महाकुंभ: रेलवे ने जारी किया चार विशेष ट्रेनों का शेड्यूल:9 जनवरी से 23 फरवरी तक चलेगी, पंजाब से शुरू होकर प्रयागराज जाएगी

महाकुंभ: रेलवे ने जारी किया चार विशेष ट्रेनों का शेड्यूल:9 जनवरी से 23 फरवरी तक चलेगी, पंजाब से शुरू होकर प्रयागराज जाएगी

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये ट्रेनें 9 जनवरी से 23 फरवरी तक संचालित होंगी, जिससे महाकुंभ की यात्रा सुगम होगी। ये विशेष ट्रेनें अंब अंदौरा, फिरोजपुर, अमृतसर और बठिंडा से चलेंगी और रुड़की, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ होते हुए फाफामऊ (प्रयागराज) तक पहुंचेंगी। बठिंडा-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04526/04524):ट्रेन नंबर 04526 बठिंडा से 19, 22, 25 जनवरी और 8, 18, 22 फरवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04524 फाफामऊ से 20, 23, 26 जनवरी और 9, 19, 23 फरवरी को रवाना होगी। बठिंडा से प्रस्थान सुबह 4:30 बजे करेगी। सहारनपुर में सुबह 10:05 बजे पहुंचेगी। फाफामऊ से प्रस्थान सुबह 6:30 बजे बजे चलकर सहारनपुर में रात 8 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर रुकेगी। अंब अंदौरा-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04528/04527): ट्रेन नंबर 04528 अंब अंदौरा से 17, 20, 25 जनवरी और 9, 15, 23 फरवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04527 फाफामऊ से 18, 21, 26 जनवरी और 10, 16, 24 फरवरी को चलेगी। अंब अंदौरा से रात 10:05 बजे प्रस्थान करेगी और सहारनपुर सुबह 3:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से ट्रेन रात 10:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11:35 बजे अंब अंदौरा पहुंचेगी। यह ट्रेन भी रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर रुकेगी। अमृतसर-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04662/04661):ट्रेन नंबर 04662 अमृतसर से 9, 19 जनवरी और 6 फरवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04661 फाफामऊ से 11, 21 जनवरी और 8 फरवरी को चलेगी। अमृतसर से रात 8:10 बजे चलेगी और सहारनपुर में रात 2:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से सुबह 6:30 बजे से चलेगी और रात 10:10 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रूट देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली रहेगा। फिरोजपुर-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04664/04665): ट्रेन नंबर 04664 फिरोजपुर से 25 जनवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04665 फाफामऊ से 26 जनवरी को चलेगी। फिरोजपुर से दोपहर 1:25 बजे चलेगी और रात 9:10 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से शाम 7:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:05 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रूट मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली रहेगा। प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये ट्रेनें 9 जनवरी से 23 फरवरी तक संचालित होंगी, जिससे महाकुंभ की यात्रा सुगम होगी। ये विशेष ट्रेनें अंब अंदौरा, फिरोजपुर, अमृतसर और बठिंडा से चलेंगी और रुड़की, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ होते हुए फाफामऊ (प्रयागराज) तक पहुंचेंगी। बठिंडा-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04526/04524):ट्रेन नंबर 04526 बठिंडा से 19, 22, 25 जनवरी और 8, 18, 22 फरवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04524 फाफामऊ से 20, 23, 26 जनवरी और 9, 19, 23 फरवरी को रवाना होगी। बठिंडा से प्रस्थान सुबह 4:30 बजे करेगी। सहारनपुर में सुबह 10:05 बजे पहुंचेगी। फाफामऊ से प्रस्थान सुबह 6:30 बजे बजे चलकर सहारनपुर में रात 8 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर रुकेगी। अंब अंदौरा-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04528/04527): ट्रेन नंबर 04528 अंब अंदौरा से 17, 20, 25 जनवरी और 9, 15, 23 फरवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04527 फाफामऊ से 18, 21, 26 जनवरी और 10, 16, 24 फरवरी को चलेगी। अंब अंदौरा से रात 10:05 बजे प्रस्थान करेगी और सहारनपुर सुबह 3:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से ट्रेन रात 10:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11:35 बजे अंब अंदौरा पहुंचेगी। यह ट्रेन भी रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर रुकेगी। अमृतसर-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04662/04661):ट्रेन नंबर 04662 अमृतसर से 9, 19 जनवरी और 6 फरवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04661 फाफामऊ से 11, 21 जनवरी और 8 फरवरी को चलेगी। अमृतसर से रात 8:10 बजे चलेगी और सहारनपुर में रात 2:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से सुबह 6:30 बजे से चलेगी और रात 10:10 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रूट देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली रहेगा। फिरोजपुर-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04664/04665): ट्रेन नंबर 04664 फिरोजपुर से 25 जनवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04665 फाफामऊ से 26 जनवरी को चलेगी। फिरोजपुर से दोपहर 1:25 बजे चलेगी और रात 9:10 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से शाम 7:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:05 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रूट मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली रहेगा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर