यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट पर HC की 3 शर्तें:कहा-10 बजे पैकअप करना होगा; पंजाबी सिंगर ने गाना गाया-आई डोंट केयर
दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट पर HC की 3 शर्तें:कहा-10 बजे पैकअप करना होगा; पंजाबी सिंगर ने गाना गाया-आई डोंट केयर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाटी टूर में चंडीगढ़ में शनिवार 14 दिसंबर यानी कल कॉन्सर्ट होगा। इसे रद्द करने के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसकी सुनवाई में हाईकोर्ट ने कॉन्सर्ट पर 3 शर्तें लगा दी हैं। जिसमें कहा गया है कि कॉन्सर्ट रात 10 बजे तक ही होगा। शहर में सिक्योरिटी और ट्रैफिक की व्यवस्था प्रशासन को देखनी होगी। इसके अलावा चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में हो रहे इस कॉन्सर्ट में आवाज 75 डेसिबल (DB) से ऊपर नहीं जानी चाहिए। वहीं कॉन्सर्ट को लेकर हो रहे विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने ‘डॉन’ गाना गाकर जवाब दिया है। जिसमें दिलजीत के गाने के बोल- ”कुछ वी नहीं केहा, बड़ा कुज बोलदे आ… आई डोंट केयर, दुनिया की बोलदी आ… हैं। दिलजीत के टूर के दौरान कॉन्सर्ट में शराब से जुड़े ‘पंज तारा’ जैसे गीत गाने को लेकर चंडीगढ़ से पहले तेलंगाना में भी विवाद हो चुका है। हाईकोर्ट में क्या-क्या मुद्दे उठाए गए
बता दें कि चंडीगढ़ में सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के शो को रद्द करने की मांग सेक्टर-23 में रहने वाले रंजीत सिंह ने की थी। उन्होंने गुरुवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि दिलजीत के शो से शहर में यातायात व्यवस्था चरमरा जाएगी। इस पर प्रशासन के वकील ने जवाब दिया। कोर्ट में कुछ इस तरह सवाल-जवाब हुए… हाईकोर्ट – ट्रैफिक मैनेजमेंट कैसे करेंगे?
प्रशासन – कॉन्सर्ट के लिए 2400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वे सुरक्षा के साथ यातायात भी संभालेंगे। आयोजकों की निजी सिक्योरिटी भी मदद करेगी। इसके अलावा ट्रैफिक एडवाइजरी भी आज शाम तक जारी की जाएगी। हाईकोर्ट – इस कॉन्सर्ट से चंडीगढ़ प्रशासन को कितनी आमदनी होगी?
प्रशासन – चंडीगढ़ प्रशासन को इस कॉन्सर्ट से 30 हजार रुपए मिलेंगे। हाईकोर्ट – आयोजन स्थल (सेक्टर-34) के पास बड़ी संख्या में सीनियर सिटीजन रहते हैं। जब कॉन्सर्ट में शोर होगा तो वे कैसे सोएंगे?
प्रशासन – आवाज की सीमा तय की जाएगी। हाईकोर्ट – किसी व्यक्ति के हिसाब से ध्वनि स्तर की निगरानी कैसे की जा सकती है?
प्रशासन – आवाज को मापने के लिए छोटी मशीनें हैं। स्पीकर की आवाज भी तय है। इसे 75 डेसिबल तक ही रखा जाएगा। इतनी ध्वनि ग्राउंड के बाहर भी नहीं जाएगी। हम शोर की सीमा पार न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए नॉइज मॉनिटर स्थापित कर सकते हैं। हाईकोर्ट ने चेतावनी भी दी
सुनवाई के दौरान अदालत ने यह भी कहा कि यह आयोजन किसी स्टेडियम में ही होना चाहिए था। इस तरह के शो के लिए भविष्य में सेक्टर-34 जैसे खुले इलाकों में अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इसके साथ ही कोर्ट ने आयोजकों को शो करने की इजाजत दे दी। शो संपन्न होने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन को इसकी रिपोर्ट 18 दिसंबर तक कोर्ट में जमा भी करानी होगी। चीफ जस्टिस शील नागू की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। याचिकाकर्ता ने चंडीगढ़ प्रशासन, डीजीपी, नगर निगम, इवेंट कंपनी को प्रतिवादी बनाया था। बता दें कि दिलजीत दोसांझ इस समय दिल-लुमिनाटी टूर पर हैं। चंडीगढ़ में अपने कॉन्सर्ट के वह गुरुवार शाम ही चंडीगढ़ पहुंच गए थे। पटियाला पैग जैसे गाने नहीं गा पाएंगे
इससे पहले चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कॉन्सर्ट के आयोजकों और दिलजीत को शराब और हिंसा से संबंधित गीत न गाने की हिदायत दी थी। इनमें ‘पटियाला पैग’, ‘पंज तारा (5 तारा)’ और ‘केस’ जैसे गाने शामिल हैं। साथ ही इन गीतों को तोड़-मरोड़ कर भी न गाने को कहा था। इसके अलावा कॉन्सर्ट के दौरान छोटे बच्चों को स्टेज पर न बुलाने की चेतावनी दी। छोटे बच्चों को स्टेज पर न बुलाने की चेतावनी कॉन्सर्ट के दौरान तेज आवाज होने के कारण दी है। तेज आवाज बच्चों के लिए हानिकारक है। चंडीगढ़ के कॉलेज में तैनात एसोसिएट प्रोफेसर पं. राव धरेनवर ने यह मामला उठाया था। देश के 10 बड़े शहरों में कॉन्सर्ट
बता दें कि दिलजीत 26 अक्टूबर 2024 से पूरे भारत में टूर कर रहे हैं। उन्होंने अपने इस टूर को दिल-लुमिनाटी टूर नाम दिया है। इसके तहत उन्होंने अपना पहला शो दिल्ली में 26 अक्टूबर को किया था। इसके बाद हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु और इंदौर में उन्होंने शो किया। अब 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में उनका कॉन्सर्ट होने जा रहा है। इसके बाद 29 दिसंबर को गुवाहाटी में कॉन्सर्ट कर दिलजीत अपना टूर संपन्न करेंगे। उन्होंने देश के कुल 10 बड़े शहरों को अपने टूर के लिए चुना था। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰ दिलजीत के टूर से संबंधित यह खबर भी पढ़ें… पंजाबी सिंगर दिलजीत को ‘पटियाला पैग’ पर चेतावनी:चंडीगढ़ टूर को लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग बोला- शराब-हिंसा वाले गीत तोड़-मरोड़कर भी न गाएं पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने दिल-लुमिनाटी टूर को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। 14 दिसंबर को उनका चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट होने वाला है। इससे पहले बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एडवाइजरी जारी कर दिलजीत और उनकी टीम को चेतावनी दी है। पूरी खबर पढ़ें…
हरियाणा में व्यापारी का बेटा सट्टे में 22 करोड़ हारा:फैक्ट्री बेची; मारपीट-धमकियों से तंग आकर सुसाइड नोट छोड़कर निकला, बाद में थाने पहुंचा
हरियाणा में व्यापारी का बेटा सट्टे में 22 करोड़ हारा:फैक्ट्री बेची; मारपीट-धमकियों से तंग आकर सुसाइड नोट छोड़कर निकला, बाद में थाने पहुंचा हरियाणा के पानीपत में धागा व्यापारी का बेटा जुए में 22 करोड़ रुपए हार गया। पैसे लौटाने के लिए उसने अपनी फैक्ट्री भी बेच दी है। इसके बाद भी वह सट्टेबाजों का कर्ज नहीं चुका पाया। सट्टेबाज उस पर रोजाना 1 लाख रुपए का जुर्माना लगा रहे हैं। उसे कई बार घर से उठाकर बंधक बनाकर भी पीटा गया। इन सब से परेशान होकर युवक घर सुसाइड नोट छोड़कर चला गया था, लेकिन अब वापस आ गया है। जिसके बाद शुक्रवार को शहर के सभी बड़े उद्योगपति, पूर्व मेयर एकजुट हुए और पीड़ित उद्योगपति को अपने साथ चांदनी बाग थाने लेकर पहुंचे। यहां उन्होंने आरोपियों के खिलाफ शिकायत देकर केस दर्ज करने की गुहार लगाई। साथ ही परिवार को सुरक्षा देने की भी मांग की। इसके अलावा एक बड़ा खुलासा यह भी हुआ कि और भी शहर के बड़े उद्योगपतियों के बेटे सट्टाबाजों के चंगुल में फंसे हुए हैं। यह एक लंबी चेन बन गई है। कई बड़े परिवार बर्बादी की कगार पर खड़े हैं। पिता बोले- घर के बाहर आकर पीटते थे सेक्टर 11-12 निवासी रामकुमार गाबा ने बताया कि मुझे जब पता लगा, तब तक ये इस दलदल में फंस चुका था। बेटा इनसे बचना चाहता है। आने वाली पीढ़ियां भी इस दलदल में न फंसे, इस पर ध्यान है। इस दलदल में बहुत लोग फंसे हुए है। मेरा बेटा इनकी दहशत में फंसा हुआ है। ये लोग रात को घर के बाहर आकर इसे घर से उठाते थे और फिर मारते-पीटते और धमकाते थे। कभी हमने घर के बाहर आकर पूछा भी कि ये कौन है, तो बेटे ने डर की वजह हमेशा ये ही कहा कि ये सभी साथी व्यापारी है। जो पैसा चला गया है, उसका दु:ख नहीं है, लेकिन अब हम चाहते हैं कि जो लोग इस दलदल में फंस चुके हैं, उन्हें किसी तरह बचाया जा सके। हमें ये भी नहीं पता कि अक्षय ने इतनी बड़ी रकम कहां से दी है। अक्षय के सर्कल से भी बहुत युवा इस चुंगल में फंस चुके हैं। पानीपत के जिन व्यापारियों के बेटे अब कारोबार संभालते हैं, मेरी प्रार्थना है कि उन पर नजर रखी जाए, क्योंकि पानीपत के अधिकतर व्यापारी के बेटे इस चुंगल में फंस चुके हैं। मेरा इकलौता बेटा है और उसका भी इकलौता बेटा 7 माह का है। ऐसे में अगर उसे कुछ हो जाता, तो मेरा परिवार संभल नहीं सकता था। पानीपत के अनेकों परिवार इस दलदल में बिखर चुके हैं। सुसाइड नोट में 5 सट्टेबाजों के नाम थे पिता के नाम लिखे सुसाइड नोट में अक्षय गाबा ने बताया था कि शहर के 5 सट्टेबाजों ने उससे करीब 22 करोड़ ऐंठ लिए हैं। इसके बाद भी उस पर करोड़ों रुपए देने का दबाव बनाया जा रहा है। उसे परेशान किया जा रहा है। अक्षय गाबा के चचेरे भाई निशांत का कहना है कि 26 जुलाई को अक्षय लापता हो गया था। पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को अक्षय के हाथ का लिखा नोट भी दिया, बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। अब वह शुक्रवार को चांदनीबाग थाने जाकर अक्षय के बयान दर्ज कराएंगे। वह पुलिस को CCTV से लेकर कॉल डिटेल, मैसेज और लेन-देन की पूरी जानकारी देंगे। अब वह सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं। पापा के नाम लिखे नोट में बताई आपबीती
Tamil Nadu: DMK fields Anniyur Siva as party candidate for Vikravandi by-election
Tamil Nadu: DMK fields Anniyur Siva as party candidate for Vikravandi by-election DMK Head qaurters declared Anniyur Siva as the candidate for bypoll at Vikravandi constituency in Tamil Nadu’s Villupuram, on Tuesday.