CM योगी महाकुंभ के कामों का जायजा लेने के लिए आज प्रयागराज पहुंचे हैं। दिसंबर में 25 दिन के अंदर योगी का यह 5वां दौरा है। सीएम दोपहर 12 बजे यहां पहुंचे। वह करीब 4 घंटे यहां रहेंगे। योगी नैनी में बने बायो CNG प्लांट का निरीक्षण करेंगे। संगम ऐरावत घाट, संगम नोज घाट के साथ ही गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का भी निरीक्षण करेंगे। ICCC सभागार में परियोजनाओं और सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। योगी की सुरक्षा को लेकर पूरी रात शहर और महाकुंभ क्षेत्र को सुरक्षा जवानों ने छावनी में तब्दील कर दिया। मेला क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी गई है, ताकि आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा सके। मेला क्षेत्र में एंट्री के सभी गेट पर पुलिस, PAC और पैरामिलिट्री का कड़ा पहरा है। CM योगी महाकुंभ के कामों का जायजा लेने के लिए आज प्रयागराज पहुंचे हैं। दिसंबर में 25 दिन के अंदर योगी का यह 5वां दौरा है। सीएम दोपहर 12 बजे यहां पहुंचे। वह करीब 4 घंटे यहां रहेंगे। योगी नैनी में बने बायो CNG प्लांट का निरीक्षण करेंगे। संगम ऐरावत घाट, संगम नोज घाट के साथ ही गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का भी निरीक्षण करेंगे। ICCC सभागार में परियोजनाओं और सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। योगी की सुरक्षा को लेकर पूरी रात शहर और महाकुंभ क्षेत्र को सुरक्षा जवानों ने छावनी में तब्दील कर दिया। मेला क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी गई है, ताकि आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा सके। मेला क्षेत्र में एंट्री के सभी गेट पर पुलिस, PAC और पैरामिलिट्री का कड़ा पहरा है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल CM बोले- JOA-IT का रिजल्ट जल्द होगा जारी:आयोग को देंगे निर्देश; हमीरपुर में 6 दिन से धरने पर हैं पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी
हिमाचल CM बोले- JOA-IT का रिजल्ट जल्द होगा जारी:आयोग को देंगे निर्देश; हमीरपुर में 6 दिन से धरने पर हैं पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से रिजल्ट की मांग कर रहे JOA-IT पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ने इनके रिजल्ट घोषित करने का फैसला लिया है। इनके डॉक्यूमेंटेशन पूरे हो चुके हैं। राज्य चयन आयोग को इनके रिजल्ट जल्द घोषित करने के निर्देश दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे हड़ताल पर बैठें या नहीं, इनके रिजल्ट घोषित होना तय है। बता दें कि JOA-IT 817 पोस्ट कोड के अभ्यर्थी जल्द रिजल्ट की मांग को लेकर हमीरपुर के पक्का भरो स्थित राज्य चयन आयोग कार्यालय के बाहर छह दिन से क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक उनके रिजल्ट घोषित नहीं हो जाते, वे अपना अनशन खत्म नहीं करेंगे। उधर, आयोग के मुख्य प्रशासक डा. आरके पुरुथी पहले ही कह चुके हैं कि रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। इसके तकनीकी पहलू में कोई कमी न रहे, उसकी जांच जारी है और एक सप्ताह के भीतर यह घोषित कर दिया जाएगा। जानें क्यों हड़ताल पर बैठे हैं JOA-IT अभ्यर्थी बता दें कि JOA-IT 817 पोस्ट कोड के अभ्यर्थी चार साल से रिजल्ट निकलने का इंतजार कर रहे हैं। इनके 1867 पद साल 2020 में विज्ञापित किए गए थे। इनका यह मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक गया। सुप्रीम कोर्ट ने भी हिमाचल सरकार को जल्दी रिजल्ट घोषित करने के आदेश दे रखे है। बीते सप्ताह की कैबिनेट में भी रिजल्ट निकालने की मंजूरी मिल गई है। इस परीक्षा में 1.70 लाख अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें से 19 हजार बच्चों ने यह परीक्षा पास की, जबकि टाइपिंग टेस्ट लगभग 5600 बच्चों ने पास किया। ये बच्चे रिजल्ट निकालने की मांग को लेकर अनेकों पर सीएम और मंत्रियों से मिल चुके है। अब सीएम ने इनका रिजल्ट जल्दी निकालने का भरोसा दिया है।
Bihar News: ‘जेडीयू छोड़कर जाने वालों का यही दुर्गति…’ नीतीश कुमार के मंत्री का बीमा भारती पर करारा हमला
Bihar News: ‘जेडीयू छोड़कर जाने वालों का यही दुर्गति…’ नीतीश कुमार के मंत्री का बीमा भारती पर करारा हमला <p style=”text-align: justify;”><strong>Ratnesh Sada On Bima Bharti:</strong> बिहार के रुपौली विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में जेडीयू और आरजेडी प्रत्याशी की हार के बाद बिहार सरकार में मद्यनिषेध एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने रविवार (14 जुलाई) को अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां जेडीयू छोड़कर आरजेडी में गई बीमा भारती को उन्होंने निशाना बनाया वहीं जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल की हार की समिक्षा करने की बात कही. सहरसा स्थित परिसदन में बातचीत के दौरान रत्नेश सदा ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की हार के सवाल पर जबाव देते हुए मद्यनिषेध एवं निबंधन मंत्री ने समीक्षा कि बात कही, जबकि बीमा भारती पर उन्होंने कहा कि जेडीयू को छोड़कर जाने वालों का यही दुर्गति होती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि बीमा भारती का ना सिर्फ लोकसभा जीतने का ख्वाब मिटा बल्कि विधानसभा को भी गंवा दिया. आज वह दर-दर भटक रही हैं. उसे जनता कहीं सफल होने नहीं दे रही है. वहीं अपनी पार्टी की हार के संदर्भ में कहा कि पार्टी अपनी हार की समीक्षा करेगी और उसकी भरपाई 2025 के चुनाव में करेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि बीते शनिवार को रुपौली उपचुनाव में जनता ने ना आरजेडी का साथ दिया ना जेडीयू का. इस उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को जीत हासिल हुई. यानी लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव में भी जनता ने निर्दलीय उम्मीदवार पर भरोसा जताया है. ऐसा लगता है कि रुपौली की जनता को अब किसी पार्टी पर भरोसा नहीं रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ं: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-union-minister-jitan-ram-manjhi-on-demanding-special-status-for-bihar-ann-2736971″>Bihar News: ‘पत्थर पर सिर नहीं पटकें’, बिहार के नेताओं को मांझी ने ऐसा क्यों समझाया?</a></strong></p>
भिवानी में जेल निरीक्षण करने पहुंचे जज:सफाई बेहतर करने के निर्देश; कैदियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण देने पर दिया जोर
भिवानी में जेल निरीक्षण करने पहुंचे जज:सफाई बेहतर करने के निर्देश; कैदियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण देने पर दिया जोर भिवानी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सीजेएम-कम-सचिव पवन कुमार, सीजेएम मीता कोहली, प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड और जेएमआईसी सोहनलाल मलिक भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सेशन जज देशराज चालिया ने जेल बैरक के अंदर शौचालय और स्नानघर की साफ सफाई को और बेहतर करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। भिवानी के सेशन जज ने स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था को लेकर गंभीरता दिखाई। सेशन जज ने पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए कहा कि कैदियों को सामान्य शिक्षा और व्यवसायिक प्रशिक्षण देने पर जोर दिया जाए। इसके अलावा जिला व सेशन जज ने जेल में स्थापित कानूनी सहायता क्लिनिक का निरीक्षण करते हुए कैदियों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को अपने केस की पैरवी करने के लिए वकील की जरूरत है, तो वह मुफ्त कानूनी सेवाएं के लिए प्राधिकरण के अधीन वकील की सेवाएं ले सकता है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैदियों-हवालातियों को उनके केस में आ रही मुश्किलों को सुना और समस्याओं के समाधान संबंधी जानकारी दी। इस अवसर पर लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के चीफ एडवोकेट राधेश्याम शर्मा, डिप्टी के एडवोकेट नरेंद्र कांटीवाल, जेल अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, उप अधीक्षक नरेश बूरा, अनिल शर्मा सहित अन्य जेल कर्मचारी मौजूद रहे।