हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में SAT (स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट) परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए डीएसई (स्कूल शिक्षा निदेशालय) ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों और स्कूल के मुखिया या प्रभारी को पत्र लिखा है। पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि डीएसई ने 22 नवंबर को पत्र जारी कर छठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए SET परीक्षा की डेटशीट जारी की थी। डेटशीट के अनुसार SET परीक्षा 10 दिसंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित की जानी थी। लेकिन इसको लेकर अब विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने इसे पहले जारी डेटशीट के अनुसार केंद्रीकृत करने की बजाय स्कूल स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। स्कूल स्तर पर तैयार होंगे प्रश्न पत्र साथ ही निर्देश दिए कि प्रश्न पत्र स्कूल स्तर पर ही तैयार किए जाने हैं। जिसके आधार पर कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सेट परीक्षा आयोजित की जाएगी। ताकि उन विद्यार्थियों की पढ़ाई का मूल्यांकन किया जा सके। इस पत्र के बाद स्कूल स्तर पर ही डेटशीट और प्रश्नपत्र तैयार कर सेट परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे पहले भी स्कूल शिक्षा निदेशालय ने नवंबर माह में डेटशीट जारी की थी और फिर उसे वापस ले लिया था, क्योंकि उसमें तारीख और दिन का मिलान ठीक से नहीं हो पाया था। हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में SAT (स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट) परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए डीएसई (स्कूल शिक्षा निदेशालय) ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों और स्कूल के मुखिया या प्रभारी को पत्र लिखा है। पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि डीएसई ने 22 नवंबर को पत्र जारी कर छठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए SET परीक्षा की डेटशीट जारी की थी। डेटशीट के अनुसार SET परीक्षा 10 दिसंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित की जानी थी। लेकिन इसको लेकर अब विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने इसे पहले जारी डेटशीट के अनुसार केंद्रीकृत करने की बजाय स्कूल स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। स्कूल स्तर पर तैयार होंगे प्रश्न पत्र साथ ही निर्देश दिए कि प्रश्न पत्र स्कूल स्तर पर ही तैयार किए जाने हैं। जिसके आधार पर कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सेट परीक्षा आयोजित की जाएगी। ताकि उन विद्यार्थियों की पढ़ाई का मूल्यांकन किया जा सके। इस पत्र के बाद स्कूल स्तर पर ही डेटशीट और प्रश्नपत्र तैयार कर सेट परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे पहले भी स्कूल शिक्षा निदेशालय ने नवंबर माह में डेटशीट जारी की थी और फिर उसे वापस ले लिया था, क्योंकि उसमें तारीख और दिन का मिलान ठीक से नहीं हो पाया था। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक में फटे दो गैस सिलेंडर:मकान में लगी भयंकर आग, दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज, लोग सहमे
रोहतक में फटे दो गैस सिलेंडर:मकान में लगी भयंकर आग, दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज, लोग सहमे हरियाणा में रोहतक के प्रताप चौक स्थित एक मकान में शुक्रवार की देर शाम अचानक गैस सिलेंडर फट गया। गैस सिलेंडर फटने के धमाके के साथ मकान से आग की लपटें उठने लगी। वहीं घटना के पास आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए और मामले की सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची। जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि मकान में काफी नुकसान हो गया। रोहतक के प्रताप चौक स्थित गौरव के मकान में 2 सिलेंडर अचानक से फट गए। जिसके कारण घर में आग लग गई। सिलेंडर फटने से हुए धमाके के आवाज सुनकर दूर तक के लोग सहम गए। वहीं गैस सिलेंडर फटने के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मामले की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। तीन मंजिला मकान होने के कारण अंदर तक दमकल विभाग की गाड़ियों को भी आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि अभी तक इस आग के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं नुकसान का आंकलन भी नहीं हो पाया है।
हरियाणा में BJP ने कराई बूथों की ग्रेडेशन:लोकसभा में 49% ही बूथ जीत सकी, 51% को C ग्रेड में डाला; अब इंचार्ज लगाए
हरियाणा में BJP ने कराई बूथों की ग्रेडेशन:लोकसभा में 49% ही बूथ जीत सकी, 51% को C ग्रेड में डाला; अब इंचार्ज लगाए हरियाणा में BJP बूथ स्तर पर संगठन होने के बाद भी लोकसभा चुनाव में 49% बूथों पर हार गई। हरियाणा में लोकसभा चुनाव में 19,812 बूथ थे। इन बूथों में से भाजपा 9,740 बूथ ही जीत पाई है। बाकी बचे 10,072 बूथ पर कांग्रेस सहित अन्य दलों ने जीते। हालांकि भाजपा से अधिक बूथ बिना संगठन वाली कांग्रेस ने जीते। लोकसभा चुनाव में भाजपा 10 में से 5 ही सीटें जीत सकी। इसी कारण से BJP चिंतित है और 3 महीने बाद विधानसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर तैयारी में जुट गई है। यह बात इसलिए भी अहम है कि फिलहाल भाजपा ही इकलौती पार्टी है, जिसके पास प्रदेश में सबसे मजबूत संगठन है। कांग्रेस संगठन के बगैर चल रही है। वहीं जजपा और इनेलो जैसी क्षेत्रीय पार्टियों का राज्य के कुछ जिलों ही आधार है। भाजपा ने कराई बूथों की ग्रेडेशन
हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए BJP ने 19,812 बूथों पर ग्रेडेशन करवाई है। बूथ की A,B और C ग्रेड दिया गया है। लोकसभा चुनाव में हार-जीत के हिसाब से 51% बूथ C ग्रेड के हैं। इनमें भाजपा की हार हुई। भाजपा विधानसभा चुनाव में इन्हें C से B ग्रेड में लाने की तैयारी में जुट गई है। भाजपा ने इसके लिए विधानसभा और मंडल वाइज संयोजक नियुक्त कर दिए हैं। जो यहां वर्करों को एक्टिव करेंगे। भाजपा ने A ग्रेड में उन बूथों को शामिल किया है। जिसमें भाजपा को अच्छे अंतर से जीत मिली। B ग्रेड वाले बूथों पर रिजल्ट बराबरी या कम अंतर से जीत वाले हैं। भाजपा ने विधानसभा चुनाव से ज्यादा बूथ जीते
भाजपा ने 2019 के विधानसभा की तुलना में इस बार लोकसभा में ज्यादा बूथ जीते हैं। पिछली लोकसभा में भाजपा ने 19,481 बूथ में से 8,528 बूथ जीते थे तो वहीं कांग्रेस 5934 बूथ ही जीत पाई थी। इस बार भाजपा ने 9740 बूथ जीते हैं। इससे भाजपा ने जरूर अपने लिए राहत माना है। पन्ना प्रमुखों की कारगुजारी से हुआ नुकसान
बता दें कि हरियाणा में BJP ऐसी पार्टी है जिसके पास पन्ना प्रमुख स्तर का संगठन है। यह संगठन लोकसभा चुनाव में ज्यादा काम नहीं कर पाया। इसका विश्लेषण जब पार्टी ने किया तो पता चला कि कागजों में ही अधिकतर नियुक्ति है, मगर यह लोग फील्ड में नहीं उतरे। संगठन बढ़ाने के लिए कई जिलाध्यक्षों ने लिस्ट तैयार कर संगठन को दी। मगर यह लोग सक्रिय नहीं हुए और कुछ सक्रिय हुए तो वह फोटो खिंचवाने तक ही सीमित रहे। लोगों के बीच जाकर अधिकांश ने काम ही नहीं किया। लोकसभा में 5 सीटें हारने की ये 7 वजहें आई थीं सामने…
सोनीपत में युवकों ने छीनी बैंक द्वारा उठाई गाड़ी:थाने से यार्ड ले जा रहा था रिकवरी एजेंट; रास्ते में धुनाई,3.10 लाख लोन बकाया
सोनीपत में युवकों ने छीनी बैंक द्वारा उठाई गाड़ी:थाने से यार्ड ले जा रहा था रिकवरी एजेंट; रास्ते में धुनाई,3.10 लाख लोन बकाया हरियाणा के सोनीपत में लोन वाली गाड़ी को रिकवर करके ले जा रहे बैंक कर्मी पर गाड़ी मालिक व उसके साथ आए 30-40 युवकों ने हमला कर दिया। रिकवरी एजेंट से मारपीट कर वे गाड़ी को छीन ले गए। एजेंट बहालगढ़ थाना से गाड़ी को यार्ड लेकर जा रहा था। बैंक को गाड़ी मालिक से 3 लाख 10 हजार रुपए वसूल करने थे। इसी को लेकर गाड़ी को उठाया गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोनीपत के खेड़ी दमकन गांव के रहने वाले सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह HDB बैंक (फाइनेंशियल सर्विस) में रिकवरी का काम करता है। उसने बताया कि एक गाड़ी HR 42H 3404 मार्का फोर्न्क्स मारुती लोन पर है और इसके मालिक ने इसकी किस्तें नहीं भरी थी। उसकी तरफ बैंक का 3 लाख 10 हजार रुपए बकाया था। कोर्ट ने सेक्शन 9 के तहत गाड़ी की रिकवरी के आदेश जारी किये हुए थे। सुरेंद्र ने बताया कि 8 जनवरी को उनको सूचना मिली थी कि यह गाडी बहालगढ में श्रीराम ऑटो मोबाइल के पास खड़ी है। इसके बाद बैंक के मैनेजर जगबीर, दिजेन्द्रा पवाव और उसने थाना बहालगढ पुलिस की मदद से डीडी नंबर 11 दिनांक 8 जनवरी के तहत गाडी को बहालगढ से रिकवर कर लिया। गाड़ी को उठाने के बाद थाना बहालगढ़ में ले गए। वहां से आवश्यक कार्रवाई के बाद शाम को 7.30 बजे वे रिकवर की गई गाड़ी को थाना बहालगढ से लेकर चले। उन्होंने बताया कि वे गाड़ी को थाना बहालगढ़ से यार्ड के लिए लेकर निकले तो कुमासपुर फ्लाई ओवर के पास इस गाडी का मालिक ललतेश पिवासी घसौली का पति राजेश अपने साथ 5-10 गाडियों में 30-40 युवकों को लेकर आ गया। ये सभी लाठी-डंडों से लैश थे। एक गाडी को आगे अड़ा कर उनका रास्ता रोक लिया। इसके बाद उन्होंने सुरेंद्र को गाडी से नीचे उतारकर मारपीट करनी शुरू कर दी। उसे डंडों से बुरी तरह से पीट कर रिकवर की गई गाड़ी को छीन लिया। उन्होंने जाते जाते उसको धमकी दी कि अगर तुमने और तेरे बैंक के किसी कर्मचारी ने हमारी गाडी रिकवर की तो तुम्हें जाने से मार देगें। उसने पुलिस को दी शिकायत में राजेश व उसके 30.-40 अन्य साथियों के खिलाफ खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। थाना बहालगढ़ के SI समुंद्र के अनुसार, वह गुरुवार सुबह थाने पहुंचा तो वहां पर मुंशी ने उनको सुरेंद्र द्वारा दी गई शिकायत दी। शिकायत में बताया गया कि घसौली गांव के राजेश व उसके साथियों ने HDB बैंक द्वारा रिकवर की गई गाड़ी को छीन लिया है। रिकवरी कर्मी के साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने मामले में धारा 310(2), 351(2) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं।