हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में फाइनेंसरों से तंग आकर जहर खाने वाली पंजाबी फैमिली के चौथे मेंबर की भी मौत हो गई है। उसका रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा था। नारनौल में दुकान चलाने वाले आशीष ग्रोवर ने रविवार की रात पत्नी और 2 बेटों संग थार में बैठकर जहर खा लिया था। कुछ समय बाद पत्नी रूपेंद्र कौर और छोटे बेटे शानदीप की मौत हो गई। सोमवार की सुबह आशीष ने भी दम तोड़ दिया। उनके दूसरे बेटे गगनदीप की भी मौत हो गई। उन्होंने सुसाइड नोट छोड़ आरोप लगाया था कि उन्होंने 2 लोगों से 60 हजार का कर्ज लिया था लेकिन फाइनेंसरों ने मिलकर उसे 15 लाख का बना दिया। जिसकी वसूली के लिए वह जान से मारने की धमकी दे रहे थे। हालांकि इस कर्जे और ब्याज के पीछे की पूरी कहानी क्या है, यह राज भी इस पंजाबी फैमिली की मौत के साथ दफन हो गया। सबसे पहले फैमिली का छोड़ा सुसाइड नोट पढ़ें… सुसाइड नोट में यह लिखा था
एक पन्ने के सुसाइड नोट में परिवार ने लिखा था- ”मैं रूपिंद्र कौर, आशीष ग्रोवर, गगनदीप और शानदीप जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं। हमने जरूरत के लिए पैसा उधार लिया था। अब हमारे पैसे जनवरी में आने हैं, लेकिन ये लोग हमें तब तक का टाइम नहीं दे रहे। इसलिए हम लोग आत्महत्या कर रहे हैं।” उन्होंने आगे लिखा-”हमारी मौत का जिम्मेदार सोमबीर गुर्जर शकुंतलम अस्पताल में काम करता है और अक्षय, जिसके पापा पुलिस में काम करते हैं, ये दोनों हैं। हमसे 60 हजार के बहाने 15 लाख मांग रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।” सिलसिलेवार ढंग से पूरी घटना के बारे में पढ़ें… दुकानदार पूरी फैमिली को लेकर थार से निकला
अटेली पुलिस ने बताया है कि 48 साल के आशीष ग्रोवर नारनौल के मोहल्ला गुरुनानकपुरा में दुकान चलाते थे। रविवार रात करीब 9 बजे वह पत्नी रुपेंद्र कौर (44) और दो बेटों शानदीप (15) और गगनदीप (19) को साथ लेकर थार में निकले। रास्ते में नीरपुर फ्लाईओवर से आगे तुर्कियावास मोड़ के पास आशीष ग्रोवर ने गाड़ी रोक ली। चारों ने थार में बैठकर ही जहर खाया
इसके बाद आशीष ने पत्नी और बेटों के साथ जहर खा लिया। फिर चारों थार के भीतर ही बेसुध हालत में पड़े रहे। जब लोगों ने देखा कि थार के अंदर 4 व्यक्ति बेहोश पड़े हैं, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस वहां पहुंची और चारों को थार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पहले मां-छोटे बेटे ने दम तोड़ा, फिर पिता और बड़े बेटे की मौत
पुलिस जब चारों को लेकर अटेली अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने कहा कि मां रुपिंद्र कौर और छोटे बेटे शानदीप की मौत हो चुकी है। आशीष और गगन को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किया गया। हालांकि वहां जाकर आशीष की भी मौत हो गई। इसके बाद गगनदीप ने भी मंगलवार दोपहर करीब 1:55 मिनट पर इलाज के दौरान पीजीआई रोहतक में दम तोड़ दिया। ——————— पंजाबी फैमिली से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- हरियाणा में फैमिली ने सुसाइड क्यों किया, फाइनेंसरों ने 60 हजार का कर्ज 15 लाख बना दिया; दंपती-बेटे की मौत, एक बेटा गंभीर हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में एक पंजाबी दंपती ने दो बेटों समेत थार में बैठकर जहर निगल लिया। इनमें माता-पिता और एक बेटे की मौत हो गई। वहीं, दूसरे बेटे की हालत गंभीर है। उसे रोहतक PGI में भर्ती कराया गया है।पढ़े पूरी खबर हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में फाइनेंसरों से तंग आकर जहर खाने वाली पंजाबी फैमिली के चौथे मेंबर की भी मौत हो गई है। उसका रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा था। नारनौल में दुकान चलाने वाले आशीष ग्रोवर ने रविवार की रात पत्नी और 2 बेटों संग थार में बैठकर जहर खा लिया था। कुछ समय बाद पत्नी रूपेंद्र कौर और छोटे बेटे शानदीप की मौत हो गई। सोमवार की सुबह आशीष ने भी दम तोड़ दिया। उनके दूसरे बेटे गगनदीप की भी मौत हो गई। उन्होंने सुसाइड नोट छोड़ आरोप लगाया था कि उन्होंने 2 लोगों से 60 हजार का कर्ज लिया था लेकिन फाइनेंसरों ने मिलकर उसे 15 लाख का बना दिया। जिसकी वसूली के लिए वह जान से मारने की धमकी दे रहे थे। हालांकि इस कर्जे और ब्याज के पीछे की पूरी कहानी क्या है, यह राज भी इस पंजाबी फैमिली की मौत के साथ दफन हो गया। सबसे पहले फैमिली का छोड़ा सुसाइड नोट पढ़ें… सुसाइड नोट में यह लिखा था
एक पन्ने के सुसाइड नोट में परिवार ने लिखा था- ”मैं रूपिंद्र कौर, आशीष ग्रोवर, गगनदीप और शानदीप जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं। हमने जरूरत के लिए पैसा उधार लिया था। अब हमारे पैसे जनवरी में आने हैं, लेकिन ये लोग हमें तब तक का टाइम नहीं दे रहे। इसलिए हम लोग आत्महत्या कर रहे हैं।” उन्होंने आगे लिखा-”हमारी मौत का जिम्मेदार सोमबीर गुर्जर शकुंतलम अस्पताल में काम करता है और अक्षय, जिसके पापा पुलिस में काम करते हैं, ये दोनों हैं। हमसे 60 हजार के बहाने 15 लाख मांग रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।” सिलसिलेवार ढंग से पूरी घटना के बारे में पढ़ें… दुकानदार पूरी फैमिली को लेकर थार से निकला
अटेली पुलिस ने बताया है कि 48 साल के आशीष ग्रोवर नारनौल के मोहल्ला गुरुनानकपुरा में दुकान चलाते थे। रविवार रात करीब 9 बजे वह पत्नी रुपेंद्र कौर (44) और दो बेटों शानदीप (15) और गगनदीप (19) को साथ लेकर थार में निकले। रास्ते में नीरपुर फ्लाईओवर से आगे तुर्कियावास मोड़ के पास आशीष ग्रोवर ने गाड़ी रोक ली। चारों ने थार में बैठकर ही जहर खाया
इसके बाद आशीष ने पत्नी और बेटों के साथ जहर खा लिया। फिर चारों थार के भीतर ही बेसुध हालत में पड़े रहे। जब लोगों ने देखा कि थार के अंदर 4 व्यक्ति बेहोश पड़े हैं, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस वहां पहुंची और चारों को थार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पहले मां-छोटे बेटे ने दम तोड़ा, फिर पिता और बड़े बेटे की मौत
पुलिस जब चारों को लेकर अटेली अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने कहा कि मां रुपिंद्र कौर और छोटे बेटे शानदीप की मौत हो चुकी है। आशीष और गगन को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किया गया। हालांकि वहां जाकर आशीष की भी मौत हो गई। इसके बाद गगनदीप ने भी मंगलवार दोपहर करीब 1:55 मिनट पर इलाज के दौरान पीजीआई रोहतक में दम तोड़ दिया। ——————— पंजाबी फैमिली से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- हरियाणा में फैमिली ने सुसाइड क्यों किया, फाइनेंसरों ने 60 हजार का कर्ज 15 लाख बना दिया; दंपती-बेटे की मौत, एक बेटा गंभीर हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में एक पंजाबी दंपती ने दो बेटों समेत थार में बैठकर जहर निगल लिया। इनमें माता-पिता और एक बेटे की मौत हो गई। वहीं, दूसरे बेटे की हालत गंभीर है। उसे रोहतक PGI में भर्ती कराया गया है।पढ़े पूरी खबर हरियाणा | दैनिक भास्कर