Delhi Weather: रुक-रुककर बारिश से भीगी दिल्ली, मौसम विभाग की चेतावनी, कोहरे और कनकनी से बचाव के लिए रहें तैयार Delhi Weather: रुक-रुककर बारिश से भीगी दिल्ली, मौसम विभाग की चेतावनी, कोहरे और कनकनी से बचाव के लिए रहें तैयार दिल्ली NCR Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के निधन पर बोले मनोज झा- ‘शोर-गुल के इस दौर में, मैं मेरा मुझको वाले…’
Related Posts
रोहतक में तलीयार के कर्मचारियों से मारपीट:नशे में धुत युवक ने मांगा मुफ्त कमरा, मना करने पर किया झगड़ा
रोहतक में तलीयार के कर्मचारियों से मारपीट:नशे में धुत युवक ने मांगा मुफ्त कमरा, मना करने पर किया झगड़ा रोहतक के तलियार पर्यटन केंद्र के कर्मचारियों से मारपीट का मामला सामने आया है। जहां शराब के नशे में धुत होकर आए एक युवक ने पहले फ्री कमरा मांगा और जब कमरा नहीं मिला तो झगड़ा करने लगा। उसने गाली-गलौज और धमकी भी दी। इसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कर्मचारियों से मारपीट भी की। जिसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रोहतक के किलोई गांव निवासी सतीश ने आईएमटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि वह हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत तलियार पर्यटन केंद्र के रिसॉर्ट में वेटर के पद पर कार्यरत है। जब वह रेस्टोरेंट में ड्यूटी पर था तो रात करीब 9:45 बजे एक व्यक्ति नशे की हालत में रिसेप्शन काउंटर पर आया। उसने फ्री कमरा मांगा। इसके बाद झगड़ा और धमकी देना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी को शांत कराकर बाहर खड़ी अपनी कार में बैठा लिया। कुछ देर बाद वही युवक फिर अंदर आया और फ्री कमरा मांगने लगा। जान से मारने की दी धमकी
उन्होंने बताया कि रात को करीब 11 बजे रेस्टोरेंट के बंद होने का समय हुआ तो कमरों को चेक किया। इसी दौरान आरोपी युवक कमरे में मिला। जिसने कमरा किराए पर नहीं लिया हुआ था। उसने ना तो भुगतान किया था और ना हीं आईडी कार्ड दिया था। जिस पर आरोपी फिर से गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद कार्यवाहक मैनेजर राकेश कुमार को इसकी जानकारी दी और आरोपी का मोबाइल फोन रिसेप्शन काउंटर पर रख लिया। कर्मचारियों के साथ की मारपीट
उन्होंने बताया कि आरोपी बिना बताए कमरे से बाहर चला गया। वहीं मध्य रात्रि करीब सवा 2 बजे वह वापस आया। दरवाजा खोलते ही अपने दो साथियों को बुला लिया और फ्री कमरा देने की बात कहने लगा। उनमें से एक व्यक्ति ने चौकीदार के साथ लाठी-डंडो से हमला कर दिया। वही आरोपी ने अपने साथियों से मिलकर उसके साथ भी मारपीट की। अन्य साथियों ने बीच-बचाव किया। इस झगड़े में घायल को उपचार के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
उद्धव ठाकरे ने अपने सभी विधायकों को होटल में किया शिफ्ट, महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला?
उद्धव ठाकरे ने अपने सभी विधायकों को होटल में किया शिफ्ट, महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला? <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Vidhan Parishad Chunav 2024:</strong> महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव के लिए सियासी सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं. प्रदेश में 12 जुलाई विधान परिषद को चुनाव होना है. उससे पहले सभी राजनीतिक दल अपने विधायकों के साथ बैठक कर रणनीति बनाने में जुटे हैं. इसके साथ ही सभी राजनीतिक दल अपने विधायकों को बचाते नजर आ रहे हैं. विधान परिषद चुनाव के लिए 11 सीटों पर 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. उद्धव ठाकरे गुट ने चुनाव के लिए खास प्लान तैयार किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना यूबीटी ने अपने सभी 16 विधायकों को आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल होटल में शिफ्ट किया है. आदित्य ठाकरे भी इन विधायकों के साथ रह सकते हैं. ‘क्रॉस वोटिंग’ की आशंका को देखते हुए विधायकों को होटल में ठहराने का इंतजाम किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किस पार्टी के पास कितने विधायक?</strong><br />• बीजेपी- 103<br />• कांग्रेस- 37<br />• शिवसेना (UBT)- 15<br />• शिवसेना (शिंदे)- 38<br />• एनसीपी (अजित पवार)- 40<br />• एनसीपी (शरद पवार)- 12 </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छोटी- छोटी पार्टियों के पास कितने विधायक? </strong><br />• बहुजन विकास आघाड़ी- 3<br />• समाजवादी पार्टी- 2 <br />• MIM- 2 <br />• प्रहार जनशक्ती पार्टी- 2<br />• MNS- 1<br />• पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ़ इंडिया- 1<br />• राष्ट्रीय समाज पक्ष- 1<br />• कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सवादी)-1 <br />• क्रांतिकारी शेतकरी पार्टी- 1<br />• जन सुराज्य शक्ति- 1<br />• निर्दलीय- 13</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्रॉस वोटिंग हुई तो बिगड़ेगा सियासी गणित </strong><br />विधान परिषद चुनाव में शिवसेना (UBT) की ओर से मिलिंद नार्वेकर को उम्मीदवार बनाए जाने पर गणित बिगड़ा है. चुनाव में एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 23 वोटों की जरूरत है. शिवसेना (UBT) के पास अपने सिर्फ 15 विधायक हैं तो दूसरी तरफ एनसीपी (AP) के दूसरे उम्मीदवार और एनसीपी (SP) समर्थित उम्मीदवार जयंत पाटिल को भी जीत के लिए अन्य पार्टी के विधायकों पर निर्भर रहना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अगर विधान परिषद चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग होती है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा उद्धव ठाकरे और एनसीपी (SP) समर्थित उम्मीदवार जयंत पाटिल को होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” Pooja Khedkar IAS: कौन हैं आईएएस पूजा खेडकर? पिता की कमाई करोड़ों, सर्टिफिकेट पर उठे सवाल” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/maharashtra-pooja-khedkar-ias-tranee-election-controversy-upsc-2022-ranking-who-is-pooja-khedkar-2734398″ target=”_blank” rel=”noopener”> Pooja Khedkar IAS: कौन हैं आईएएस पूजा खेडकर? पिता की कमाई करोड़ों, सर्टिफिकेट पर उठे सवाल</a></strong></p>
सागर घटना की नहीं होगी CBI जांच, कांग्रेस की मांग को CM मोहन ने किया खारिज, कहा- ‘यह तो विपक्ष…’
सागर घटना की नहीं होगी CBI जांच, कांग्रेस की मांग को CM मोहन ने किया खारिज, कहा- ‘यह तो विपक्ष…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>CM Mohan Yadav on Sagar Incident:</strong> मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई थी. चाचा के शव को एंबुलेंस से घर ले जा रही महिला ने कथित तौर पर चलती गाड़ी से छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई. चाचा की भी हत्या की गई थी. आरोप है कि कुछ लोगों ने उस पर राजीनामा भरने का दबाव बनाया गया, लेकिन जब वह नहीं माना तो आरोपियों ने मिल कर उसकी हत्या कर दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है. बीते मंगलवार को सागर में हुए हादसे में सीएम मोहन ने कहा कि यह घटना कुछ और नहीं बल्कि आपसी दुश्मनी का नतीजा थी. उन्होंने कहा कि वह पीड़ितों के परिवार से मिलने के लिए बरोदिया नोनागिर गांव जाएंगे. हालांकि, कांग्रेस द्वारा उठाई जा रही सीबीआई जांच की मांग को उन्होंने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ऐसी मांग उठाना विपक्ष का काम है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुझे पीड़ित परिवार से सहानुभूति- सीएम मोहन यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘मैं सागर-खुरई जा रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि भगवान ने चाहा तो उस गांव में सब कुछ ठीक हो जाएगा. यह एक दुश्मनी का नतीजा था. मुझे उनसे सहानुभूति है.’ सागर की घटना के बारे में पूछे जाने पर सीएम यादव ने कहा, ”हमने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि ऐसी चीजें दोबारा न हों और लोग सौहार्दपूर्ण ढंग से रहें.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के लिए बता दें कि महिला के भाई नितिन अहिरवार उर्फ लालू को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला था. बीते अगस्त में हुए एक उत्पीड़न मामले में नितिन पर समझौता करने का दबाव डाला जा रहा था. इसके बाद अंजना के चाचा की भी कथित तौर पर हत्या कर दी गई. बीते रविवार को जब महिला जब चाचा का शव एंबुलेंस से लेकर जा रही थी, तभी उसने वाहन से छलांग लगाकर जान दे दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’ऐसी स्थिति में कोई क्या कर सकता है’- सीएम यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘सीबीआई जांच की मांग करना विपक्षी कांग्रेस का काम है. उनको ऐसे ही बोलना पड़ेगा.’ सीएम यादव ने कहा, ‘पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी वहां गए और उन दोनों स्थानों का दौरा किया जहां विवाद हुआ था और उस घर का भी दौरा किया जहां घटना (हत्या) हुई थी. बाहर से आने पर कोई और क्या कर सकता है? यह एक विवाद था और ऐसी स्थिति में कोई क्या कर सकता है? हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि घटना हुई.’ </p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम यादव ने कहा, ‘हमें घटना की गंभीरता का एहसास हुआ है.’ इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महिला के परिवार के सदस्यों को समर्थन देने का आश्वासन दिया था.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”WATCH: जबलपुर में हाथ पैर बांधकर प्लास्टिक के पाइप से युवक की पिटाई, तालिबानी सजा का वीडियो वायरल” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/jabalpur-youth-beaten-by-plastic-pipe-taliban-punishment-video-viral-ann-2701178″ target=”_blank” rel=”noopener”>WATCH: जबलपुर में हाथ पैर बांधकर प्लास्टिक के पाइप से युवक की पिटाई, तालिबानी सजा का वीडियो वायरल</a></strong></p>