पलवल में व्यक्ति की गला घोंटकर की हत्या:कमरे पर अकेला सो रहा था, बंधा मिला मुंह, एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य

पलवल में व्यक्ति की गला घोंटकर की हत्या:कमरे पर अकेला सो रहा था, बंधा मिला मुंह, एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य

हरियाणा के पलवल जिले के गांव चांदहट में स्वापी से गला दबाकर एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या के कारणों व आरोपित का अभी पता नहीं चल सका है। चांदहट थाना पुलिस ने मामले में मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में आटा मांग करता था गुजारा चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार गांव चांदहट निवासी मेहरचंद ने दी शिकायत में कहा कि उनके परिवार के दयाचंद उर्फ मिट्ठन गांव में आटा मांग कर अपना गुजारा करता था। दयाचंद अकेला अपने कमरे पर रहता था और रोजाना की तरह एक जनवरी की शाम को अपने कमरे पर सो गया। दो जनवरी सुबह करीब साढ़े छह बजे उन्हें पता चला कि दयाचंद उर्फ मिट्ठन की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है। कपड़े से बंधा मिला मुंह और गला उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो दयाचंद के मुंह व गर्दन पर स्वापी बंधा हुआ था। पीडित का आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने दयाचंद उर्फ मिट्ठन की स्वापी से गला घोंटकर हत्या की है। मामले की सूचना परिजनों ने चांदहट थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को देखा तो उसके गले व मुंह पर स्वापी बंधी हुई थी। पुलिस ने बुलाए खोजी कुत्ते पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुला लिया और साक्ष्यों की तलाश में जुट गई। इसके अलावा मौके पर खोजी कुत्तों को भी बुलाया गया, ताकि हत्या के आरोपी का सुराग लगाया जा सके। थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बताया कि मृतक के कमरे के आसपास रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। एफएसएल टीम की जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। हरियाणा के पलवल जिले के गांव चांदहट में स्वापी से गला दबाकर एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या के कारणों व आरोपित का अभी पता नहीं चल सका है। चांदहट थाना पुलिस ने मामले में मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में आटा मांग करता था गुजारा चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार गांव चांदहट निवासी मेहरचंद ने दी शिकायत में कहा कि उनके परिवार के दयाचंद उर्फ मिट्ठन गांव में आटा मांग कर अपना गुजारा करता था। दयाचंद अकेला अपने कमरे पर रहता था और रोजाना की तरह एक जनवरी की शाम को अपने कमरे पर सो गया। दो जनवरी सुबह करीब साढ़े छह बजे उन्हें पता चला कि दयाचंद उर्फ मिट्ठन की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है। कपड़े से बंधा मिला मुंह और गला उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो दयाचंद के मुंह व गर्दन पर स्वापी बंधा हुआ था। पीडित का आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने दयाचंद उर्फ मिट्ठन की स्वापी से गला घोंटकर हत्या की है। मामले की सूचना परिजनों ने चांदहट थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को देखा तो उसके गले व मुंह पर स्वापी बंधी हुई थी। पुलिस ने बुलाए खोजी कुत्ते पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुला लिया और साक्ष्यों की तलाश में जुट गई। इसके अलावा मौके पर खोजी कुत्तों को भी बुलाया गया, ताकि हत्या के आरोपी का सुराग लगाया जा सके। थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बताया कि मृतक के कमरे के आसपास रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। एफएसएल टीम की जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर