हिमाचल सरकार ने 2 IAS को प्रमोट किए:आरडी नजीम और हरबंस खेड़ा​​​​​​​ ACS बने; सचिव रेंक के अधिकारियों ​​​​​​​को भी जल्द प्रमोशन मिलेगी

हिमाचल सरकार ने 2 IAS को प्रमोट किए:आरडी नजीम और हरबंस खेड़ा​​​​​​​ ACS बने; सचिव रेंक के अधिकारियों ​​​​​​​को भी जल्द प्रमोशन मिलेगी

हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रिंसिपल सेक्रेटरी रेंक के 2 सीनियर IAS अधिकारियों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा दिया है। सरकार ने IAS हरबंस खेड़ा और आरडी नजीम को अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) बना दिया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है। बता दें कि आरडी नजीम हिमाचल में सेवाएं दे रहे हैं, जबकि हरबंस खेड़ा अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में सेवाएं दे रहे हैं। उन्हें परफॉर्मा आधार पर प्रमोशन दी गई है। इन दोनों की प्रमोशन के आदेश स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश के बाद जारी किए गए। राज्य में 3 ACS हुए राज्य में अभी तक दो ACS ओंकार चंद शर्मा और केके पंत थे। अब ACS की संख्या 3 हो गई है। आरडी नजीम अभी उद्योग, परिवहन और खाद्य आपूर्ति विभाग देख रहे थे। प्रिंसिपल सेक्रेटरी प्रमोट किए जा सकते हैं ये अधिकारी सूत्र बताते हैं कि ACS के बाद सचिव रेंक के IAS को भी प्रिंसिपल सेक्रेटरी प्रमोट किया जा सकता है। इनमें HRTC के MD रोहन चंद ठाकुर, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रही मानसी सहाय, विनोद कुमार और आरके पुर्थी शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रिंसिपल सेक्रेटरी रेंक के 2 सीनियर IAS अधिकारियों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा दिया है। सरकार ने IAS हरबंस खेड़ा और आरडी नजीम को अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) बना दिया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है। बता दें कि आरडी नजीम हिमाचल में सेवाएं दे रहे हैं, जबकि हरबंस खेड़ा अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में सेवाएं दे रहे हैं। उन्हें परफॉर्मा आधार पर प्रमोशन दी गई है। इन दोनों की प्रमोशन के आदेश स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश के बाद जारी किए गए। राज्य में 3 ACS हुए राज्य में अभी तक दो ACS ओंकार चंद शर्मा और केके पंत थे। अब ACS की संख्या 3 हो गई है। आरडी नजीम अभी उद्योग, परिवहन और खाद्य आपूर्ति विभाग देख रहे थे। प्रिंसिपल सेक्रेटरी प्रमोट किए जा सकते हैं ये अधिकारी सूत्र बताते हैं कि ACS के बाद सचिव रेंक के IAS को भी प्रिंसिपल सेक्रेटरी प्रमोट किया जा सकता है। इनमें HRTC के MD रोहन चंद ठाकुर, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रही मानसी सहाय, विनोद कुमार और आरके पुर्थी शामिल हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर