हिमाचल प्रदेश के ट्राइबल जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में देर शाम एक मकान में आग लग गई। इस घटना के बाद से 4 साल का बच्चा गायब है। रात करीब 9.30 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। मगर तब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया। सूचना के अनुसार, आग के बाद मकान ढह गया। इससे बच्चे को खोजा जा रहा है। स्थानीय प्रशासन रात 10 बजे तक बच्चे को खोजने में जुटा रहा। आज सुबह दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। इससे पहले एक सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ। पुलिस के अनुसार, जिस मकान में आग लगी, उसमें नेपाली मूल के भीम बहादुर अपनी पत्नी और 4 वर्ष के बेटे के साथ रह रहे थे। घटना के समय (शाम 6.45 बजे) भीम बहादुर और उनकी पत्नी काम के सिलसिले में बाहर थे और बच्चा कमरे में सो रहा था। बुरी तरह जलने के बाद मकान ढह गया। विधायक लाहौल स्पीति अनुराधा राणा ने बताया कि आग की घटना के बाद से चार साल का मासूम मिसिंग है। केलांग में आग की घटना में प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन ऑथोरिटी, अग्निशमन विभाग व जल शक्ति विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। नेपाली मूल परिवार के रहने की व्यवस्था दूसरी जगह कर दी गई है। प्रभावित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने लोगों ने अपील की है कि घर के अंदर तंदूर में आग जला कर छोटे बच्चे को अकेला न छोड़े। 4 कमरों का मकान जलकर राख तहसीलदार केलांग रमेश कुमार ने बताया कि दो मंजिला भवन में 4 कमरे थे,जो चलकर राख हो गए है। उन्होंने बताया कि घटना में 4 वर्षीय बच्चे के जलने की आशंका है। घटना में लगभग 10 लाख रुपए से अधिक की राशि का नुकसान हुआ है। यहां देखे मकान में लगी आग से जुड़ी फोटो.. हिमाचल प्रदेश के ट्राइबल जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में देर शाम एक मकान में आग लग गई। इस घटना के बाद से 4 साल का बच्चा गायब है। रात करीब 9.30 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। मगर तब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया। सूचना के अनुसार, आग के बाद मकान ढह गया। इससे बच्चे को खोजा जा रहा है। स्थानीय प्रशासन रात 10 बजे तक बच्चे को खोजने में जुटा रहा। आज सुबह दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। इससे पहले एक सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ। पुलिस के अनुसार, जिस मकान में आग लगी, उसमें नेपाली मूल के भीम बहादुर अपनी पत्नी और 4 वर्ष के बेटे के साथ रह रहे थे। घटना के समय (शाम 6.45 बजे) भीम बहादुर और उनकी पत्नी काम के सिलसिले में बाहर थे और बच्चा कमरे में सो रहा था। बुरी तरह जलने के बाद मकान ढह गया। विधायक लाहौल स्पीति अनुराधा राणा ने बताया कि आग की घटना के बाद से चार साल का मासूम मिसिंग है। केलांग में आग की घटना में प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन ऑथोरिटी, अग्निशमन विभाग व जल शक्ति विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। नेपाली मूल परिवार के रहने की व्यवस्था दूसरी जगह कर दी गई है। प्रभावित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने लोगों ने अपील की है कि घर के अंदर तंदूर में आग जला कर छोटे बच्चे को अकेला न छोड़े। 4 कमरों का मकान जलकर राख तहसीलदार केलांग रमेश कुमार ने बताया कि दो मंजिला भवन में 4 कमरे थे,जो चलकर राख हो गए है। उन्होंने बताया कि घटना में 4 वर्षीय बच्चे के जलने की आशंका है। घटना में लगभग 10 लाख रुपए से अधिक की राशि का नुकसान हुआ है। यहां देखे मकान में लगी आग से जुड़ी फोटो.. हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में 6 विधानसभा सीटों पर 69% मतदान:लाहौल-स्पीति में सबसे ज्यादा 73.72% और बड़सर में सबसे कम 50% वोटिंग; 25 दावेदार मैदान में
हिमाचल में 6 विधानसभा सीटों पर 69% मतदान:लाहौल-स्पीति में सबसे ज्यादा 73.72% और बड़सर में सबसे कम 50% वोटिंग; 25 दावेदार मैदान में हिमाचल प्रदेश में छह विधानसभा सीटों पर उप चुनाव में वोटिंग पूरी हो गई है। चुनाव आयोग के शाम 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार उप चुनाव में 69 प्रतिशत मतदान हो चुका है। लाहौल स्पीति में सबसे ज्यादा 73.72 फीसदी और बड़सर में सबसे कम 50 प्रतिशत मतदान हुआ है। धर्मशाला विधानसभा सीट पर 71.30 प्रतिशत, कुटलैहड़ में 71.40 प्रतिशत, गगरेट में 68.28 फीसदी और सुजानपुर में 63 प्रतिशत लोगों ने अपना वोट डाला। इसी के साथ छह सीटों पर 25 दावेदारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। छह सीटों पर 4.55 लाख मतदाता छह सीटों पर उप चुनाव में 4,54,926 मतदाताओं में 69 प्रतिशत ने वोट दिया है। राज्यसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में घटे सियासी घटनाक्रम की वजह से कांग्रेस के छह विधायक अयोग्य घोषित ठहराए गए। जिस वजह से आज धर्मशाला, लाहौल स्पीति, गगरेट, कुटलैहड़, बड़सर और सुजानपुर सीट पर उप चुनाव हो रहा है। इन चुनाव के नतीजे हिमाचल सरकार का भविष्य तय करेंगे। छह सीटों पर हो रहे उप चुनाव में बीजेपी के बागियों ने धर्मशाला और लाहौल स्पीति में मुकाबले को त्रिकोणीय बनाया है। खासकर लाहौल-स्पीति विधानसभा में कांग्रेस की अनुराधा राणा, बीजेपी रवि ठाकुर और भाजपा के बागी निर्दलीय राम लाल मारकंडा में टक्कर है। धर्मशाला में बीजेपी के बागी चौधरी वहीं धर्मशाला सीट पर बीजेपी के बागी एवं 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रहे राकेश चौधरी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा को इसका नुकसान हो सकता है। हालांकि यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी और सुधीर शर्मा में ही माना जा रहा है। इन तीनों के अलावा यहां सतीश कुमार भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। कुटलैहड़ में 4 दावेदार कुटलैहड़ में कांग्रेस के विवेक शर्मा, भाजपा के देवेंद्र कुमार भुट्टो, निर्दलीय चंचल सिंह और निर्दलीय राजीव शर्मा चुनावी मैदान में है। यहां देवेंद्र भुट्टो और विवेक शर्मा में मुख्य मुकाबला है। गगरेट में पांच दावेदार गगरेट में कांग्रेस के राकेश कालिया, बीजेपी के चैतन्य शर्मा, निर्दलीय मनोहर लाल शर्मा, निर्दलीय अमित वशिष्ट और निर्दलीय अशोक सोंखला चुनाव लड़ रहे हैं। यहां पर राकेश कालिया और चैतन्य शर्मा में सीधी टक्कर है। सुजानपुर में 6 दावेदारों में मुकाबला सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में छह दावेदार है। यहां पर राजेन्द्र राणा बीजेपी, कैप्टन रणजीत सिंह राणा कांग्रेस, राजेश कुमार निर्दलीय, रविन्द्र सिंह डोगरा एनसीपी, अनिल राणा तथा शेर सिंह निर्दलीय मैदान में है। बड़सर में तीन दावेदार कांग्रेस के सुभाष चंद ढटवालिया, बीजेपी के इंद्र दत्त लखनपाल और निर्दलीय विशाल शर्मा तीन दावेदार है। यहां पर भी सुभाष और लखनपाल के बीच मुख्य मुकाबला है। इनका भाग्य आज ईवीएम में कैद हो गया। 15 महीने में इसलिए आई उप चुनाव की नौबत आपको बता दें कि इन छह सीटों पर 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के ही विधायक चुने गए थे। मगर इन्होंने राज्यसभा चुनाव में पहले बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट दिया। इसके बाद विधानसभा में पार्टी के व्हिप का उलंघन किया। इसके दोषी पाए जाने पर स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने इन्हें अयोग्य घोषित किया। इसके बाद बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट भी गए। मगर कोर्ट का रुख देखते हुए इन्होंने खुद ही याचिका वापस लेने का निर्णय लिया। इसके बाद बीते 16 मार्च को केंद्रीय चुनाव आयोग ने छह सीटों पर उप चुनाव का ऐलान किया।
हिमाचल में आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर:6 बजे तक स्टार-प्रचारकों को छोड़ना होगा प्रदेश; ड्राइ-डे घोषित, कुछ पोलिंग पार्टियां आज रवाना होगी
हिमाचल में आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर:6 बजे तक स्टार-प्रचारकों को छोड़ना होगा प्रदेश; ड्राइ-डे घोषित, कुछ पोलिंग पार्टियां आज रवाना होगी हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव के प्रचार का शोर आज थम जाएगा। इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस, भाजपा सहित दूसरे सभी दलों के स्टार प्रचारकों को शाम छह बजे से पहले प्रदेश छोड़ने के आदेश दे दिए है। लिहाजा शाम छह बजे के बाद और अगले कल कोई भी प्रत्याशी झुंड व लाउड स्पीकर के साथ चुनाव प्रचार नहीं कर पाएगा। चुनावी शोर थमने के बाद प्रत्याशी वन टू वन जरूर प्रचार कर सकेंगे। मगर इस दौरान भीड़ इकट्टठी करने की इजाजत नहीं होगी। हिमाचल में आज शाम छह बजे से शराब के सभी ठेके और शराब परोसने वाले बीयर-बार, होटल व ढाबें भी बंद करने होंगे। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले शराब विक्रेताओं के खिलाफ निर्वाचन विभाग ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। प्रदेश में एक जून तक ड्राइ डे रहेगा और मतगणना वाले दिन यानी चार जून को भी शराब के ठेके बंद रहेंगे। वोटिंग पूरी होने के बाद शराब के ठेके खोलने की इजाजत दी जाएगी। आज रवाना होंगी कुछ पोलिंग पार्टियां वहीं दूर-दराज के दुर्गम क्षेत्रों के लिए कुछ पोलिंग पार्टियां आज रवाना की जाएगी, जबकि शेष पोलिंग पार्टी कल सुबह रवाना की जाएगी। सभी पोलिंग पार्टियों को कल शाम तक अपने-अपने पोलिंग बूथ मतदान के लिए पूरी तरह तैयार करेंगे, ताकि परसों सुबह समय पर वोटिंग शुरू की जा सके। धारा 144 लागू, 5 से ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे इकट्ठे चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने तथा शांति बनाए रखने के मकसद से प्रदेशभर में धारा 144 लागू कर दी गई है। यानी 5 से ज्यादा लोग इकट्ठे खड़े नहीं हो सकेंगे। इसकी इजाजत केवल मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में दी होगी, वह भी केवल वोटिंग के लिए लाइनों में खड़े लोगों और कानून एवं व्यवस्था में तैनात कर्मियों को होगी। चुनाव डयूटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर अन्य लोगों को मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में हथियार, बैनर, स्टीकर इत्यादि लेकर चलने पर प्रतिबंध रहेगा। चुनाव डयूटी में तैनात अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के अलावा किसी भी व्यक्ति को मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में या मतदान केंद्र के भीतर फोन, वायरलेस फोन या कोई भी उपकरण जो ध्वनि को बढ़ा सकता है, उसे ले जाने या उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 41252 लोग वोट दे चुके मनीष गर्ग ने बताया कि चारों संसदीय क्षेत्रों में बीते मंगलवार तक 12डी प्रपत्रों के माध्यम से प्राप्त कुल 44562 आवेदनों में से 41252 डाक मतपत्र चुनाव विभाग को मिल चुके हैं, जबकि 6 विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों के लिए अब तक 12डी प्रपत्रों के माध्यम से कुल 3651 आवेदनों में से 3380 डाक मतपत्र विभाग को मिल चुके है। यानी इन लोगों ने अपना वोट दे दिया है। ताजा आंकड़ों में इनकी संख्या में कुछ इजाफा हो सकता है। 85 साल के 31122 ने डाक मतपत्र से वोट दिया संसदीय क्षेत्रों में अब तक 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 31122 मतदाताओं ने प्रपत्र 12डी के माध्यम से आवेदन किया था, जिनमें से 29619 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से वोट किया है। इसी प्रकार दिव्यांग वोटरों से प्रपत्र 12डी के माध्यम से 11007 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 10526 ने डाक मतपत्र द्वारा अपना वोट डाला, जबकि मतदान दिवस के दिन 2433 अनिवार्य सेवाओं पर तैनात कर्मियों में से 1107 ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर (पीवीसी) में अपना वोट डाला। विधानसभा उप चुनाव में 2747 मतदाता वोट डाल चुके छह विधानसभा क्षेत्रों में अब तक 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 2747 मतदाताओं ने प्रपत्र 12डी के माध्यम से आवेदन किया था, जिनमें से 2575 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से वोट किया है। दिव्यांगजन मतदाताओं से प्रपत्र 12डी के माध्यम से 820 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 772 ने डाक मतपत्र द्वारा अपना वोट डाला, जबकि मतदान दिवस के दिन 84 अनिवार्य सेवाओं पर तैनात कर्मियों में से 33 ने ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में स्थापित पीवीसी में अपना वोट डाला। एक जून को स्पेशल पेड होलीडे घोषित मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने निर्देश दिए कि वोटिंग वाले दिन स्पेशल पेड होलीडे घोषित की गई है। इस दिन कोई भी नियोक्ता अपने कर्मचारियों को छुट्टी देने से इनकार नहीं कर सकता। ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एक जून पूरे प्रदेश में पेड-होलीडे होगा। यानी इस दिन सरकारी कर्मचारियों सहित दैनिक वेतनभोगी और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को भी छुट्टी के बावजूद तनख्वाह मिलेगी।
हिमाचल के नए मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया:अभी पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय में सेवारत्त; पिता भी दो राज्यों में मुख्य न्यायाधीश रहे
हिमाचल के नए मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया:अभी पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय में सेवारत्त; पिता भी दो राज्यों में मुख्य न्यायाधीश रहे हिमाचल हाईकोर्ट में दो महीने के अंतराल के बाद रेगुलर चीफ जस्टिस की तैनाती के आदेश हुए है। केंद्रीय लॉ एंड जस्टिस मिनिस्टरी ने जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया को हिमाचल उच्च न्यायालय का चीफ जस्टिस बनाया है। इसे लेकर देर शाम आदेश जारी किए गए। जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया अभी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सेवाएं दे रहे हैं। राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ के बाद संधावालिया पदभार ग्रहण करेंगे। जस्टिस संधावालिया 4 फरवरी 2024 को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस का कार्यभार देख चुके हैं। सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को उनके नाम की सिफारिश की थी। अभी त्रिलोक चौहान हिमाचल के एक्टिंग चीफ जस्टिस पूर्व चीफ जस्टिस राजीव शकधर के बीते 18 अक्टूबर को रिटायर होने के बाद से अभी त्रिलोक चौहान एक्टिंग चीफ जस्टिस की भूमिका निभा रहे हैं। पूर्व में एक्टिंग चीफ जस्टिस सबीना के रिटायर होने पर भी जस्टिस तरलोक चौहान यह जिम्मा संभाल चुके हैं। चंडीगढ़ के DAV कालेज से BA की 1 नवंबर, 1965 को जन्मे जस्टिस गुरमीत संधावालिया ने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से बीए (ऑनर्स) और 1989 में चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय से LLB की पढ़ाई की। पिता पटना और पंजाब-हरियाणा के चीफ जस्टिस रहे वह कानूनी परिवार से संबंध रखते हैं। इनके पिता 1978 से 1983 तक पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और 1983 से 1987 तक पटना हाईकोर्ट में भी चीफ जस्टिस रहे।ेेेेेेेेेेेेेेेेे