<p style=”text-align: justify;”><strong>Jyoti Malhotra News:</strong> हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार यू ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है. ज्योति मल्होत्रा पर भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को शेयर करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अब ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. वह राजस्थान भी आई थी. पश्चिम सीमा पर भारत-पाकिस्तान के बोर्डर पर भी पिछले साल जनवरी में आई थी. बॉर्डर के गांव में एक दिन रुकने की भी जानकारी सामने आई है. ज्योति राजस्थान में सबसे पहले बाड़मेर जिले में आई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बाड़मेर से मुनाबाब तक ट्रेन से गई थी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ज्योति बाड़मेर से मुनाबाब तक ट्रेन से गई थी. मुनाबाब भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन है. उसके आगे पाकिस्तान है. नियमानुसार बाहरी व्यक्ति बिना जिला कलेक्टर या सुरक्षा एजेंसियों की इजाजत के मुनाबाब नहीं जा सकते न ही बोर्डर क्षेत्र में जा सकते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ज्योति न सिर्फ मुनाबाब गई, बल्कि बाड़मेर में भारत पाकिस्तान सीमा के पास के गांवों में गई और वीडियो भी बनाए, गांव में एक दिन रुकने का भी आरोप है. ज्योति के राजस्थान आने और बॉर्डर के करीब तक जाने का वीडियो भी सामने आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह वीडियो ज्योति ने खुद बनाकर उसे अपलोड किया था. मुनाबाब स्टेशन पर वो भारत पाकिस्तान के बीच थार एक्सप्रेस ट्रेन फिर शुरू करने की वकालत करती नजर आई. पुलवामा में आतंकी हमले के बाद थार एक्सप्रेस बंद कर दी गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिना परमिशन के प्रतिबंधित क्षेत्र तक कैसे पहुंची?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अब सवाल ये कि आखिर ज्योति ने बाड़मेर बोर्डर पर जाने की इजाजत किससे और कैसे हासिल की. या फिर वह बिना परमिशन के ही बॉर्डर तक पहुंच गई थी. बार्डर इलाका प्रतिबंधित क्षेत्र है और बिना इजाजत कोई भी बाहरी मुनाबाब समेत बोर्डर के गांवों में नहीं जा सकता है सिर्फ स्थानीय लोगों को छोड़कर. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ज्योति मल्होत्रा ने वीडियो में राजस्थान के थार इलाके में रहने वाले लोगों की जिदंगी का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को उठाया. वीडियो में ज्योति भी गांववालों के पाकिस्तान जाने को लेकर सवाल पूछती दिख रही है. इस दौरान ज्योति भारत और पाकिस्तान के ठीक बोर्डर से जानकारी दे रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें:<a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/acb-arrested-additional-sp-surendra-sharma-with-two-brokers-in-bribery-case-in-jaipur-in-rajasthan-ann-2947268″> भ्रष्टाचार के खिलाफ करा रहे थे वर्कशॉप, खुद करने लगे वसूली, ACB के एडिशनल SP की जानें करतूत</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jyoti Malhotra News:</strong> हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार यू ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है. ज्योति मल्होत्रा पर भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को शेयर करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अब ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. वह राजस्थान भी आई थी. पश्चिम सीमा पर भारत-पाकिस्तान के बोर्डर पर भी पिछले साल जनवरी में आई थी. बॉर्डर के गांव में एक दिन रुकने की भी जानकारी सामने आई है. ज्योति राजस्थान में सबसे पहले बाड़मेर जिले में आई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बाड़मेर से मुनाबाब तक ट्रेन से गई थी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ज्योति बाड़मेर से मुनाबाब तक ट्रेन से गई थी. मुनाबाब भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन है. उसके आगे पाकिस्तान है. नियमानुसार बाहरी व्यक्ति बिना जिला कलेक्टर या सुरक्षा एजेंसियों की इजाजत के मुनाबाब नहीं जा सकते न ही बोर्डर क्षेत्र में जा सकते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ज्योति न सिर्फ मुनाबाब गई, बल्कि बाड़मेर में भारत पाकिस्तान सीमा के पास के गांवों में गई और वीडियो भी बनाए, गांव में एक दिन रुकने का भी आरोप है. ज्योति के राजस्थान आने और बॉर्डर के करीब तक जाने का वीडियो भी सामने आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह वीडियो ज्योति ने खुद बनाकर उसे अपलोड किया था. मुनाबाब स्टेशन पर वो भारत पाकिस्तान के बीच थार एक्सप्रेस ट्रेन फिर शुरू करने की वकालत करती नजर आई. पुलवामा में आतंकी हमले के बाद थार एक्सप्रेस बंद कर दी गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिना परमिशन के प्रतिबंधित क्षेत्र तक कैसे पहुंची?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अब सवाल ये कि आखिर ज्योति ने बाड़मेर बोर्डर पर जाने की इजाजत किससे और कैसे हासिल की. या फिर वह बिना परमिशन के ही बॉर्डर तक पहुंच गई थी. बार्डर इलाका प्रतिबंधित क्षेत्र है और बिना इजाजत कोई भी बाहरी मुनाबाब समेत बोर्डर के गांवों में नहीं जा सकता है सिर्फ स्थानीय लोगों को छोड़कर. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ज्योति मल्होत्रा ने वीडियो में राजस्थान के थार इलाके में रहने वाले लोगों की जिदंगी का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को उठाया. वीडियो में ज्योति भी गांववालों के पाकिस्तान जाने को लेकर सवाल पूछती दिख रही है. इस दौरान ज्योति भारत और पाकिस्तान के ठीक बोर्डर से जानकारी दे रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें:<a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/acb-arrested-additional-sp-surendra-sharma-with-two-brokers-in-bribery-case-in-jaipur-in-rajasthan-ann-2947268″> भ्रष्टाचार के खिलाफ करा रहे थे वर्कशॉप, खुद करने लगे वसूली, ACB के एडिशनल SP की जानें करतूत</a></strong></p> राजस्थान 5 साल की मासूम से रेप के बाद हैवानियत, सिर के बल पटका, हाथ-पैर की तोड़ी हड्डियां
प्रतिबंधित क्षेत्र तक कैसे पहुंची थी ज्योति मल्होत्रा? पाकिस्तानी सीमा से सटे राजस्थान के मुनाबाब में किया ये काम
