RJD MLC सुनील सिंह की जा सकती है सदस्यता! सीएम नीतीश से जुड़ा है मामला

RJD MLC सुनील सिंह की जा सकती है सदस्यता! सीएम नीतीश से जुड़ा है मामला

<p style=”text-align: justify;”><strong>MLC Sunil Singh:</strong> आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता जा सकती है. जनवरी महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भरी सदन में नकल करने के बाद आचार समिति में मामला पहुंचा था. मामले में जांच के बाद सुनील सिंह दोषी पाए गए हैं. इससे जुड़ा प्रतिवेदन आज (25 जुलाई) परिषद के पटल पर लाया गया. विधान परिषद की आचार समिति ने राष्ट्रीय जनता दल के बिहार विधान परिषद के सदस्य सुनील कुमार सिंह की सदस्य की सदस्यता खत्म करने की अनुशंसा कर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम नीतीश की मिमिक्री से जुड़ा है मामला&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि पिछले विधान मंडल सत्र में सुनील कुमार सिंह ने सदन के अंदर सीएम नीतीश की मिमिक्री की थी. सुनील सिंह के साथ ही आरजेडी के एमएलसी कारी सोहैब भी थे. दोनों के इस आचरण को अनुचित मानते हुए विधान परिषद की अचार समिति के पास भेजा गया था. बाद में कारी सोहैब ने अपनी गलती मान ली जबकि सुनील सिंह ने अपनी गलती मानने से इंकार कर दिया था. इसके बाद उनके खिलाफ अचार समिति ने अपनी जांच की प्रक्रिया की रिपोर्ट तैयार की.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, बिहार विधान परिषद् की समिति ने इस मामले में एमएलसी सुनील सिंह को दोषी पाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/ed-questions-sunil-sinha-leader-of-pashupati-paras-party-and-close-aide-of-ias-sanjeev-hans-ann-2745662″>पशुपति पारस गुट के इस नेता को पटना में ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, कभी IAS संजीव हंस के थे करीबी</a></strong><br /><br /></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MLC Sunil Singh:</strong> आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता जा सकती है. जनवरी महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भरी सदन में नकल करने के बाद आचार समिति में मामला पहुंचा था. मामले में जांच के बाद सुनील सिंह दोषी पाए गए हैं. इससे जुड़ा प्रतिवेदन आज (25 जुलाई) परिषद के पटल पर लाया गया. विधान परिषद की आचार समिति ने राष्ट्रीय जनता दल के बिहार विधान परिषद के सदस्य सुनील कुमार सिंह की सदस्य की सदस्यता खत्म करने की अनुशंसा कर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम नीतीश की मिमिक्री से जुड़ा है मामला&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि पिछले विधान मंडल सत्र में सुनील कुमार सिंह ने सदन के अंदर सीएम नीतीश की मिमिक्री की थी. सुनील सिंह के साथ ही आरजेडी के एमएलसी कारी सोहैब भी थे. दोनों के इस आचरण को अनुचित मानते हुए विधान परिषद की अचार समिति के पास भेजा गया था. बाद में कारी सोहैब ने अपनी गलती मान ली जबकि सुनील सिंह ने अपनी गलती मानने से इंकार कर दिया था. इसके बाद उनके खिलाफ अचार समिति ने अपनी जांच की प्रक्रिया की रिपोर्ट तैयार की.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, बिहार विधान परिषद् की समिति ने इस मामले में एमएलसी सुनील सिंह को दोषी पाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/ed-questions-sunil-sinha-leader-of-pashupati-paras-party-and-close-aide-of-ias-sanjeev-hans-ann-2745662″>पशुपति पारस गुट के इस नेता को पटना में ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, कभी IAS संजीव हंस के थे करीबी</a></strong><br /><br /></p>  बिहार ‘हम सोमालिया जैसी सर्विस पाने के लिए इंग्लैंड की तरह टैक्स देते हैं’, संसद में बोले राघव चड्ढा