हिमाचल में 6 जनवरी को भारी हिमपात का अलर्ट:स्नोफॉल से पहले तापमान में आया उछाल; ​​​​​​​केलांग का पारा 7.6 नॉर्मल से डिग्री ज्यादा हुआ

हिमाचल में 6 जनवरी को भारी हिमपात का अलर्ट:स्नोफॉल से पहले तापमान में आया उछाल; ​​​​​​​केलांग का पारा 7.6 नॉर्मल से डिग्री ज्यादा हुआ

हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के पूर्वानुमान से पहले तापमान में उछाल आया है। प्रदेश का औसत तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री ज्यादा हो गया है। केलांग के तापमान में नॉर्मल की तुलना में सबसे ज्यादा 7.6 डिग्री का उछाल आया है। धर्मशाला का मैक्सिमम टैम्परेचर भी नॉर्मल से 6.9 डिग्री के उछाल बाद 22.9 डिग्री, शिमला का 5.6 डिग्री ज्यादा के साथ 17.2 डिग्री, सोलन का 6.4 डिग्री ज्यादा के साथ 24.5 डिग्री हो गया है। अन्य शहरों के तापमान में भी उछाल आया है। वहीं बर्फ से ढके ऊंचे क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ताबो का न्यूनतम तापमान -14.7 डिग्री, समदो का -9.3 डिग्री, कुकुमसैरी -6.9 डिग्री और कल्पा का -2 डिग्री तक तापमान गिर गया है। 6 जनवरी को भारी बर्फबारी का अलर्ट इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने 6 जनवरी को भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, आज और कल भी अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी होगी। 5 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 6 को भारी बारिश के बाद 7 जनवरी को भी हल्का हिमपात हो सकता है। आज इन जिलों में बर्फबारी का पूर्वानुमान आज व कल चंबा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिले की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। 5 और 6 जनवरी को इन जिलों सहित शिमला, कांगड़ा और मंडी की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हो सकती है। 7 जिलों में कोहरे का अलर्ट मौसम विभाग ने आज 7 जिलों में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिला को जारी किया गया है। इससे विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर सकती है। इसे देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। दिसंबर में नॉर्मल से 27 प्रतिशत ज्यादा बारिश प्रदेश में दिसंबर माह में नॉर्मल से 27 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। राज्य में 1 से 31 दिसंबर के बीच 38.1 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, मगर इस बार 48.2 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं पोस्ट मानसून सीजन यानी एक अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच नॉर्मल से 41 प्रतिशत कम बादल बरसे है। इस दौरान 82.9 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, जबकि इस बार 49.1 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के पूर्वानुमान से पहले तापमान में उछाल आया है। प्रदेश का औसत तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री ज्यादा हो गया है। केलांग के तापमान में नॉर्मल की तुलना में सबसे ज्यादा 7.6 डिग्री का उछाल आया है। धर्मशाला का मैक्सिमम टैम्परेचर भी नॉर्मल से 6.9 डिग्री के उछाल बाद 22.9 डिग्री, शिमला का 5.6 डिग्री ज्यादा के साथ 17.2 डिग्री, सोलन का 6.4 डिग्री ज्यादा के साथ 24.5 डिग्री हो गया है। अन्य शहरों के तापमान में भी उछाल आया है। वहीं बर्फ से ढके ऊंचे क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ताबो का न्यूनतम तापमान -14.7 डिग्री, समदो का -9.3 डिग्री, कुकुमसैरी -6.9 डिग्री और कल्पा का -2 डिग्री तक तापमान गिर गया है। 6 जनवरी को भारी बर्फबारी का अलर्ट इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने 6 जनवरी को भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, आज और कल भी अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी होगी। 5 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 6 को भारी बारिश के बाद 7 जनवरी को भी हल्का हिमपात हो सकता है। आज इन जिलों में बर्फबारी का पूर्वानुमान आज व कल चंबा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिले की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। 5 और 6 जनवरी को इन जिलों सहित शिमला, कांगड़ा और मंडी की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हो सकती है। 7 जिलों में कोहरे का अलर्ट मौसम विभाग ने आज 7 जिलों में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिला को जारी किया गया है। इससे विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर सकती है। इसे देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। दिसंबर में नॉर्मल से 27 प्रतिशत ज्यादा बारिश प्रदेश में दिसंबर माह में नॉर्मल से 27 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। राज्य में 1 से 31 दिसंबर के बीच 38.1 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, मगर इस बार 48.2 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं पोस्ट मानसून सीजन यानी एक अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच नॉर्मल से 41 प्रतिशत कम बादल बरसे है। इस दौरान 82.9 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, जबकि इस बार 49.1 मिलीमीटर बादल बरसे हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर