पानीपत में हनीट्रैप आरोपी महिला की जेल में बिगड़ी तबीयत:दौरे से हुई बेहोश, सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों को बोली- मेरे साथ गैंगरेप हुआ

पानीपत में हनीट्रैप आरोपी महिला की जेल में बिगड़ी तबीयत:दौरे से हुई बेहोश, सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों को बोली- मेरे साथ गैंगरेप हुआ

हरियाणा के पानीपत में करनाल के सरपंच के सरपंच से हनीट्रैप केस में साढ़े 3 लाख रुपए लेती हुई रंगे हाथ पकड़ी गई महिला सिवाह जेल में बंद है। यहां जेल में उसकी तबीयत बिगड़ गई। पहले उसे जेल में प्राथमिक उपचार दिया गया। यहां ठीक न होने पर उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। सेहत में सुधार न होने के चलते उसे अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया। यहां भर्ती होने के दौरान महिला ने डॉक्टरों को आपबीती बताई। महिला ने कहा कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है। लेकिन पुलिस उसका मेडिकल नहीं करवा रही है। वह अपना मेडिकल करवाना चाहती है। उसने फिर से अपनी कहानी बताते हुए कहा कि पुलिस ने उसे जबरन रुपए देकर फंसाया है। उसके साथ जिस युवक को उसका दलाल बताकर गिरफ्तार किया था, उसे वह जानती तक नहीं है। लेकिन पुलिस उसके साथ अन्याय कर रही है। वह बार-बार यही कहती रही कि उसके साथ गुरुग्राम में गैंगरेप हुआ है, लेकिन पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। उसे ही आरोपी साबित कर रही है। जब डॉक्टरों ने इस बारे में पुलिस से बातचीत की, तो पुलिस ने मेडिकल करने से मना कर दिया। पुलिस का कहना था कि महिला की ओर से कभी कोई शिकायत नहीं दी गई। उसे पुलिस ने सबूतों के साथ हनीट्रैप में पकड़ा है। हालांकि पेट दर्द होने के चलते महिला अभी सिविल अस्पताल में ही भर्ती है। जेल में वह दोरे आने के बाद बेहोश हो गई थी। सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें पूरी कहानी… 2 महीने की फ्रेंडशिप, पानीपत के रेस्टोरेंट में मिले पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह करनाल में घरौंडा का रहने वाला है और मौजूदा सरपंच है। इंस्टाग्राम पर करीब 2 महीने पहले उसकी दोस्ती एक युवती से हुई थी। कुछ ही दिन बाद वह पानीपत के सेक्टर-18 स्थित एक रेस्टोरेंट में मिले, जहां उन्होंने चाय पी। इसके बाद युवती ने कहा कि उसे कहीं बाहर ले चलो। वह बार-बार ऑफर देती रही। गुरुग्राम साथ चलने की जिद कर आई 21 दिसंबर को सरपंच पानीपत के रहने वाले अपने एक दोस्त के साथ कार से गुरुग्राम जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे युवती का फोन आया। युवती कह रही थी कि वह भी गुरुग्राम घूमना चाहती है। इसके बाद उसने युवती को पानीपत के सेक्टर 11-12 जीटी रोड कट पर बुलाया। वहां मिलने के बाद वे कार से गुरुग्राम चले गए। क्लब बंद थे तो किराए पर कमरा लिया, रात भर रुके गुरुग्राम पहुंचने में उन्हें समय लग गया और क्लब बंद हो गए। सरपंच ने अपने एक अन्य दोस्त को बुलाया और मेदांता के पास किराए के कमरे में रात काटने युवती के साथ चला गया। वहां उन्होंने सहमति से शारीरिक संबंध बनाए। लड़कों को फोन कर पानीपत टोल प्लाजा बुलाया इसके बाद 22 दिसंबर की सुबह वे गुरुग्राम से पानीपत के लिए निकले। वापस आते समय उसने गाड़ी में CNG भराई। तभी युवती ने मौका पाकर अपनी एक सहेली और एक युवक को पानीपत टोल प्लाजा पर बुला लिया। सुबह करीब 11 बजे उनकी गाड़ी पानीपत टोल प्लाजा पहुंची। कार अड़ाकर रोका, सहेली को साथ बैठाया, चाभी छीनी सरपंच ने बताया कि जब वे टोल पर पहुंचे तो युवती के साथी 2 लड़कों ने उनकी कार के आगे अपनी कार अड़ा दी। युवती ने अपनी सहेली को उसकी कार में बैठा लिया। दोनों लड़कों ने उसकी कार की चाभी छीन ली। इसके बाद वे उसे मॉडल टाउन थाने ले गए, जहां युवती ने एक अन्य युवक को फोन किया। थाने में रेप केस की धमकी देकर 10 लाख मांगे इसके बाद उन युवकों ने सरपंच के खिलाफ रेप केस दर्ज कराने की धमकी दी। ऐसा न करने के बदले में 10 लाख रुपए की मांग की। सरपंच ने डर से अपने 2 दोस्तों को वहां बुलाया। फिर युवती के दोस्त ने उसके दोस्तों से 10 लाख रुपए की डिमांड की। उनके बीच 8 लाख रुपए में समझौता हुआ। 5 लाख मिलते ही युवती सहेली संग थाने से भागी सरपंच के दोस्त ने युवती के दोस्त के नंबर पर 1 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। साथ ही युवती और उसकी सहेली को 4 लाख रुपए कैश दे दिए। रुपए लेते ही दोनों युवतियां बिना किसी तरह की शिकायत या रिपोर्ट दर्ज कराए थाने से भाग गईं। इसके बाद सरपंच को लगा कि उसे हनीट्रैप में फंसाया गया है। आरोपियों ने उससे 5 लाख रुपए ले लिए थे। बाकी 3 लाख रुपए 22 दिसंबर को देने का इकरारनामा हुआ था। उससे पहले सरपंच ने पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा पुराना औद्यौगिक थाने के SHO इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया है कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी युवती और उसका दोस्त सरपंच से बकाया पैसे लेने पुराना औद्यौगिक थाना क्षेत्र में आने वाले थे। सरपंच ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस कर्मी क्षेत्र में तैनात कर दिए गए। जैसे ही आरोपी रुपए लेने पहुंचे तो पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। वारदात में शामिल अन्य 3 आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हरियाणा के पानीपत में करनाल के सरपंच के सरपंच से हनीट्रैप केस में साढ़े 3 लाख रुपए लेती हुई रंगे हाथ पकड़ी गई महिला सिवाह जेल में बंद है। यहां जेल में उसकी तबीयत बिगड़ गई। पहले उसे जेल में प्राथमिक उपचार दिया गया। यहां ठीक न होने पर उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। सेहत में सुधार न होने के चलते उसे अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया। यहां भर्ती होने के दौरान महिला ने डॉक्टरों को आपबीती बताई। महिला ने कहा कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है। लेकिन पुलिस उसका मेडिकल नहीं करवा रही है। वह अपना मेडिकल करवाना चाहती है। उसने फिर से अपनी कहानी बताते हुए कहा कि पुलिस ने उसे जबरन रुपए देकर फंसाया है। उसके साथ जिस युवक को उसका दलाल बताकर गिरफ्तार किया था, उसे वह जानती तक नहीं है। लेकिन पुलिस उसके साथ अन्याय कर रही है। वह बार-बार यही कहती रही कि उसके साथ गुरुग्राम में गैंगरेप हुआ है, लेकिन पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। उसे ही आरोपी साबित कर रही है। जब डॉक्टरों ने इस बारे में पुलिस से बातचीत की, तो पुलिस ने मेडिकल करने से मना कर दिया। पुलिस का कहना था कि महिला की ओर से कभी कोई शिकायत नहीं दी गई। उसे पुलिस ने सबूतों के साथ हनीट्रैप में पकड़ा है। हालांकि पेट दर्द होने के चलते महिला अभी सिविल अस्पताल में ही भर्ती है। जेल में वह दोरे आने के बाद बेहोश हो गई थी। सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें पूरी कहानी… 2 महीने की फ्रेंडशिप, पानीपत के रेस्टोरेंट में मिले पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह करनाल में घरौंडा का रहने वाला है और मौजूदा सरपंच है। इंस्टाग्राम पर करीब 2 महीने पहले उसकी दोस्ती एक युवती से हुई थी। कुछ ही दिन बाद वह पानीपत के सेक्टर-18 स्थित एक रेस्टोरेंट में मिले, जहां उन्होंने चाय पी। इसके बाद युवती ने कहा कि उसे कहीं बाहर ले चलो। वह बार-बार ऑफर देती रही। गुरुग्राम साथ चलने की जिद कर आई 21 दिसंबर को सरपंच पानीपत के रहने वाले अपने एक दोस्त के साथ कार से गुरुग्राम जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे युवती का फोन आया। युवती कह रही थी कि वह भी गुरुग्राम घूमना चाहती है। इसके बाद उसने युवती को पानीपत के सेक्टर 11-12 जीटी रोड कट पर बुलाया। वहां मिलने के बाद वे कार से गुरुग्राम चले गए। क्लब बंद थे तो किराए पर कमरा लिया, रात भर रुके गुरुग्राम पहुंचने में उन्हें समय लग गया और क्लब बंद हो गए। सरपंच ने अपने एक अन्य दोस्त को बुलाया और मेदांता के पास किराए के कमरे में रात काटने युवती के साथ चला गया। वहां उन्होंने सहमति से शारीरिक संबंध बनाए। लड़कों को फोन कर पानीपत टोल प्लाजा बुलाया इसके बाद 22 दिसंबर की सुबह वे गुरुग्राम से पानीपत के लिए निकले। वापस आते समय उसने गाड़ी में CNG भराई। तभी युवती ने मौका पाकर अपनी एक सहेली और एक युवक को पानीपत टोल प्लाजा पर बुला लिया। सुबह करीब 11 बजे उनकी गाड़ी पानीपत टोल प्लाजा पहुंची। कार अड़ाकर रोका, सहेली को साथ बैठाया, चाभी छीनी सरपंच ने बताया कि जब वे टोल पर पहुंचे तो युवती के साथी 2 लड़कों ने उनकी कार के आगे अपनी कार अड़ा दी। युवती ने अपनी सहेली को उसकी कार में बैठा लिया। दोनों लड़कों ने उसकी कार की चाभी छीन ली। इसके बाद वे उसे मॉडल टाउन थाने ले गए, जहां युवती ने एक अन्य युवक को फोन किया। थाने में रेप केस की धमकी देकर 10 लाख मांगे इसके बाद उन युवकों ने सरपंच के खिलाफ रेप केस दर्ज कराने की धमकी दी। ऐसा न करने के बदले में 10 लाख रुपए की मांग की। सरपंच ने डर से अपने 2 दोस्तों को वहां बुलाया। फिर युवती के दोस्त ने उसके दोस्तों से 10 लाख रुपए की डिमांड की। उनके बीच 8 लाख रुपए में समझौता हुआ। 5 लाख मिलते ही युवती सहेली संग थाने से भागी सरपंच के दोस्त ने युवती के दोस्त के नंबर पर 1 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। साथ ही युवती और उसकी सहेली को 4 लाख रुपए कैश दे दिए। रुपए लेते ही दोनों युवतियां बिना किसी तरह की शिकायत या रिपोर्ट दर्ज कराए थाने से भाग गईं। इसके बाद सरपंच को लगा कि उसे हनीट्रैप में फंसाया गया है। आरोपियों ने उससे 5 लाख रुपए ले लिए थे। बाकी 3 लाख रुपए 22 दिसंबर को देने का इकरारनामा हुआ था। उससे पहले सरपंच ने पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा पुराना औद्यौगिक थाने के SHO इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया है कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी युवती और उसका दोस्त सरपंच से बकाया पैसे लेने पुराना औद्यौगिक थाना क्षेत्र में आने वाले थे। सरपंच ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस कर्मी क्षेत्र में तैनात कर दिए गए। जैसे ही आरोपी रुपए लेने पहुंचे तो पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। वारदात में शामिल अन्य 3 आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर