नया साल आ ही गया और इस साल भी सबके अपने-अपने संकल्प और मनोकामनाएं होंगी। नए साल के लिए सभी परमेश्वर से तरह-तरह की मन्नते मांग रहे होंगे। लेकिन मेरी प्लानिंग इस बार थोड़ी डिफरेंट है। मैंने इस बार सीधे यमराज से बात की। जो किसी ने नहीं किया होगा वो मैंने किया! मैंने इस नए साल पर यमराज से बस इतना ही कहा कि जैसे अब तक यमराज आपने मुझे नहीं चाहा, ऐसे ही 2025 में भी आप मुझे न चाहें। जैसे अभी तक उन्हें मेरी याद नहीं आई ऐसे ही इस नए वर्ष में भी वह मुझे याद न करें। और मुझे ही क्या, मेरे परिवार, मेरे अपनों और मेरे परिचितों को भी हरगिज याद न करें। यमराज को चाहिए कि वे उन्हें याद करें जो दुनिया में आतंकवाद फैलाने निकले हैं। जिनके कारण भले और भोले लोग दुखी हो रहे हैं। बहरहाल, मैंने यमराज से पूछ लिया कि हे यम देवता, क्या आपके एरिया में भारत से बाहर के भी कुछ देश आते हैं? क्या आपकी पाकिस्तान, तालिबान, कोरिया जैसे देशों में कोई ब्रांच नहीं है! क्या उन्होंने चीन में किसी को फ्रेंचाइजी नहीं दे रखी? दुनिया बदल रही है यम जी। नर्क में जाने के योग्य दावेदार भारत से बाहर बसे हुए हैं। मुझे तो जब भी याद करें तो अपने मोबाइल के GPS में देखकर पहले यह बता दें कि उनके ऑफिस से स्वर्ग के लिए कौन सा रूट लेना होगा और उसमें कितना समय लगेगा? वैसे भी स्वर्ग में वहां के बड़े और छोटे कर्मचारी और अधिकारी भी आजकल खाली बैठे होंगे, क्योंकि स्वर्ग जाने योग्य लोगों की संख्या में भारी गिरावट आई है। लोगों को स्वर्ग में जाकर जो सुख-सुविधाएं और ऐशो-आराम की चीजें मिलनी थीं, उन चीजों की लोग धरती पर ही जुगाड़ कर लेते हैं। सुरों के लोक में जो सुरा पीनी थी, उसका कोटा धरती पर ही मिल जाता है। इसलिए स्वर्ग जाने में लोगों का इंट्रेस्ट कम होने लगा है। हमारे यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर पूरा है, लेकिन उनके मैनेजमेंट में गड़बड़ी है। धन-धान्य की कृपाएं उनके घर जा रही हैं, जिनके पास पहले से ही अपार संपदा है। उनके पास इतनी फुर्सत ही नहीं है कि वे अपनी सम्पत्ति को देख भी सकें। मेरे लिहाज से तो धन-संपदा को उनके घर जाना चाहिए जो उसकी प्रतीक्षा में भूखे-प्यासे बैठे हैं। जिनकी आंखें धन-संपदा की आस में भीगी रहती हैं। मेरे लिए तो स्वर्ग और नर्क की परिभाषा बिल्कुल अलग है। मैंने यमराज से पूछ लिया कि यमलोक में कवि-सम्मेलन होता है या नहीं? क्योंकि मैंने उन्हें स्पष्ट शब्दों में बता दिया है कि देखिए यमराज जी, जहां कवि-सम्मेलन, वहीं मेरा स्वर्गधाम। स्वर्ग में कवि-सम्मेलन हो और उसमें पेमेंट न दी जाए तो काहे का स्वर्ग। मैंने ऐसे कई भव्य आयोजन देखे हैं, जिनमें आलीशान मंच होता है, भव्य सजावट होती है। बेहतरीन सुंदरियां, वहां आने वाले अतिथियों और प्रस्तुति देने वालों का स्वागत करती हैं। सब कुछ स्वर्ग सरीखा लगता है लेकिन अगर उसमें पेमेंट मिलने में देर हो जाए, तो वहां का आयोजक मुझे यमराज से कम नहीं लगता। जो सुंदरियां स्वागत करती मिली थीं, वे अचानक भयानक लगने लगती हैं। जो गंधर्व मेरे स्वागत का गान गा रहे थे, उनके सुर मेरे कान फोड़ने लगे। इसलिए हे यमराज, हे स्वर्ग के अधिकारियों और छोटे-बड़े सभी कर्मचारियों। हमने अपने पर्सनल स्वर्ग और नर्क तैयार कर लिए हैं, इसलिए मुझे याद करने की कोई जरूरत नहीं है।’ नया साल आ ही गया और इस साल भी सबके अपने-अपने संकल्प और मनोकामनाएं होंगी। नए साल के लिए सभी परमेश्वर से तरह-तरह की मन्नते मांग रहे होंगे। लेकिन मेरी प्लानिंग इस बार थोड़ी डिफरेंट है। मैंने इस बार सीधे यमराज से बात की। जो किसी ने नहीं किया होगा वो मैंने किया! मैंने इस नए साल पर यमराज से बस इतना ही कहा कि जैसे अब तक यमराज आपने मुझे नहीं चाहा, ऐसे ही 2025 में भी आप मुझे न चाहें। जैसे अभी तक उन्हें मेरी याद नहीं आई ऐसे ही इस नए वर्ष में भी वह मुझे याद न करें। और मुझे ही क्या, मेरे परिवार, मेरे अपनों और मेरे परिचितों को भी हरगिज याद न करें। यमराज को चाहिए कि वे उन्हें याद करें जो दुनिया में आतंकवाद फैलाने निकले हैं। जिनके कारण भले और भोले लोग दुखी हो रहे हैं। बहरहाल, मैंने यमराज से पूछ लिया कि हे यम देवता, क्या आपके एरिया में भारत से बाहर के भी कुछ देश आते हैं? क्या आपकी पाकिस्तान, तालिबान, कोरिया जैसे देशों में कोई ब्रांच नहीं है! क्या उन्होंने चीन में किसी को फ्रेंचाइजी नहीं दे रखी? दुनिया बदल रही है यम जी। नर्क में जाने के योग्य दावेदार भारत से बाहर बसे हुए हैं। मुझे तो जब भी याद करें तो अपने मोबाइल के GPS में देखकर पहले यह बता दें कि उनके ऑफिस से स्वर्ग के लिए कौन सा रूट लेना होगा और उसमें कितना समय लगेगा? वैसे भी स्वर्ग में वहां के बड़े और छोटे कर्मचारी और अधिकारी भी आजकल खाली बैठे होंगे, क्योंकि स्वर्ग जाने योग्य लोगों की संख्या में भारी गिरावट आई है। लोगों को स्वर्ग में जाकर जो सुख-सुविधाएं और ऐशो-आराम की चीजें मिलनी थीं, उन चीजों की लोग धरती पर ही जुगाड़ कर लेते हैं। सुरों के लोक में जो सुरा पीनी थी, उसका कोटा धरती पर ही मिल जाता है। इसलिए स्वर्ग जाने में लोगों का इंट्रेस्ट कम होने लगा है। हमारे यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर पूरा है, लेकिन उनके मैनेजमेंट में गड़बड़ी है। धन-धान्य की कृपाएं उनके घर जा रही हैं, जिनके पास पहले से ही अपार संपदा है। उनके पास इतनी फुर्सत ही नहीं है कि वे अपनी सम्पत्ति को देख भी सकें। मेरे लिहाज से तो धन-संपदा को उनके घर जाना चाहिए जो उसकी प्रतीक्षा में भूखे-प्यासे बैठे हैं। जिनकी आंखें धन-संपदा की आस में भीगी रहती हैं। मेरे लिए तो स्वर्ग और नर्क की परिभाषा बिल्कुल अलग है। मैंने यमराज से पूछ लिया कि यमलोक में कवि-सम्मेलन होता है या नहीं? क्योंकि मैंने उन्हें स्पष्ट शब्दों में बता दिया है कि देखिए यमराज जी, जहां कवि-सम्मेलन, वहीं मेरा स्वर्गधाम। स्वर्ग में कवि-सम्मेलन हो और उसमें पेमेंट न दी जाए तो काहे का स्वर्ग। मैंने ऐसे कई भव्य आयोजन देखे हैं, जिनमें आलीशान मंच होता है, भव्य सजावट होती है। बेहतरीन सुंदरियां, वहां आने वाले अतिथियों और प्रस्तुति देने वालों का स्वागत करती हैं। सब कुछ स्वर्ग सरीखा लगता है लेकिन अगर उसमें पेमेंट मिलने में देर हो जाए, तो वहां का आयोजक मुझे यमराज से कम नहीं लगता। जो सुंदरियां स्वागत करती मिली थीं, वे अचानक भयानक लगने लगती हैं। जो गंधर्व मेरे स्वागत का गान गा रहे थे, उनके सुर मेरे कान फोड़ने लगे। इसलिए हे यमराज, हे स्वर्ग के अधिकारियों और छोटे-बड़े सभी कर्मचारियों। हमने अपने पर्सनल स्वर्ग और नर्क तैयार कर लिए हैं, इसलिए मुझे याद करने की कोई जरूरत नहीं है।’ उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
मंडी में लैंडस्लाइड से यातायात ठप:डंडों से कुर्सी बांध मरीज को अस्पताल ले गए लोग; नेता प्रतिपक्ष की विधानसभा क्षेत्र का मामला
मंडी में लैंडस्लाइड से यातायात ठप:डंडों से कुर्सी बांध मरीज को अस्पताल ले गए लोग; नेता प्रतिपक्ष की विधानसभा क्षेत्र का मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश से हो रहे लैंडस्लाइड से सड़कें बंद हो गई हैं। यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। मरीज को बांस के डंडों में कुर्सी बांध कर कंधे के सहारे ले जाते युवाओं का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को लेकर लोग भी सरकार और प्रशासन को खरी खोटी सुना रहे हैं। मामला पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र सराज का है। जहां बालीचौकी-करेरी सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद है। भूस्खलन से सड़क बाधित सड़क में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। कई जगह भूस्खलन से सड़क बाधित है। जिस कारण एम्बुलेंस के साथ छोटे वाहनों की आवाजाही भी बंद है। इसी के चलते आपातकालीन स्थिति में लोग मरीजों को कंधे पर उठा कर अस्पताल पहुंचा रहे हैं। लोगों ने की सड़क बहाल कराने की मांग मंडी जिले के द्रंग और सराज क्षेत्र में अभी कुछ मार्ग ऐसे हैं, जो यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाए हैं। ऐसे में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन और सरकार से सड़कों को बहाल करने की मांग की है।
‘अगर PDP ने BJP से गठबंधन न किया होता तो…’, आर्टिकल 370 पर NC नेता का महबूबा मुफ्ती पर हमला
‘अगर PDP ने BJP से गठबंधन न किया होता तो…’, आर्टिकल 370 पर NC नेता का महबूबा मुफ्ती पर हमला <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir News: </strong>पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला(Farooq Abdullah) यह कह चुके हैं कि अनुच्छेद 370 (Article 370) को लेकर उनकी मंशा साफ है और विचार से हटे नहीं हैं. वहीं, अब नेशनल क़ॉन्फ्रेंस के एक अन्य वरिष्ठ नेता नासिर असलम वानी (Narsir Aslam Vani) ने विपक्षी पीडीपी पर आरोप लगाया है कि अगर उसने 2014 में बीजेपी का साथ ना दिया होता तो जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए नहीं हटाया जाता. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक नासिर वानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती की पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में लोगों के विकास और प्रगति में योगदान देने के बारे में सोचा लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं सोचा कि लोगों को कैसे लाभ मिलेगा और कैसे उनकी प्रगति होगी. उमर अब्दुल्ला के सलाहकार नासिर वानी ने कहा कि पीडीपी लोगों को उकसाने की कोशिश कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीडीपी के आरोपों पर नासिर वानी का पलटवार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नासिर वानी ने कहा कि विपक्षी पार्टी को आत्ममंथन करने की जरूरत है. अगर उसने 2014 में बीजेपी का समर्थन नहीं किया हातो तो हमें अनुच्छेद 379 और अनुच्छेद 35ए से हाथ नहीं धोना पड़ता, हमें वह विनाश नहीं देखना पड़ता तो 10 वर्षों में यहां हुआ है. वानी ने पीडीपी के आरोपों के जवाब में यह बात कही है. पीडीपी ने आरोप लगाया है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस इस महीने विधानसभा में पारित हुए प्रस्ताव को लेकर गंभीर नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि हमने घोषणापत्र में जो वादे किए हैं उसे पूरा करेंगे. पीडीपी राजनीतिक अव्यवस्था में व्यस्त है. उन्होंने हमेशा अव्यवस्था का समर्थन किया है चाहे वह 2008 हो या फिर 2010 रहा हो. इसने 2016 में उनका पीछा किया. वानी ने यह बात 2008 से 2016 के बीच में घाटी में फैली अव्यवस्था का हवाला देते हुए कही.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस के बयान पर तेज हुए पीडीपी के हमले</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले दिनों कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी को घेरते हुए कहा था कि जब अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का प्रस्ताव पारित हो चुका है फिर वह यह मुद्दा क्यों उठाती है. कांग्रेस नेता के इस बयान पर पीडीपी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर हमले तेज कर दिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के बाद सर्दी ने पकड़ा जोर, श्रीनगर समेत इन इलाकों में माइनस में पहुंचा पारा” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-weather-update-today-imd-forecast-cold-wave-increase-and-minimum-temperature-recorded-in-minus-ann-2826951″ target=”_self”>जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के बाद सर्दी ने पकड़ा जोर, श्रीनगर समेत इन इलाकों में माइनस में पहुंचा पारा</a></strong></p>
नरवाना में UP सीएम योगी का कांग्रेस पर प्रहार:बोले- ये किसानों को खुशहाल नहीं कर सकते; इनको वोट के लायक मत बनाओ
नरवाना में UP सीएम योगी का कांग्रेस पर प्रहार:बोले- ये किसानों को खुशहाल नहीं कर सकते; इनको वोट के लायक मत बनाओ हरियाणा के जींद के नरवाना में पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर कड़े प्रहार किए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न तो किसानों को खुश कर सकती है और न ही व्यापारियों का भला कर सकती है। वे पूछना चाहते हैं कि क्या कांग्रेस जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा सकती थी। मोदी ने आतंकवाद की ताबूत में कील ठोंकी है। अब जो छुटपुट घटनाएं हो रही हैं, वे उसी प्रकार की हैं, जैसे दीपक बुझते समय ज्यादा टिमटिमाता है। योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी कृष्ण बेदी के लिए भाजपा की नरवाना की नई अनाज मंडी में आयोजित विजय संकल्प रैली में पहुंचे हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेसी देश को सुरक्षा नहीं दे सकते, आतंकवाद, नक्सलवाद से नहीं लड़ सकते। जब ये किसाल के लायक ही नहीं हैं तो इनको वोट के लायक भी नहीं बनाओ। वो यहां यही अपील करने के लिए आए हैं कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएं। योगी आदित्यनाथ ने लोगों से आह्वान किया कि आप सब आप के वर्तमान और भविष्य को उज्जवल बनाने में योगदान दें। भारतीय जनता पार्टी को वोट दें। भाजपा ने एक कर्मठ और योग्य नेता को आपके बीच उतारा है। नरवाना से भाजपा के प्रत्याशी कृष्ण बेदी को चुनाव जिताएं। प्रदेश में भाजपा ने विकास की गति को तेज किया है। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। नरवाना के DSP अमित कुमार भाटिया ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।