<p style=”text-align: justify;”><strong>UP Politics:</strong> उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और अपना दल सोनेलाल के नेता आशीष पटेल ने योगी सरकार को खुली चुनौती दी है. अपना दल कमेरावादी की नेता और समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल के आरोपों के बाद पहली प्रेस वार्ता के दौरान आशीष ने खुले तौर पर कहा कि अगर हिम्मत है तो बर्खास्त कर दें. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारतीय जनता पार्टी और उसके अन्य सहयोगी दलों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजधानी लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान आशीष पटेल ने कहा कि ये एनडीए का अलायन्स है. ये अलायन्स रहेगा. मेरे विभाग में डीपीसी हुई. सबसे ईमानदार अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक के बाद फैसला हुआ. डीपीसी की फाइल सीएम कार्यालय भी गई. सूचना विभाग बताए कि डिपीसी सही थी या गलत. किसी अधिकारी ने कॉल करके धरना मास्टर से संपर्क किया था. मुझ पर खतरा है. सुरक्षा की मांग किससे करेंगे? मेरी पीड़ा है. अगर मैंने गलती की है तो स्पष्टीकरण सूचना को देना होता है. कितने मंत्री रो रहे हैं. इस्तीफा डरपोक देते हैं. हिम्मत है तो बर्खास्त कर दें. जितनी चाभी भरी राम ने, उतना चले खिलौना.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-anupriya-patel-replies-pallavi-patel-in-ashish-patel-case-2854748″><strong>पल्लवी पटेल का नाम लिये बिना अनुप्रिया ने किया बड़ा पलटवार, कहा- षड्यंत्र का जवाब हम…</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> राम कौन है, इस सवाल पर आशीष पटेल ने कहा जय श्री राम. डीपीसी की ज़िम्मेदारी मैं लेता हूं. धरना मास्टर घरेलू लड़ाई लड़ रही हैं, या राजनैतिक?</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Politics:</strong> उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और अपना दल सोनेलाल के नेता आशीष पटेल ने योगी सरकार को खुली चुनौती दी है. अपना दल कमेरावादी की नेता और समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल के आरोपों के बाद पहली प्रेस वार्ता के दौरान आशीष ने खुले तौर पर कहा कि अगर हिम्मत है तो बर्खास्त कर दें. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारतीय जनता पार्टी और उसके अन्य सहयोगी दलों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजधानी लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान आशीष पटेल ने कहा कि ये एनडीए का अलायन्स है. ये अलायन्स रहेगा. मेरे विभाग में डीपीसी हुई. सबसे ईमानदार अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक के बाद फैसला हुआ. डीपीसी की फाइल सीएम कार्यालय भी गई. सूचना विभाग बताए कि डिपीसी सही थी या गलत. किसी अधिकारी ने कॉल करके धरना मास्टर से संपर्क किया था. मुझ पर खतरा है. सुरक्षा की मांग किससे करेंगे? मेरी पीड़ा है. अगर मैंने गलती की है तो स्पष्टीकरण सूचना को देना होता है. कितने मंत्री रो रहे हैं. इस्तीफा डरपोक देते हैं. हिम्मत है तो बर्खास्त कर दें. जितनी चाभी भरी राम ने, उतना चले खिलौना.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-anupriya-patel-replies-pallavi-patel-in-ashish-patel-case-2854748″><strong>पल्लवी पटेल का नाम लिये बिना अनुप्रिया ने किया बड़ा पलटवार, कहा- षड्यंत्र का जवाब हम…</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> राम कौन है, इस सवाल पर आशीष पटेल ने कहा जय श्री राम. डीपीसी की ज़िम्मेदारी मैं लेता हूं. धरना मास्टर घरेलू लड़ाई लड़ रही हैं, या राजनैतिक?</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड हरिद्वार में दर्दनाक सड़क हादसा, कार ने ट्रक में मारी टक्कर, चार की मौत, एक हालत गंभीर