हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 पर पुष्प मेले का आज दूसरा दिन है। शुक्रवार 3 जनवरी से मेले की शुरुआत हुई जो 5 जनवरी तक चलेगा। इस बार मेले को संडे तक बढ़ाया गया है जो 3 दिन रहेगा। इस बार टारगेट रखा गया है कि मेले में 10 हजार से ज्यादा लोग आएंगे। 100 से ज्यादा फूलों की किस्में मेले में रखी गई है। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में घर में उठाई जा सकने वाली सब्जियों व फलों के पौधों को यहां प्रदर्शित किया गया है। मेले में एग्री टूरिज्म को बढ़ावा दिया गया है। इसमें बताया गया कि हम कम जगह, बिना मिट्टी व कम पानी उपलब्ध होने के बावजूद वर्टिकल खेती, हाइड्रोपोनिक जैसे नए प्रबंधनों की मदद से हम घर में भी फल-सब्जियां उगा सकते हैं। यह सरल व सहज विधि है, जिसकी मदद से हम घर के बाहर किसी छोटे से बगीचे, छत पर या बालकनी पर यह विधि अपनाकर फूल-सब्जियां प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही कमरे के अंदर वर्टिकल गार्डन भी बना सकते हैं। इतना ही नहीं कमरे के अंदर एलईडी लाइटों से फल-सब्जियां उगाई जा सकती हैं। पुष्प उत्सव में फूलों संग फोटो खिचवातीं बहनें… कुलपति ने किया उत्सव का शुभारंभ
एचएयू के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने उत्सव का शुभारंभ किया। प्रो. काम्बोज ने हर्बल गार्डन, औषधीय पौधों, नवग्रह वाटिका, नर्सरियां, बगीचों सहित अन्य बागवानी अनुभागों का अवलोकन किया। वीसी ने कहा कि युवाओं को पारम्परिक खेती के साथ-साथ फूल, फल और सब्जियों की खेती को भी प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि वे अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सकें। उन्होंने बताया कि पहले यह उत्सव दो दिवसीय आयोजित किया जाता था लेकिन आमजन की मांग को मद्देनजर रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे तीन दिवसीय कर दिया है। ट्यूलिप, आइस प्लांट भी देख सकते हैं एचएयू में होर्डिकल्चर विभाग के प्रोफेसर डॉ. अरविंद मलिक ने बताया कि मेले में शहरी खेती के बारे में प्रदर्शनी लगाई गई है। बोटेनिकल गार्डन में प्रतियोगिताएं रखी गई हैं। इस बार गुलदाउदी की 13 किस्में प्रदर्शित की गई है। हमने ट्यूलिप, आइस प्लांट लगाया हुआ है जिसमें फरवरी तक फूल आएंगे। हमने मेले में हर सब्जी के आगे नाम लिखे हैं और उसके क्या गुण हैं इसके बारे में भी लोगों को बताया है। एचएयू में पुष्प उत्सव से जुड़ीं PHOTOS… पुष्प उत्सव के दौरान बोटेनिकल गार्डन से बाहर आते लोग… पुष्प उत्सव के दौरान फूलों को मोबाइल कैमरे में कैद करती युवती… मेले में लगाए गए विभिन्न तरह के फूल… ट्रैक्टर पर डीजे लगाया गया है…एग्री टूरिजम को बढ़ावा हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 पर पुष्प मेले का आज दूसरा दिन है। शुक्रवार 3 जनवरी से मेले की शुरुआत हुई जो 5 जनवरी तक चलेगा। इस बार मेले को संडे तक बढ़ाया गया है जो 3 दिन रहेगा। इस बार टारगेट रखा गया है कि मेले में 10 हजार से ज्यादा लोग आएंगे। 100 से ज्यादा फूलों की किस्में मेले में रखी गई है। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में घर में उठाई जा सकने वाली सब्जियों व फलों के पौधों को यहां प्रदर्शित किया गया है। मेले में एग्री टूरिज्म को बढ़ावा दिया गया है। इसमें बताया गया कि हम कम जगह, बिना मिट्टी व कम पानी उपलब्ध होने के बावजूद वर्टिकल खेती, हाइड्रोपोनिक जैसे नए प्रबंधनों की मदद से हम घर में भी फल-सब्जियां उगा सकते हैं। यह सरल व सहज विधि है, जिसकी मदद से हम घर के बाहर किसी छोटे से बगीचे, छत पर या बालकनी पर यह विधि अपनाकर फूल-सब्जियां प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही कमरे के अंदर वर्टिकल गार्डन भी बना सकते हैं। इतना ही नहीं कमरे के अंदर एलईडी लाइटों से फल-सब्जियां उगाई जा सकती हैं। पुष्प उत्सव में फूलों संग फोटो खिचवातीं बहनें… कुलपति ने किया उत्सव का शुभारंभ
एचएयू के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने उत्सव का शुभारंभ किया। प्रो. काम्बोज ने हर्बल गार्डन, औषधीय पौधों, नवग्रह वाटिका, नर्सरियां, बगीचों सहित अन्य बागवानी अनुभागों का अवलोकन किया। वीसी ने कहा कि युवाओं को पारम्परिक खेती के साथ-साथ फूल, फल और सब्जियों की खेती को भी प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि वे अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सकें। उन्होंने बताया कि पहले यह उत्सव दो दिवसीय आयोजित किया जाता था लेकिन आमजन की मांग को मद्देनजर रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे तीन दिवसीय कर दिया है। ट्यूलिप, आइस प्लांट भी देख सकते हैं एचएयू में होर्डिकल्चर विभाग के प्रोफेसर डॉ. अरविंद मलिक ने बताया कि मेले में शहरी खेती के बारे में प्रदर्शनी लगाई गई है। बोटेनिकल गार्डन में प्रतियोगिताएं रखी गई हैं। इस बार गुलदाउदी की 13 किस्में प्रदर्शित की गई है। हमने ट्यूलिप, आइस प्लांट लगाया हुआ है जिसमें फरवरी तक फूल आएंगे। हमने मेले में हर सब्जी के आगे नाम लिखे हैं और उसके क्या गुण हैं इसके बारे में भी लोगों को बताया है। एचएयू में पुष्प उत्सव से जुड़ीं PHOTOS… पुष्प उत्सव के दौरान बोटेनिकल गार्डन से बाहर आते लोग… पुष्प उत्सव के दौरान फूलों को मोबाइल कैमरे में कैद करती युवती… मेले में लगाए गए विभिन्न तरह के फूल… ट्रैक्टर पर डीजे लगाया गया है…एग्री टूरिजम को बढ़ावा हरियाणा | दैनिक भास्कर