हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की हवा बेहद खतरनाक हो गई है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 10 दिन से निरंतर 250 से 351 के बीच चल रहा है। आज भी सुबह AQI 329 रिकॉर्ड किया गया। रिचर्ड ए. मिलर और एलिजाबोथ मिलर की स्टडी के अनुसार, बद्दी की हवा दिन में 10 से 20 सिगरेट के धुएं जैसी खतरनाक हो गई है। जिस शहर में AQI जब 250 होता तो, वहां की लगभग 8 से 9 सिगरेट पीने जैसी खतरनाक होती है। जहां AQI 350 पहुंच जाता है, वहां 18 से 19 सिगरेट पीने जैसी खतरनाक होती है। 6 नवंबर से हवा खराब होनी शुरू हुई दिवाली के दूसरे दिन यानी 1 नवंबर को भी बद्दी का AQI 305 माइक्रो ग्राम पहुंचा था। मगर 2 नवंबर से इसमें सुधार होना शुरू हो गया और AQI 166 माइक्रो ग्राम तक गिर गया। बद्दी में 5 नवंबर को संतोषजनक हो गई थी। मगर 6 नवंबर से दोबारा हालात बिगड़ने लगे और दिन प्रतिदिन हवा खराब होती गई और 3 दिन से AQI 300 से ज्यादा चल रहा है। पिछले 10 दिन में सात बार AQI 300 से ज्यादा रहा है। इन वजह से खराब हुई हवा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की माने तो बद्दी की खराब हवा का सबसे बड़ा कारण यहां के उद्योग है। इसमें कुछ योगदान गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण का भी है। इसी तरह लंबे ड्राइ स्पेल के कारण उड़ रही धूल और पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में जलाई जा रही पराली भी इसकी एक वजह बताई जा रही है। मगर एनवायरमेंट इंजीनियर प्रदूषण में पराली का नाम मात्र योगदान मानते है, क्योंकि इन दिनों हवाएं से उत्तर से पश्चिम की ओर चलती है। बद्दी में देशभर के लोग करते हैं नौकरी औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में हिमाचल के साथ-साथ देशभर से लोग नौकरी करते हैं। जिन्हें खराब हवा के कारण रोजाना परेशानियां झेलनी पड़ रही है। खासकर अस्थमा और सांस के रोगियों को ज्यादा कठिनाई हो रही है। क्या है AQI और इसका हाई लेवल खतरा क्यों ? AQI एक तरह का थर्मामीटर है। थर्मामीटर तापमान मापता है, जबकि AQI प्रदूषण मापने का काम करता है। इस पैमाने के जरिए हवा में मौजूद CO (कार्बन डाइऑक्साइड ), OZONE, (ओजोन) NO2 (नाइट्रोजन डाइऑक्साइड) , PM 2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) और PM 10 पोल्यूटेंट्स की मात्रा चेक की जाती है और उसे शून्य से लेकर 500 तक रीडिंग में दर्शाया जाता है। हवा में पोल्यूटेंट्स की मात्रा जितनी ज्यादा होगी, AQI का स्तर उतना ज्यादा होगा और जितना ज्यादा AQI, उतनी खतरनाक हवा। वैसे 200 से 300 के बीच AQI भी खराब माना जाता है, लेकिन बद्दी में यह 300 पार हो चुका है। ये आने वाली बीमारियों के खतरे का संकेत भी है। AQI खराब करने वाले धूल के इतने सूक्ष्म होते है, इन्हें आंखों से नहीं देखा जा सकता। ड्राइ स्पेल के कारण उड़ रही धूल प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में 45 दिन से बारिश नहीं हुई। इससे चौतरफा धूल के गुबार उड़ रहे हैं। धूल की वजह से भी हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है। ऐसे में डॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनकर घरों से बाहर निकलने की सलाह दी है। प्रदेश के दूसरे शहरों की हवा साफ सुथरी अच्छी बात यह है कि हिमाचल प्रदेश के दूसरे शहरों की हवा साफ या संतोषजनक बनी हुई है। पांटवा साहिब का AQI 119, कालाअंब का 145, बरोटीवाला 150 और नालागढ़ का AQI 130 है। वहीं शिमला में शिमला में 57, मनाली 30 और धर्मशाला में 73 है। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की हवा बेहद खतरनाक हो गई है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 10 दिन से निरंतर 250 से 351 के बीच चल रहा है। आज भी सुबह AQI 329 रिकॉर्ड किया गया। रिचर्ड ए. मिलर और एलिजाबोथ मिलर की स्टडी के अनुसार, बद्दी की हवा दिन में 10 से 20 सिगरेट के धुएं जैसी खतरनाक हो गई है। जिस शहर में AQI जब 250 होता तो, वहां की लगभग 8 से 9 सिगरेट पीने जैसी खतरनाक होती है। जहां AQI 350 पहुंच जाता है, वहां 18 से 19 सिगरेट पीने जैसी खतरनाक होती है। 6 नवंबर से हवा खराब होनी शुरू हुई दिवाली के दूसरे दिन यानी 1 नवंबर को भी बद्दी का AQI 305 माइक्रो ग्राम पहुंचा था। मगर 2 नवंबर से इसमें सुधार होना शुरू हो गया और AQI 166 माइक्रो ग्राम तक गिर गया। बद्दी में 5 नवंबर को संतोषजनक हो गई थी। मगर 6 नवंबर से दोबारा हालात बिगड़ने लगे और दिन प्रतिदिन हवा खराब होती गई और 3 दिन से AQI 300 से ज्यादा चल रहा है। पिछले 10 दिन में सात बार AQI 300 से ज्यादा रहा है। इन वजह से खराब हुई हवा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की माने तो बद्दी की खराब हवा का सबसे बड़ा कारण यहां के उद्योग है। इसमें कुछ योगदान गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण का भी है। इसी तरह लंबे ड्राइ स्पेल के कारण उड़ रही धूल और पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में जलाई जा रही पराली भी इसकी एक वजह बताई जा रही है। मगर एनवायरमेंट इंजीनियर प्रदूषण में पराली का नाम मात्र योगदान मानते है, क्योंकि इन दिनों हवाएं से उत्तर से पश्चिम की ओर चलती है। बद्दी में देशभर के लोग करते हैं नौकरी औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में हिमाचल के साथ-साथ देशभर से लोग नौकरी करते हैं। जिन्हें खराब हवा के कारण रोजाना परेशानियां झेलनी पड़ रही है। खासकर अस्थमा और सांस के रोगियों को ज्यादा कठिनाई हो रही है। क्या है AQI और इसका हाई लेवल खतरा क्यों ? AQI एक तरह का थर्मामीटर है। थर्मामीटर तापमान मापता है, जबकि AQI प्रदूषण मापने का काम करता है। इस पैमाने के जरिए हवा में मौजूद CO (कार्बन डाइऑक्साइड ), OZONE, (ओजोन) NO2 (नाइट्रोजन डाइऑक्साइड) , PM 2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) और PM 10 पोल्यूटेंट्स की मात्रा चेक की जाती है और उसे शून्य से लेकर 500 तक रीडिंग में दर्शाया जाता है। हवा में पोल्यूटेंट्स की मात्रा जितनी ज्यादा होगी, AQI का स्तर उतना ज्यादा होगा और जितना ज्यादा AQI, उतनी खतरनाक हवा। वैसे 200 से 300 के बीच AQI भी खराब माना जाता है, लेकिन बद्दी में यह 300 पार हो चुका है। ये आने वाली बीमारियों के खतरे का संकेत भी है। AQI खराब करने वाले धूल के इतने सूक्ष्म होते है, इन्हें आंखों से नहीं देखा जा सकता। ड्राइ स्पेल के कारण उड़ रही धूल प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में 45 दिन से बारिश नहीं हुई। इससे चौतरफा धूल के गुबार उड़ रहे हैं। धूल की वजह से भी हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है। ऐसे में डॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनकर घरों से बाहर निकलने की सलाह दी है। प्रदेश के दूसरे शहरों की हवा साफ सुथरी अच्छी बात यह है कि हिमाचल प्रदेश के दूसरे शहरों की हवा साफ या संतोषजनक बनी हुई है। पांटवा साहिब का AQI 119, कालाअंब का 145, बरोटीवाला 150 और नालागढ़ का AQI 130 है। वहीं शिमला में शिमला में 57, मनाली 30 और धर्मशाला में 73 है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल सरकार ने IAS प्रियतू मंडल को रिलिव किया:कोलकाता में देंगे सेवाएं; अभी देख रहे थे 7 विभाग, प्रदेश में जल्द बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
हिमाचल सरकार ने IAS प्रियतू मंडल को रिलिव किया:कोलकाता में देंगे सेवाएं; अभी देख रहे थे 7 विभाग, प्रदेश में जल्द बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हिमाचल सरकार ने शुक्रवार को 2006 बैच के IAS एवं सेक्रेटरी रैंक के प्रियतू मंडल को रिलिव कर दिया है। केंद्र सरकार ने हिमाचल कैडर के IAS प्रियतू मंडल को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाटर एंड सेनिटेशन (SPM-NIWAS) कोलकाता में डायरेक्टर के तौर पर तैनाती दी है। हिमाचल के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने शुक्रवार को उन्हें रिलिव करने के आदेश जारी कर दिए है। प्रदेश में प्रियतू मंडल अभी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, मछली पालन और राजस्व सचिव के साथ साथ प्रबंधक निदेशक एचपी फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन शिमला और चेयरमैन एपिलेट एचपी टैक्स ट्रिब्यूनल धर्मशाला का भी अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे। प्रदेश में जल्द बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा प्रियतू मंडल के रिलिव होने के बाद उनके विभाग दूसरे अधिकारी को सौंपे जाने है। जाहिर है प्रदेश में जल्द बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा। प्रियतू मंडल से पहले आशुतोष गर्ग भी पिछले महीने ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए है। IAS आशुतोष गर्ग को केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। वह भी पांच साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं। मनीष और अमनदीप गर्ग भी जल्द दिल्ली जाएंगे केंद्रीय कैबिनेट कमेटी (ACC) ने 10 दिन पहले ही हिमाचल कैडर के 2 सीनियर IAS 1996 बैच के मनीष गर्ग और वर्ष 1999 बैच के अमनदीप गर्ग को भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की मंजूरी दी है। मनीष गर्ग अभी मुख्य निर्वाचन अधिकारी और अमनदीप गर्ग अभी वन, कार्मिक और PWD महकमा देख रहे हैं। मनीष गर्ग की तैनाती केंद्रीय चुनाव आयोग में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर के तौर पर हुई है। उन्हें वेतन एडिशनल सेक्रेटरी रेंक का मिलेगा, जबकि अमनदीप गर्ग को एडिश्नल सेक्रेटरी केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में तैनाती मिली है। इनके विभागों का भी दूसरे अधिकारियों को जिम्मा सौंपा जाना है।
हिमाचल विधानसभा पहुंचे बेरोजगार युवा:बोले- केवल कागजों में मिला रोजगार, दो साल में नहीं हुई कोई नई भर्ती; आंकड़े सार्वजनिक करने की मांग
हिमाचल विधानसभा पहुंचे बेरोजगार युवा:बोले- केवल कागजों में मिला रोजगार, दो साल में नहीं हुई कोई नई भर्ती; आंकड़े सार्वजनिक करने की मांग हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं ने प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सरकार द्वारा दो साल में रोजगार देने को लेकर किए जा रहे दावों पर बेरोजगारों ने सवाल खड़े कर दिए है। विधानसभा मानसून सत्र के दौरान शिमला पहुंचे बेरोजगार युवाओं ने कहा कि सरकार 28 हजार सरकारी नौकरियों का गलत आंकड़ा पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार में पिछले दो सालों से कोई नया रोजगार नहीं दिया गया है। जिसके कारण युवाओं को “युवा मांगे रोजगार” का गठन करना पड़ा हैं। युवाओं ने ऐलान करते हुए कहा सरकार यदि जल्द नए पदों का सृजन नहीं करती तो प्रदेश का युवा वर्ग सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेंगे। 30 हजार रोजगार केवल कागजों में मिला, नहीं हुई कोई नई भर्ती- ललित हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दसवें दिन प्रदेश के युवा बेरोजगार चौड़ा मैदान में एकत्रित हुए। इस दौरान युवा मांगे रोजगार संघ के अध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि सरकार ने तीस हजार रोजगार केवल कागजों में दिया हैं। दो सालों में एक भी नई भर्ती नहीं निकली हैं। ये सरकार आउटसोर्स से भर्तियों की बात कर रही है जो बेरोजगारों के साथ धोखा हैं। आउटसोर्स पर कम पढ़े लिखे लोगों को लगाया जा रहा है। बेरोजगारी की वजह से पढ़ा लिखा युवा सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं। सरकार आउटसोर्स भर्तियों पर रोक लगाई जानी चाहिए। सरकार तीस हजार का आंकड़ा बता रही हैं। नौकरियां आंकड़े सार्वजनिक करे सरकार उन्होंने कहा कि सरकार दो सालों में तीस हजार रोजगार आंकड़ा बता रही हैं। ललित ने कहा कि यह नोकरियाँ कहां दी गई सरकार इसके आंकड़े सार्वजनिक करें । उन्होंने कहा कि सरकार रिटायर्ड लोगों को दोबारा रोजगार दिया जा रहा हैं जिससे उनकी तैयारी का कोई मतलब नहीं रह जाता हैं। सरकार नई भर्ती करे या युवा को मार दे गोली भर्तियां ना आने से परेशान युवक ने कहां कि सरकार या तो नई भर्तियां कराए या उन्हें गोली मार दे। इसी मांग को लेकर वो आज शिमला में इकट्ठे हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सामने भर्तियां निकालने की मांग कर रहे है लेकिन अगर सरकार भर्तियां नही निकालती तो आगामी समय में प्रदेश का युवा शिमला में सचिवालय का घेराव कर चक्का जाम कर देंगे।
हिमाचल सरकार पर कंगना का बड़ा हमला:संसद में बोली- त्रासदी से बाहर नहीं निकल पाया प्रदेश, मंडी के लिए मांगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
हिमाचल सरकार पर कंगना का बड़ा हमला:संसद में बोली- त्रासदी से बाहर नहीं निकल पाया प्रदेश, मंडी के लिए मांगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनोट ने लोकसभा में हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट पर बोलने के लिए लोकसभा में खड़ी हुई कंगना ने सुक्खू सरकार को भ्रष्ट बताया। कंगना रनोट ने कहा कि पिछले साल हिमाचल प्रदेश में बड़ा प्राकृतिक संकट आया। बाढ़ से जान और माल का भारी नुकसान हुआ। जान व माल के साथ मवेशियों की भी बड़ी संख्या में जान गई। लोगों की जमीन भी बाढ़ में बह गई। मगर भ्रष्ट सरकार की वजह से हिमाचल त्रासदी से बाहर नहीं निकल पाया। कंगना रनोट ने निर्मला सीतारमण का हिमाचल प्रदेश के लिए स्पेशल रिलीफ फंड की घोषणा के लिए आभार जताया। 11वें नंबर से 5वें नंबर पर अर्थव्यवस्था को पहुंचाया: कंगना कंगना रनोट ने कहा, 10 साल पहले देश की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा व चरमाराती रही थी और 11वें-12वें नंबर पर थी। पिछले 10 सालों में 11वें से 5वें पर आई है। बहुत जल्दी यह तीसरे नंबर पर होगी। उन्होंने कहा, वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट अर्थव्यवस्था में और तेजी लाएगा। कंगना ने इस बजट को सभी वर्गों को शक्ति प्रदान करने वाला बजट बताया। 10 सालों में हिमाचल में 60 सालों से ज्यादा काम: कंगना कंगना रनोट ने कहा कि पिछले 10 सालों में जितना विकास हिमाचल में हुआ है, उतने काम पिछले 60 सालों में नहीं हुए। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पीएमजीएसवाई के तहत सड़कें बनाई। पिछले 10 सालों में वंदे भारत ट्रेन दी, विश्व की सबसे लंबी अटल, एम्स, आईआईटी, मनाली किरतपुर नेशनल हाईवे जैसे प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश को मिले हैं। कंगना ने सदन में उठाया इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का मामला आखिर में कंगना रनोट ने मंडी क्षेत्र में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का आग्रह किया और कहा कि यदि इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा तो इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें कि, कंगना रनोट पहली बार मंडी से सांसद चुनी गई हैं। उन्होंने हिमाचल सरकार ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराया।