प्रयागराज में नए साल का जश्न:फ़िल्मी गाने पर युवा कर रहे डांस, कान्हा श्याम, मिलेनियम जैसे होटलों की एडवांस बुकिंग

प्रयागराज में नए साल का जश्न:फ़िल्मी गाने पर युवा कर रहे डांस, कान्हा श्याम, मिलेनियम जैसे होटलों की एडवांस बुकिंग

प्रयागराज में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। होटल से लेकर माल तक लोगों से भरे हुए हैं। लोग परिवार के साथ यहां पहुंचे हैं। फ़िल्मी गाने पर डांस कर रहे हैं। संगम से लेकर शहर के मंदिरों में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। रेस्तरां व होटलों में इसके लिए स्पेशल तैयारियां की गई हैं। 10 दिन पहले से होटलों में लोगों ने एडवांस बुकिंग करा ली थी ताकि नए साल के स्वागत पर जमकर जश्न मना सकें। शहर के सबसे बड़े होटल कान्हा श्याम का रेस्तरां व हॉल पूरी तरह से फुल है। यहां पिछले एक सप्ताह से ऑनलाइन बुकिंग चल रही थी और यही कारण है कि यह फुल हो गई। यहां गाला डिनर के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग आई। इसके लिए प्रति व्यक्ति 1599 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। सभी होटलों में गाला डिनर के लिए सिर्फ कपल्स को एंट्री दी जाएगी। सिंगल के लिए डाला डिनर में एंट्री नहीं दी जाएगी। न्यू ईयर के लिए सजाए गए होटल मिलेनियम इन होटल के प्रोपराइटर बताते हैं कि, हमारे यहां गाला डिनर के लिए बुकिंग पहले से हो चुकी है। प्रति व्यक्ति 699 रुपये शुल्क निर्धारित लिया जा रहा है। यहां न्यू ईयर की पार्टी के लिए विशेष तरह की सजावट भी की गई है। फूल व रंग बिरंगी लाइटिंग लोगों को सुखद अनुभूति कराएगी। यहां भी सिर्फ कपल्स को ही जगह मिलेगी। इसी तरह मिलन होटल, गैलेक्सी, लीजेंड, होटल ग्रैंड कांटिनेंटल, रामा कांटिनेंटल, रवीशा जैसे बड़े नामचीन होटल व रेस्तरां न्यू ईयर की पार्टी के लिए सजकर तैयार है। सभी होटलों की तरफ से ऑनलाइन बुकिंग भी की जा रही है। न्यू ईयर के बजाय महाकुंभ की तैयारी वहीं, सिविल लाइंस स्थित फोर व्यू होटल के प्रोपराइटर वशिष्ठ द्विवेदी, ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान बताया कि, इस बार महाकुंभ मेला होने जा रहा है, इसलिए हमने न्यू ईयर के लिए कोई तैयारी नहीं की है। इसी तरह श्री बंधु इन होटल के मैनेजर सुनील पांडेय बताते हैं कि महाकुंभ के लिए हमारे यहां पहले से ही बुकिंग है, इसलिए हमारी पूरी तैयारी महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर है। इलाहाबाद हाईकोई के पास स्थित होटल यश पदम के प्रोपराइटर योगेश गोयल, बताते हैं कि हर बार हमारे यहां न्यू ईयर की पार्टी या गाला डिनर का आयोजन होता रहा है लेकिन इस बार महाकुंभ पर हमारा फोकस है। 8-10 दिन पहले से ही लोगों के एन्क्वायरी आने लगे थे लेकिन हमने इसके लिए मना कर दिया था। शिवालय पार्क, आजाद पार्क में भी होगी भीड़ आज शहर के पार्क में लोगों की भीड़ उमड़ेगी। अरैल में बने शिवालय पार्क व चंद्रशेखर आजाद पार्क में सबसे ज्यादा भीड़ होगी। इसी तरह सुमित्रा नंदन पंत पार्क यानी हाथी पार्क, मिंटो पार्क आदि में लोग परिवार के साथ पहुंचते हैं। इलाहाबाद म्यूजियम, आनंद भवन जैसे स्थलों पर भी भीड़ ज्यादा होगी। प्रयागराज में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। होटल से लेकर माल तक लोगों से भरे हुए हैं। लोग परिवार के साथ यहां पहुंचे हैं। फ़िल्मी गाने पर डांस कर रहे हैं। संगम से लेकर शहर के मंदिरों में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। रेस्तरां व होटलों में इसके लिए स्पेशल तैयारियां की गई हैं। 10 दिन पहले से होटलों में लोगों ने एडवांस बुकिंग करा ली थी ताकि नए साल के स्वागत पर जमकर जश्न मना सकें। शहर के सबसे बड़े होटल कान्हा श्याम का रेस्तरां व हॉल पूरी तरह से फुल है। यहां पिछले एक सप्ताह से ऑनलाइन बुकिंग चल रही थी और यही कारण है कि यह फुल हो गई। यहां गाला डिनर के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग आई। इसके लिए प्रति व्यक्ति 1599 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। सभी होटलों में गाला डिनर के लिए सिर्फ कपल्स को एंट्री दी जाएगी। सिंगल के लिए डाला डिनर में एंट्री नहीं दी जाएगी। न्यू ईयर के लिए सजाए गए होटल मिलेनियम इन होटल के प्रोपराइटर बताते हैं कि, हमारे यहां गाला डिनर के लिए बुकिंग पहले से हो चुकी है। प्रति व्यक्ति 699 रुपये शुल्क निर्धारित लिया जा रहा है। यहां न्यू ईयर की पार्टी के लिए विशेष तरह की सजावट भी की गई है। फूल व रंग बिरंगी लाइटिंग लोगों को सुखद अनुभूति कराएगी। यहां भी सिर्फ कपल्स को ही जगह मिलेगी। इसी तरह मिलन होटल, गैलेक्सी, लीजेंड, होटल ग्रैंड कांटिनेंटल, रामा कांटिनेंटल, रवीशा जैसे बड़े नामचीन होटल व रेस्तरां न्यू ईयर की पार्टी के लिए सजकर तैयार है। सभी होटलों की तरफ से ऑनलाइन बुकिंग भी की जा रही है। न्यू ईयर के बजाय महाकुंभ की तैयारी वहीं, सिविल लाइंस स्थित फोर व्यू होटल के प्रोपराइटर वशिष्ठ द्विवेदी, ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान बताया कि, इस बार महाकुंभ मेला होने जा रहा है, इसलिए हमने न्यू ईयर के लिए कोई तैयारी नहीं की है। इसी तरह श्री बंधु इन होटल के मैनेजर सुनील पांडेय बताते हैं कि महाकुंभ के लिए हमारे यहां पहले से ही बुकिंग है, इसलिए हमारी पूरी तैयारी महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर है। इलाहाबाद हाईकोई के पास स्थित होटल यश पदम के प्रोपराइटर योगेश गोयल, बताते हैं कि हर बार हमारे यहां न्यू ईयर की पार्टी या गाला डिनर का आयोजन होता रहा है लेकिन इस बार महाकुंभ पर हमारा फोकस है। 8-10 दिन पहले से ही लोगों के एन्क्वायरी आने लगे थे लेकिन हमने इसके लिए मना कर दिया था। शिवालय पार्क, आजाद पार्क में भी होगी भीड़ आज शहर के पार्क में लोगों की भीड़ उमड़ेगी। अरैल में बने शिवालय पार्क व चंद्रशेखर आजाद पार्क में सबसे ज्यादा भीड़ होगी। इसी तरह सुमित्रा नंदन पंत पार्क यानी हाथी पार्क, मिंटो पार्क आदि में लोग परिवार के साथ पहुंचते हैं। इलाहाबाद म्यूजियम, आनंद भवन जैसे स्थलों पर भी भीड़ ज्यादा होगी।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर