CM योगी महाकुंभ के कामों का जायजा लेने के लिए आज प्रयागराज पहुंचे हैं। दिसंबर में 25 दिन के अंदर योगी का यह 5वां दौरा है। सीएम दोपहर 12 बजे यहां पहुंचे। वह करीब 4 घंटे यहां रहेंगे। योगी नैनी में बने बायो CNG प्लांट का निरीक्षण करेंगे। संगम ऐरावत घाट, संगम नोज घाट के साथ ही गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का भी निरीक्षण करेंगे। ICCC सभागार में परियोजनाओं और सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। योगी की सुरक्षा को लेकर पूरी रात शहर और महाकुंभ क्षेत्र को सुरक्षा जवानों ने छावनी में तब्दील कर दिया। मेला क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी गई है, ताकि आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा सके। मेला क्षेत्र में एंट्री के सभी गेट पर पुलिस, PAC और पैरामिलिट्री का कड़ा पहरा है। CM योगी महाकुंभ के कामों का जायजा लेने के लिए आज प्रयागराज पहुंचे हैं। दिसंबर में 25 दिन के अंदर योगी का यह 5वां दौरा है। सीएम दोपहर 12 बजे यहां पहुंचे। वह करीब 4 घंटे यहां रहेंगे। योगी नैनी में बने बायो CNG प्लांट का निरीक्षण करेंगे। संगम ऐरावत घाट, संगम नोज घाट के साथ ही गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का भी निरीक्षण करेंगे। ICCC सभागार में परियोजनाओं और सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। योगी की सुरक्षा को लेकर पूरी रात शहर और महाकुंभ क्षेत्र को सुरक्षा जवानों ने छावनी में तब्दील कर दिया। मेला क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी गई है, ताकि आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा सके। मेला क्षेत्र में एंट्री के सभी गेट पर पुलिस, PAC और पैरामिलिट्री का कड़ा पहरा है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
UP News: माध्यमिक शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा टोल फ्री नंबर, जानकारी लेने में होगी सुविधा
UP News: माध्यमिक शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा टोल फ्री नंबर, जानकारी लेने में होगी सुविधा <p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow News:</strong> उत्तर प्रदेश की <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> सरकार शिक्षा की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है सरकार ने पिछले दिनों प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था बेहतर करने के लिए, गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए विद्या समीक्षा केंद्र स्थापित किया था इसी तर्ज पर जल्द ही माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी टोल फ्री नंबर की सुविधा शुरू करने वाली है.<br /><br />इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से लोग माध्यमिक स्कूलों से संबंधित समस्याओं की सूचना और फीडबैक के साथ-साथ अपना इनपुट भी दे सकेंगे.इस व्यवस्था को संचालित करने के लिए सरकार इसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सिस्टम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी कि UPDESCO को देने जा रही है. UPDESCO इसके लिए जल्द ही एजेंसी निर्धारण कर देगा और यह व्यवस्था आगामी दिनों में शुरू हो जाएगी.<br /><br /><strong>जल्द ही टोल फ्री नंबर को किया जाएगा शुरू</strong><br />इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से बच्चे, अभिभावक और शिक्षकों की अलग-अलग शंकाओं का निस्तारण हो सकेगा आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए विद्या समीक्षा केंद्र का संचालन हो रहा है. इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया था. इस टोल फ्री नंबर के सफल प्रयोग के बाद अब सरकार माध्यमिक शिक्षा में भी टोल फ्री नंबर को शुरू करने की तैयारी कर रही है. लोग इस टोल फ्री नंबर का प्रयोग माध्यमिक शिक्षा से जुड़ी हुई जानकारी लेने, अपनी प्रतिक्रिया देने और अपने सवाल पूछने के लिए करेंगे.<br /><br /><strong>24 घंटे ऑन रहे गा टोल फ्री नंबर</strong><br />जानकारों की मानें तो टोल फ्री नंबर को इस तरीके से बनाया जाएगा कि आम जनता, बच्चों के अभिभावक, बच्चे और शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण हो और इस फीडबैक और इनपुट के आधार पर व्यवस्था बेहतर की जा सके. इस टोल फ्री नंबर को आईवीआर सिस्टम के साथ इंटीग्रेशन, सेम नंबर पर पैरेलल चैनल, कॉल वेटिंग और मैसेज की सुविधा, 24 घंटे 7 दिन कॉल की डिटेल रिपोर्टिंग जैसी सुविधाओं से लैस होगा. इसमें वॉइस टिकटिंग, वॉइस ट्रैकिंग , वेब इंटरफेस, लाइव कॉल डैशबोर्ड, वॉयसमेल, कॉल लॉग, मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट, एसएमएस नोटिफिकेशन जैसी सुविधा भी होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://abplive.com/states/up-uk/uttarakhand-cabinet-cm-pushkar-dhami-important-meeting-total-of-32-proposals-passed-ann-2760254″>Uttarakhand News: सीएम धामी की अगुवाई में उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक, 32 प्रस्ताव आए, इनको मिली मंजूरी</a></strong></p>
‘गुंडों के आका जेल में…या परमात्मा के पास चले गए’:प्रयागराज में कहा-जनता नहीं चाहती सपा का गुंडाराज; कार्यकर्ताओं के दम पर खिलेगा कमल
‘गुंडों के आका जेल में…या परमात्मा के पास चले गए’:प्रयागराज में कहा-जनता नहीं चाहती सपा का गुंडाराज; कार्यकर्ताओं के दम पर खिलेगा कमल भारतीय जनता पार्टी गंगापार के फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में रविवार को बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन छत्रपति शिवाजी कॉलेज सहसों में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता नहीं चाहती है कि फिर से सपा की गुंडाराज का शासन हो। क्योंकि सपा के शासन में गुंडा, माफिया, दंगाइयों का ही बोल बाला था जिससे लोग परेशान थे। आज सभी दंगाई, माफिया, गुंडा या तो सुधर गए या जेल में हैं। इन गुंडों के आका जेल में या परमात्मा के पास चले गए। उपचुनाव को बताया 2027 का सेमीफाइनल
केशव प्रसाद ने कहा-यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं यह चुनाव 2027 का सेमीफाइनल चुनाव है। लोकसभा चुनाव में दुष्प्रचार से लोगों को अपने माया जाल झूठ के पुलिंदे से तैयार स्लोगन संविधान खतरे में है। हर महिलाओं को महीने में एक हजार खटाखट व फटाफट खाते में भेजने के आश्वासन से कुछ सीटें मिली तो गुब्बारे की तरह फूल गये अब गुब्बारे को फूटने की आवश्यकता है यह काम भाजपा के कार्यकर्ता फिर करने जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि 2014 से 2024 तक भारतीय जनता पार्टी का एक नारा सदैव लगाया जाता रहा है ‘बूथ जीता तो चुनाव जीता’। बूथ विजय का संकल्प लेकर चुनाव तक कड़ी मेहनत और परिश्रम की पराकाष्ठा की निरंतर परीक्षा बूथ अध्यक्ष सहित भारतीय जनता पार्टी के नीति रीति से प्रभावित कार्यकर्ता से 2014 मे 2024 तक के चुनाव में विजय श्री दिलाकर केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व वाली सरकार बनाने का काम किया है। कहा कि हमें विश्वास है कि फूलपुर विधानसभा के उपचुनाव में कार्यकर्ता अपने बल पर जीत का कमल खिलाएं। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि कार्यकर्ता की मेहनत और लगन निष्ठा के बल पर हर बूथ पर अधिक से अधिक कमल खिलेगा यह कार्यकर्ताओं के उत्साह से प्रतीत होता है। कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता के बल पर ही सभी चुनाव जीतते हैं। कार्यकर्ताओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं संगठन का कार्यकर्ता सर्वोपरि है। दीपक पटेल के नामांकन में हुए थे शामिल
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के नामांकन में शामिल होने के लिए 25 अक्टूबर को प्रयागराज आए थे। खुली गाड़ी में सवार होकर जुलूस की शक्ल में वह नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट तक गए थे दरअसल, केशव प्रसाद फूलपुर से सांसद चुने गए थे इसलिए वो यहां वोटरों को साधने में लगे हैं। फूलपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में केशव प्रसाद मौर्य के साथ-साथ कई अन्य मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है।
Delhi Street Food: अंबानी से बॉलीवुड स्टार्स तक हैं ‘लोटन छोले कुलचे’ के फैन, जानें- इसकी खासियत
Delhi Street Food: अंबानी से बॉलीवुड स्टार्स तक हैं ‘लोटन छोले कुलचे’ के फैन, जानें- इसकी खासियत <p style=”text-align: justify;”><strong>Street Food Places In Delhi:</strong> दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर एक से बढ़कर एक खानें की चीजें लोकप्रिय हैं, लेकिन जब बात आती है दिल्ली के बेहतरीन छोले कुलचे वाले की, तो लोटन जी छोले कुलचे वाले का नाम सबसे पहले हमारी ज़ुबान पर आता है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपने लोटन (Lotan) के छोले कुलचे ट्राई नहीं किए हैं तो आप एक बहुत ही बेहतरीन चीज मिस कर रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, साल 1918 में दिल्ली के चावड़ी बाजार (Chawri Bazar) एक ठेला लगाकर लोटन परिवार ने ये काम शुरू किया था. आज इनकी 5वीं पीढ़ी भी यही काम कर रही है. लोग इनके छोले कुल्चे को इतना पसंद करते हैं की कोई यहां 30 सालों से, कोई 18 सालों से, तो कोई 10 सालों से लगातार खाने आ रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>[yt]https://www.youtube.com/watch?v=-Rr1RHi3dAw[/yt]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्पाइसी के शौकीन हैं तो जरूर ट्राई कीजिए</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लोटन छोले कुलचे वाले तो आपको बहुत मिलेंगे, पर दिल्ली के बेस्ट और सबसे स्पाइसी लोटन छोले कुलचे नहीं खाए तो आपने कुछ नहीं खाए. ये इतने स्पाइसी होते हैं कि इसे खाने में आपके पसीने छूट जाएंगे. तो अगर आप स्पाइसी खाने के शौकीन हैं तो एक बार यहां आना तो बनता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अगर आप ज्यादा स्पाइसी खाना पसंद नहीं करते हैं तो आप अपने हिसाब से इसे कस्टमाइज भी करवा सकते हैं. इनके छोले-कुल्चे की खास बात ये है की आज भी इसका स्वाद वैसा का वैसा ही है. 1 ही सीक्रेट रेसिपी है जो 100 सालों से चलती आ रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये स्टार्स हैं इनके फैन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लोटन छोले कुल्चे इतने मशहूर हैं कि अंबानी परिवार से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज जैसे की <a title=”शाहरुख खान” href=”https://www.abplive.com/topic/shah-rukh-khan” data-type=”interlinkingkeywords”>शाहरुख खान</a>, सलमान खान, कटरीना कैफ, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ, दीपिका पादुकोण सबने इनके छोले-कुलचे ट्राई किए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इनके छोले कुलचे की एक प्लेट में आपको मिलेंगे 2 पीस कुल्चे और साथ में स्पाइसी छोले जो आते हैं अमचूर की चटनी के साथ. कुल्चे आपको दो तरीके के मिलेंगे. लंबे वाले और गोल वाले कुल्चे. साथ में आपको मिलेगा चने का सूप भी. इनकी एक प्लेट की कीमत है 70 रूपए. चावड़ी बाजार के अलावा, इनकी ऑथेंटिक ब्रांच दरियागंज और कृष्णा नगर में भी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Delhi Cluster Bus: दिल्ली के 70 से ज्यादा रूटों से हटीं क्लस्टर बसें, अब इन रूटों के यात्री कैसे जाएंगे दफ्तर?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-dtc-cluster-buses-removed-from-roads-more-than-70-routes-how-passengers-go-office-ann-2715392″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Cluster Bus: दिल्ली के 70 से ज्यादा रूटों से हटीं क्लस्टर बसें, अब इन रूटों के यात्री कैसे जाएंगे दफ्तर?</a></strong></p>