<p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Singh on Amit Malviya: </strong>AAP सांसद संजय सिंह ने अमित मालवीय और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है. बीजेपी ने संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-cm-atishi-letter-to-shivraj-singh-chauhan-over-farmers-protest-2854569″>’…जैसे दाऊद इब्राहिम अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो’, शिवराज चौहान की चिट्ठी पर CM आतिशी का जवाब</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Singh on Amit Malviya: </strong>AAP सांसद संजय सिंह ने अमित मालवीय और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है. बीजेपी ने संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-cm-atishi-letter-to-shivraj-singh-chauhan-over-farmers-protest-2854569″>’…जैसे दाऊद इब्राहिम अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो’, शिवराज चौहान की चिट्ठी पर CM आतिशी का जवाब</a></strong></p> दिल्ली NCR आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के 42वें गवर्नर, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ
Related Posts
हरियाणा की सीट, जहां मतगणना के बाद कोर्ट से फैसला:हारने के बाद भी कैंडिडेट विधायक बने रहे; एक ने तो कार्यकाल भी पूरा किया
हरियाणा की सीट, जहां मतगणना के बाद कोर्ट से फैसला:हारने के बाद भी कैंडिडेट विधायक बने रहे; एक ने तो कार्यकाल भी पूरा किया हरियाणा में करनाल की एक विधानसभा सीट ऐसी है, जिसकी चर्चा चुनावों के रिजल्ट पर हुए कोर्ट केस को लेकर की जाती है। इस सीट पर वोटों में हेराफेरी कर नेता 2 बार विधायक बने रहे। इसके बाद जब तक कोर्ट का फैसला आया, तब तक तो कार्यकाल भी पूरा हो चुका था। इन चुनावों में हार-जीत का अंतर इतना छोटा था कि रीकाउंटिंग के बाद अदालत भी जल्दी फैसला नहीं सुना सकी। इनमें से एक केस को टाइम निकलने की बात कहकर कोर्ट ने रफा-दफा कर दिया। वहीं, दूसरे चुनाव के रिजल्ट पर कोर्ट में स्टे लिया गया था, जिसके बाद विनिंग कैंडिडेट को केवल 6 महीने के लिए विधायक की कुर्सी मिल पाई। यह करनाल की घरौंडा सीट है। 1996 में आया पहला मामला
पहला विवादित चुनाव 1996 का था जब विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रमेश कश्यप ने इनेलो कैंडिडेट रमेश राणा को मात्र 11 वोटों से हराया था। रिकॉर्ड के अनुसार, 1996 में हारने के बाद रमेश राणा वोटों की रीकाउंटिंग के लिए हाईकोर्ट पहुंच गए थे। इस मामले में 3 साल बाद हाईकोर्ट ने रमेश राणा के पक्ष में फैसला सुना दिया, लेकिन इस फैसले को रमेश कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज कर दिया। उन्होंने रीकाउंटिंग में कम वोटों की गिनती को आधार बनाते हुए रिजल्ट पर स्टे ले लिया और विधानसभा भंग होने तक विधायक बने रहे। पूर्व विधायक रमेश राणा की पत्नी पूर्व विधायक रेखा राणा का कहना है कि रमेश राणा हाईकोर्ट से केस जीत गए थे। फिर उन्होंने विधायक पद की शपथ भी ली थी। इसके प्रमाण विधानसभा में भी मिल जाएंगे। जबकि, रमेश कश्यप का दावा है कि वह विधानसभा भंग होने तक विधायक रहे और रमेश राणा ने कोई शपथ नहीं ली। 6 महीने तक हम विधानसभा में रहे
रेखा राणा ने बताया है कि 1996 में केंद्र में समता पार्टी व इनेलो का समझौता था। 1996 में बैलेट पेपर से चुनाव होते थे। भाजपा और इनेलो के उम्मीदवारों का नाम भी एक जैसा था। रेखा राणा का आरोप है कि एक प्रभावशाली नेता के बेटे ने वोटों की गिनती में गड़बड़ी करवाई और रमेश कश्यप के पक्ष में रिजल्ट करवा दिया। रेखा ने यह भी आरोप लगाया कि उस प्रभावशाली नेता ने 500 वोट भी कैंसिल करवा दिए थे। इसके बाद हम हाईकोर्ट में गए। वहां वोटों की गिनती दोबारा करवाई गई तो रमेश राणा 157 वोटों से जीते थे। उन्हें शपथ के लिए 20 दिन का समय मिला था। इस समय में शपथ लेनी थी, लेकिन उनकी फाइल को कहीं दबा दिया गया। इसकी वजह से वह शपथ नहीं ले पाए थे। इसी बीच रमेश कश्यप के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में जाकर हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे लगवा दिया था। रेखा का कहना है कि उनके पति रमेश राणा ने सुप्रीम कोर्ट में जाकर स्टे हटवाया। इसी दौरान हरियाणा विकास पार्टी और भाजपा का समझौता टूट गया था और इनेलो की सरकार आ गई थी। तब रमेश राणा ने शपथ ली थी और 6 महीने तक विधानसभा में रहे थे। 14 दिसंबर 1999 तक विधायक रहा
वहीं, रमेश कश्यप बताते है कि 1996 के चुनाव में उन्होंने 11 वोटों से जीत हासिल की थी। उन्होंने बताया, “इसके बाद रमेश राणा ने तुरंत ही हाईकोर्ट में केस डाला। 3 साल बाद हाईकोर्ट ने मेरे खिलाफ फैसला सुनाया। इसके बाद मैं सुप्रीम कोर्ट चला गया और दलील दी कि चुनाव रिजल्ट के दौरान जितने वोटों की गिनती हुई थी, हाईकोर्ट में उतने वोटों की गिनती क्यों नहीं की गई? इस आधार पर हाईकोर्ट के फैसले पर मैंने सुप्रीम कोर्ट में स्टे ले लिया। इसके बाद जुलाई 1999 में ओम प्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री बने। चौटाला ने 14 दिसंबर 1999 को विधानसभा भंग करवाई और नए चुनाव का ऐलान करवा दिया। 14 दिसंबर 1999 तक मैं ही विधायक था, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में मेरा केस पेंडिंग था। रमेश राणा को शपथ दिलवाई नहीं गई थी। अगर उन्हें शपथ दिलवाई गई होती तो मैं विधायक ही नहीं रहता।” 2005 में जयपाल शर्मा गए थे कोर्ट
उधर, दूसरा केस 2005 के विधानसभा चुनाव का जब इनेलो की टिकट पर पूर्व विधायक रमेश राणा की पत्नी रेखा राणा 21 वोटों से इलेक्शन जीतीं। इसमें निर्दलीय उम्मीदवार जयपाल शर्मा चुनाव हारे तो उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जयपाल शर्मा का आरोप था कि विधानसभा चुनावों में मृत वोट और डबल वोट डाले गए हैं। यह केस करीब साढ़े 7 साल तक चला। इसी दौरान 76 वोट ऐसे निकाल दिए थे, जो मृत थे और डबल थे। लेकिन, बाद में कोर्ट ने यह कहकर पिटीशन खारिज कर दी थी कि अब इसका समय निकल चुका है। विधायक का कार्यकाल पूरा हो चुका है तो केस का कोई औचित्य ही नहीं। ऐसे में वोटों में हेराफेरी के दम पर रेखा राणा पूरे 5 साल तक विधायक बनी रहीं। क्या कहते हैं राजनीति के जानकार
राजनीति के जानकार नैनपाल राणा के मुताबिक, हरियाणा विकास पार्टी और बीजेपी का गठबंधन था। 1996 में रमेश कश्यप को जिता दिया गया, जिसमें धांधलेबाजी की बातें सामने आई थीं। रमेश राणा हाईकोर्ट चले गए, जहां रमेश राणा को जीता हुआ घोषित कर दिया गया था। उन्होंने शपथ ली थी। उन्हें सरकार में केवल 3-4 महीने ही मिले थे, क्योंकि 1999 में बंसी लाल की सरकार गिर गई। ऐसा ही 2005 में हुआ था जब 21 वोटों से रेखा राणा जीत गई थीं। जयपाल शर्मा ने कोर्ट केस कर दिया था, लेकिन यह केस साढ़े 7 साल चला था। विधायक का टर्म पूरा हो ही चुका था।
Delhi Mohalla Bus Services: दिल्ली में मोहल्ला बसों के लिए किन-किन जगहों पर तैयार हो रहे डिपो, कब शुरू होगी ये सेवा?
Delhi Mohalla Bus Services: दिल्ली में मोहल्ला बसों के लिए किन-किन जगहों पर तैयार हो रहे डिपो, कब शुरू होगी ये सेवा? <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Last Mile Connectivity:</strong> दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार की महत्वाकांक्षी मोहल्ला बस परियोजना को सड़क पर उतारने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है. लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए चलाए जाने वाले मोहल्ला बसों के लिए नए बस डिपो बनाये जा रहे हैं. बसों के ट्रायल रन की तैयारियां पूरी हो चुकी है. परिवहन विभाग इस महीने के अंत तक औपचारिक तरीके से मोहल्ला बसों को चलाने की तैयारी में है. ऐसे में मोहल्ला बस सेवा शुरू करने के लिए ट्रायल रन जल्द शुरू होने की संभावना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि मोहल्ला बस परियोजना के तहत 2140 मोहल्ला बसों के लिए 16 बस डिपो तैयार किए जा रहे है. कुछ जगहों पर नए डिपो बन रहे हैं. वहीं, कुछ जगहों पर पहले से बने डिपो का विद्युतीकरण कर वहां से मोहल्ला बसें चलाने की योजना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक इन डिपो में कुछ ऐसे डिपो भी होगे जहां से मोहल्ला बसों के साथ-साथ डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की बसें भी संचालित की जाएंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मोहल्ला बसों के प्रोटोटाइप को मंजूरी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>फिलहाल, जेबीएम की मोहल्ला बसों को प्रोटोटाइप एप्रूवल मिलने की सूचना है. इसे गाजीपुर डिपो से चलाने की योजना है. जबकि कुशक नाला डिपो से चलाई जाने वाली पीएमआई की बसों को भी जल्दी ही एप्रूवल मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, द्वारका के डिपो भी अगस्त या सितंबर तक बनकर तैयार हो जाएंगे. परिवहन मंत्री ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से इन सभी डिपो से बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा. रूट तय करने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. जैसे-जैसे डिपो तैयार होते जाएंगे. वैसे ही रूट तय कर उन पर बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ईस्ट दिल्ली के इन रूटों पर बस उतारने की योजना</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शुरुआत में 50-60 बसों के पहले बेड़े को ईस्ट दिल्ली के विभिन्न रूटों पर उतारा जा सकता है. इस योजना के तहत 9 मीटर की लंबाई वाली छोटी एसी इलेक्ट्रिक बसों को उन संकरी सड़कों या इलाकों में चलाया जाएगा, जहां 12 मीटर वाली बसें नहीं जा पाती है. इससे न केवल उन इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि लोग अपने घर के पास से ही कहीं भी आने-जाने के लिए बस की सुविधा का लाभ ले सकेंगे. इससे उन इलाके के लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी जिन्हें अभी तक बसों में यात्रा करने के लिए काफी दूरी तय कर बस स्टॉप तक आना पड़ता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन स्थानों पर बनाए जा रहे डिपो</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ईस्ट जोन के गाजीपुर में मिक्स यूज के लिए 60 बसों और ईस्ट विनोद नगर में 160 बसों की क्षमता वाला डिपो तैयार किया जा रहा है. वहीं, वेस्ट जोन के द्वारका मेन में 40 द्वारका सेक्टर-2 में 180, सेक्टर-9 में 20, केशोपुर में 180, पीरागढ़ी में 135 और शादीपुर में 230 बसों की क्षमता वाले डिपो बनाये जा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसे ही साउथ जोन के कुशक नाला में 350, अंबेडकर नगर में 180 जबकि नॉर्थ जोन के मुंडका में 60, नांगलोई (डीएमआरसी) में 60, नांगलोई (डीटीसी) में 180, रिठाला में 70, कोहाट एनक्लेव में 35 और नरेला में मिक्स यूज के लिए 180 बसों की क्षमता वाले बस डिपो तैयार हो रहे हैं.</p>
दिल्ली-NCR से GRAP-3 हटा, एयर क्वालिटी में सुधार के बाद लिया गया फैसला
दिल्ली-NCR से GRAP-3 हटा, एयर क्वालिटी में सुधार के बाद लिया गया फैसला <p>दिल्ली-NCR से GRAP-3 हटा, एयर क्वालिटी में सुधार के बाद लिया गया फैसला</p>