2024 को अलविदा व 2025 के स्वागत के लिए उत्साह, उमंग के साथ आगाज के लिए कानपुरवासियों का जोश परवान चढ़ चुका है। जैसे–जैसे घड़ी की सुईयां रात 12 बजे के नजदीक आती जा रही है, वैसे–वैसे होटलों, रिजॉर्ट व मॉल में मौजूद लोगों का जोश परवान चढ़ रहा है। 31 नाइट सेलिब्रेशन के लिए होटलों में आयोजित डीजे नाइट्स में सिंगर दिलजीत दोसांझ, रैपर हनी सिंह, बादशाह के गानों पर लोगों के पैर डीजे फ्लोर पर रुक नहीं रहे। देखिए 4 तस्वीरें आज 31 दिसंबर है, यानी 2024 का आखिरी दिन। रात 12 बजते ही साल, महीना व दिन बदलने वाला है। 2025 के स्वागत के लिए शहर भर में विभिन्न प्रकार की थीम पर आयोजन किए जा रहे है। लैंडमार्क, कानपुर क्लब, स्टेटस क्लब, गैंजेस क्लब, मून एंड मार्श, विजय विला, रेव थ्री, जेड स्क्वायर मॉल में लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने पहुंचे। अलग-अलग थीमे आयोजित हुईं होटलों व क्लबों में लोग थीम पर आधारित ड्रेस कोड में सज–संवर कर दोस्तों, परिजनों के साथ पहुंचे और नए साल के काउंट डाउन का इंतजार किया। लैंडमार्क के 10वें फ्लोर पर न्यूयॉर्क थीम पर आयोजित न्यू ईयर पार्टी में रसियन ग्रुप ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। डीजे नोवना की गड्डी विच बेस चलदा, मुंडा फुल पेस चलदा… जट पैदा होया बस छौंड़ वासदे… जट दा प्यार गोरिये… सांग प्ले कर लोगों को डांस फ्लोर पर आने को मजबूर कर दिया। विजय विला के पार्टी फ्लोर को दिया जंगल का रूप होटल विजय विला में जंगल थीम पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया, होटल के इंट्री गेट से पार्टी लॉन तक फूल पत्तियों व शेर, चीतों के स्टेच्यू से पार्टी को जंगल का स्वरुप दिया गया। स्टे्टस क्लब में दिल्ली का डीजे ग्रुप अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देगा। आयोजन में करीब 250 कपल्स शामिल हुए। जिन्होंने डीजे फ्लोर पर डांस का जलवा बिखेरा। रेव थ्री के TREZA 9 में आयोजित जंबूरी नाइट कार्निवाल का लोगों ने लुफ्त उठाया। 2024 को अलविदा व 2025 के स्वागत के लिए उत्साह, उमंग के साथ आगाज के लिए कानपुरवासियों का जोश परवान चढ़ चुका है। जैसे–जैसे घड़ी की सुईयां रात 12 बजे के नजदीक आती जा रही है, वैसे–वैसे होटलों, रिजॉर्ट व मॉल में मौजूद लोगों का जोश परवान चढ़ रहा है। 31 नाइट सेलिब्रेशन के लिए होटलों में आयोजित डीजे नाइट्स में सिंगर दिलजीत दोसांझ, रैपर हनी सिंह, बादशाह के गानों पर लोगों के पैर डीजे फ्लोर पर रुक नहीं रहे। देखिए 4 तस्वीरें आज 31 दिसंबर है, यानी 2024 का आखिरी दिन। रात 12 बजते ही साल, महीना व दिन बदलने वाला है। 2025 के स्वागत के लिए शहर भर में विभिन्न प्रकार की थीम पर आयोजन किए जा रहे है। लैंडमार्क, कानपुर क्लब, स्टेटस क्लब, गैंजेस क्लब, मून एंड मार्श, विजय विला, रेव थ्री, जेड स्क्वायर मॉल में लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने पहुंचे। अलग-अलग थीमे आयोजित हुईं होटलों व क्लबों में लोग थीम पर आधारित ड्रेस कोड में सज–संवर कर दोस्तों, परिजनों के साथ पहुंचे और नए साल के काउंट डाउन का इंतजार किया। लैंडमार्क के 10वें फ्लोर पर न्यूयॉर्क थीम पर आयोजित न्यू ईयर पार्टी में रसियन ग्रुप ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। डीजे नोवना की गड्डी विच बेस चलदा, मुंडा फुल पेस चलदा… जट पैदा होया बस छौंड़ वासदे… जट दा प्यार गोरिये… सांग प्ले कर लोगों को डांस फ्लोर पर आने को मजबूर कर दिया। विजय विला के पार्टी फ्लोर को दिया जंगल का रूप होटल विजय विला में जंगल थीम पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया, होटल के इंट्री गेट से पार्टी लॉन तक फूल पत्तियों व शेर, चीतों के स्टेच्यू से पार्टी को जंगल का स्वरुप दिया गया। स्टे्टस क्लब में दिल्ली का डीजे ग्रुप अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देगा। आयोजन में करीब 250 कपल्स शामिल हुए। जिन्होंने डीजे फ्लोर पर डांस का जलवा बिखेरा। रेव थ्री के TREZA 9 में आयोजित जंबूरी नाइट कार्निवाल का लोगों ने लुफ्त उठाया। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
‘जम्मू-कश्मीर को वापस मिले स्पेशल स्टेटस, इसके लिए हम…’, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का ऐलान
‘जम्मू-कश्मीर को वापस मिले स्पेशल स्टेटस, इसके लिए हम…’, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का ऐलान <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir Election Result 2024:</strong> जम्मू-कश्मीर चुनाव आयोग ने 90 में से 25 विधानसभा सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित कर दिए हैं. नेशनल कॉन्फ्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को लेकर आज बड़ा बयान दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने साफ शब्दों में कहा, “केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा बहाल होना बहुत जरूरी है. मुझे उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन हमारे साथ इसके लिए बराबर की जंग लड़ेगा. ताकि जल्द से जल्द यहां के के लोगों को विशेष राज्य का दर्जा मिले. मैं समझता हूं उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”Jammu Kashmir Chunav Result 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में पहले 9 सीटों के आए चुनाव परिणाम, BJP के 6 और NC के जीते 3 प्रत्याशी” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-election-results-2024-live-updates-jammu-kashmir-vidhan-sabha-chunav-counting-results-winners-loser-congress-bjp-pdp-jknc-2798855″ target=”_blank” rel=”noopener”>Jammu Kashmir Chunav Result 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में पहले 9 सीटों के आए चुनाव परिणाम, BJP के 6 और NC के जीते 3 प्रत्याशी</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले का दूसरा आरोपी दिल्ली से काबू:डेरा बाबा नानक का है रहने वाला, पांच लाख में हुई थी डील
चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले का दूसरा आरोपी दिल्ली से काबू:डेरा बाबा नानक का है रहने वाला, पांच लाख में हुई थी डील चंडीगढ़ की कोठी पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल दूसरे आरोपी तक पुलिस पहुंच गई है। विशाल नाम के आरोपी को दिल्ली से काबू किया है। वह डेरा बाबा नानक का रहने वाला है। साथ ही पहले पकड़े गए आरोपी रोहन का साथी है। हालांकि पुलिस की तरफ कोई पुष्टि नहीं की गई है। सुरक्षा एजेंसियां अमृतसर स्थित यूएस में बैठे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह हैप्पी पासिया के घर भी पहुंची थी। हैप्पी के परिजनों ने मीडिया से कहा कि हमारे बेटे का इस तरह की वारदातों से कोई लेना देना नहीं है। उसने इस बारे में बताया था। परिजनों का कहना है कि उनके बैंक खाते तक सीज कर दिए है। कई जगह की पुलिस उनके घर पर आई है। आरोपियों को अभी तक मिले 20 लाख सूत्रों के मुताबिक पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया धमाके के लिए उनकी डील पांच लाख रुपए में हुई थी। लेकिन पहली किश्त में 20 हजार रुपए ही मिले थे। आरोपी रोहन ने पुलिस को बताया कि वह चंडीगढ़ में हमले के बाद जेएंडके भागने वाला था। लेकिन वीडियो वायरल होने बाद उनकी तरफ से एन मौके प्लान बदल दिया था। इसके बाद दोनों ने अलग-अलग राह चुन ली थी। वहीं, पुलिस अब उसके बारे में कई अन्य चीजों की पड़ताल जुटी हुई।
ISI के इशारे पर हमला, ड्रोन से आए हथियार पंजाब पुलिस की जांच में यह साफ हो चुका है कि 11 सितंबर को ग्रेनेड अटैक पाकिस्तान की इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (ISI) के इशारे पर करवाया गया था। इसका मास्टरमाइंड पाकिस्तान में बैठा आतंकी हरविंदर रिंदा था। उसने US में बैठे हैप्पी पासिया के जरिए इसे अंजाम दिलाया। पंजाब के DGP गौरव यादव ने खुद इसका खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि हैप्पी पासिया के गांव का ही रोहन पासिया है, जो कि ग्रेनेड फैंकने में शामिल है। यह बात साफ हो गई कि ड्रोन के जरिए ग्रेनेड पाकिस्तान से भारत आया था।
शिमला में सब इंस्पेक्टर पर FIR:रास्ते में रोककर महिला से दुर्व्यवहार, बोली- गाली गलौच कर दी धमकी
शिमला में सब इंस्पेक्टर पर FIR:रास्ते में रोककर महिला से दुर्व्यवहार, बोली- गाली गलौच कर दी धमकी शिमला में एक महिला ने पुलिस अधिकारी पर दुर्व्यवहार करने और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पुलिस अधिकारी ने महिला के साथ रास्ते में गाली गलौज की और सबको देख लेने की धमकी भी दी। महिला ने इसे लेकर छोटा शिमला पुलिस थाना को शिकायत दी है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार, बुधवार शाम के वक्त शिकायतकर्ता महिला ऑफिस से छुट्टी के बाद छोटा शिमला से माल रोड की तरफ जा रही थी। इस दौरान पुलिस अधिकारी एसआई अजेश कुमार अपनी गाड़ी में छोटा शिमला की तरफ आ रहा था। महिला के अनुसार, अजेश कुमार ने छोटा शिमला में पोस्ट आफिस के समीप गाड़ी रोककर उसके साथ गलत व्यवहार किया। महिला ने लगाए धमकी देने के आरोप शिकायतकर्ता के अनुसार, अजेश कुमार ने कहा कि, अब वह कोर्ट से फ्री हो गया है और तुम सबको देख लूंगा। इससे वह घबरा गई। महिला ने पुलिस को बताया कि पुलिस अधिकारी पहले भी कई बार धमका चुका है। अजेश कुमार पुलिस विभाग में उप निरीक्षक (SI) पद पर तैनात है। पुलिस अधिकारी बात करने से बच रहे पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। मगर पुलिस अधिकारी से जुड़ा मामला होने की वजह से इस पर कोई भी अधिकारी खुलकर बात करने को तैयार नहीं है।