के कुकुमसेरी में सबसे कम 7.9 ℃ तापमान बना हुआ है। बीते 24 घटों में प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चंबा के डलहौजी में तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। डलहौजी में तापमान 18.4 ℃ बना हुआ है जो सामान्य से -4.5℃ है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहरों की बात करें, तो शिमला में तापमान 24 ℃ , सुंदरनगर में 30℃ , भुंतर में 27℃ , कल्पा में 17℃, धर्मशाला में 27℃ , ऊना में 34.4 ℃ , नाहन में 26.6 ℃ , केलोग में 21.2℃ ,सोलन में 27℃ , बिलासपुर में 32.3℃ , मनाली में 27.9℃ सहित मंडी में 27.9 ℃ तापमान बने हुए है।
कुल्लू में 2 मकानों में आग, खिड़की तोड़कर बचाई जान:पीड़ित बोले- 12 कमरे में फैली, मवेशी जिंदा जले
कुल्लू में 2 मकानों में आग, खिड़की तोड़कर बचाई जान:पीड़ित बोले- 12 कमरे में फैली, मवेशी जिंदा जले कुल्लू में दो मकानों में आग लग गई, जिसमें 12 कमरे, 3 रसोईघर, एक किराना दुकान और लाखों का सामान जल गया। इसकी सूचना जैसी ही ग्रामीणों पता चली तो वे आग बुझाने लग गए। घटना आनी खण्ड की दुर्गम पंचायत लफाली के रूमहाली गांव में शनिवार आधी रात को हुई। ये मकान मोतु राम और परम लाल और उनके चचेरे भाई रामानन्द का है। इसमें एक गाय और दो भेड़ जलकर गई। घटना की सूचना पुलिस थाना आनी और फायर स्टेशन आनी को दी गई। मोतु राम और परम लाल ने बताया कि उनका संयुक्त 6 कमरों का दो मंजिला मकान, दो रसोईघर, निचली मंजिल में बांधी एक गाय और 2 भेड़ समेत घर का सारा सामान और नकदी जलकर राख हो गए। भाई को खिड़की तोड़ कर निकाला गया
मोतु राम के अनुसार, उसके मकान की निचली मंजिल से भड़की आग साथ में उसके चचेरे भाई रामानन्द के मकान में जा पहुंची। 6 कमरे, दो रसोईघर और सड़क के साथ मकान में बनी किराना दुकान, उसमें रखा राशन, घर का सामान और नकदी जलकर राख हो गए। उन्होंने कहा कि गनीमत यह रही कि आगजनी में मोतु राम, उसका बेटा सुरेंद्र, बहु मीरा देवी, 3 वर्षीय पोता हर्षित, मोतु राम का दिव्यांग भाई परम लाल, जिसे खिड़की तोड़ कर निकाला गया, जबकि चचेरा भाई रामानन्द, उसका बेटा दलीप सिंह, बहु रक्षा और 3 माह का पोता बाल-बाल बच गए। आग किस कारण से लगी पता नहीं चल पाया। वहीं मौके का जायजा लेने पहुंचे कार्यकारी एसडीएम एवं तहसीलदार आनी बीएस नेगी ने बताया कि प्रभावित दो परिवारों को 15-15 हजार रुपए राहत राशि, कम्बल, तरपाल और बर्तन दी गई।