संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान क्या-क्या मिला? हुआ खुलासा, देखिए तस्वीरों में संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान क्या-क्या मिला? हुआ खुलासा, देखिए तस्वीरों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड कमल के फूल, मंदिर की घंटी के निशान… संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे में क्या-क्या मिला? यहां जानें सब कुछ
Related Posts
NIA cracks down on PFI: Raids 25 locations in Tamil Nadu over PMK leader’s murder
NIA cracks down on PFI: Raids 25 locations in Tamil Nadu over PMK leader’s murder NIA raids in Tamil Nadu: The NIA raids underway at multiple locations in Tamil Nadu since early morning in the houses of suspected supporters of the banned movement and to prevent terrorist activities.
शिमला में BJP विधायक दल की बैठक, इन नेताओं की मौजूदगी में दो अहम विषयों पर होगी चर्चा
शिमला में BJP विधायक दल की बैठक, इन नेताओं की मौजूदगी में दो अहम विषयों पर होगी चर्चा <p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh News:</strong> शिमला में मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. होटल विलिज पार्क में आयोजित बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर करेंगे. विधायक दल की बैठक में विशेष तौर पर हिमाचल बीजेपी प्रभारी श्रीकांत शर्मा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और सह प्रभारी संजय टंडन मौजूद रहेंगे. महत्वपूर्ण बैठक में सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत विधानसभा में बीजेपी के 28 विधायक हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी विधायक दल की बैठक में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को घेरने की रणनीति बनेगी. कांग्रेस की सरकार 11 दिसंबर को दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. सुक्खू सरकार दो साल के कार्यकाल का जश्न बिलासपुर में मनाएगी. राज्य सरकार ने दो साल के कार्यकाल को व्यवस्था परिवर्तन वाला बताया है. दूसरी तरफ बीजेपी नाकामियों से भरा दो साल बता रही है. बीजेपी नेता सुक्खू सरकार की कथित नाकामियों को उजागर करने जनता के बीच पहुंच रहे हैं. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी का धरना प्रदर्शन भी चल रहा है. 11 दिसंबर को बीजेपी का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शीतकालीन सत्र से पहले बनेगी रणनीति </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू हो कर 21 दिसंबर तक चलेगा. चार दिनों की बैठकों वाले सत्र में भी बीजेपी ने सरकार को घेरने का मन बनाया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी. धर्मशाला में आयोजित शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी विधायक दल ने जमकर हंगामा किया था. सदन के बाहर और अंदर दोनों जगह सरकार को घेरा गया. सदन के बाहर कांग्रेस की अलग-अलग गारंटी पर बीजेपी ने लगातार पांच दिन तक अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किए थे. इस बार बीजेपी पुराने प्रदर्शनों से एक कदम आगे बढ़ने की सोच रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Himachal Snowfall: हिमाचल में बर्फबारी के बाद 87 सड़कें बंद, 457 जगहों पर बिजली भी गुल” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-pradesh-snowfall-87-roads-closed-and-power-cut-in-457-places-ann-2839103″ target=”_self”>Himachal Snowfall: हिमाचल में बर्फबारी के बाद 87 सड़कें बंद, 457 जगहों पर बिजली भी गुल</a></strong></p>
नालागढ़ में स्क्रैप डीलर पर चलाई गोलियां:बुलेट प्रूफ गाड़ी होने से बची जान, पांच राउंड फायर कर भागा युवक
नालागढ़ में स्क्रैप डीलर पर चलाई गोलियां:बुलेट प्रूफ गाड़ी होने से बची जान, पांच राउंड फायर कर भागा युवक हिमाचल प्रदेश के सोलन में औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में एक स्क्रैप डीलर बिजनेसमैन पर गोली चलने का मामला सामने आया है। इस बार शातिरों का निशाना एक स्क्रैप डीलर बना। हालांकि उन्हें गोली नहीं लगी, क्योंकि उनकी पूरी गाड़ी बुलेट प्रूफ थी। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत मलपुर निवासी राम किशन अपने काम से खेड़ा से राजपुरा की ओर अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में जा रहा था। इसी रास्ते पर जब वह थोड़ी आगे खेड़ा पहुंचा तो एक नकाबपोश पहले से घात लगाकर बैठा था। उसने उस गाड़ी को रोकने की कोशिश की और उसके बाद जब वह नहीं रूके तो उसने ताबड़तोड़ एक के बाद एक पांच राउंड फायर उन पर कर दिए। गनीमत रही कि उनकी गाड़ी नंबर पूरी तरह बुलेट प्रूफ थी और पांचों गोलियां गाड़ी की बांई खिड़की की पर लगी, लेकिन राम किशन ने गाड़ी को बिना रोके वह आगे बढ़ते रहे। इसके बाद आरोपित साथ की झाड़ियों से होकर पास के खेतों से भागकर दूर निकल गया। बताया जाता है कि स्क्रैप के लेनदेन के मामले को लेकर यह सारा घटनाक्रम घटित हुआ है। बद्दी बटोरीवाला में करते हैं स्क्रैप का काम राम किशन लंबे समय से दून विधानसभा के बद्दी बरोटीवाला में कबाड़ का काम करते हैं। इस दौरान इस धंधे में स्पर्धा के चलते और राजनीतिक दबाव के चलते यह काम अपने पक्ष में लेने की होड़ रहती है। आरोपी ने इतनी समझदारी बरती की उसने हादसे के दौरान किसी भी प्रकार के वाहन का प्रयोग नहीं किया और वह पैदल आया और अपने काम को अंजाम देकर पैदल ही फरार हो गया। एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि हर पहलू पर जांच की जा रही है और तुरंत एसएफएल की टीम को मौक़े पर भेजा गया है जो कि जांच कर रही है।