हिसार में लव मैरिज करने पर युवक की पिटाई:नए साल का जश्न मनाने होटल में गया था, पीछे से आकर बोला हमला

हिसार में लव मैरिज करने पर युवक की पिटाई:नए साल का जश्न मनाने होटल में गया था, पीछे से आकर बोला हमला

हरियाणा के हिसार में नए साल की पार्टी होटल में करने गए 24 वर्षीय दीपक पर दो लड़कों ने हमला कर दिया। इस दौरान उसे जमकर पीटा गया। दीपक ने कुछ समय पहले लव मैरिज की थी। घायल दीपक का इलाज हिसार के नागरिक अस्पताल में चल रहा है। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। तेज मार्केट निवासी दीपक ने पुलिस को बताया कि 31 दिसंबर को रात करीब 10 बजे वह अपने दोस्त संदीप के साथ प्रजापति होटल मे खाना खाने के लिए गए थे। वहां पर अलग टेबल पर हम नए साल की पार्टी कर रहे थे कि होटल में बरवाला निवासी मनोज और चौथा मिल निवासी संदीप आए और आते ही उन्होंने पीछे से मेरे ऊपर हमला कर किया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। दीपक ने बताया कि इस दौरान उसके पिता चांदी राम भी मौका पर आ गए। पिता ने उसे हमलावरों से छुड़वाया। पहले भी वह एक दो बार मेरे साथ झगड़ा कर चुका है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने लव मैरिज की थी, लड़की दूसरी जाति है और आरोपी मनोज भी उसी जाति से है। इसलिए मनोज व उसके दोस्त संदीप ने बेवजह मारपीट की। सदर थाना पुलिस ने धारा 115,126,351(3), 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है। हरियाणा के हिसार में नए साल की पार्टी होटल में करने गए 24 वर्षीय दीपक पर दो लड़कों ने हमला कर दिया। इस दौरान उसे जमकर पीटा गया। दीपक ने कुछ समय पहले लव मैरिज की थी। घायल दीपक का इलाज हिसार के नागरिक अस्पताल में चल रहा है। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। तेज मार्केट निवासी दीपक ने पुलिस को बताया कि 31 दिसंबर को रात करीब 10 बजे वह अपने दोस्त संदीप के साथ प्रजापति होटल मे खाना खाने के लिए गए थे। वहां पर अलग टेबल पर हम नए साल की पार्टी कर रहे थे कि होटल में बरवाला निवासी मनोज और चौथा मिल निवासी संदीप आए और आते ही उन्होंने पीछे से मेरे ऊपर हमला कर किया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। दीपक ने बताया कि इस दौरान उसके पिता चांदी राम भी मौका पर आ गए। पिता ने उसे हमलावरों से छुड़वाया। पहले भी वह एक दो बार मेरे साथ झगड़ा कर चुका है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने लव मैरिज की थी, लड़की दूसरी जाति है और आरोपी मनोज भी उसी जाति से है। इसलिए मनोज व उसके दोस्त संदीप ने बेवजह मारपीट की। सदर थाना पुलिस ने धारा 115,126,351(3), 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर