महाकुंभ… 25 दिन में योगी 5वीं बार पहुंचे:बायो CNG प्लांट का निरीक्षण किया, अफसरों की मीटिंग बुलाई

महाकुंभ… 25 दिन में योगी 5वीं बार पहुंचे:बायो CNG प्लांट का निरीक्षण किया, अफसरों की मीटिंग बुलाई

CM योगी महाकुंभ के कामों का जायजा लेने के लिए आज प्रयागराज पहुंचे हैं। दिसंबर में 25 दिन के अंदर योगी का यह 5वां दौरा है। सीएम दोपहर 12 बजे यहां पहुंचे। वह करीब 4 घंटे यहां रहेंगे। योगी नैनी में बने बायो CNG प्लांट का निरीक्षण करेंगे। संगम ऐरावत घाट, संगम नोज घाट के साथ ही गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का भी निरीक्षण करेंगे। ICCC सभागार में परियोजनाओं और सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। योगी की सुरक्षा को लेकर पूरी रात शहर और महाकुंभ क्षेत्र को सुरक्षा जवानों ने छावनी में तब्दील कर दिया। मेला क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी गई है, ताकि आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा सके। मेला क्षेत्र में एंट्री के सभी गेट पर पुलिस, PAC और पैरामिलिट्री का कड़ा पहरा है। CM योगी महाकुंभ के कामों का जायजा लेने के लिए आज प्रयागराज पहुंचे हैं। दिसंबर में 25 दिन के अंदर योगी का यह 5वां दौरा है। सीएम दोपहर 12 बजे यहां पहुंचे। वह करीब 4 घंटे यहां रहेंगे। योगी नैनी में बने बायो CNG प्लांट का निरीक्षण करेंगे। संगम ऐरावत घाट, संगम नोज घाट के साथ ही गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का भी निरीक्षण करेंगे। ICCC सभागार में परियोजनाओं और सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। योगी की सुरक्षा को लेकर पूरी रात शहर और महाकुंभ क्षेत्र को सुरक्षा जवानों ने छावनी में तब्दील कर दिया। मेला क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी गई है, ताकि आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा सके। मेला क्षेत्र में एंट्री के सभी गेट पर पुलिस, PAC और पैरामिलिट्री का कड़ा पहरा है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर