Jalore: नशे में धुत युवकों ने तालाब में उतार दी टूटी नाव, फिर जो हुआ, अक्ल आ गई ठिकाने!

Jalore: नशे में धुत युवकों ने तालाब में उतार दी टूटी नाव, फिर जो हुआ, अक्ल आ गई ठिकाने!

<p style=”text-align: justify;”>जालोर में दो युवकों को तालाब के अंदर टूटी नाव ले जाने की लापरवाही भारी पड़ गई. दरअसल, तालाब के किनारे पड़ी हुई नाव को लेकर दो युवक तालाब में उतर गए. बाद में यह नाव तालाब के बीचों-बीच फंस गई. नाव के टूटे हिस्से से पानी अंदर आने लगा और धीरे-धीरे नाव में पानी भर गया. इस दौरान दोनों युवक तालाब के बीच में फंस गए. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षित बचा लिया. जानकारी के मुताबिक शहर के सुंदेलाव तालाब पर बुधवार को देर शाम को 2 युवक तालाब के किनारे पड़ी एक नाव लेकर तालाब में उतर गए.&nbsp;<br /><strong><br />शराब पीने के बाद नाव लेकर नदी में उतरे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस की जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर बाद जालोर निवासी विकास गुर्जर पुत्र प्रेमाराम और सूरज प्रकाश पुत्र मूलाराम दोनों ने तालाब के किनारे बैठकर शराब पी. उसके बाद तालाब किनारे उलटी पड़ी नावों में एक क्षतिग्रस्त नाव को लेकर तालाब में उतर गए. ऐसे में दोनों ही हाथ से पानी को हिलोरते हुए सुंदेलाव तालाब के बीच पहुंच गए. क्षतिग्रस्त होने से नाव में पानी भर गया और नाव डूबने लगी इस दौरान दोनों डर के मारे चिल्लाने लगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>तालाब के किनारे से लोगों ने इन्हें देख हनुमानजी मंदिर में मौजूद महंत पवनपुरी महाराज को सूचना दी. इस पर महाराज ने पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर डीएसपी गौतम जैन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाने के लिए सूचित किया. कुछ ही देर में सिविल डिफेंस की टीम तालाब किनारे पहुंची और एक नाव लेकर दोनों के पास पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक युवक होमगार्ड में करता है काम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सिविल डिफेंस टीम के प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि जब टीम दोनों तक पहुंची तो नाव डूबने वाली ही थी. नाव में पानी पूरी तरह से भर चुका था. ऐसे में सिविल डिफेंस टीम के सदस्य छगननाथ, मदन, हरसन, सुरेश दास और कुइयाराम नाव को खींचकर किनारे लेकर आए और पुलिस को सौंप दिया. बता दें कि दोनों में से एक युवक सूरज प्रकाश होमगार्ड है और कोतवाली में ड्यूटी करता है.<strong> (जालोर से हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”नए साल पर राजस्थान के तीन मंदिरों में उमड़ी लाखों भक्तों की भीड़, इस मंदिर में टूट गया रिकॉर्ड” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/sanwaliya-seth-mandir-khatu-shayam-nathdwara-darshan-devotees-on-new-year-2025-ann-2854706″ target=”_self”>नए साल पर राजस्थान के तीन मंदिरों में उमड़ी लाखों भक्तों की भीड़, इस मंदिर में टूट गया रिकॉर्ड</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”>जालोर में दो युवकों को तालाब के अंदर टूटी नाव ले जाने की लापरवाही भारी पड़ गई. दरअसल, तालाब के किनारे पड़ी हुई नाव को लेकर दो युवक तालाब में उतर गए. बाद में यह नाव तालाब के बीचों-बीच फंस गई. नाव के टूटे हिस्से से पानी अंदर आने लगा और धीरे-धीरे नाव में पानी भर गया. इस दौरान दोनों युवक तालाब के बीच में फंस गए. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षित बचा लिया. जानकारी के मुताबिक शहर के सुंदेलाव तालाब पर बुधवार को देर शाम को 2 युवक तालाब के किनारे पड़ी एक नाव लेकर तालाब में उतर गए.&nbsp;<br /><strong><br />शराब पीने के बाद नाव लेकर नदी में उतरे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस की जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर बाद जालोर निवासी विकास गुर्जर पुत्र प्रेमाराम और सूरज प्रकाश पुत्र मूलाराम दोनों ने तालाब के किनारे बैठकर शराब पी. उसके बाद तालाब किनारे उलटी पड़ी नावों में एक क्षतिग्रस्त नाव को लेकर तालाब में उतर गए. ऐसे में दोनों ही हाथ से पानी को हिलोरते हुए सुंदेलाव तालाब के बीच पहुंच गए. क्षतिग्रस्त होने से नाव में पानी भर गया और नाव डूबने लगी इस दौरान दोनों डर के मारे चिल्लाने लगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>तालाब के किनारे से लोगों ने इन्हें देख हनुमानजी मंदिर में मौजूद महंत पवनपुरी महाराज को सूचना दी. इस पर महाराज ने पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर डीएसपी गौतम जैन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाने के लिए सूचित किया. कुछ ही देर में सिविल डिफेंस की टीम तालाब किनारे पहुंची और एक नाव लेकर दोनों के पास पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक युवक होमगार्ड में करता है काम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सिविल डिफेंस टीम के प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि जब टीम दोनों तक पहुंची तो नाव डूबने वाली ही थी. नाव में पानी पूरी तरह से भर चुका था. ऐसे में सिविल डिफेंस टीम के सदस्य छगननाथ, मदन, हरसन, सुरेश दास और कुइयाराम नाव को खींचकर किनारे लेकर आए और पुलिस को सौंप दिया. बता दें कि दोनों में से एक युवक सूरज प्रकाश होमगार्ड है और कोतवाली में ड्यूटी करता है.<strong> (जालोर से हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”नए साल पर राजस्थान के तीन मंदिरों में उमड़ी लाखों भक्तों की भीड़, इस मंदिर में टूट गया रिकॉर्ड” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/sanwaliya-seth-mandir-khatu-shayam-nathdwara-darshan-devotees-on-new-year-2025-ann-2854706″ target=”_self”>नए साल पर राजस्थान के तीन मंदिरों में उमड़ी लाखों भक्तों की भीड़, इस मंदिर में टूट गया रिकॉर्ड</a></strong></p>  राजस्थान उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव जीतने वाले प्रतिनिधियों की कितनी है सैलरी? पूर्व मेयर का खुलासा