संभल के ‘रहस्यलोक’ की खुदाई जारी, सर्वे में कुआं और बावड़ी के साथ खुले ये अहम राज

संभल के ‘रहस्यलोक’ की खुदाई जारी, सर्वे में कुआं और बावड़ी के साथ खुले ये अहम राज

<p style=”text-align: justify;”><strong>Sambhal News:</strong> संभल में बीते कुछ दिनों से सच और सबूतों की पड़ताल में मंदिर, कुंआ और बावड़ी मिली. बुधवार (25 दिसंबर) को इन सबूतों की प्रमाणिकता जांचने ASI की टीम संभल पहुंची. इस दौरान एबीपी न्यूज भी ग्राउंड जीरो पर था, संभल के रहस्यलोक में क्या कुछ मिला, यहां जानें.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>संभल के रहस्यलोक में खुदाई के बीच आज आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने दस्तक दी. रहस्यमयी बावड़ी से लेकर पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी और फिरोजपुर किले के चप्पे-चप्पे को छाना और इतिहास में दफ्न सच को सामने लाने का श्रीगणेश कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संभल के चंदौसी में बुधवार को लगातार पांचवें दिन खुदाई का काम चला. यह खुदाई काफी अहम थी क्योंकि ये ASI टीम की निगरानी में हुई. करीब 11 फीट की खुदाई के बाद बावड़ी का पहला फ्लोर नज़र आने लगा, जो लाल पत्थर की बनी हुई है जिसके निरीक्षण के बाद बावड़ी की उम्र से परदा हट गया. ऐसा बताया जा रहा है कि ये तकरीबन तकरबीन 150 साल पुराना ढांचा है, जो दीवारों को देखकर पता लग रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ASI की टीम को क्या-क्या मिला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा निरीक्षण के दौरान ASI की टीम को बावड़ी में, 20 छोटे बड़े आले, 10 घुमावदार द्वार और खंभों पर नक्काशियां और आकृति मिली हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एबीपी न्यूज को मिली 900 साल पुरानी बावड़ी &nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी न्यूज को अपनी पड़ताल में 900 साल पुरानी बावड़ी मिली थी, दावा था कि इसका निर्माण पृथ्वीराज चौहान ने कराया था, वहां भी ASI की टीम पहुंची, स्थानीय प्रशासन की टीम भी मौके पर थी और ऐतिहासिक बावड़ी का मुआयना किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रामभद्राचार्य ने संभल की खुदाई को सही बताया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संभल डीएम राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि चंदौसी की बावड़ी की तरह ही पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी में भी खुदाई का काम शुरू होगा, प्रशासन की कोशिश इसे पुराने गौरवान्वित स्वरुप में वापस बनाने की है. वहीं संभल में खुदाई और मंदिर मस्जिद को लेकर बवाल जारी है. नेता से लेकर धर्मगुरूओं ने मोर्चा खोल रखा है, एबीपी न्यूज से खास बात में जगदगुरु रामभद्राचार्य ने संभल में खुदाई को सही बताया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-praise-of-yogi-government-on-maha-kumbh-2025-preparation-2850020″>’अब कछुए की चाल की जगह…’, महाकुंभ की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने फिर उठाई आवाज</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sambhal News:</strong> संभल में बीते कुछ दिनों से सच और सबूतों की पड़ताल में मंदिर, कुंआ और बावड़ी मिली. बुधवार (25 दिसंबर) को इन सबूतों की प्रमाणिकता जांचने ASI की टीम संभल पहुंची. इस दौरान एबीपी न्यूज भी ग्राउंड जीरो पर था, संभल के रहस्यलोक में क्या कुछ मिला, यहां जानें.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>संभल के रहस्यलोक में खुदाई के बीच आज आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने दस्तक दी. रहस्यमयी बावड़ी से लेकर पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी और फिरोजपुर किले के चप्पे-चप्पे को छाना और इतिहास में दफ्न सच को सामने लाने का श्रीगणेश कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संभल के चंदौसी में बुधवार को लगातार पांचवें दिन खुदाई का काम चला. यह खुदाई काफी अहम थी क्योंकि ये ASI टीम की निगरानी में हुई. करीब 11 फीट की खुदाई के बाद बावड़ी का पहला फ्लोर नज़र आने लगा, जो लाल पत्थर की बनी हुई है जिसके निरीक्षण के बाद बावड़ी की उम्र से परदा हट गया. ऐसा बताया जा रहा है कि ये तकरीबन तकरबीन 150 साल पुराना ढांचा है, जो दीवारों को देखकर पता लग रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ASI की टीम को क्या-क्या मिला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा निरीक्षण के दौरान ASI की टीम को बावड़ी में, 20 छोटे बड़े आले, 10 घुमावदार द्वार और खंभों पर नक्काशियां और आकृति मिली हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एबीपी न्यूज को मिली 900 साल पुरानी बावड़ी &nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी न्यूज को अपनी पड़ताल में 900 साल पुरानी बावड़ी मिली थी, दावा था कि इसका निर्माण पृथ्वीराज चौहान ने कराया था, वहां भी ASI की टीम पहुंची, स्थानीय प्रशासन की टीम भी मौके पर थी और ऐतिहासिक बावड़ी का मुआयना किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रामभद्राचार्य ने संभल की खुदाई को सही बताया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संभल डीएम राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि चंदौसी की बावड़ी की तरह ही पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी में भी खुदाई का काम शुरू होगा, प्रशासन की कोशिश इसे पुराने गौरवान्वित स्वरुप में वापस बनाने की है. वहीं संभल में खुदाई और मंदिर मस्जिद को लेकर बवाल जारी है. नेता से लेकर धर्मगुरूओं ने मोर्चा खोल रखा है, एबीपी न्यूज से खास बात में जगदगुरु रामभद्राचार्य ने संभल में खुदाई को सही बताया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-praise-of-yogi-government-on-maha-kumbh-2025-preparation-2850020″>’अब कछुए की चाल की जगह…’, महाकुंभ की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने फिर उठाई आवाज</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Bihar Weather: बिहार के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, अब बदलने जा रहा मौसम, इस तारीख से बारिश की एंट्री