हिमाचल में कार स्किड, 360 डिग्री घूमी, VIDEO:सोलंगनाला में 8 वाहन आपस में टकराए, कोहरे और बर्फबारी से सफर हुआ जोखिम भरा

हिमाचल में कार स्किड, 360 डिग्री घूमी, VIDEO:सोलंगनाला में 8 वाहन आपस में टकराए, कोहरे और बर्फबारी से सफर हुआ जोखिम भरा

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद ऊपरी इलाकों में सड़कों पर कोहरा और बर्फ जम गई है, जिससे यात्रा करना जोखिम भरा हो गया है। इसके चलते वाहन स्किड हो रहे हैं और कई वाहन आपस में टकरा रहे हैं। ऐसी सड़कों पर तेज गति से वाहन चलाना महंगा साबित हो सकता है। इसे देखते हुए जिलों में पुलिस बार-बार सावधानी से वाहन चलाने की एडवाइजरी जारी कर रही है। पिछले बुधवार को मनाली के सोलंगनाला में स्किड होने के बाद पर्यटकों की एक-दो नहीं, बल्कि सात से आठ गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इससे कई वाहनों को बड़ा नुकसान हुआ है। कुफरी में 360 डिग्री में घूमी बोलेरो कैंपर वहीं पर्यटन स्थल कुफरी में ठियोग से शिमला की तरफ आ रही बोलेरो कैंपर गाड़ी 360 डिग्री में घूम गई। स्किड होने से शिमला की साइड आ रही गाड़ी का फ्रंट ठियोग की तरफ मुड़ गया। गनीमत यह रही कि उसकी चपेट में दूसरी गाड़ी नहीं आई। यह डरावना वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह कल सुबह का बताया जा रहा है। हालांकि अब सड़क पर मिट्‌टी डालकर इस सड़क को सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। कुफरी में सड़क से बाहर हवा में लटका टूरिस्ट व्हीकल ऐसा ही एक हादसा बीते मंगलवार को कुफरी और लंबीधार के बीच एक गाड़ी के साथ पेश आया, जिसमें दिल्ली के 5 टूरिस्ट सवार थे। यह गाड़ी सड़क के बिल्कुल किनारे पर रुक पाई। यदि यहां से गाड़ी नीचे पलट जाती तो यह 300 मीटर से ज्यादा गहरी खाई में गिरती और बड़ा हादसा पेश आता। रोहतांग टनल में भी कई गाड़ियां स्किल हो चुकी इसी तरह अटल टनल रोहतांग में भी बार बार गाड़ियां स्किड हो रही है। हालांकि बर्फबारी दो दिन से अटल टनल रोहतांग के लिए वाहनों की आवाजाही बंद है। मगर बीते सोमवार को यहां पर भी कई गाड़ियां स्किड हुई और 1000 से ज्यादा गाड़ियां फंस गई थी। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद ऊपरी इलाकों में सड़कों पर कोहरा और बर्फ जम गई है, जिससे यात्रा करना जोखिम भरा हो गया है। इसके चलते वाहन स्किड हो रहे हैं और कई वाहन आपस में टकरा रहे हैं। ऐसी सड़कों पर तेज गति से वाहन चलाना महंगा साबित हो सकता है। इसे देखते हुए जिलों में पुलिस बार-बार सावधानी से वाहन चलाने की एडवाइजरी जारी कर रही है। पिछले बुधवार को मनाली के सोलंगनाला में स्किड होने के बाद पर्यटकों की एक-दो नहीं, बल्कि सात से आठ गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इससे कई वाहनों को बड़ा नुकसान हुआ है। कुफरी में 360 डिग्री में घूमी बोलेरो कैंपर वहीं पर्यटन स्थल कुफरी में ठियोग से शिमला की तरफ आ रही बोलेरो कैंपर गाड़ी 360 डिग्री में घूम गई। स्किड होने से शिमला की साइड आ रही गाड़ी का फ्रंट ठियोग की तरफ मुड़ गया। गनीमत यह रही कि उसकी चपेट में दूसरी गाड़ी नहीं आई। यह डरावना वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह कल सुबह का बताया जा रहा है। हालांकि अब सड़क पर मिट्‌टी डालकर इस सड़क को सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। कुफरी में सड़क से बाहर हवा में लटका टूरिस्ट व्हीकल ऐसा ही एक हादसा बीते मंगलवार को कुफरी और लंबीधार के बीच एक गाड़ी के साथ पेश आया, जिसमें दिल्ली के 5 टूरिस्ट सवार थे। यह गाड़ी सड़क के बिल्कुल किनारे पर रुक पाई। यदि यहां से गाड़ी नीचे पलट जाती तो यह 300 मीटर से ज्यादा गहरी खाई में गिरती और बड़ा हादसा पेश आता। रोहतांग टनल में भी कई गाड़ियां स्किल हो चुकी इसी तरह अटल टनल रोहतांग में भी बार बार गाड़ियां स्किड हो रही है। हालांकि बर्फबारी दो दिन से अटल टनल रोहतांग के लिए वाहनों की आवाजाही बंद है। मगर बीते सोमवार को यहां पर भी कई गाड़ियां स्किड हुई और 1000 से ज्यादा गाड़ियां फंस गई थी।   हिमाचल | दैनिक भास्कर