पंजाब में 27 दिसंबर यानी शुक्रवार को सरकारी छुट्टी रहेगी। पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) द्वारा इसकी घोषणा की गई है। पंजाब यूनिवर्सिटी ने कहा है कि पंजाब में स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी से जुड़े सभी संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र और ग्रामीण केंद्र सहित कॉलेज और एफिलिएटेड कॉलेज बंद रहेंगे। साथ ही सभी संस्थानों के दफ्तरों में भी छुट्टी रहेगी। दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद्र सिंह के 4 साहबजादों के शहीदी दिवस को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। 27 दिसंबर को राष्ट्रीय बाल शहीदी दिवस घोषित किया गया था। साहबजादों का क्या है इतिहास, पढ़ें… शुरू गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 4 साहिबजादे और माता गुजरी जी की शहादत को नमन करने के लिए हर साल शहीदी जोड़ मेला श्री फतेहगढ़ साहिब में लगता है। दूर दराज से संगत शहीदी दिवस में शीश नमन करने के लिए पहुंचती है। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने जब श्री आनंदपुर किला छोड़ा तो उनका परिवार सिरसा नदी पर बिछड़ गया। बड़े दो साहिबजादे गुरु जी के साथ रह गए और छोटे दो साहिबजादे माता गुजरी के साथ रह गए। बड़े साहिबजादे मुगलों के साथ हुए चमकौर साहिब में जंग के दौरान शहीद हो गए थे। छोटे साहिबजादों को दीवार में चिनवा दिया था 1705 में मुगलों ने श्री गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादे 9 साल के बाबा जोरावर सिंह और 7 साल के बाबा फतेह सिंह के साथ माता गुजरी को गांव सहेड़ी के पास पकड़ कर उन्हें फतेहगढ़ साहिब ले जाया गया और वहां इस्लाम कबूल करने के लिए कहा गया। लेकिन साहिबजादे ने मना कर दिया। इस पर माता गुजरी और दोनों साहिबजादों को मुगलों ने यातना देने के लिए 3 दिन और दो रातें ठंडे बुर्ज में रखा था। साहिबजादों को दीवारों में चिनवा कर शहीद करने के बाद माता गुजरी ने भी प्राण त्याग दिए थे। पंजाब में 27 दिसंबर यानी शुक्रवार को सरकारी छुट्टी रहेगी। पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) द्वारा इसकी घोषणा की गई है। पंजाब यूनिवर्सिटी ने कहा है कि पंजाब में स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी से जुड़े सभी संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र और ग्रामीण केंद्र सहित कॉलेज और एफिलिएटेड कॉलेज बंद रहेंगे। साथ ही सभी संस्थानों के दफ्तरों में भी छुट्टी रहेगी। दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद्र सिंह के 4 साहबजादों के शहीदी दिवस को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। 27 दिसंबर को राष्ट्रीय बाल शहीदी दिवस घोषित किया गया था। साहबजादों का क्या है इतिहास, पढ़ें… शुरू गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 4 साहिबजादे और माता गुजरी जी की शहादत को नमन करने के लिए हर साल शहीदी जोड़ मेला श्री फतेहगढ़ साहिब में लगता है। दूर दराज से संगत शहीदी दिवस में शीश नमन करने के लिए पहुंचती है। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने जब श्री आनंदपुर किला छोड़ा तो उनका परिवार सिरसा नदी पर बिछड़ गया। बड़े दो साहिबजादे गुरु जी के साथ रह गए और छोटे दो साहिबजादे माता गुजरी के साथ रह गए। बड़े साहिबजादे मुगलों के साथ हुए चमकौर साहिब में जंग के दौरान शहीद हो गए थे। छोटे साहिबजादों को दीवार में चिनवा दिया था 1705 में मुगलों ने श्री गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादे 9 साल के बाबा जोरावर सिंह और 7 साल के बाबा फतेह सिंह के साथ माता गुजरी को गांव सहेड़ी के पास पकड़ कर उन्हें फतेहगढ़ साहिब ले जाया गया और वहां इस्लाम कबूल करने के लिए कहा गया। लेकिन साहिबजादे ने मना कर दिया। इस पर माता गुजरी और दोनों साहिबजादों को मुगलों ने यातना देने के लिए 3 दिन और दो रातें ठंडे बुर्ज में रखा था। साहिबजादों को दीवारों में चिनवा कर शहीद करने के बाद माता गुजरी ने भी प्राण त्याग दिए थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
15 जिलों में 11 बजे तक बारिश का अलर्ट:पंजाब में आज बरसेंगे बादल, गर्मी से राहत; 10 जिलों में 70% तक सुस्त मानसून
15 जिलों में 11 बजे तक बारिश का अलर्ट:पंजाब में आज बरसेंगे बादल, गर्मी से राहत; 10 जिलों में 70% तक सुस्त मानसून पंजाब के ज्यादातर इलाकों में पिछले कुछ दिनों से मानसून सुस्त रहने के बाद मौसम फिर से गर्म और उमस भरा रहा। पिछले दो दिनों से अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हुई। गुरुवार को तापमान 1.2 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया था। लेकिन आज से मानसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 11 बजे तक 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक बरनाला, संगरूर, बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, फरीदकोट, लुधियाना, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, तरनतारन, कपूरथला एसबीएस नगर, होशियारपुर, अमृतसर और गुरदासपुर में दोपहर 11 बजे तक बारिश की चेतावनी जारी की गई थी। आज पंजाब के 10 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर और एसएएस नगर में आज बारिश, बिजली गिरने और गरज के साथ छींटे पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। अब तक सामान्य बारिश मौसम विभाग के अनुसार जुलाई महीने में अब तक मानसून सामान्य है। यह सामान्य से मात्र 5 डिग्री कम है। 1 से 11 जुलाई की बात करें तो सामान्य बारिश 49.6 मिमी होती है, जबकि अब तक 47.3 मिमी ही बारिश हुई है। पंजाब के 10 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। होशियारपुर में 53%, कपूरथला में 42%, रूपनगर में 43%, एसएएस नगर में 22%, फतेहगढ़ साहिब में 51%, पटियाला में 43%, बठिंडा में 33%, फिरोजपुर में 70%, मोगा में 63% और एसबीएस नगर में 63% कम बारिश दर्ज की गई है।
अमृतसर में दो इंटर-स्टेट हथियार तस्कर गिरफ्तार:जेल से मिले ऑर्डर पर डिलीवरी के लिए पहुंचे थे रेलवे स्टेशन; 6 पिस्तौल बरामद
अमृतसर में दो इंटर-स्टेट हथियार तस्कर गिरफ्तार:जेल से मिले ऑर्डर पर डिलीवरी के लिए पहुंचे थे रेलवे स्टेशन; 6 पिस्तौल बरामद पंजाब के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) अमृतसर ने दो अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर हथियारों की खेप पहुंचाने पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने इन्हें रेलवे स्टेशन से हथियारों के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 देसी पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को SSOC अमृतसर को केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से हथियारों की तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके बाद SSOC अमृतसर द्वारा जाल बिछाया गया। SSOC की टीम रेलवे स्टेशन के निकास द्वार पर बने चेक पोस्ट पर बैठ गई। केंद्रीय एजेंसियों से मिले इनपुट के अनुसार जैसे ही आरोपी पहुंचे, टीम ने उन्हें पकड़ लिया। SSOC की टीम ने नए नियमों के अनुसार उनकी वीडियोग्राफी की और जांच के दौरान आरोपियों के पास से 6 देसी पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। दोनों आरोपी तरनतारन के रहने वाले फिलहाल पंजाब पुलिस ने आरोपियों और इस कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी तरनतारन के रहने वाले हैं। एक की पहचान तरनतारन के गांव ठोठियां निवासी बलजीत सिंह के बेटे सुमितपाल सिंह के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान गांव छब्बा निवासी कुलतार सिंह के बेटे अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है। विदेश से जेल तक जुड़ रहे तार शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपियों के तार जेल से जुड़े हैं। जेल में बैठे गैंगस्टर उन्हें हथियार पहुंचाने का आदेश देते थे। इतना ही नहीं विदेश में बैठे तस्कर जेल तक अपना आदेश पहुंचाते थे। जिसे वे लागू करते थे। हथियारों की यह खेप मध्य प्रदेश से लाई गई थी। पंजाब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे-पीछे के लिंकेज की जांच कर रही है।
सांसद औजला ने लोकसभा में उठाया तुंग ढाब ड्रेन का मुद्दा
सांसद औजला ने लोकसभा में उठाया तुंग ढाब ड्रेन का मुद्दा भास्कर न्यूज|अमृतसर सांसद गुरजीत सिंह औजला ने लोकसभा तुंगढाब ड्रेन और बुड्ढे नाले पर फैली गंदगी का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से मांग किया कि एक कमेटी बनाई जाए और दोनों स्थानों पर दौरा कर हालातों का जायजा लिया जाए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इन नालों की गंदगी की वजह से लोगों की जिंदगी जीना दुश्वार हो गया है। पीठासीन जगदंबिका पाल के समक्ष बोलते हुए कहा कि पंजाब में इस समय गंदे पानी की समस्या चरम पर है। गुरुनगरी तुंगढाब ड्रेन और लुधियाना के बुड्ढा नाले में कारपोरेशन-डेयरी-इंडस ्ट्री का गंदा पानी जा रहा है। पानी का स्तर इस कदर गंदा है कि उसका ट्रीटमेंट भी नहीं हो सकता। गंदा पानी से कई शहरों में कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं। खास तौर पर फाजिल्का, मोगा, अबोहर जैसे शहरों में कैंसर मरीजों की लगातार बढ़ोत्तरी हो रही। पॉल्यूशन विभाग कुछ नहीं कर रही, ड्रेनेज विभाग भी चुप है। कार्पोरेशन भी इस मुद्दे को गंभीर रुप से नहीं ले रही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसे स्टेट का मुद्दा कहकर पल्ला झाड़ रही लेकिन लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं। लोग सड़कों पर उतर आए हैं लेकिन राज्य सरकार भी कुछ नहीं कर रही। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार इस मसले के लिए एक कमेटी बनाएं और उस कमेटी से दोनों स्थानों पर दौरा करवाएं। उसके बाद ऐसा प्रोजेक्ट तैयार करें कि लोगों को साफ सुथरा पानी मिले और लोगों की जिंदगी बच सके।