यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
मान सरकार का मिशन रोजगार:चंडीगढ़ में 417 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र; पुलिस में 10 हजार पद भरने की कर चुके घोषणा
मान सरकार का मिशन रोजगार:चंडीगढ़ में 417 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र; पुलिस में 10 हजार पद भरने की कर चुके घोषणा मुख्यमंत्री भगवंत मान आज 417 युवाओं को नियुक्ति पत्र देने जा रहे हैं। ये नियुक्तियां पंजाब के विभिन्न विभागों की हैं। वहीं, तकरीबन 6 दिन पहले भी सीएम मान ने पुलिस विभाग में नियुक्ति के लिए पत्र बांटे थे। इसके साथ ही घोषणा की थी कि पंजाब में जल्द ही पुलिस विभाग में नौकरियां निकाली जाएंगी। मिली जानकारी के अनुसार ये कार्यक्रम तकरीबन 12 बजे शुरू होगा। इसे चंडीगढ़ के म्यूनिसिपल भवन में आयोजित किया जा रहा है। बीते दिन फिल्लौर में पुलिस विभाग में 443 युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए घोषणा की थी कि हमारी सरकार पंजाब पुलिस को हाईटेक करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। हम पंजाब पुलिस के गौरवशाली इतिहास और उसकी महिमा को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नौकरियां देने का ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा। 1746 कांस्टबल पदों के लिए चल रही भर्ती बता दें कि पंजाब पुलिस में कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती अभियान के जरिए 1746 कांस्टेबल पदों को भरा जाना है। इसमें पुलिस विभाग ने पंजाब में जिला पुलिस कैडर के लिए 970 पद और सशस्त्र पुलिस कैडर के लिए 776 पद निर्धारित किए हैं। इस भर्ती में सलेक्शन प्रोसेस को तीन चरण में बांटा गया है, यानी इसमें तीन फेज होंगे। इसमें पहला यानी स्टेज 1 में कंप्यूटर आधारित और MCQ प्रकार के पेपर शामिल होंगे। इस स्टेज में पेपर-l व पेपर- II होगा। जिसमें पेपर-ll क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा। चरण 2 में शारीरिक परीक्षण और स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। वहीं, चरण 3 में डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी।
कपूरथला में 3 चोर गिरफ्तार:अलग-अलग जिलों से चुराई 10 कारें, स्क्रैप बनाकर बेचते थे पुर्जे; पुलिस ने लिया रिमांड पर
कपूरथला में 3 चोर गिरफ्तार:अलग-अलग जिलों से चुराई 10 कारें, स्क्रैप बनाकर बेचते थे पुर्जे; पुलिस ने लिया रिमांड पर कपूरथला जिले में पुलिस ने कार चोर गिरोह के 3 चोरों को काबू कर लिया है।आरोपी चोरी की कारों का स्क्रैप बनाकर पुर्जे बेच देते है। उनके पास से 10 गाड़ियों के स्क्रैप का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने ढिलवां थाने में सभी पर केस दर्ज कर लिया है। 3 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी डीएसपी सुरिंदर पाल ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड मिला है। इस दौरान आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान कई और भी खुलासे होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 6 जुलाई की रात को अजैब सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी पत्ती लाधू गांव की कार नंबर PB-09-D-4999 चोरी हुई थी। जिसे अज्ञात चोर चोरी करके ले गए थे। पीड़ित ने चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोपियों ने कई वारदातों को दिया अंजाम DSP सुरिंदर पाल ने यह भी बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने माना है कि उन्होंने ही गांव पत्ती लाधू की ढिलवां से जैन कार चोरी की थी। इसके अलावा उन्होंने गांव तलवंडी कूकां से जैन कार, अमृतसर से हांडा सिटी, पठानकोट चौंक से वैगनार कार, होशियारपुर से बलैरो गाड़ी, जालंधर से एक जैन कार व एक अन्य कार, मोहल्ला धर्मकोट फगवाड़ा से 3 कारें चोरी की है। ढिलवां थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 303 (2) के तहत FIR दर्ज कर ली है। इन नामों से हुई आरोपियों की पहचान टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद कार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 बदमाशों को काबू किया है। काबू किए तीन आरोपियों की पहचान जर्मनजीत सिंह उर्फ आकाश, किशन व प्रवीन कुमार उर्फ आकाश तीनों निवासी गुरु नानकपुरा मेन रोड ब्यास अमृतसर के रूप में हुई है। जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने लगभग 10 कारों के स्क्रैप किये सामान को भी बरामद किया है।
Telangana records hottest day of the year with 47.2°C in Mancherial
Telangana records hottest day of the year with 47.2°C in Mancherial Uppal in Hyderabad city also faced severe heat as mercury soared to 43.3°C. Similar temperature was recorded in areas such as Malakpet, Azampura, Mallapur.