Delhi Weather: रुक-रुककर बारिश से भीगी दिल्ली, मौसम विभाग की चेतावनी, कोहरे और कनकनी से बचाव के लिए रहें तैयार Delhi Weather: रुक-रुककर बारिश से भीगी दिल्ली, मौसम विभाग की चेतावनी, कोहरे और कनकनी से बचाव के लिए रहें तैयार दिल्ली NCR Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के निधन पर बोले मनोज झा- ‘शोर-गुल के इस दौर में, मैं मेरा मुझको वाले…’
Related Posts
रोहतक में पिकअप से कुचलकर हत्या:शराब पीते समय दोस्तों में बहस, शुगर मिल चौक के पास हादसा; चरखी दादरी का रहने वाला
रोहतक में पिकअप से कुचलकर हत्या:शराब पीते समय दोस्तों में बहस, शुगर मिल चौक के पास हादसा; चरखी दादरी का रहने वाला रोहतक में चरखी दादरी के एक ड्राइवर की पिकअप ट्रक से कुचलकर हत्या कर दी गई। हत्या से पहले मृतक ने अपने ड्राइवर दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी और फिर किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। जिसके चलते उसके दोस्त ने उसे कुचलकर मार डाला। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान चरखी दादरी जिले के रुदौल गांव निवासी 38 वर्षीय नवीन के रूप में हुई है। वह पिकअप ट्रक पर ड्राइवर का काम करता था। वहीं शुक्रवार को रोहतक में आया था। इसी दौरान वह अपने दोस्तों के साथ बैठ गया। 4-5 दोस्तों ने मिलकर शराब पार्टी की। वहीं फिर आपस में हुई कहासुनी के कारण दोस्त ने ही पिकअप डाला से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया और आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतक शादीशुदा है और एक बेटी का बाप भी है। घटना का पता लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं एफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाय गया। जिसने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। प्रत्यक्षदर्शी बोला- मेरे सामने पिकअप से कुचला
प्रत्यक्षदर्शी नरेश ने बताया कि वह एक्टिवा पर सवार होकर यहां से गुजर रहा था। इसी दौरान बोलेरो पिकअप वाले ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। चालक ने फिर से गाड़ी को वापस मोड़ा और फिर से उस व्यक्ति के ऊपर चढ़ा दी। बहुत स्पीड़ में था और जब घटना हुई तब वह गाड़ी से करीब 50 फीट ही दूर था। इस वारदात के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि ये पांच लोग आपस में बैठकर खा-पी रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच में झगड़ा हुआ। हत्या का केस दर्ज
शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना के एसएचओ दिलबाग सिंह ने बताया कि पुराना शुगर मिल चौक के पास 4-5 दोस्त यहां बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दो दोस्तों की कहासुनी हो गई। झगड़ा होने के बाद नवीन वहां से उठकर निकल गया। पीछे से उसके साथी ने पिकअप गाड़ी से टक्कर मार दी। इसके बाद फिर से गाड़ी बैक की और ऊपर चढ़ा दी। मारकर आरोपी मौके से भाग गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सभी आपस में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान आपस में गाली-गलौज करने लगे और फिर झगड़ा हो गया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
Punjab Lok Sabha Election 2024: ‘मैं जब तक जिंदा हूं किसी में हिम्मत…, पंजाब में ऐसा क्यों बोले अरविंद केजरीवाल?
Punjab Lok Sabha Election 2024: ‘मैं जब तक जिंदा हूं किसी में हिम्मत…, पंजाब में ऐसा क्यों बोले अरविंद केजरीवाल? <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Lok Sabha Elections 2024:</strong> पंजाब में <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के अंतिम चरण में सभी 13 सीटों पर मतदान होना है. उससे पहले प्रचार-प्रसार जोरों पर है. इस कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में आप प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और जनसभाएं कर वोट मांग रहे हैं. रविवार को होशियारपुर से पार्टी प्रत्याशी राज कुमार छब्बेवाल के समर्थन में अरविंद केजरीवाल ने रोड शो किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि हमें 400 सीटें चाहिए. हमने पूछा क्यों तो कहते हैं कि पीएम मोदी कोई बड़ा काम करना चाहते हैं, इसपर हमें पता चला कि वो आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. लेकिन, इससे आप सभी को बचकर रहना है. उन्होंने कहा कि मैं जब तक जिंदा हूं किसी में हिम्मत नहीं है कि आरक्षण खत्म कर दें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब में 75 सालों में इतनी सरकारें आईं, किसी ने इतनी सुविधाएं नहीं दीं, जितनी 2 साल में आपको मिलने लग गई. उन्होंने कहा, “पिछले चुनाव में जब मैं चुनाव प्रचार के लिए आया था तो मैंने कहा था कि मैं आपका बिजली बिल जीरो कर दूंगा. मैंने दिल्ली में ये किया और पंजाब में भी ये करूंगा. अब, पंजाब में बिजली का बिल भी जीरो है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पंजाब में जगह-जगह खुल रहे मोहल्ला क्लीनिक- अरविंद केजरीवाल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आप संयोजक ने कहा कि 24 घंटे बिजली आती है और बिजली का बिल जीरो है. पूरे देश में कहीं ऐसा नहीं है. बिजली का बिल केवल दिल्ली और पंजाब में जीरो आता है, जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है. ये कैसे हुआ, हमारी ईमानदार पार्टी है, भ्रष्टाचार बंद करके खूब पैसे बचाए, उसे पैसे का आम सब को फायदा पहुंचा रहे हैं. पूरे पंजाब में जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक खुल रहे हैं. 12 मोहल्ला क्लीनिक यहां भी खुले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=”<strong> </strong><strong>Punjab Lok Sabha Election 2024: सुनील जाखड़ का बड़ा दावा, ‘पंजाब में इस बार BJP के लिए नतीजे उम्मीद से…’</strong>” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-lok-sabha-election-2024-sunil-jakhar-claimed-this-time-results-for-bjp-will-better-than-expected-assembly-election-2027-2699642″ target=”_blank” rel=”noopener”><strong> </strong><strong>Punjab Lok Sabha Election 2024: सुनील जाखड़ का बड़ा दावा, ‘पंजाब में इस बार BJP के लिए नतीजे उम्मीद से…'</strong></a></strong></p>
Telangana CM’s pre-condition for Telugu film industry to hike ticket prices
Telangana CM’s pre-condition for Telugu film industry to hike ticket prices The anti-narcotic agency said that over 1,800 drug cases have been registered this year. 679 cases of ganja have been registered since January till now.