कुलपति नहीं अब ‘कुलगुरु’ कहिए… प्राइवेट यूनिवर्सिटी के लिए मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला <p style=”text-align: justify;”><strong>MP University News:</strong> मध्य प्रदेश सरकार ने निजी विश्वविद्यालयों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार की ओर से मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम में बदलाव किया गया है, जिसके तहत कुलपति अब ‘कुलगुरु’ कहलाएंगे. इसका आदेश भी जारी किया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालयों में यह बदलाव (स्थापना एवं संचालन) संशोधन अधिनियम के तहत किया गया है. गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से इस संशोधन को लागू भी कर दिया गया है. इसमें स्पष्ट लिखा यगा है कि अब से सभी निजी विश्वविद्यालयों में कुलपति की जगह कुलगुरु शब्द का उपयोग होगा. बदलाव के प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट ने पहले ही मंजूरी दे दी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कुलगुरु शब्द में स्नेह और सम्मान का भाव'</strong><br />गौरतलब है कि कुलपति को कुलगुरु कहे जाने के लिए प्रस्ताव जुलाई 2024 में पास हो गया था. जुलाई की शुरुआत में सीएम मोहन यादवने कहा था कि मध्य प्रदेश के लोगों के कल्याण और सभी को अपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए सरकार की ओर से जरूरी फैसले लिए जा रहे हैं. इस क्रम में विश्वविद्यालयों में कुलपति को कुलगुरु का संबोधन देने का निर्णय लिया गया है. इस संबोधन में आत्मीयता, स्नेह और सम्मान का भाव है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मध्य प्रदेश में इतनी प्राइवेट यूनिवर्सिटी</strong><br />मध्य प्रदेश में कई निजी विश्वविद्यालय हैं, जिनमें ये नियम लागू किया जाएगा. ये हैं वो यूनिवर्सिटी-<br />जेपी अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय राद्यौगढ़<br />एमीटी विश्वविद्यालय ग्वालियर<br />आईसेक्ट विश्वविद्यालय भोपाल<br />ओरिएण्टलल विश्वविद्यालय इंदौर<br />पीपुल्स विश्वविद्यालय भोपाल<br />आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर<br />रामकृष्ण धर्मार्थ यूनिवर्सिटी भोपाल<br />स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी सागर<br />एसकेएस यूनिवर्सिटी सतना<br />टेक्नो ग्लोबल विश्वविद्यालय सिरोंज विदिशा<br />जागरण लेक सिटी विश्वविद्यालय भोपाल<br />श्री सत्यसांई प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय सीहोर<br />सर्वपल्ली राधाकृष्ण विश्वविद्यालय भोपाल<br />एलएनसीटी विश्वविद्यालय भोपाल<br />श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर<br />पीके विश्वविद्यालय शिवपुरी<br />मंदसौर विश्वविद्यालय मंदसौर<br />मेडीकेप्स विश्वविद्यालय इंदौर<br />डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय इंदौर<br />मालवांचल विश्वविद्यालय इंदौर<br />जीएच रायसोनी विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा<br />डीसी विश्वविद्यालय इंदौर<br />सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइन्सेज इंदौर शामिल हैं</p>
<p style=”text-align: justify;”>इन सभी विश्वविद्यालयों में कुलपति यानी की वाइस चांसलर अब कुलगुरु कहलाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”शर्मसार हुआ उज्जैन! फुटपाथ पर दिनदहाड़े रेप, लोग बनाते रहे वीडियो, कांग्रेस के बयान से गरमाई राजनीति” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/ujjain-rape-on-footpath-in-broad-daylight-people-made-video-accused-arrested-after-congress-intervention-ann-2777219″ target=”_blank” rel=”noopener”>शर्मसार हुआ उज्जैन! फुटपाथ पर दिनदहाड़े रेप, लोग बनाते रहे वीडियो, कांग्रेस के बयान से गरमाई राजनीति</a></strong></p>