साल 2024 बीत रहा है। 2025 इस्तकबाल के लिए तैयार है। यूपी में 2024 में बहुत कुछ हुआ। चौंकाया, डराया और रुलाया भी। अयोध्या में राम आए तो भक्तों के आंसू छलक पड़े। फिर लोकसभा चुनाव के रिजल्ट ने सबको चौंका दिया। दो लड़कों की जोड़ी हिट हुई। बहराइच और संभल हिंसा ने डराया। फिर हाथरस भगदड़ और झांसी अग्निकांड ने रुलाया। जिसने भी जले हुए मासूमों की तस्वीरें देखी। उसका कलेजा कांप गया। माफिया मुख्तार की मौत हुई तो बेटे ने मूंछों पर आखिरी ताव दिया। ये यूपी की 24 तस्वीरें हैं। हर तस्वीर की एक कहानी है। इन्हें देखते-पढ़ते पूरा साल आपके सामने से पन्नों की तरह गुजर जाएगा…. ————————————- ये खबर भी पढ़ें- 2024 की 24 ट्रेंडिंग शख्सियतें:’मरकर’ जिंदा हुईं पूनम पांडे 31 अगस्त 2024 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में समय रैना का स्टैंडअप कॉमेडी शो होना था। टिकट की औसत कीमत करीब 2 हजार रुपए थी। बुकिंग शुरू होते ही सभी 3,035 सीटें बुक हो गईं। यानी डेढ़ घंटे के एक शो के लिए 60 लाख रुपए की टिकट सेल। पढ़ें पूरी खबर साल 2024 बीत रहा है। 2025 इस्तकबाल के लिए तैयार है। यूपी में 2024 में बहुत कुछ हुआ। चौंकाया, डराया और रुलाया भी। अयोध्या में राम आए तो भक्तों के आंसू छलक पड़े। फिर लोकसभा चुनाव के रिजल्ट ने सबको चौंका दिया। दो लड़कों की जोड़ी हिट हुई। बहराइच और संभल हिंसा ने डराया। फिर हाथरस भगदड़ और झांसी अग्निकांड ने रुलाया। जिसने भी जले हुए मासूमों की तस्वीरें देखी। उसका कलेजा कांप गया। माफिया मुख्तार की मौत हुई तो बेटे ने मूंछों पर आखिरी ताव दिया। ये यूपी की 24 तस्वीरें हैं। हर तस्वीर की एक कहानी है। इन्हें देखते-पढ़ते पूरा साल आपके सामने से पन्नों की तरह गुजर जाएगा…. ————————————- ये खबर भी पढ़ें- 2024 की 24 ट्रेंडिंग शख्सियतें:’मरकर’ जिंदा हुईं पूनम पांडे 31 अगस्त 2024 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में समय रैना का स्टैंडअप कॉमेडी शो होना था। टिकट की औसत कीमत करीब 2 हजार रुपए थी। बुकिंग शुरू होते ही सभी 3,035 सीटें बुक हो गईं। यानी डेढ़ घंटे के एक शो के लिए 60 लाख रुपए की टिकट सेल। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
मंत्री संजय निषाद ने सपा सांसद बर्क को दी चेतावनी, कहा- संभल जाएं, वरना आजम खान जैसा होगा हाल
मंत्री संजय निषाद ने सपा सांसद बर्क को दी चेतावनी, कहा- संभल जाएं, वरना आजम खान जैसा होगा हाल <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क को लेकर समाजवादी पार्टी पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि संभल सांसद संभल जाएं, वरना सपा में उनका हाल भी आजम खान जैसा होगा. उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद शाहजहांपुर पहुंचे थे. यहां समर्थकों ने उनका स्वागत किया. उन्होंने शहर के सबसे पुराने मंदिर में पूजा अर्चना की. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद मंत्री डॉ. संजय निषाद मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव असली नेता थे, जिनके अखाड़े में पहलवान पैदा होते थे. लेकिन आज समाजवादी पार्टी भाड़े के पहलवान पैदा कर रही है. संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को लेकर एक सवाल के जवाब में डॉ. संजय निषाद ने कहा कि संभल के सांसद संभल जाएं, वरना उनका हाल भी आजम खान जैसा होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आतंकी धमकियों पर दिया जवाब</strong><br />उन्होंने कहा कि सपा ने ही आजम खान की दशा खराब कर दी है. आजम खान की जगह कोई यादव होता तो शायद उसका यह हाल नहीं होता. कैबिनेट मंत्री ने खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नू द्वारा महाकुंभ मेले में पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लेने धमकी की तारीख देने के सवाल पर कहा कि अपराधी और आतंकियों को जहां जाना था, सीएम योगी ने उन्हें वहां पहुंचा दिया. यह योगी की सरकार है जो धमकियों से डरने वाली नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/minister-om-prakash-rajbhar-started-abusing-after-hearing-question-watch-video-ann-2851295″><strong>Watch: सवाल सुनते ही गुस्से में गाली देने लगे मंत्री ओम प्रकाश राजभर, कहा- ‘जूता-जूता मारूंगा'</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>योगी सरकार के मंत्री ने कहा कि वह खुद उन सभी तारीखों पर कुंभ मेला में पहुंचेंगे, जिन तारीखों पर खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नू ने धमकी दी है. मेले में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है. वहां वह खुद पहुंचकर लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करेंगे. मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि देश ने एक अभिभावक खोया है.<br /><strong>(शाहजहांपुर से कौशलेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट)</strong></p>
शरद पवार गुट की तीसरी लिस्ट जारी, स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को यहां से दिया टिकट
शरद पवार गुट की तीसरी लिस्ट जारी, स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को यहां से दिया टिकट <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra NCP SP Candidate List:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> को लेकर एनसीपी शरदचंद्र पवार की तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में पार्टी ने 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. अपनी इस सूची में शरद पवार गुट ने अणुशक्ति नगर से फहाद अहमद को उम्मीदवार बनाया है. फहाद अहमद सपा में थे, लेकिन अब उन्होंने एनसीपी शरद पवार का दामन थाम लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीसरी लिस्ट में इन 9 उम्मीदवारों को दिया टिकट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>1. करंजा – ज्ञायक पटणी<br />2. हिंगणघाट – अतुल वांदिले<br />3. हिंगणा – रमेश बंग<br />4. अणुशक्तीनगर – फहाद अहमद<br />5. चिंचवड – राहुल कलाटे<br />6. भोसरी – अजित गव्हाणे<br />7. माझलगाव – मोहन बाजीराव जगताप <br />8. परळी – राजेसाहेब देशमुख <br />9. मोहोळ – सिद्धी रमेश कदम</p>
<p><strong>दूसरी सूची में उतारे थे 22 उम्मीदवार</strong><br />इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (26 अक्टूबर) को 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी विधायक संदीप क्षीरसागर को बीड से मैदान में उतारा गया था. वहीं नासिक जिले के डिंडोरी से सुनीता चारोस्कर को विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल के खिलाफ उम्मीदवार बनाया गया है, जिन्हें अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने मैदान में उतारा है.</p>
<p><strong>अब तक 76 प्रत्याशियों का ऐलान</strong><br />बता दें कि शरद पवार गुट की एनसीपी तीन सूचियों में अभी तक 76 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. उम्मीदवारों की नई सूची की घोषणा करते हुए एनसीपी (एसपी) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि उम्मीदवारों की जीत की संभावना के आधार पर निर्णय लिए जा रहे हैं.</p>
Bihar News: बेगूसराय में 75 डेटोनेटर एक्सप्लोसिव के साथ युवक धराया, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप
Bihar News: बेगूसराय में 75 डेटोनेटर एक्सप्लोसिव के साथ युवक धराया, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> बेगूसराय की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. लोहिया नगर थाना अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार को गुरुवार की देर शाम एक गुप्त सूचना मिली कि एक युवक भारी मात्रा में कुछ अवैध सामान ले जाने वाला है. इसी सूचना पर थानाध्यक्ष ने अपने कुछ अन्य सहयोगियों के साथ ओवर ब्रिज के ऊपर और नीचे चारों तरफ घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी. इस बीच एक युवक को आते देख चारों तरफ से घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>गिरफ्तार युवक के पास से भारी मात्रा मे विस्फोटक सामान बरामद किया गया है उसके पास से 75 पीस डेटोनेटर एक्सप्लोसिव और 90 एक्सप्लोसिव बरामद किया गया है. अभी गिरफ्तार युवक से पुलिस के वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. गिरफ्तार युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र खोरमपुर चकोर निवासी सिकंदर यादव के पुत्र राज किशोर कुमार के रूप में हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>युवक है सेना का जवान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लोहिया नगर ओवर ब्रिज के ऊपर संदिग्ध युवक की गिरफ्तारी का मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय है. बताया जाता है कि युवक करीब डेढ़ वर्ष पूर्व सेना मे बहाल हुआ था. पुलिस फिलहाल युवक के संबंध अन्य जानकरी जुटाने की कोशिश में है. वहीं, एसपी मनीष कुमार को जैसे ही इस मामले की सूचना मिली वो तुरंत लोहिया नगर थाना पहुंच गए और जांच मे जुट गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहती है पुलिस?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एसपी मनीष कुमार ने बताया एक युवक को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक सेना का जवान है. गिरफ्तार युवक के संबंध में ये पता किया जा रहा है ये सामग्री कहां से लाया गया है? ये एक्सप्लोसिव प्रायः मकान गिराने और लैंड माइंस लगाने में किया जाता है. युवक के संबंध में पता चला है कि युवक पिछले तीन चार दिन से गांव में ही रह रहा था. गिरफ्तार युवक के संबंध मे सेना के अधिकारियों से भी संपर्क किया जा रहा है और जानकरी ली जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं:<a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/begusarai-news-body-of-missing-youth-found-in-bihar-ann-2752020″> Begusarai News: बेगूसराय में 3 दिन पहले युवक हो गया था लापता, गड्ढे से मिला शव, पुलिस पर भड़के ग्रामीण</a></strong></p>