हरियाणा के पानीपत में करनाल के सरपंच के सरपंच से हनीट्रैप केस में साढ़े 3 लाख रुपए लेती हुई रंगे हाथ पकड़ी गई महिला सिवाह जेल में बंद है। यहां जेल में उसकी तबीयत बिगड़ गई। पहले उसे जेल में प्राथमिक उपचार दिया गया। यहां ठीक न होने पर उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। सेहत में सुधार न होने के चलते उसे अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया। यहां भर्ती होने के दौरान महिला ने डॉक्टरों को आपबीती बताई। महिला ने कहा कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है। लेकिन पुलिस उसका मेडिकल नहीं करवा रही है। वह अपना मेडिकल करवाना चाहती है। उसने फिर से अपनी कहानी बताते हुए कहा कि पुलिस ने उसे जबरन रुपए देकर फंसाया है। उसके साथ जिस युवक को उसका दलाल बताकर गिरफ्तार किया था, उसे वह जानती तक नहीं है। लेकिन पुलिस उसके साथ अन्याय कर रही है। वह बार-बार यही कहती रही कि उसके साथ गुरुग्राम में गैंगरेप हुआ है, लेकिन पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। उसे ही आरोपी साबित कर रही है। जब डॉक्टरों ने इस बारे में पुलिस से बातचीत की, तो पुलिस ने मेडिकल करने से मना कर दिया। पुलिस का कहना था कि महिला की ओर से कभी कोई शिकायत नहीं दी गई। उसे पुलिस ने सबूतों के साथ हनीट्रैप में पकड़ा है। हालांकि पेट दर्द होने के चलते महिला अभी सिविल अस्पताल में ही भर्ती है। जेल में वह दोरे आने के बाद बेहोश हो गई थी। सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें पूरी कहानी… 2 महीने की फ्रेंडशिप, पानीपत के रेस्टोरेंट में मिले पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह करनाल में घरौंडा का रहने वाला है और मौजूदा सरपंच है। इंस्टाग्राम पर करीब 2 महीने पहले उसकी दोस्ती एक युवती से हुई थी। कुछ ही दिन बाद वह पानीपत के सेक्टर-18 स्थित एक रेस्टोरेंट में मिले, जहां उन्होंने चाय पी। इसके बाद युवती ने कहा कि उसे कहीं बाहर ले चलो। वह बार-बार ऑफर देती रही। गुरुग्राम साथ चलने की जिद कर आई 21 दिसंबर को सरपंच पानीपत के रहने वाले अपने एक दोस्त के साथ कार से गुरुग्राम जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे युवती का फोन आया। युवती कह रही थी कि वह भी गुरुग्राम घूमना चाहती है। इसके बाद उसने युवती को पानीपत के सेक्टर 11-12 जीटी रोड कट पर बुलाया। वहां मिलने के बाद वे कार से गुरुग्राम चले गए। क्लब बंद थे तो किराए पर कमरा लिया, रात भर रुके गुरुग्राम पहुंचने में उन्हें समय लग गया और क्लब बंद हो गए। सरपंच ने अपने एक अन्य दोस्त को बुलाया और मेदांता के पास किराए के कमरे में रात काटने युवती के साथ चला गया। वहां उन्होंने सहमति से शारीरिक संबंध बनाए। लड़कों को फोन कर पानीपत टोल प्लाजा बुलाया इसके बाद 22 दिसंबर की सुबह वे गुरुग्राम से पानीपत के लिए निकले। वापस आते समय उसने गाड़ी में CNG भराई। तभी युवती ने मौका पाकर अपनी एक सहेली और एक युवक को पानीपत टोल प्लाजा पर बुला लिया। सुबह करीब 11 बजे उनकी गाड़ी पानीपत टोल प्लाजा पहुंची। कार अड़ाकर रोका, सहेली को साथ बैठाया, चाभी छीनी सरपंच ने बताया कि जब वे टोल पर पहुंचे तो युवती के साथी 2 लड़कों ने उनकी कार के आगे अपनी कार अड़ा दी। युवती ने अपनी सहेली को उसकी कार में बैठा लिया। दोनों लड़कों ने उसकी कार की चाभी छीन ली। इसके बाद वे उसे मॉडल टाउन थाने ले गए, जहां युवती ने एक अन्य युवक को फोन किया। थाने में रेप केस की धमकी देकर 10 लाख मांगे इसके बाद उन युवकों ने सरपंच के खिलाफ रेप केस दर्ज कराने की धमकी दी। ऐसा न करने के बदले में 10 लाख रुपए की मांग की। सरपंच ने डर से अपने 2 दोस्तों को वहां बुलाया। फिर युवती के दोस्त ने उसके दोस्तों से 10 लाख रुपए की डिमांड की। उनके बीच 8 लाख रुपए में समझौता हुआ। 5 लाख मिलते ही युवती सहेली संग थाने से भागी सरपंच के दोस्त ने युवती के दोस्त के नंबर पर 1 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। साथ ही युवती और उसकी सहेली को 4 लाख रुपए कैश दे दिए। रुपए लेते ही दोनों युवतियां बिना किसी तरह की शिकायत या रिपोर्ट दर्ज कराए थाने से भाग गईं। इसके बाद सरपंच को लगा कि उसे हनीट्रैप में फंसाया गया है। आरोपियों ने उससे 5 लाख रुपए ले लिए थे। बाकी 3 लाख रुपए 22 दिसंबर को देने का इकरारनामा हुआ था। उससे पहले सरपंच ने पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा पुराना औद्यौगिक थाने के SHO इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया है कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी युवती और उसका दोस्त सरपंच से बकाया पैसे लेने पुराना औद्यौगिक थाना क्षेत्र में आने वाले थे। सरपंच ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस कर्मी क्षेत्र में तैनात कर दिए गए। जैसे ही आरोपी रुपए लेने पहुंचे तो पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। वारदात में शामिल अन्य 3 आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हरियाणा के पानीपत में करनाल के सरपंच के सरपंच से हनीट्रैप केस में साढ़े 3 लाख रुपए लेती हुई रंगे हाथ पकड़ी गई महिला सिवाह जेल में बंद है। यहां जेल में उसकी तबीयत बिगड़ गई। पहले उसे जेल में प्राथमिक उपचार दिया गया। यहां ठीक न होने पर उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। सेहत में सुधार न होने के चलते उसे अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया। यहां भर्ती होने के दौरान महिला ने डॉक्टरों को आपबीती बताई। महिला ने कहा कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है। लेकिन पुलिस उसका मेडिकल नहीं करवा रही है। वह अपना मेडिकल करवाना चाहती है। उसने फिर से अपनी कहानी बताते हुए कहा कि पुलिस ने उसे जबरन रुपए देकर फंसाया है। उसके साथ जिस युवक को उसका दलाल बताकर गिरफ्तार किया था, उसे वह जानती तक नहीं है। लेकिन पुलिस उसके साथ अन्याय कर रही है। वह बार-बार यही कहती रही कि उसके साथ गुरुग्राम में गैंगरेप हुआ है, लेकिन पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। उसे ही आरोपी साबित कर रही है। जब डॉक्टरों ने इस बारे में पुलिस से बातचीत की, तो पुलिस ने मेडिकल करने से मना कर दिया। पुलिस का कहना था कि महिला की ओर से कभी कोई शिकायत नहीं दी गई। उसे पुलिस ने सबूतों के साथ हनीट्रैप में पकड़ा है। हालांकि पेट दर्द होने के चलते महिला अभी सिविल अस्पताल में ही भर्ती है। जेल में वह दोरे आने के बाद बेहोश हो गई थी। सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें पूरी कहानी… 2 महीने की फ्रेंडशिप, पानीपत के रेस्टोरेंट में मिले पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह करनाल में घरौंडा का रहने वाला है और मौजूदा सरपंच है। इंस्टाग्राम पर करीब 2 महीने पहले उसकी दोस्ती एक युवती से हुई थी। कुछ ही दिन बाद वह पानीपत के सेक्टर-18 स्थित एक रेस्टोरेंट में मिले, जहां उन्होंने चाय पी। इसके बाद युवती ने कहा कि उसे कहीं बाहर ले चलो। वह बार-बार ऑफर देती रही। गुरुग्राम साथ चलने की जिद कर आई 21 दिसंबर को सरपंच पानीपत के रहने वाले अपने एक दोस्त के साथ कार से गुरुग्राम जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे युवती का फोन आया। युवती कह रही थी कि वह भी गुरुग्राम घूमना चाहती है। इसके बाद उसने युवती को पानीपत के सेक्टर 11-12 जीटी रोड कट पर बुलाया। वहां मिलने के बाद वे कार से गुरुग्राम चले गए। क्लब बंद थे तो किराए पर कमरा लिया, रात भर रुके गुरुग्राम पहुंचने में उन्हें समय लग गया और क्लब बंद हो गए। सरपंच ने अपने एक अन्य दोस्त को बुलाया और मेदांता के पास किराए के कमरे में रात काटने युवती के साथ चला गया। वहां उन्होंने सहमति से शारीरिक संबंध बनाए। लड़कों को फोन कर पानीपत टोल प्लाजा बुलाया इसके बाद 22 दिसंबर की सुबह वे गुरुग्राम से पानीपत के लिए निकले। वापस आते समय उसने गाड़ी में CNG भराई। तभी युवती ने मौका पाकर अपनी एक सहेली और एक युवक को पानीपत टोल प्लाजा पर बुला लिया। सुबह करीब 11 बजे उनकी गाड़ी पानीपत टोल प्लाजा पहुंची। कार अड़ाकर रोका, सहेली को साथ बैठाया, चाभी छीनी सरपंच ने बताया कि जब वे टोल पर पहुंचे तो युवती के साथी 2 लड़कों ने उनकी कार के आगे अपनी कार अड़ा दी। युवती ने अपनी सहेली को उसकी कार में बैठा लिया। दोनों लड़कों ने उसकी कार की चाभी छीन ली। इसके बाद वे उसे मॉडल टाउन थाने ले गए, जहां युवती ने एक अन्य युवक को फोन किया। थाने में रेप केस की धमकी देकर 10 लाख मांगे इसके बाद उन युवकों ने सरपंच के खिलाफ रेप केस दर्ज कराने की धमकी दी। ऐसा न करने के बदले में 10 लाख रुपए की मांग की। सरपंच ने डर से अपने 2 दोस्तों को वहां बुलाया। फिर युवती के दोस्त ने उसके दोस्तों से 10 लाख रुपए की डिमांड की। उनके बीच 8 लाख रुपए में समझौता हुआ। 5 लाख मिलते ही युवती सहेली संग थाने से भागी सरपंच के दोस्त ने युवती के दोस्त के नंबर पर 1 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। साथ ही युवती और उसकी सहेली को 4 लाख रुपए कैश दे दिए। रुपए लेते ही दोनों युवतियां बिना किसी तरह की शिकायत या रिपोर्ट दर्ज कराए थाने से भाग गईं। इसके बाद सरपंच को लगा कि उसे हनीट्रैप में फंसाया गया है। आरोपियों ने उससे 5 लाख रुपए ले लिए थे। बाकी 3 लाख रुपए 22 दिसंबर को देने का इकरारनामा हुआ था। उससे पहले सरपंच ने पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा पुराना औद्यौगिक थाने के SHO इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया है कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी युवती और उसका दोस्त सरपंच से बकाया पैसे लेने पुराना औद्यौगिक थाना क्षेत्र में आने वाले थे। सरपंच ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस कर्मी क्षेत्र में तैनात कर दिए गए। जैसे ही आरोपी रुपए लेने पहुंचे तो पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। वारदात में शामिल अन्य 3 आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रेवाड़ी नगर परिषद हाउस की मीटिंग आज:विधायक लक्ष्मण यादव रहेंगे मौजूद, शहर से जुड़े विकास कार्यों पर लगेगी मोहर
रेवाड़ी नगर परिषद हाउस की मीटिंग आज:विधायक लक्ष्मण यादव रहेंगे मौजूद, शहर से जुड़े विकास कार्यों पर लगेगी मोहर हरियाणा के रेवाड़ी में गुरुवार को नगर परिषद हाउस की मीटिंग आयोजित की जाएगी। सुबह 11 बजे शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित PWD रेस्ट हाउस में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता चेयपर्सन पूनम यादव करेंगी, जबकि विधायक लक्ष्मण सिंह यादव विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। करीब 4 महीने बाद रेवाड़ी नगर परिषद हाउस की मीटिंग हो रही है। जिसमें शहर के विकास और समस्याओं पर मंथन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न प्रस्ताव भी रखे जाएंगे, जिन्हें पार्षदों की सहमति से पास कराया जाएगा। बता दें कि, इस समय शहर में अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट और सफाई का मुद्दा सबसे ज्यादा गरमाया हुआ है। पार्षद इन मुद्दों को लेकर आज होने वाली सदन की बैठक में अपनी बात रखेंगे।
खनन व्यापारी वेदपाल तंवर को ईडी ने किया गिरफ्तार:नोटिस का जवाब देने दिल्ली गए थे तंवर, ईडी ने उसी दौरान कार्रवाई की
खनन व्यापारी वेदपाल तंवर को ईडी ने किया गिरफ्तार:नोटिस का जवाब देने दिल्ली गए थे तंवर, ईडी ने उसी दौरान कार्रवाई की हिसार के रहने वाले भिवानी के बड़े खनन व्यापारी वेदपाल तंवर को इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया है। वेदपाल तंवर का भिवानी के डाडम में खनन का बड़ा कारोबार है। बताया जा रहा है कि वेदवाल तंवर ईडी के नोटिस का जवाब देने दिल्ली गए थे मगर ईडी ने उसी दौरान ही वेदपाल तंवर को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि करीब 9 पहले पहले 3 अगस्त 2023 को हिसार के सेक्टर 15 स्थित उसके आवास पर ईडी ने छापा मारा था। इस दौरान ईडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे। इन दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप था।
इसके बाद ईडी ने नोटिस जारी कर कई बिंदुओं पर वेदपाल तंवर से जवाब मांगा था। मगर जवाब देने में वेदपाल तंवर न केवल देरी बल्कि ईडी की कार्रवाई में सहयोग भी नहीं किया था। यहां तक की वेदपाल तंवर की पत्नी ने भी ईडी टीम के सदस्यों के साथ उचित व्यवहार नहीं किया और कई सवालों के जवाब देते बचते रहे थे। करीब 9 महीने पहले ईडी ने खंगाले थे दस्तावेज
हिसार में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने करीब 9 महीने पहले व्यापारी वेदपाल तंवर और हांसी में कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक के साथ अर्बन एस्टेट में रहने वाले एडवोकेट वजीर कोहाड़ के घर पर रेड की थी। ईडी ने दबे पांव इनके घर पुलिस सुरक्षा में पहुंची थी। वेदपाल तंवर उस समय घर पर नहीं थे। तंवर की पत्नी और बेटी घर पर ही थी। रेड के दौरान किसी को बाहर नहीं जाने दिया गया। तीनों के घरों पर ईडी ने कई घंटों तक दस्तावेज खंगाले थे और पूछताछ की थी। ये सभी भिवानी के खानक डाडम खनन कारोबार से जुड़े हैं। तीनों का इक्ट्ठा ही बिजनेस है। मिर्चपुर कांड के बाद सुर्खियों में आए थे तंवर
वेदपाल तंवर मूलत तोशाम के रहने वाले हैं और मिर्चपुर कांड में दलित नेताओं को अपने फार्म हाउस पर ठहराया था। तब वे काफी चर्चा में आए थे। वेदपाल तंवर, वजीर कोहाड़ और स्वर्गीय सुरेंद्र मलिक का परिवार किरण चौधरी के नजदीकी हैं। वेदपाल तंवर की हिसार सेक्टर 15 में आलीशान कोठी है। इसके अलावा उनका एक बड़ा फार्महाउस है जो उन्होंने मिर्चपुर विस्थापितों के रहने के लिए दे दिया था। वेदपाल तंवर की रेंज रोवर गाड़ी ले गई थी ईडी
ईडी की टीम वेदपाल के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के अलावा आंगन में खड़ी लग्जरी रेंज रोवर गाड़ी अपनी कस्टडी में लेकर दिल्ली चली गई थी। हालांकि तक परिवार वालों ने टीम को बताया था कि यह गाड़ी तंवर के दोस्त की है, लेकिन वे इससे संतुष्ट नहीं हुए। टीम ने तंवर के घर की दीवारों को मशीनों से चेक किया। इतना ही नहीं घर की पानी वाली टंकी और पड़ोसियों की छतों को भी चेक किया था। तंवर की बेटी मनीषा और पत्नी सुशीला ने बताया था कि अधिकारी अपने फोन से ही तंवर से बात करते थे। वे सारे बैंक खातों, पैन कार्ड, आधार कार्ड के नंबर ले गए। घर के मोबाइल, लैपटॉप चेक किए और गहनों के बिल भी मांगे। तंवर की भिवानी में छपार गांव में 200 किले पुश्तैनी जमीन और स्कूल भी है।
किसानों का शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच कल:तीसरी बार रवाना होगा 101 किसानों का जत्था; पंधेर बोले- हमें साजिश की आशंका
किसानों का शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच कल:तीसरी बार रवाना होगा 101 किसानों का जत्था; पंधेर बोले- हमें साजिश की आशंका हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर पिछले 10 महीनों से धरना दे रहे किसान कल यानी 14 दिसंबर को तीसरी बार दिल्ली कूच का प्रयास करेंगे। इस महीने किसानों ने दो बार बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश की है लेकिन दोनों ही बार हरियाणा पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया था। कल होने वाले दिल्ली कूच की जानकारी खुद किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने दी है। पंधेर ने जानकारी देते हुए बताया कि कल दोपहर 12 बजे 101 किसानों का जत्था दिल्ली की ओर रवाना होगा। हालांकि आज ही अंबाला के एसपी का भी एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि किसानों को बिना परमिशन के आगे नहीं जाने दिया जाएगा। मीडिया से बातचीत करते हुए पंधेर ने खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर भी चिंता जताई और डीसी अंबाला द्वारा डिसी संगरूर को पत्र लिखने पर साजिश की आशंका जताई। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले पर बोलते हुए किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि सरकार को बातचीत करने और बल न प्रयोग करने के लिए कहा गया है अब देखते हैं कि सरकार कितनी बात सुप्रीम कोर्ट की मानती है। वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा (SKM ) भी डल्लेवाल के साथ खड़ा नजर आ रहा है। आज 13 दिसंबर को डल्लेवाल से मिलने SKM नेता राकेश टिकैत पहुंचे। यहां उन्होंने डल्लेवाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिख कौम शहीदी से नहीं डरती है। डल्लेवाल हमारे सीनियर किसान नेता हैं। मांगें पूरी होने तक मरणव्रत खत्म नहीं करेंगे। दोबारा फिर दिल्ली को घेरना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आंदोलन से ज्यादा जिंदगी जरूरी वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को लेकर आज कड़े आदेश जारी किए। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और केंद्र सरकार को कहा कि उन्हें (डल्लेवाल को) तुरंत डॉक्टरी मदद दी जाए। उन्हें खाने को मजबूर न किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डल्लेवाल की जिंदगी आंदोलन से ज्यादा जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि किसान शांति बनाएं रखें और डल्लेवाल पर किसी तरह का बलप्रयोग न किया जाए। शंभू बॉर्डर खुलवाने को लेकर चल रहे केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिए। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की गठित कमेटी ने भी अंतरिम रिपोर्ट सौंपी। मामले की अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी। किसानों ने बढ़ाई डल्लेवाल की सुरक्षा
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को किसानों द्वारा कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। कोई भी व्यक्ति सीधे उन तक न पहुंच पाए, इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं, धरनास्थल पर धार्मिक समागम भी चल रहा है। काफी संख्या में लोग मोर्चे पर जुटे हैं। डल्लेवाल को हार्ट अटैक का खतरा, किडनी हो सकती है फेल
डल्लेवाल के मरणव्रत को आज शुक्रवार को 18वां दिन है। उनकी तबीयत लगातार खराब होती जा रही है। डॉक्टरों की टीम ने कहा कि है कि उन्हें कभी भी दिल का दौरा पड़ सकता है। यह साइलेंट अटैक हो सकता है। इसी तरह किडनी भी फेल हो सकती है। ऐसे में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना बहुत जरूरी है। उनकी स्थिति बच्चे की तरह हो गई है। वह कभी भी इंफेक्शन का शिकार हो सकते हैं। डॉक्टरों की टीम ने कहा कि डल्लेवाल कोई डॉक्टरी इलाज नहीं ले रहे हैं इसलिए अब उनके शरीर को शरीर ही खा रहा है। अंबाला DC की संगरूर DC को चिट्ठी- डल्लेवाल को मेडिकल सुविधा दें बीते कल अंबाला के DC ने संगरूर के DC को चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उन्होंने कहा कि जगजीत डल्लेवाल का वजन कम हो गया है। जिसके बाद किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस और अन्य माध्यमों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से दिल्ली कूच करने और डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर अरदास करने की अपील की है। इसे देखते हुए अनुरोध है कि डल्लेवाल को उचित मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाएं और सभी जरूरी कार्रवाई करें, ताकि शंभू बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन पर इसका कोई दुष्प्रभाव न पड़े और अंबाला में कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। अंबाला डीसी की भेजी चिट्ठी… खून से साइन किया लेटर PM मोदी को भेज चुके
गुरुवार को डल्लेवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने अपने खून से साइन किए हैं। उन्होंने पत्र में केंद्र सरकार से किए वादे पूरे करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह मेरा आपको पहला और आखिरी पत्र है। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिए लोगों से अगले एक हफ्ते तक मोर्चे में डटने की अपील की थी। किसानों को 2 बार पुलिस ने बॉर्डर से खदेड़ा
14 दिसंबर को किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली की तरफ तीसरी बार कूच करेंगे। 16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर सभी राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे। इस दिन राष्ट्रपति के नाम डीसी और एसडीएम को मांग पत्र सौंपे जाएंगे। इससे पहले 6 और 8 दिसंबर को किसानों ने दिल्ली के लिए कूच करने की कोशिश की थी, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक लिया। इस दौरान उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए। वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया। दोनों दिन 15 से ज्यादा किसान घायल हुए। एक किसान को तो PGI रेफर करना पड़ा। ——————————— किसानों से जुड़ी ये खबरें पढ़ें… किसानों ने शंभू बॉर्डर से दिल्ली मार्च टाला, हरियाणा पुलिस ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश का वीडियो जारी किया पंजाब के 101 किसानों ने रविवार (8 दिसंबर) को दूसरी बार शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें घग्गर नदी के पुल पर रोक लिया। करीब पौने 4 घंटे बाद जत्थे को वापस लौटना पड़ा। किसान नेता पंधेर का कहना है कि कल दोनों फोरम फैसला करेंगे कि आगे कब जाना है। पूरी खबर पढ़ें…