<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Bandh Latest News:</strong> पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज (3 जनवरी) बिहार में बंद का ऐलान किया है. इसके तहत उनके समर्थक बिहार में ट्रेनों का चक्का कर रहे हैं. उन्होंने सचिवालय हॉल्ट पर पैंसेजर ट्रेन को रोका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग की. इसी बीच पप्पू यादव की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि पेपर कब तक लीक होंगे? कब तब बच्चों की आने वाली जिंदगी नरक होगी? ये लड़ाई केवल BPSC को लेकर नहीं है ये बच्चों के भविष्य की लड़ाई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पप्पू यादव ने आगे कहा कि 13 करोड़ जनता की जिंदगी को राजनेता, कोचिंग माफिया और पदाधिकारी मिलकर खत्म कर चुके हैं. 1988-89 से लेकर आज तक पेपर लीक हो रहे हैं, कोई इसपर निर्णय भी नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे मद्दों की गंभीरता को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं, इस मामले पर हम बिल्कुल स्पष्ट हैं कि हमें लड़ना है लड़ते-लड़ते, मरना है, मरते-मरते लड़ना है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> पटना, बिहार: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “पेपर कब तक लीक होंगे? कब तब बच्चों की आने वाली जिंदगी नरक होगी? ये लड़ाई केवल BPSC को लेकर नहीं है ये बच्चों के भविष्य की लड़ाई है। 13 करोड़ जनता की जिंदगी को राजनेता, कोचिंग माफिया और पदाधिकारी मिलकर खत्म कर चुके हैं। कल हम… <a href=”https://t.co/86ZsFxtPUz”>pic.twitter.com/86ZsFxtPUz</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1875040855423389820?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 3, 2025 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘पप्पू यादव बिहार की जनता को बचाने में लगा है’</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्णिया सांसद से एएनआई न्यूज से बातचीत के दौरान पूछा गया कि कल (4जनवरी) एग्जाम होने वाला है. इसपर उन्होंने कहा, “मैंने कपिल सिब्बल से बात कर ली है एग्जाम कर लें, बाप-बाप कर लें कल फिर हम नए राज्यपाल से मिलेंगे. ये लोग राजनीति के सियासत में लगे हैं और पप्पू यादव बिहार की जनता को बचाने में लगा है.” जब उनसे पूछा गया कि क्या आपका संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा. इसपर उन्होंने कहा कि मेरा संघर्ष बिहार और देश के नीट के छात्रों, यूपीएएसी के छात्रों, BPSC के छात्रों और SSC के छात्रों के भविष्य को लेकर है, दूसरा कोई मतलब नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि BPSC रि-एग्जाम के लिए छात्र साथियों ने बिहार में रेल चक्का जाम किया. हम और हमारे छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता साथी हर कीमत पर पूरी परीक्षा रद्द कराकर दोबारा परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” Bihar Bandh: पप्पू यादव के समर्थकों ने सचिवालय हॉल्ट पर रोकी ट्रेन, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/bihar-bihar-bandh-mp-pappu-yadav-supporters-staged-railway-chakka-jam-at-secretariat-halt-ann-2855187″ target=”_blank” rel=”noopener”> Bihar Bandh: पप्पू यादव के समर्थकों ने सचिवालय हॉल्ट पर रोकी ट्रेन, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Bandh Latest News:</strong> पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज (3 जनवरी) बिहार में बंद का ऐलान किया है. इसके तहत उनके समर्थक बिहार में ट्रेनों का चक्का कर रहे हैं. उन्होंने सचिवालय हॉल्ट पर पैंसेजर ट्रेन को रोका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग की. इसी बीच पप्पू यादव की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि पेपर कब तक लीक होंगे? कब तब बच्चों की आने वाली जिंदगी नरक होगी? ये लड़ाई केवल BPSC को लेकर नहीं है ये बच्चों के भविष्य की लड़ाई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पप्पू यादव ने आगे कहा कि 13 करोड़ जनता की जिंदगी को राजनेता, कोचिंग माफिया और पदाधिकारी मिलकर खत्म कर चुके हैं. 1988-89 से लेकर आज तक पेपर लीक हो रहे हैं, कोई इसपर निर्णय भी नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे मद्दों की गंभीरता को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं, इस मामले पर हम बिल्कुल स्पष्ट हैं कि हमें लड़ना है लड़ते-लड़ते, मरना है, मरते-मरते लड़ना है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> पटना, बिहार: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “पेपर कब तक लीक होंगे? कब तब बच्चों की आने वाली जिंदगी नरक होगी? ये लड़ाई केवल BPSC को लेकर नहीं है ये बच्चों के भविष्य की लड़ाई है। 13 करोड़ जनता की जिंदगी को राजनेता, कोचिंग माफिया और पदाधिकारी मिलकर खत्म कर चुके हैं। कल हम… <a href=”https://t.co/86ZsFxtPUz”>pic.twitter.com/86ZsFxtPUz</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1875040855423389820?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 3, 2025 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘पप्पू यादव बिहार की जनता को बचाने में लगा है’</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्णिया सांसद से एएनआई न्यूज से बातचीत के दौरान पूछा गया कि कल (4जनवरी) एग्जाम होने वाला है. इसपर उन्होंने कहा, “मैंने कपिल सिब्बल से बात कर ली है एग्जाम कर लें, बाप-बाप कर लें कल फिर हम नए राज्यपाल से मिलेंगे. ये लोग राजनीति के सियासत में लगे हैं और पप्पू यादव बिहार की जनता को बचाने में लगा है.” जब उनसे पूछा गया कि क्या आपका संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा. इसपर उन्होंने कहा कि मेरा संघर्ष बिहार और देश के नीट के छात्रों, यूपीएएसी के छात्रों, BPSC के छात्रों और SSC के छात्रों के भविष्य को लेकर है, दूसरा कोई मतलब नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि BPSC रि-एग्जाम के लिए छात्र साथियों ने बिहार में रेल चक्का जाम किया. हम और हमारे छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता साथी हर कीमत पर पूरी परीक्षा रद्द कराकर दोबारा परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” Bihar Bandh: पप्पू यादव के समर्थकों ने सचिवालय हॉल्ट पर रोकी ट्रेन, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/bihar-bihar-bandh-mp-pappu-yadav-supporters-staged-railway-chakka-jam-at-secretariat-halt-ann-2855187″ target=”_blank” rel=”noopener”> Bihar Bandh: पप्पू यादव के समर्थकों ने सचिवालय हॉल्ट पर रोकी ट्रेन, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात</a></strong></p> बिहार अखिलेश यादव भी निकले दिलजीत दोसांझ के फैन! सपा मुखिया ने हेटर्स को ऐसे दिया जवाब