वेलकम 2025… नए साल की पहली सुबह यूपी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ है। काशी में बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती के बाद कपाट खोले गए। बाबा विश्वनाथ की पहली झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची है। गोदौलिया चौराहे से लेकर चौक थाने तक दोनों ओर से करीब डेढ़ किमी लंबी लाइन लगी हैं। मंदिर के सभी गेट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। लाइन में भक्त बढ़ते ही जा रहे हैं। सड़कें भीड़ से खचाखच भरी हैं तो गलियों में भी हजारों श्रद्धालु हैं। वहीं, मथुरा में बांके बिहारी जी के दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ी है। नए साल के पहले दिन बिहारीजी की गलियों में पैर रखने की जगह नहीं है। एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। चलिए, नए साल की पहली सुबह दर्शन कराते हैं… वेलकम 2025… नए साल की पहली सुबह यूपी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ है। काशी में बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती के बाद कपाट खोले गए। बाबा विश्वनाथ की पहली झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची है। गोदौलिया चौराहे से लेकर चौक थाने तक दोनों ओर से करीब डेढ़ किमी लंबी लाइन लगी हैं। मंदिर के सभी गेट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। लाइन में भक्त बढ़ते ही जा रहे हैं। सड़कें भीड़ से खचाखच भरी हैं तो गलियों में भी हजारों श्रद्धालु हैं। वहीं, मथुरा में बांके बिहारी जी के दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ी है। नए साल के पहले दिन बिहारीजी की गलियों में पैर रखने की जगह नहीं है। एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। चलिए, नए साल की पहली सुबह दर्शन कराते हैं… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा CET के वन टाइम रजिस्ट्रेशन में देरी:दिसंबर में होगा एग्जाम; HSSC ने खड़े किए हाथ, बोर्ड ने CM सैनी को बताई दिक्कतें
हरियाणा CET के वन टाइम रजिस्ट्रेशन में देरी:दिसंबर में होगा एग्जाम; HSSC ने खड़े किए हाथ, बोर्ड ने CM सैनी को बताई दिक्कतें हरियाणा के ग्रुप सी और डी के पदों के लिए होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के रजिस्ट्रेशन में देरी के आसार बन रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री नायब सैनी 31 दिसंबर से पहले सीईटी कराए जाने की घोषणा कर चुके हैं। इधर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने भी मुख्यमंत्री सैनी को सीईटी क्वालीफाई कराए जाने को लेकर दिक्कतें बताई हैं। इसको लेकर सीएम मीटिंग भी कर चुके हैं। इस मीटिंग में सीईटी में कराए जाने वाले संशोधन और दूसरी आने वाली परेशानियों को लेकर चर्चा की है। मीटिंग में आयोग की तरफ से जानकारी दी गई है कि कुल 24,220 पद थे। इन पदों के लिए चार गुना के हिसाब से 96,880 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट होने चाहिए थे। मगर 50,566 यूनीक उम्मीदवार ही शॉर्टलिस्ट हो पाए। इसके अतिरिक्त 15603 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो एक से ज्यादा ग्रुप में शॉर्टलिस्ट हुए हैं। इनमें से 535 तो तीन से ज्यादा ग्रुप में शॉर्टलिस्ट हुए हैं। एक से ज्यादा पदों के लिए 19109 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट हुए, जिनमें से 7401 तीन से ज्यादा पदों के लिए शॉर्टलिस्ट हुए। HSSC ने मीटिंग में बताई ये 5 दिक्कतें… 1. अभी तक एक ही सीईटी हुआ है, जिसमें चार गुना शॉर्टलिस्ट का प्रावधान था। अब दूसरा सीईटी होगा तो, पहले वाले सीईटी और दूसरे वाले सीईटी स्कोर के अनुसार शॉर्टलिस्ट करने में दिक्कत आएगी। इसका एक कारण यह भी है कि बीसीए, बीसी-बी की क्रीमी लेयर सीमा बढ़ाई है, जो उम्मीदवार पहले बीसी श्रेणी में थे, अब उसमें नई सीमा वाले उम्मीदवार भी शामिल होंगे । जो पहले अयोग्य थे, अब योग्य हो सकते हैं। किसी का स्कोर बढ़ेगा तो इस स्कोर को और पुराने स्कोर को अपडेट करने में दिक्कत आएगी। 2. अनुसूचित जाति को भी प्रदेश सरकार ने दो वर्गों में बांट दिया है। पहले वाले सीईटी में केवल अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र है। मगर अब उन्हें दो वर्गों में कैसे बांटेंगे ? वन टाइम रजिस्ट्रेशन में यह प्रावधान नहीं है, क्योंकि रजिस्ट्रेशन के समय भी सिर्फ कैटेगरी पूछी जाती है, जाति नहीं। 3. चार गुना या 10 गुना या 12 गुना या इससे ज्यादा शॉर्टलिस्ट करने के तरीके पर भी संशय है। क्या शॉर्टलिस्ट ग्रुप में कुल पदों की संख्या के अनुसार किया जाना है? या कैटेगरी और पद अनुसार किया जाना है। अभी तक एचएसएससी ने कैटेगरी और पद अनुसार शॉर्टलिस्ट किए थे। लेकिन इसमें एक ही उम्मीदवार कई पदों के लिए रिपीट हुए। 4. आरक्षण शॉर्टलिस्ट के समय दिया जाना है या आखिरी चयन के समय दिया जाना है। इस बार तो आयोग ने शॉर्टलिस्ट के समय ही आरक्षण दे दिया। मगर हाईकोर्ट ने एचपीएससी केस में एक बेंच ने इसे गलत बताया हुआ है, इसलिए सीईटी संशोधन करते समय इसका भी ध्यान रखना पड़ेगा। 5. सीईटी क्वालीफाई होना चाहिए , अन्यथा उम्मीदवार रिपीट होते रहेंगे।
Haryana Election 2024: जिससे कोसों दूर भागती रही BJP, अब हरियाणा की पहली लिस्ट में कर दिया वही काम
Haryana Election 2024: जिससे कोसों दूर भागती रही BJP, अब हरियाणा की पहली लिस्ट में कर दिया वही काम <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana BJP Candidate list:</strong> हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में ही जीत के सारे दांव-पेंच खेल दिए हैं. एक तरफ जहां बीजेपी राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ मुखर रही है वहीं दूसरी ओर हरियाणा में बीजेपी की राजनीति का मजबूत आधार परिवारवाद रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>तभी तो बीजेपी की पहली लिस्ट में ही परिवारवाद की झलक साफ नजर आ रही है. हरियाणा में बीजेपी ने जीत की संभावना को देखते हुए किसी नेता के पुत्र-पुत्री को टिकट देने से परहेज नहीं किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किन-किन नेताओं के बेटी-बेटियों को मिला टिकट?</strong><br />• कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने मैदान में उतारा है. <br />• पूर्व मंत्री करतार सिंह भडाणा के बेटे मनमोहन भडाणा को समालखा से टिकट दिया गया है. <br />• वहीं केंद्र में राज्यमंत्री बनाए जाने से नाराज चल रहे राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव को बीजेपी ने अटेली विधानसभा से टिकट दिया है. <br />• कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाली किरण चौधरी को जहां पार्टी ने पिछले दिनों राज्यसभा भेजा. वहीं, अब उनकी बेटी श्रुति चौधरी को तोशाम सीट से उम्मीदवार बनाया है.<br />• पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के बेटे सुनील सांगवान को बीजेपी ने चरखी दादरी से मैदान में उतारा है. सुनील सांगवान ने तीन दिन पहले ही जेल सुपरिंटेंडेंट की नौकरी छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कुल मिलाकर देखा जाए तो जिस परिवारवाद का लेकर बीजेपी लगातार विपक्षी दलों पर निशाना साधती आई है. उसी से खुद परहेज नहीं किया. बीजेपी ने हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए बेटी-बेटियों को टिकट दिया है. ये बीजेपी की विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बड़े नेताओं से जोर लगवाने की प्लानिंग का हिस्सा भी है. <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a>ों में बीजेपी को 10 सीटों में से पांच सीटों पर हार मिली थी. ऐसे में बीजेपी विधानसभा चुनावों में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”हरियाणा में बीजेपी ने 67 सीटों पर जारी की लिस्ट, CM सैनी की सीट बदली, किसे कहां से टिकट?” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/haryana-bjp-candidate-list-full-detail-cm-nayab-sani-anil-vij-seat-2776328″ target=”_blank” rel=”noopener”>हरियाणा में बीजेपी ने 67 सीटों पर जारी की लिस्ट, CM सैनी की सीट बदली, किसे कहां से टिकट?</a></strong></p>
कपूरथला में स्कूल बस व प्रिंस बस की टक्कर:बच्चों को आई मामूली चोटें; कंडक्टर व केयरटेकर महिला घायल, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
कपूरथला में स्कूल बस व प्रिंस बस की टक्कर:बच्चों को आई मामूली चोटें; कंडक्टर व केयरटेकर महिला घायल, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल कपूरथला में स्कूल बस और प्रिंस बस की टक्कर हो गई। हादसे में बच्चों को मामूली चोटे आई हैं। जबकि स्कूल बस के कंडक्टर और केयरटेकर महिला घायल हो गई। जिन्हें SGL अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं स्कूल बस ड्राइवर फरार हो गया है । घटना सुभानपुर रोड पर बूट गांव के पास की है। बादशाहपुर चौकी पुलिस कर्मी मनप्रीत सिंह ने बताया कि प्रिंस बस ड्राइवर मनजीत सिंह को राउंडअप कर लिया है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों की मदद से स्कूल बस की घायल केयरटेकर महिला व कंडक्टर को सुभानपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जांच में जुटी पुलिस उन्होंने बताया कि आज सुबह कैंब्रिज स्कूल की एक बस ( PB-08-KF-2453 ) और प्रिंस बस ( PB-08-CW-0717 ) के बीच गांव बूट के नजदीक आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसके बाद दोनों बसें सड़क किनारे लगे पेड़ों से टकरा गई। हादसे में स्कूली बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।