हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार के तांदी गांव में आज दोपहर बाद आग भड़क गई। इस अग्निकांड में 4 मकान जलकर राख हो गए, जबकि आसपास के दो अन्य मकानों पर भी खतरा बना हुआ है। इसमें गढ़पति शेषनाग का भंडार भी जल गया। दमकल विभाग की गाड़ी घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो दूसरे घर भी इसकी चपेट में आ सकते है। मौके पर मौजूद लोग आग को बुझाने में जुटे है। मगर लकड़ी के मकानों में आग तेजी से फैल रही है। बंजार विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक सुरेन्द्र शौरी भी घटना स्थल की ओर निकल गए है। आग कैसे लगी इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार के तांदी गांव में आज दोपहर बाद आग भड़क गई। इस अग्निकांड में 4 मकान जलकर राख हो गए, जबकि आसपास के दो अन्य मकानों पर भी खतरा बना हुआ है। इसमें गढ़पति शेषनाग का भंडार भी जल गया। दमकल विभाग की गाड़ी घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो दूसरे घर भी इसकी चपेट में आ सकते है। मौके पर मौजूद लोग आग को बुझाने में जुटे है। मगर लकड़ी के मकानों में आग तेजी से फैल रही है। बंजार विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक सुरेन्द्र शौरी भी घटना स्थल की ओर निकल गए है। आग कैसे लगी इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट:10 जिलों के लिए अलर्ट जारी; शिमला में मकान खतरे पर
हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट:10 जिलों के लिए अलर्ट जारी; शिमला में मकान खतरे पर हिमाचल प्रदेश में आज बारिश का कहर जारी है। प्रदेश की राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश से लैंड स्लाइड हो रही है। बुधवार को देर शाम को शिमला के मच्छी वाली कोठी में सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है। जिसके कारण आस पास करीब 10 मकान खतरे के जद में आ गए है। बारिश से हो रहे नुकसान के बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के 10 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विज्ञान के केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के 24 घंटों के लिए प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। किन्नौर और लाहुल स्पीति को छोड़ कर बाकी सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। चंबा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सिरमौर सोलन जिले के अधिकतर स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। शिमला में इस साल मानसून में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई
IMD आंकड़ों के अनुसार बीते एक हफ्ते सोलन और शिमला को छोड़कर प्रदेश के बाकी दस जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोलन में 54 % और शिमला में 120% सामान्य से ज्यादा बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बीते एक हफ्ते में बिलासपुर में 29.9, चबा में 32.1, हमीरपुर में 15, कांगड़ा में 32.2, किन्नौर में 8.9, कुल्लू में 26.3, लाहुल स्पीति में 8.1 , मंडी में 43.1, शिमला में 78.9, सिरमौर में 66.7, सोलन में 80.2 और ऊना में 35.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
शिमला-कांगड़ा NH पर भारी लैंडस्लाइड:लोअर हिमाचल का राजधानी से कटा संपर्क; सड़क पर आया पहाड़, स्कूली बच्चे-पर्यटक और लोग परेशान
शिमला-कांगड़ा NH पर भारी लैंडस्लाइड:लोअर हिमाचल का राजधानी से कटा संपर्क; सड़क पर आया पहाड़, स्कूली बच्चे-पर्यटक और लोग परेशान हिमाचल की राजधानी को लोअर हिमाचल से जोड़ने वाले शिमला-बिलासपुर-कांगड़ा नेशनल हाईवे पर आज सुबह भारी लैंडस्लाइड हो गया। NH पर सोलन जिला के कराड़ाघाट के पास सुबह करीब आठ बजे पहाड़ी दरक गई। इससे हाईवे पूरी तरह से वाहनों के लिए बंद पड़ा है। लोक निर्माण विभाग की मशीनरी मौके पर मलबे को हटाने में जुटी हुई है। मगर मलबा व पत्थर अधिक होने की वजह से इसे बहाल करने में समय लग रहा है। इससे हाईवे पर दोनों ओर वाहनों लंबी लंबी कतारें लगी गई है। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों, कामकाजी लोगों, अस्पताल उपचार के लिए आने-जाने वाले लोगों सहित पर्यटक भी ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं। इन दिनों देशभर से पर्यटक पहाड़ों का रुख करने लगे है। कई पर्यटक शिमला से मनाली के निकले और और बहुत से पर्यटक मनाली से शिमला आ रहे हैं, वह भी सड़क बंद होने से फंस गए है। आपातकालीन स्थिति में इस सड़क का इस्तेमाल करें स्थानीय प्रशासन ने लोगों के अपील की है कि आपातकालीन स्थिति में वाया घनागुघाट और पिपलूघाट संपर्क मार्ग का प्रयोग करें। मगर यह संपर्क मार्ग तंग है। इससे बड़े वाहनों की आवाजाही संभव नहीं है। 9 जिलों का राजधानी से कटा संपर्क बता दें कि यह हाईवे लोअर हिमाचल को जोड़ता शिमला से जोड़ता है। इसी हाईवे से प्रदेश के 12 में से 9 जिलों की जनता शिमला पहुंचती है। इसके बंद पड़ने से आधे से ज्यादा हिमाचल का राजधानी से संपर्क खत्म हो गया है।
कांगड़ा में SBI कैशियर 25 नवंबर तक ज्यूडिशियल रिमांड पर:54.64 लाख रुपए के गबन के आरोप में हुआ गिरफ्तार, ऑनलाइ सट्टेबाजी में गंवाए पैसे
कांगड़ा में SBI कैशियर 25 नवंबर तक ज्यूडिशियल रिमांड पर:54.64 लाख रुपए के गबन के आरोप में हुआ गिरफ्तार, ऑनलाइ सट्टेबाजी में गंवाए पैसे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया धर्मशाला ब्रांच में लाखों रुपए के गबन मामले में बैंक के कैशियर को सीजेएम धर्मशाला ने 25 नबंबर तक ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कैशियर पर 54.64 लाख रुपए के गबन का आरोप लगा है। आरोपी रजनीश कुमार को धर्मशाला पुलिस ने एक दिन का रिमांड खत्म होने पर मंगलवार को धर्मशाला चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने रिमांड बढ़ाने का किया आग्रह कोर्ट से पुलिस ने आरोपी का रिमांड बढ़ाने का आग्रह किया। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि जब-जब कैशियर रजनीश एटीएम में कैश लोड करने जाता था तो मैनुअल 10 लाख रुपए का मैसेज सेंड कर देता था, जबकि कैश 8 लाख रुपए ही लोड करता था। यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था। कोर्ट ने कहा स्टेट बैंक का एटीएम में कैश लोड करने का सिस्टम ही डिफॉल्टी है। जिसके चलते यह हेराफेरी हुई। ATM में पैसे डालते वक्त करता था हेरा-फेरी सीजेएम ने आरोपी रजनीश कुमार को 25 नवंबर तक ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी और उसके सगे-संबंधियों और परिवार के सदस्यों के बैंक खातों और संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैंक में अक्टूबर माह में यह मामला उजागर हुआ था। आरोपी कैशियर पिछले चार-पांच साल से ऑनलाइन सट्टेबाजी कर रहा था। ऑनलाइन बेटिंग (सट्टेबाजी) के चक्कर में बैंक कैशियर ने पहले अपना पैसा बर्बाद किया, फिर धीरे-धीरे बैंक के एटीएम में कैश डालते समय उसमें हेराफेरी कर देता था। मामले की गहनता से जांच में जुटी पुलिस बैंक कैशियर ऑनलाइन क्रिकेट बेटिंग ऐप 4raBet पर बैंक के रुपए को इन्वेस्ट करता रहा और गंवाता रहा। जिला कांगड़ा के धर्मशाला में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में काम करने वाले कैशियर रजनीश कुमार की करतूत का पता जब तक बैंक को लगता, तब तक 54.64 लाख रुपए का चूना लग चुका था। फिलहाल बैंक कैशियर रजनीश कुमार के खिलाफ धर्मशाला पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गयी है।